आधुनिक भारत और राष्ट्रीय आंदोलन से संबंधित महत्त्वपूर्ण और उपयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है, जो विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे- UPSC, UPPSC, SSSC, SSC, CDS, NDA, NDS, IBPS, RRB, CGL, GRI, CHSL, MTS, CET, BANKING आदि की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए भी महत्त्वपूर्ण एवं लाभदायक सिद्ध होंगी।
1.. गांधी का चंपारन सत्याग्रह संबंधित था-
(A) इजारेदारी
(B) जान्मी
(C) तिनकठिया
(D) इनमें से कोई नहीं
2. गांधीजी ने किस कानून को ‘काला कानून’ कहा था?
(A) रॉलेट एक्ट
(B) कम्युनल अवार्ड
(C) हंटर आयोग
(D) मांटेग्यू घोषणा
3. जालियाँवाला बाग में गोली चलाने का आदेश दिया था-
(A) लॉर्ड साइमन
(B) माइकल ओ’डायर
(C) कर्जन वायली
(D) रॉलेट
4. जलियाँवाला बाग हत्याकांड के लिए उत्तरदायी था-
(A) विलियम बेंटिंक
(B) माउंटबेटन
(C) माइकल ओ’डायर
(D) डलहौजी
5. महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन के समय अपनी किस उपाधि को वापस किया था?
(A) हिंद केसरी
(B) राय बहादुर
(C) द राइट ऑनरेबल
(D) कैसर-ए-हिंद
6. असहयोग आंदोलन के समय भारत के वायसराय थे-
(A) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड कैनिंग
7. चौरी चौरा कांड संबंधित है-
(A) असहयोग आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा
(C) स्वदेशी
(D) जलियाँवाला बाग
8. ‘स्वराज पार्टी’ की स्थापना की गई थी-
(A) 1919 में
(B) 1920 में
(C) 1923 में
(D) 1925 में
9 . ‘अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस’ का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(A) वी.वी. गिरी
(B) लाला लाजपत राय
(C) एस.ए. डांगे
(D) इनमें से कोई नहीं
10. ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ का सर्वप्रथम आयोजन हुआ था-
(A) मद्रास
(B) पटना
(C) लखनऊ
(D) कलकत्ता
11. सात ब्रिटिश सांसदों का एक समूह ‘साइमन कमीशन’ पहली बार भारत आया था-
(A) 1912 में
(B) 1917 में
(C) 1928 में
(D) 1931 में
12. भारत में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना हुई-
(A) 1919 में
(B) 1920 में
(C) 1925 में
(D) 1928 में
13. ‘बारदोली सत्याग्रह’ का नेतृत्व किया-
(A) राजेंद्र प्रसाद ने
(B) जमनालाल बजाज ने
(C) वल्लभभाई पटेल ने
(D) विनोबा भावे ने
14. 1951 में ‘भूदान’ आंदोलन प्रारंभ किया था-
(A) महात्मा गांधी
(B) राममनोहर लोहिया
(C) विनोबा भावे
(D) जयप्रकाश नारायण
15. भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन तैयार किया था-
(A) एनी बेसेंट
(B) सरोजनी नायडू
(C) पिंगली वेंकैया
(D) इनमें से कोई नहीं
16. ‘व्यक्तिगत सत्याग्रह’ में पहले सत्याग्रही थे-
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) वल्लभ भाई पटेल
(D) विनोबा भावे
17. महात्मा गांधी के ‘व्यक्तिगत सत्याग्रह’ में दूसरे सत्याग्रही थे-
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं
18. ‘पंजाब केसरी’ की उपाधि दी गई थी-
(A) भगतसिंह
(B) लाला लाजपत राय
(C) रणजीतसिंह
(D) बलदेवसिंह
19. किसने कहा था: ‘मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रहार ब्रिटिश साम्रज्य के ताबूत में आखिरी कील सिद्ध होगी’?
(A) भगतसिंह
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) चंद्रशेखर आजाद
(D) लाला लाजपत राय
20. 1932 के ‘पूना समझौते‘ का सीधा संबंध था-
(A) भारतीय कृषक वर्ग
(B) भारतीय महिला वर्ग
(C) भारतीय मजदूर वर्ग
(D) भारतीय दलित वर्ग
21. जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से संबद्ध थे?
(A) किसान सभा
(B) कम्युनिस्ट पार्टी
(C) जस्टिस पार्टी
(D) सोशलिस्ट पार्टी
22. 1921 ‘इंक़लाब ज़िन्दाबाद’ का नारा लिखने वाले थे-
(A) चंद्रशेखर आजाद
(B) हसरत मोहानी
(C) भगतसिंह
(D) सुभाषचंद्र बोस
23. ‘सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’ के रचनाकर हैं-
(A) रविंद्रनाथ टैगोर
(B) भगत सिंह
(C) रहमत अली
(D) इकबाल
24. मुस्लिम लीग ने ‘मुक्ति दिवस’ मनाया था-
(A) 1939 में
(B) 1940 में
(C) 1941 में
(D) 1938 में
25. 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता की थी-
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) पं. जवाहरलाल नेहरू
(D) राजेंद्र प्रसाद
26. कांग्रेस के निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूरी तरह से था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) सरदार पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं
27. भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किया था-
(A) महात्मा गांधी
(B) सीरिल रेडक्लिफ
(C) लारेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
28. स्वतंत्र भारत का पहला भारतीय गवर्नर जनरल था-
(A) राजेंद्र प्रसाद
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) सरदार पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं
29. ‘नमक सत्याग्रह’ प्रारंभ हुआ था-
(A) 1930 में
(B) 1932 में
(C) 1928 में
(D) 1944 में
30. दांडी यात्रा में गांधीजी ने कितनी दूरी तय करके नमक कानून का विरोध किया था?
(A) 248 कि. मी.
(B) 386 कि. मी.
(C) 284 कि. मी.
(D) 385 कि. मी.
31. गांधीजी किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गये थे?
(A) प्रथम गोलमेज सम्मेलन
(B) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
(C) तृतीय गोलमेज सम्मेलन
(D) इनमें से कोई नहीं
32. ‘दीनबंधु’ के नाम से विख्यात था-
(A) जी. इस. खरपड़े
(B) सी.एफ.एण्ड्रूज
(C) चितरंजन दास
(D) इनमें से कोई नहीं
33. ‘आजाद हिंद फौज’ से संबंधित नहीं है-
(A) गुरदयाल सिंह ढिल्लो
(B) आर.सी. दत्त
(C) शाहनवाज खां
(D) जनरल मोहनसिंह
34. जवाहर लाल नेहरू लिखी गई है-
(A) डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया
(B) इंडिया विन्स फ्रीडम
(C) ए पैसेज टू इंडिया
(D) इनमें से कोई नहीं
35. निम्नलिखित में से कौन-सी कृति रवींद्रनाथ टैगोर की नहीं है?
(A) चित्रा
(B) चित्रांगदा
(C) कपालकुंडला
(D) इनमें से कोई नहीं
36. भारत में जब क्रिप्स मिशन आया, उस समय भारत का वायसराय कौन था?
(A) लॉर्ड विलिंगडन
(B) लॉर्ड लिनलिथगो
(C) लॉर्ड वेलेस्ली
(D) लॉर्ड एमहर्स्ट
37. 1937 के चुनावों में कांग्रेस द्वारा बहुमत प्राप्त प्रांतों की संख्या थी?
(A) तीन
(B) छः
(C) पांच
(D) चार
38. भारत राष्ट्रीय कांग्रेस का 1938 अधिवेशन किस शहर में हुआ?
(A) हरिपुरा
(B) भागलपुर
(C) राँची
(D) पटना
39. ‘त्रिपुरी संकट’ की समाप्ति के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया-
(A) जवाहरलाल नेहरू को
(B) सरदार पटेल को
(C) राजेंद्र प्रसाद को
(D) इनमें से कोई नहीं
40. कितने सुझाव दिया था कि ‘स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाय’?
(A) महात्मा गांधी ने
(B) जय प्रकाश नारायण ने
(C) जे.बी. कृपलानी ने
(D) इनमें से कोई नहीं
41. 1946 में बनी अंतरिम सरकार में राजेंद्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था?
(A) रक्षा विभाग
(B) विदेशी मामले व राष्ट्रमंडल संबंध
(C) खाद्य व कृषि
(D) इनमें से कोई नहीं
42. गांधीजी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कितनी बार बने?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बार
43. ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन प्रारंभ हुआ-
(A) 9 अगस्त 1942
(B) 10 अगस्त 1942
(C) 15 अगस्त 1942
(D) 17 अगस् 1942
44. ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन में कौन सम्मिलित नहीं था?
(A) महात्मा गांधी
(B) बी.आर. अंबेडकर
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) सरदार पटेल
45. ‘करो या मरो’ का मंत्र दिया था-
(A) पी.सी. राय
(B) जे.सी. बोस
(C) सी.वी. रमन
(D) महात्मा गांधी
46. ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री था-
(A) चैम्बरलेन
(B) मैकडोनाल्ड
(C) चर्चिल
(D) क्लिमेंट एटली
47. ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन का नेतृत्व किया था-
(A) महात्मा गांधी ने
(B) बी.आर. अंबेडकर ने
(C) जवाहर लाल नेहरू ने
(D) इनमें से कोई नहीं
48. निम्नलिखित में किस पार्टी ने ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन का समर्थन नहीं किया था?
(A) हिंदू महासभा ने
(B) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया ने
(C) यूनियनिस्ट पार्टी ऑफ पंजाब ने
(D) उपरोक्त सभी ने
49. महात्मा गांधी की हत्या हुई थी?
(A) 30 जनवरी 1947
(B) 30 जनवरी 1948
(C) 30 जनवरी 1946
(D) 30 जनवरी 1949
50. भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था?
(A) माउंटबेटन योजना
(B) चेम्सफोर्ड योजना
(C) वेवेल योजना
(D) क्रिप्स योजना
51. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे अधिक समय तक अध्यक्ष रहे-
(A) अबुल कलाम आजाद
(B) डब्ल्यू सी. बनर्जी
(C) वल्लभभाई पटेल
(D) दादाभाई नौरोजी
52. गांधीजी की मृत्यु पर किसने कहा, ‘हमारे जीवन से प्रकाश चला गया’?
(A) लार्ड माउंटबेटन
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) राजेंद्र प्रसाद
(D) एस. राधाकृष्णन
53. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय महात्मा गांधी थे-
(A) राजस्थान में
(B) दिल्ली में
(C) नोआखली में
(D) बंबई में
इन्हें भी पढ़ सकते हैं-
विजयनगर साम्राज्य का उत्थान और पतन
प्रथम विश्वयुद्ध, 1914-1918 ई.
पेरिस शांति-सम्मेलन और वर्साय की संधि
द्वितीय विश्वयुद्ध : कारण, प्रारंभ, विस्तार और परिणाम
बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए देख सकते हैं-
आधुनिक भारत और राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
मध्यकालीन भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न