भारत के मध्यकालीन इतिहास एवं संस्कृति से संबंधित महत्त्वपूर्ण और उपयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है, जो विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे- UPSC, UPPSC, SSSC, SSC, CDS, NDA, NDS, IBPS, RRB, CGL, GRI, CHSL, MTS, CET, BANKING आदि की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए भी महत्त्वपूर्ण एवं लाभदायक सिद्ध होंगी।
1.किस तोमर शासक को दिल्ली शहर को स्थापित करने का श्रेय प्राप्त है ?
(A) अनंगपाल
(B) पृथ्वीराज
(C) जयचंद
(D) देवराज
2. दिल्ली के सुल्तान का पद सँभालने से पहले बलबन किस सुल्तान का प्रधानमंत्री था ?
(A) नसिरुद्दीन
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) बहरामशाह
(D) अरामशाह
3. मलिक काफूर ‘जनरल’ था-
(A) सिकंदर लोदी का
(B) कुत्बुद्दीन ऐबक का
(C) अलाउद्दीन खिलजी का
(D) हुमायूँ का
4. इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था ?
(A) इल्तुतमिश
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) बलबन
5. निम्नलिखित में से कौन नहरों के निर्माण से संबंधित है?
(A) फिरोज तुगलक
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन
(D) जहाँगीर
6. ‘दीवान-ए-रियासत’ की स्थापना की थी-
(A) फिरोज तुगलक
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) जहाँगीर
7. कौन सूफी संत मानता था कि भक्ति संगीत ईश्वर के निकट पहुँचने का मार्ग है ?
(A) शेख मुईनुद्दीन चिश्ती
(B) बाबा फरीद
(C) सैय्यद मुहम्मद
(D) शाह आलम बुखारी
8. निम्नलिखित में से किस आधुनिक राज्य में अलवार संतों का आविर्भाव हुआ ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
9. विजयनगर राज्य की स्थापना की थी-
(A) तुलुव वंश ने
(B) संगम वंश ने
(C) सालुव वंश ने
(D) देवराय वंश ने
10. कृष्णदेव राय की रचना है-
(A) मिताक्षरा
(B) राजतरंगिणी
(C) कर्पूर मंजरी
(D) अमुक्त माल्यद
11. तालीकोटा की प्रसिद्ध लड़ाई हुई थी-
(A) 1565 ई.
(B) 1575 ई.
(C) 1585 ई.
(D) 1570 ई.
12. गोल गुंबद कहाँ हैं ?
(A) कोणार्क
(B) हैदराबाद
(C) पुरी
(D) बीजापुर
13. बहमनी सुल्तानों की राजधानी थी-
(A) गुलबर्गा
(B) बीजापुर
(C) बेलगाम
(D) रायचूर
14. भारत में पोलो का खेल शुरू किया-
(A) मुगलों ने
(B) तुर्कों ने
(C) अंग्रेजों ने
(D) यूनानियों ने
15. भारतीय समुद्र में चुंबकीय कम्पास के उपयोग का सबसे पहला संदर्भ दिया है-
(A) निकोलो कोंटी
(B) सदरुद्दीन मुहम्मद ऑफी
(C) इब्न बतूता
(D) मार्को पोलो
16. भारत में मुगल राज्य की नींव पड़ी-
(A) प्लासी का युद्ध
(B) तालीकोटा का युद्ध
(C) पानीपत का प्रथम युद्ध
(D) हल्दीघाटी का युद्ध
17. कोहिनूर हीरा भारत की किस खान से निकाला गया था ?
(A) उड़ीसा
(B) छोटा नागपुर
(C) बोजापुर
(D) गोलकुंडा
18. किस मुगल बादशाह ने भारत की वनस्पतियों और प्राणी जगत, ऋतुओं और फलों का विवरण अपनी आत्मकथा में दिया है ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) बाबर
(D) औरंगजेब
19. खानवा के युद्ध में बाबर द्वारा पराजित होने वाला राजपूत राजा था-
(A) राणा सांगा
(B) रूद्रदेव
(C) उदयसिंह
(D) राणाप्रताप सिंह
20. हुमायूँ को किस युद्ध में पराजय के बाद भारत से भागना पड़ा था ?
(A) खानवा
(B) कन्नौज
(C) पानीपत
(D) सूरजगढ़
21. ‘रज्मनामा’ फारसी अनुवाद है-
(A) महाभारत
(B) रामायण
(C) पंचतंत्र
(D) कथासरित्सागर
22. प्रयाग नगर को इलाहाबाद (अल्लाह का नगर) नाम दिया था-
(A) औरंगजेब
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) बहादुरशाह ‘जफर’
23. जब्ती प्रणाली के अंतर्गत वास्तविक उत्पादन का कितना अंश राज्य की माँग के रूप में निर्धारित किया गया था ?
(A) एक चौथाई
(B) एक तिहाई
(C) आधा
(D) पाँचवाँ भाग
24. किस मुगल सम्राट को हिंदी गीतों की रचना का श्रेय प्राप्त है ?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
25. औरंगजेब का उत्तराधिकारी था-
(A) अजाम
(B) कामबक्श
(C) अकबर द्वितीय
(D) मुअज्जम
26. ‘इनाम भूमि’ दी जाती थी-
(A) विद्वान और धार्मिक व्यक्ति
(B) पैतृक राजस्व संग्राहक
(C) मनसबदार
(D) कुलीन
27. शिवाजी के प्रशासन में ‘पेशवा’ कहा जाता था-
(A) धार्मिक मामलों के मंत्री को
(B) रक्षामंत्री को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) न्याय मंत्री को
28. शिवाजी के राज्य की राजधानी थी-
(A) पुणे
(B) करवार
(C) पुरंदर
(D) रायगढ़
29. निम्नलिखित यूरोपीय शक्तियों में से किसने शिवाजी को तोपें प्रदान की थी?
(A) पुर्तगाली
(B) डच
(C) अंग्रेज
(D) फ्रांसीसी
30. निम्नलिखित में से कौन-सा शासक विजयनगर के राजवंश से संबंधित है?
(A) पुलकेशिन द्वितीय
(B) राजाराज प्रथम
(C) विक्रमांकदेव
(D) कृष्णदेव राय
31. मुगल साम्राज्य की राजभाषा थी-
(A) उर्दू
(B) फारसी
(C) अरबी
(D) हिंदी
32. निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट ने अपनी आत्मकथा लिखी?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
33. प्रसिद्ध संत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह है-
(A) अजमेर
(B) फतेहपुर सीकरी
(C) दिल्ली
(D) लाहौर
34. किस मुगल शासक को ‘निर्माताओं का प्रिंस’ कहा जाता है ?
(A) औरगजेब
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) हुमायूँ
35. सूफीवाद से संबंधित नहीं है-
(A) शेख
(B) सैय्यदाना
(C) खानकाह
(D) सामां
36. कौन-सा सूफी सिलसिला संगीत के विरूद्ध था?
(A) कादिरिया
(B) सुहरावर्दिया
(C) चिश्तिया
(D) नक्शबंदिया
37. निम्नलिखित में से कौन सूफी संत था?
(A) रसखान
(B) शाह मुहम्मद गौस
(C) बाबा फरीद
(D) ब और स दोनों
38. निजामुद्दीन औलिया किस सूफी सिलसिले से संबंधित थे?
(A) सुहरावर्दी
(B) कादिरी
(C) चिश्ती
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. मुइनुददीन चिश्ती की दरगाह स्थित है-
(A) दिल्ली
(B) ग्वालियर
(C) विलासपुर
(D) अजमेर
40. रामानुज के अनुयायी किस नाम से जाने जाते हैं?
(A) वैष्णव
(B) शैव
(C) अवधूत
(D) अद्वैतवादी
41. तुकाराम का जन्म किस मुगल बादशाह के शासनकाल में हुआ था?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
42. नामदेव किस संप्रदाय से संबंधित थे?
(A) धारकरी
(B) वारकरी
(C) शैव
(D) उक्त सभी
43. निम्नलिखित में से ‘कवितावली’ की रचना किसने की है?
(A) सूरदास
(B) विट्ठलदास
(C) तुलसीदास
(D) दादू
44. कबीर की मृत्यु कहाँ हुई थी ?
(A) बनारस
(B) लखनऊ
(C) मगहर
(D) बरहज
45. सिक्ख धर्म के संस्थापक थे-
(A) रसखान
(B) मीराबाई
(C) गुरू गोविंदसिंह
(D) गुरु नानकदेव
46. किसके शासनकाल में तुलसीदास ने ‘रामचरितमानस’ लिखी?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) जहाँगीर
47. ‘इबादतखाना’ की स्थापना किसने की थी ?
(A) अकबर
(B) हुमायूँ
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
48. दिल्ली के लालकिले का निर्माण करवाया था-
(A) शाहजहाँ
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) हुमायूँ
49. फतेहपुर सीकरी में स्थित नहीं है-
(A) पंचमहल
(B) मोती मस्जिद
(C) सलीम चिश्ती का मकबरा
(D) मरियम पैलेस
50. ईस्ट इंडिया कंपनी के गठन के समय भारत का मुगल बादशाह था-
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) हुमायूँ
(D) औरंगजेब
51. शेख फैजी किस मुगल बादशाह से संबंधित था ?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) शेरशाह सूरी
(D) अकबर
52. किन मुगल सम्राटों ने अपनी आत्मकथा की लिखी थी?
(A) शाहआलम और फर्रुखसियर
(B) बाबर और जहाँगीर
(C) जहाँगीर और शाहजहाँ
(D) अकबर और औरंगजेब
53. मुगल काल में धार्मिक मामलों का प्रमुख होता था-
(A) सद्र-उस-सुदूर
(B) दीवान
(C) वजीर
(D) मीर बख्शी
54. ‘आलमगीर’ की उपाधि धारण की थी-
(A) जहाँगीर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहाँ
(D) बाबर
55. किस मुगल बादशाह को ‘रंगीला बादशाह’ कहा जाता है?
(A) मुहम्मद शाह
(B) नादिरशाह
(C) आसफजाह
(D) बहादुरशाह जफर
56. निम्नलिखित में से किसे ‘दुर्रे-दुर्रानी (युग का मोती) कहा जाता था?
(A) नादिरशाह
(B) अहमदशाह अब्दाली
(C) शाहआलम द्वित्तीय
(D) अकबर द्वितीय
57. किस मुगल बादशाह की मृत्यु दीनपनाह पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरने के कारण हुई?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
58. भारत में चार बाग शैली का प्रथम मकबरा है-
(A) हुमायूँ का मकबरा
(B) अकबर का मकबरा
(C) जहाँगीर का मकबरा
(D) औरंगजेब का मकबरा
59. फतेहपुर सीकरी में स्थित नहीं है-
(A) बुलंद दरवाजा
(B) किला ए कुहना मस्जिद
(C) अनूप तालाब
(D) पंचमहल
60. मुगलकालीन स्थापत्य शैली में हुए परिवर्तन को कहा गया है-
(A) हिंदू इस्लामिक शैली
(B) गोथिक शैली
(C) इस्लामिक शैली
(D) फारसी शैली
61. किस मुगलकालीन चित्रकार को ‘पूरब का राफेल’ कहा जाता है ?
(A) जहाँगीर
(B) बसावन
(C) ख्वाजा अब्दुल समद
(D) बहजाद
62. ‘तख्ते ताऊस (मयूर सिंहासन) पर बैठने वाला अंतिम मुगल शासक था-
(A) मुहम्मदशाह
(B) अलीगौहर
(C) शाहआलम द्वित्तीय
(D) अकबर द्वितीय
63. अंग्रेजों के संरक्षण मे बनने वाला प्रथम मुगल बादशाह था-
(A) शाहआलम द्वित्तीय
(B) बहादुर शाह द्वितीय ‘जफर’
(C) अकबर द्वित्तीय
(D) शुजाउद्दीन
64. निम्नलिखित में से कौन अंतिम मुगल बादशाह था?
(A) आलमगीर
(B) शाहआलम
(C) बहादुरशाह
(D) अकबर
65. 1857 की क्रांति मे विद्रोहियो ने किसे हिंदुस्तान का बादशाह घोषित किया था?
(A) तात्या टोपे
(B) नानाजी देशमुख
(C) बहादुर शाह द्वित्तीय
(D) रानी लक्ष्मीबाई
66. सूरदास किस मुगल के समकालीन थे?
(A) शेरशाह सूरी
(B) औरगजेब
(C) हुमायू
(D) जहाँगीर
67. एतमादुद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया जो संगमरमर के प्रयोग का मुगल काल में प्रथम उदाहरण है ?
(A) नूरजहाँ ने
(B) जहाँगीर ने
(C) अकबर ने
(D) अस्मत बेगम ने
68. सूरदास ने किस मुगल शासक के संरक्षण मे ‘सूरसागर’ की रचना की ?
(A) शेरशाह सूरी
(B) औरंगजेब
(C) हुमायूँ
(D) जँहागीर
69. किस मुगल शासक ने सती प्रथा पर प्रतिबंध, तीर्थयात्रा कर व हिंदुओं पर जजिया लगाया?
(A) हुमायूँ
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) औरंगजेब
70. भारत मे तंबाकू की खेती किसके शासनकाल मे आरम्भ हुई ?
(A) बाबर
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) अकबर
71. कर्नल टाड ने किस युद्ध को ‘मेवाड़ का मैराथन’ कहा है?
(A) हल्दीघाटी का युद्ध
(B) चित्तौड़ का युद्ध
(C) दिवेर का युद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं
72. मुगलों की मनसबदारी व्यवस्था में ‘दु अस्पा’ तथा ‘सिंह अस्पा’ व्यवस्था किस मुगल बादशाह ने लागू की ?
(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
73. किस मुगल राजकुमारी ने दिल्ली के ‘शाहजहानाबाद’ में स्थापित नई राजधानी के कई वास्तुशिल्प परियोजनाओं में भाग लिया था?
(A) गौहनआरा
(B) गुलबदन बेगम
(C) रोशनआरा
(D) जहाँआरा
74. ‘दस्तार–बंधन’ किसे कहा जाता था?
(A) उलेमा
(B) मलिक
(C) खान
(D) सूफी संत
75. ‘कश्मीर का अकबर’ कहा जाता है-
(A) जैनुअल आब्दीन
(B) अलाउद्दीन मसूदशाह गौस
(C) जयसिंह
(D) हुमायूँ
76. ‘शाहे बेखबर’ के नाम से प्रसिद्ध था-
(A) औरंगजेब
(B) बहादुरशाह
(C) जहाँदारशाह
(D) फर्रुखशियर
77. मुगल बादशाह को ’लंपट मूर्ख’ कहा गया है-
(A) जहाँदारशाह
(B) बहादुरशाह
(C) अहमदशाह
(D) अकबर द्वितीय
78. मुगल शासक को ‘घृणित कायर’ कहा गया है-
(A) औरंगजैब
(B) बहादुरशाह द्वित्तीय
(C) फर्रुखशियर
(D) अहमदशाह
79. मुगल काल में ‘नस्क’ क्या था ?
(A) भू-लगान निर्धारण की एक विधि
(B) भूमि के नाप की एक इकाई
(C) जमीदार क्षेत्र
(D) कर रहित भूमि अनुदान
80. गीता का फारसी भाषा में अनुवाद किस मुगल बादशाह ने करवाया ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) दाराशिकोह
81. मुगलों को मनसबदारी प्रथा की प्रेरणा कहाँ से मिली ?
(A) शेरशाह सूरी से
(B) पश्चिम एशिया के अरब शासक
(C) मध्य एशिया
(D) फारस
82. ‘लघु अकबर’ किसे कहा जाता है ?
(A) दाराशिकोह
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) जहाँगीर
83. अकबर के समय सोने का सबसे बड़ा सिक्का कहलाता था-
(A) जलाली
(B) इलाही
(C) दाम
(D) शंसब (शहंशाह)
84. जहाँगीर ने अपनी आत्मकथा ‘तुजुके जहाँगीरी’ किस भाषा में लिखी ?
(A) अरबी
(B) उर्दू
(C) फारसी
(D) तुर्की
85. मुगलकाल का प्रथम शासक, जिसने सिक्कों पर अपनी तस्वीर खुदवाई ?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) जहाँगीर
(D) बाबर
86. जहाँगीर के शासनकाल में ईस्ट इंडिया कंपनी का कौन प्रतिनिधि भारत में व्यापार की अनुमति माँगने आया ?
(A) विलियम फिंच
(B) फ्रांसिस्को
(C) कैप्टन विलियम
(D) कैप्टन हॉकिंस
(म्) कैप्टन जेवियर
87. अकबर के शासन काल में प्रचलित चौकोर चाँदी के सिक्के का क्या नाम था ?
(A) रुपैया
(B) मोहर
(C) जलाली
(D) दिनार
88. ताजमहल को ‘भारतीय स्त्री जाति का देवतुल्य स्मारक’ कहा है-
(A) जदुनाथ सरकार
(B) के.पी. जायसवाल
(C) हावेल
(D) वी.ए. सिमथ
89. मध्यकाल में अफीम उत्पादन हेतु प्रसिद्ध स्थान था-
(A) गोरखपुर
(B) गाजीपुर
(C) लखनऊ
(D) बस्ती
90. अकबर के नौरत्नों में कौन सम्मिलित नहीं था-
(A) तानसेन
(B) अबुल फजल
(C) टोडरमल
(D) अमीर खुसरो
91. ख़्वाजा अब्दुस्समद था-
(A) वास्तुकार
(B) चित्रकार
(C) ज्योतिषशास्त्री
(D) भूगोलवेत्ता
92. मुगलकाल में मनोहर और बसावन संबंधित थे-
(A) भवन निर्माण
(B) चित्रकला
(C) युद्ध
(D) नृत्य
93. मुगलकाल में ‘बाबुल मक्का’ (मक्का का द्वार) कहा जाता था-
(A) सूरत बंदरगाह
(B) कैम्बे बंदरगाह
(C) भरूच बंदरगाह
(D) कालीकट बंदरगाह
94. निम्न में से कौन अकबर के नवरत्नों में शामिल नहीं था ?
(A) भगवान दास
(B) हमीम हुमाम
(C) तानसेन
(D) अब्दुल रहीम खानखाना
95. ‘भारतीय स्त्री जाति का देवतुल्य स्मारक’ कहा गया है-
(A) बीबी का मकबरा
(B) सुंदर बाग
(C) ताजमहल
(D) नौबतखाना
96. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(A) अलाई दरवाजा, दिल्ली- अलाउद्दीन खिलजी
(B) बुलंद दरवाजा, फतेहपुर सीकरी- जहाँगीर
(C) मोती मस्जिद, आगरा- शाहजहाँ
(D) मोती मस्जिद, दिल्ली- औरंगजेब
97. निम्नलिखित में से कौन युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) बाजबहादुर- मालवा
(B) रजिया सुल्तान- दिल्ली
(C) चाँदबीबी- अवध
(D) बहादुरशाह- गुजरात
98. मुग़ल मनसबदारी व्यवस्था के बारे में सही कथन है-
(A) मनसबदार केवल सामरिक कार्य करते थे।
(B) उन्हें स्थानांतरित नहीं किया जाता था।
(C) उनका पद वंशानुक्रमिक नहीं था।
(D) कोई भी गैर मुसलमान मनसबदार नहीं बन सकता था।
99. किस मुगल शासक के शासनकाल में भारत से जजिया कर अंतिम रूप से समाप्त हुआ ?
(A) बहादुरशाह प्रथम
(B) मुहम्मदशाह रंगीला
(C) फर्रुखसियर
(D) जहाँदारशाह
100. दिल्ली की मोती मस्जिद का निर्माण करवाया था-
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
101. आगरा की मोती मस्जिद का निर्माण करवाया था-
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
102. ‘आइन-ए-दहसाला’ संबंधित था-
(A) सैन्य
(B) धर्म
(C) भूराजस्व
(D) शिक्षा
103. ‘दीवान-ए-अशरफ’ संबंधित है-
(A) लेखा-परीक्षक विभाग
(B) भूमि विभाग का अध्यक्ष
(C) निर्माण विभाग
(D) इनमें से कोई नहीं
104. मुगलों ने नवरोज त्योहार किससे अपनाया था?
(A) तुर्क
(B) मंगोल
(C) यहूदी
(D) पारसी
105. किस सिख गुरु ने ‘खालसा पंथ’ की स्थापना की थी?
(A) गुरुनानक
(B) गुरु तेगबहादुर
(C) गुरु हरगोविंद
(D) गुरु गोविंदसिंह
106. खालसा सेना का सेनापति बंदासिंह बहादुर कब शहीद हुआ था?
(A) 1715
(B) 1717
(C) 1716
(D) 1718
107. गुरु गोविंदसिंह ने ‘खालसा पंथ’ की स्थापना कब की थी?
(A) 1599 ई.
(B) 1699 ई.
(C) 1707 ई.
(D) 1800 ई.
108. निम्नलिखित में से किस शासक ने मांडू के जहाज महल का निर्माण करवाया था?
(A) गयासुद्दीन खिलजी
(B) भोज परमार
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) महमूद शाह खिलजी
109. निम्न में से किसकी शुरुआत राजपूत काल में हुई?
(A) सती प्रथा
(B) जौहर प्रथा
(C) बाल-विवाह
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
110. निम्नलिखित मध्यकालीन विद्वानों/लेखकों में से कौन जैन धर्म से संबंधित था?
(A) सयान
(B) पार्थसारथी
(C) हेमचंद्र सूरी
(D) मालाधर वसु
111. 13वीं और 14वीं शताब्दी के दौरान भारतीय किसान खेती नहीं करते थे।
(A) मक्का
(B) चावल
(C) जौ
(D) गेहूं
112. मध्ययुगीन भारत में, ‘महट्टका’ और:पट्टकिला’ पदनामों का उपयोग किया जाता था-
(A) शिल्प संघों के प्रमुख
(B) वैदिक अनुष्ठानों के विशेषज्ञ
(C) ग्राम प्रधान
(D) सैन्य अधिकारी
113. निम्नलिखित में से कौन-सी मस्जिद पूर्णतया संगमरमर की बनी हुई है ?
(A) आगरा की मोती मस्जिद
(B) सीकरी की जामा मस्जिद
(C) दिल्ली में किला-ए-कुन्हा मस्जिद
(D) दिल्ली की जामा मस्जिद
114. निम्नलिखित इमारतों में से कौन-सी इमारत ‘शाने फतेहपुर’ कही जाती है ?
(A) तुर्की सुलताना का महल
(B) बुलंद दरवाजा
(C) जामा मस्जिद
(D) शहजादी अंबर का महल
115. नादिरशाह ने किस वर्ष भारत पर आक्रमण किया था?
(A) 1739 ई.
(B) 1761 ई.
(C) 1754 ई.
(D) 1765 ई.
116. भारत से ‘मयूर सिंहासन’ कौन आक्रमणकारी ले गया था?
(A) नादिरशाह
(B) अहमदशाह
(C) अब्दुल कादिर
(D) चंगेज खाँ
117. अहमदशाह अब्दाली भारत में किस एशियाई देश से आया था?
(A) फारस
(B) तुर्की
(C) अफगानिस्तान
(D) मंगोलिया
118. 1591 ई. में हैदराबाद के चारमीनार का निर्माण किसने करवाया था?
(A) आसफजाह
(B) मुहम्मदकुली कुतुबशाह
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
119. बंगाल का नवाब सिराजुदौला प्लासी की लड़ाई में किस वर्ष पराजित हुआ था?
(A) 1757 ई.
(B) 1756 ई.
(C) 1755 ई.
(D) 1752 ई.
120. ईस्ट इंडिया कंपनी का ‘मैग्नाकार्टा’ कहा जाता है–
(A) जॉन मिल्सन से बहादुरशाह की मित्रता
(B) कोल्बर्ट द्वारा फर्रुखशियर को शासक बनाने में योगदान देने के कारण सीमा-व्यापार में छूट
(C) अंग्रेज डाक्टर हैमिल्टन द्वारा फर्रुखशियर के असाध्य रोग की चिकित्सा से खुश होकर अंग्रेजों को बिना शुल्क व्यापार की छूट देना
(D) उपर्यक्त सभी
121. सबसे कम समय तक शासन करने वाला मुगल बादशाह कौन था?
(A) फर्रुखियर
(B) रफी-उद्-दरजात
(C) रफी-उश-शान
(D) जहाँनशाह
122. निम्नलिखित में से किस इमारत को ‘शाह-ए-फतेहपुर’ के नाम से जाना जाता है?
(A) शहजादी उमर का महल
(B) जामा मस्जिद
(C) तुर्की सुल्ताना का महल
(D) बुलंद दरवाजा
123. मध्यकाल में बंजारे सामान्यतः क्या थे?
(A) व्यापारी
(B) बुनकर
(C) योद्धा
(D) कृषक
124. अमृतसर शहर की नींव किस सिख गुरु से रखी थी?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु रामदास
(C) गुरु अर्जुनदेव
(D) गुरु गोविंदसिंह
125. अमरम संबंधित है-
(A) मराठों से
(ख) दिल्ली के सुल्तानों से
(C) मुगलों से
(D) विजयनगर से
126. गोल गुंबद का निर्माण किसने करवाया था?
(A) इल्तुतमिश
(B) मुहम्मद आदिल शाह
(C) बलबन
(D) शाहजहाँ
127. कर्नल जेम्स टॉड के अनुसार ‘राठोड़ों का यूलीसीज’ था-
(A) अजीतसिह
(B) दुर्गादास राठौड़
(C) चन्द्रसेन राठौड़
(D) मालदेव राठौड़
128. दक्षिणी सूबे में मुगलों की राजधानी थी-
(A) गोलकुंडा
(B) बीजापुर
(C) हैदराबाद
(D) औरंगाबाद
129. किस मुगल शासक को “शाहे बेखबर” के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) बहादुरशाह प्रथम
(B) जहाँदारशाह
(C) महमूदशाह
(D) फर्रूखसियर
130. सम्राट निर्माता ‘सैयद बंधुओं का काल’ माना जाता है-
(A) 1712-1719
(B) 1713-1721
(C) 1714-1722
(D) 1715-1730
131. भारत का अंतिम मुगल शासक कौन था?
(A) आलमगीर द्वितीय
(B) अकबर द्वितीय
(C) अहमद शाह
132. मुगल प्रशासनिक व्यवस्था को कहा जा सकता है-
(A) प्रबुद्ध राजतंत्र
(B) कुलीनतंत्र का शासन
(C) निरंकुश तंत्र
(D) प्रजातांत्रिक
133. किस मुगल शासक ने फतेहपुर सीकरी को अपनी राजधानी बनाया ?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
134. लाहौर और कश्मीर के शालीमार बाग किस काल से संबंधित हैं?
(A) मुगल
(B) तुर्क
(C) ब्रिटिश
(D) राजपूत
135. संगमरमर का प्रयोग सर्वप्रथम किस मुगल शासक के समय में आरंभ हुआ ?
(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) अकबर
136. जोधाबाई का महल स्थित है-
(A) आगरा
(B) दिल्ली
(C) अहमदनगर
(D) फतेहपुर सीकरी
137. मुगल चित्र शैली का संस्थापक माना जाता है-
(A) बहजाद और मीर हसन
(B) अब्दुल समद और मीर सैयदअली
(C) मसूंर और अब्दुल सईद
(D) दसवंत और बसावन
138. निम्न में से कौन सा युग्म शेरशाह के प्रशासन के बारे में सही नहीं है ?
(A) दीवान ए वजारत- वित्त विभाग
(B) दीवान ए आरिज- सैन्य विभाग
(C) दीवाने रसालत- विदेश मत्रांलय
(D) दीवाने काजी- गृह विभाग
139. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(A) हॉकिन्स-1608-1611
(B) थॉमस रो-1515-1519
(C) मनुची-1653-1708
(D) राल्फ फिच-1585-1586
140. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
(A) औरंगजेब- मनुची
(B) शाहजहाँ- टैवर्नियर
(C) अकबर- सर थॉमस रो
(D) जहाँगीर- विलियम हॉकिन्स
141. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?
(A) खानवा की लड़ाई-1657 ई.
(B) हल्दीघाटी का युद्ध- 1576 ई.
(C)कन्नौज की लड़ाई- 1539 ई.
(D) चौसा की लड़ाई- 1538 ई.
142. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(A) जहाँगीर- बल्ख की लड़ाई
(B) अकबर- हल्दीघाटी का युद्ध
(C) हुमायूँ- चौसा का युद्ध
(D) बाबर- खानवा की लड़ाई
143. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?
(A) दिल्ली- अब्दुर्रहीम खान-ए-खाना का मकबरा
(B) आगरा- औरंगजेब का मकबरा
(C) फ़तेहपुर सीकरी- एतमादुद्दौला का मकबरा
(D) खुल्दाबाद- शेख सलीम चिश्ती का मकबरा
144. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है-
(A) सोमेश्वर- अमुक्तमाल्यदा
(B) भोजदेव- मानसोल्लास
(C) महेंद्रवर्मन- मत्तविलासप्रहसन
(D) कृष्णदेवराय- समरांगणसूत्रधार
145. निम्नलिखित घटनाओं में कौन सत्य नहीं है?
(A) नादिरशाह ने 1839 ई. में दिल्ली में नरसंहार किया था
(B) पानीपत की पहली 1526 में लड़ाई बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच लड़ी गई थी
(C) पानीपत की दूसरी लड़ाई 1556 ई. में हेमू और अकबर के बीच लड़ी गई थी
(D) पानीपत की तीसरी लड़ाई 1761 ई. में अहमदशाह अब्दाली और मराठों के बीच हुई थी
146. मुहम्मदशाह के शासन काल में स्वतंत्र हुए राज्यो और उनके संस्थापकों में कौन सही सुमेलित नही है ?
(A) बंगाल-मुर्शिद कुली खाँ
(B) अवध-सादतुल्ला खाँ
(C) हैदराबाद-निजामुल मुल्क
(D) फर्रुखाबाद-मुहम्मद खाँ बंगश
147. निम्न में से कौन सा कथन हुमायूँ के बारे में सत्य नहीं है ?
(A) हुमायूँ मई, 1540 ई. में कन्नौज (बिलग्राम) के युद्ध में शेरशाह से पराजित हुआ
(B) मच्छीवाड़ा के युद्ध में हुमायूँ ने अफगानों को पराजित किया
(C) हुमायूँ ने दिल्ली में दीनपनाह नामक दुर्ग बनवाया
(D) हुमायूँ का मकबरा आगरा में है
148. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?
(A) अकबर- आइन-ए-दहसाला
(B) मुहम्मद तुगलक- सांकेतिक मुद्रा
(C) इल्तुतमिश- तुर्काने चहलगानी
(D) शेरशाह- सदक-ए-आजम
(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 2 और 4
(D) उपर्युक्त सभी
149. निम्नलिखित मगल शासकों का सही कालानुक्रम निधारित कीजिए-
- अहमद शाह अब्दाली
- मुहम्मद शाह
- जहाँगीर
- बहादुर शाह द्वितीय
(A) 2, 1, 3, 4
(B) 3, 2, 1, 4
(C) 4, 3, 2, 1
(D) 1, 2, 3, 4
150. निम्नलिखित चार विदेशी आक्रमणों को सही कालानुक्रम से व्यवस्थित कीजिए-
- अहमद शाह अब्दाली
- चंगेज़ खाँ
- नादिरशाह
- तिमुर
(A) 2, 4, 1, 3
(B) 2, 4, 3, 1
(C) 4, 3, 2, 1
(D) 1, 2, 3, 4
151. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
- अहमदशाह अब्दाली ने पानीपत की तीसरी लड़ाई लड़ी।
- बाबर ने दिल्ली सल्तनत की स्थापना की।
- शाहजहाँ ने उत्तराधिकार का युद्ध लड़ा।
- जहाँगीर सौंदर्य एवं प्रकृति प्रेमी था।
(A) 1, 2, 3 और 4
(B) 1 और 4
(C) 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
152. निम्नलिखित को कालानुक्रमिक रूप से व्यवस्थित कीजिए-
- अहिल्या बाई
- दुर्गावती
- पद्मिनी
- तारा बाई
(A) 2, 1, 3, 4
(B) 3, 4, 1, 2
(C) 3, 2, 4, 1
(D) 1, 2, 3, 4
153. निम्नलिखित यात्रियों के आगमन का सही क्रम क्या है?
- इब्न बतूता
- टैवर्नियर
- अलबेरूनी
- मनुची
(A) 4, 1, 2, 3
(B) 2, 3, 4, 1
(C) 3, 1, 2, 4
(D) 1, 2, 3, 4
154. निम्नलिखित लड़ाइयों को कालानुक्रमिक रूप में व्यवस्थित कीजिए-
- घाघरा का युद्ध
- खानवा का युद्ध
- चौसा का युद्ध
- सामूगढ़ की लड़ाई
(A) 2, 3, 1 और 4
(B) 3, 2, 1 और 4
(C) 1, 3, 2 और 4
(D) 2, 1, 3 और 4
155. निम्नलिखित शासकों का सही कालानुक्रम क्या है?
- शेरशाह
- अकबर
- अलाउद्दीन खिलजी
- रजिया सुल्तान
(A) 3, 4, 1, 2
(B) 4, 3, 1, 2
(C) 1, 2, 3, 4
(D) 4, 1, 3, 2
156. निम्नलिखित घटनाओं का सही कालानुक्रम क्या है?
- कृष्णदेव राय
- कुतुबमीनार का निर्माण
- भारत में पुर्तगालियों का आगमन
- फिरोज तुगलक की मृत्यु
(A) 4, 2, 3, 1
(B) 4, 2, 1, 3
(C) 2, 4, 1, 3
(D) 2, 4, 3, 1
157. निम्नलिखित में से किस/किन सिख गुरु को मृत्युदंड दिया गया था?
- गुरु अंगद
- गुरु अर्जुनदेव
- गुरु हरगोबिंद
- गुरु तेगबहादुर
(A) 1 और 2
(B) 1 और 3
(C) 2 और 3
(D) 2 और 4
158. मुगल साम्राज्य के पतन के कारण थे-
- औरंगजेब की दक्षिण नीति व राजपूत व धार्मिक निति
- यूरोपीय व्यापारिक कंपनियों का प्रभाव
- दुर्बल उत्तराधिकारी
- अमीरों का बढ़ता हुआ प्रभाव
(A) 1, 2, 3, 4
(B) केवल 1, 2, 3
(C) केवल 2, 3, 4
(D) केवल 3, 4
159. अकबरकालीन राजस्व का सबसे महत्त्वपूर्ण स्रोत था-
(A) वाणिज्य कर
(B) सीमा शुल्क
(C) भूमिकर
(D) धार्मिक कर
160. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और दिये गये कूट के अनुसार सही उत्तर का चयन कीजिए-
- भूमिकर के आधार पर मुग़ल साम्राज्य की समस्त भूमि तीन वर्गों- खालसा भूमि, जागीर भूमि सयूरगल भूमि में विभक्त थी।
- जहाँगीर ने ‘अलतमगा’ जागीर अनुदान में प्रदान की थी, जो वंशानुगत होती थी।
- ‘एम्मा जागीरें’ मुसलमान धर्मविदों और उलेमाओं को प्रदान की जाती थी।
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) उपर्युक्त सभी
161. ‘वतन-जागीर’ की अवधारणा किस बादशाह के शासनकाल के अंत में अस्तित्त्व में आई?
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
162. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और दिये गये कूट के अनुसार सही उत्तर का चयन कीजिए-
- खालसा भूमि से प्राप्त आय शाही कोष में जमा की जाती थी।
- जागीर भूमि राज्य के प्रमुख कर्मचारियों को उनकी तनख़्वाह के बदले दी जाती थी।
- सयूरगल भूमि को ‘मदद-ए-माश’ भी कहा जाता था। यह भूमि अनुदान के रूप में धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को दी जाती थी।
- ‘मदद-ए-माश’ भूमि को ‘मिल्क’ भी कहा जाता था।
(A) उपर्युक्त सभी
(B) केवल 1, 2 और 3
(C) केवल 2, 3 और 4
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
163. वह भूमि, जिस पर खेती नहीं होती थी, कहलाती थी-
(A) परती
(B) चाचर
(C) पोलज
(D) कंकुट
164. अकबर के काल में अथर्ववेद का फारसी में अनुवाद किया था?
(A) अब्दुल कादिर बदायूँनी
(B) हाजी इब्राहिम सरहिंदी
(C) नकीब खान
(D) शेख सुल्तान
165. ‘अकबरनामा’ अबुल फजल द्वारा लिखा गया था-
(A) अरबी
(B) फ़ारसी
(C) उर्दू
(D) तुर्की
166. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और दिये गये कूट के अनुसार सही उत्तर का चयन कीजिए-
- अकबर ने लगान निर्धारण हेतु भूमि की पैमाइश हेतु ‘सिकंदरी गज़’ के स्थान पर ‘इलाही गज़’ का प्रयोग आरंभ किया।
- टोडरमल ने खालसा भूमि पर भू-राजस्व की नवीन प्रणाली ‘जाब्ती’ को प्रारंभ किया।
- शाहजहाँ के काल में दो नई नापों ‘बीघा-ए-इलाही’ और ‘दिरा-ए-शाहजहाँनी’ (बीघा-ए-दफ़्तरी) का प्रचलन हुआ।
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(D) उपर्युक्त सभी
167. कपास, नील, तेल-बीज, गन्ना जैसी फसलों को कहा जाता था-
(A) नकदी फसलें
(B) किसान फसलें
(C) फसलें
(D) ग्रीष्मकालीन फसलें
168. औरंगजेब ने सिखगुरु फाँसी दी थी-
(A) गुरु अर्जनदेव
(B) गुरु हरगोबिंद
(C) गुरु तेगबहादुर
(D) गुरु गोबिंदसिंह
169. फ्रांसीसियों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की?
(A) सूरत
(B) मसुलीपट्टम
(C) पुलिकट
(D) कोचीन
170. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और दिये गये कूट के अनुसार सही उत्तर का चयन कीजिए-
- ‘बंटाई’ या ‘गल्ला बख़्शी’ (फ़ारसी) मुग़ल काल की सर्वाधिक प्राचीन प्रचलित प्रणाली थीं।
- ‘बंटाई’ प्रणाली के तीन प्रकार थे- खेत बटाई, लंक बटाई और रास बंटाई।
- बंटाई प्रणाली का प्रचलन काबुल, कश्मीर एवं थट्टा में था।
- कपास, नील, तिलहन, बीज, गन्ना को ‘नक़दी खेती’ कहा जाता था।
(A) उपर्युक्त सभी
(B) केवल 1, 2 और 3
(C) केवल 2, 3 और 4
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
171. किस राजस्व प्रणाली को बंदोबस्त प्रणाली के नाम से भी जाना जाता है?
(A) दहसाला
(बी) नसाक
(C) कनकूत
(D) जब्ती
172. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और दिये गये कूट के अनुसार सही उत्तर का चयन कीजिए-
- मुग़ल काल में कृषक तीन वर्गों- खुदकाश्त, पाहीकाश्त और मुजारियान में विभाजित थे।
- खुदकाश्त किसान अपने गाँव की भूमि पर खेती करते थे और उन्हें ‘मलिक-ए-ज़मीन’ भी कहा जाता था।
- पाहीकाश्त किसान दूसरे गाँव में जाकर कृषि कार्य कर जीविकोपार्जन करते थे।
- मुजारियान किसान खुदकाश्त कृषकों की ज़मीन किराये पर लेकर कृषि कार्य करते थे।
(A) केवल 1, 2 और 3
(B) केवल 2, 3 और 4
(C) उपर्युक्त सभी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
173. अबुल फ़ज़ल ने आईना-ए-अकबरी में रबी और ख़रीफ़ की क्रमशः कितनी फ़सलों का उल्लेख किया ह?
(A) 20 और 30
(B) 16 और 25
(C) 10 और 15
(D) 15 और 20
174. ‘जात’ और ‘सवार’ प्रशासनिक प्रणाली से संबंधित हैं?
(A) जमींदारी प्रथा
(B) इक्तादारी व्यवस्था
(C) मनसबदारी व्यवस्था
(D) जोतदारी प्रणाली
175. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और दिये गये कूट के अनुसार सही उत्तर का चयन कीजिए-
- बुलंद दरवाजा का निर्माण अकबर की गुजरात विजय की स्मृति में करवाया गया था।
- निम्नतम से उच्चतम पद तक के सभी मनसबदारों को जागीरें दी जाती थी।
- ‘वतन जागीर’ राजपूतों को मुगल प्रशासन में शामिल करने के लिए मनसबदारी प्रणाली में एक सुधार था।
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) उपर्युक्त सभी
176. मुगल चित्रकला के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और दिये गये कूट के अनुसार सही उत्तर का चयन कीजिए-
- हुमायूँ ने अपने दूसरे कार्यकाल में ईरान से उसके साथ आये दो चित्रकारों के अधीन चित्रकला विभाग की स्थापना की थी।
- दसवंत और बसावन अकबर के दरबार के दो प्रसिद्ध चित्रकार थे।
- मुग़ल चित्रकला शैली में धर्मनिरपेक्ष विषयों का बोलबाला था।
- जहाँगीर के शासनकाल में पोर्ट्रेट पेंटिंग फैशन बन गई।
(A) केवल 1, 2
(B) केवल 3, 4
(C) केवल 1, 3, 4
(D) केवल 2, 3, और 4
177. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और दिये गये कूट के अनुसार सही उत्तर का चयन कीजिए-
- अकबर के काल में मुगल चित्रकला अपने चरम पर थी।
- मुगल विचारधारा में एक ही पेंटिंग में चेहरे, शरीर और पैरों को अलग-अलग कलाकारों द्वारा चित्रित किया जाता था।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
178. मुगलों के अधीन शहरी क्षेत्र में न्यायिक शक्तियों का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता था?
(A) काजी
(B) फौजदार
(C) कोतवाल
(D) वजीर
189. अथर्ववेद का फारसी में अनुवाद कराने का श्रेय दिया जाता है?
(A) शाहशुजा
(B) मुरादबख्श
(C) दाराशिकोह
(D) औरंगजेब
180. मुगलकालीन ऑडिटर-जनरल था-
(A) मीर तुजुक
(B) मीर शरीफ
(C) मुस्तौफी
(D) मीर आरिज
171. पूर्णतः संगमरमर से बनी पहली मुगल इमारत थी-
(A) ताजमहल
(B) दिल्ली की मोती मस्जिद
(C) हुमायूँ का मकबरा
(D) एतमादुद्दौला का मकबरा
182. भू-राजस्व के निर्धारण हेतु अकबर के शासनकाल में भूमि के वर्गीकरण का आधार था-
(A) भूमि का प्रकार
(B) भूमि की कृषि की निरंतरता
(C) मिट्टी की उर्वरता
183. जहाँगीर का मकबरा कहाँ स्थित है?
(A) आगरा
(B) दिल्ली
(C) लाहौर
(D) श्रीनगर
184. भारत में मुगल वंश का अंतिम शासक था?
(A) आलमगीर द्वितीय
(B) अकबरशाह द्वितीय
(C) बहादुरशाह द्वितीय
(D) शाहआलम द्वितीय
185. शेर अफगान की पुत्री लाडली बेगम से विवाह हुआ था?
(A) खुर्रम
(B) खुसरो
(C) परवेज़
(D) शहरयार
186. सामूगढ़ का युद्ध हुआ था-
(A) 1657 ई.
(B) 1658 ई.
(C) 1659 ई.
(D) 1660 ई.
उत्तर- (B) 1658 ई.
187. अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी ने किसके शासनकाल में मद्रास में फोर्ट सेंट जॉर्ज की नींव रखी?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
188. अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में अपना पहला कारखाना स्थापित किया था?
(A) आगरा
(B) अहमदाबाद
(C) भड़ौच
(D) सूरत
189. अकबर के शासनकाल में भू-राजस्व प्रणाली का प्रभारी था?
(A) अबुल फजल
(B) बीरबल
(C) मान सिंह
(D) टोडरमल
190. जहाँगीर की पत्नी नूरजहाँ के नाम से जानी जाती थी-
(A) अंजुमंद बानो
(B) अस्मत बेगम
(C) लाडली बेगम
(D) मेहर-उन-निसा
191. औरंगजेब का मकबरा स्थित है-
(A) आगरा
(B) फ़तेहपुर
(C) औरंगाबाद
(D) दिल्ली
192. संगीतप्रेमी के रूप में प्रसिद्ध है-
(A) फैजी
(B) अबुल फजल
(C) बाज बहादुर
(D) अब्दुर्रहीम
193. सैय्यद बंधुओं ने मराठों की सहायता से अपदस्थ किया था-
(A) रफी-उद-दरजात
(B) जहाँदार शाह
(C) फर्रुखसियर
(D) शाहजहाँ द्वितीय
194. पानीपत का तीसरा युद्ध किसके बीच हुआ था?
(A) अफगान-मराठा
(B) अफगान-सिख
(C) मराठा-मुगल
195. 1724 ई. में दक्कन में हैदराबाद के स्वतंत्र राज्य की स्थापना की-
(A) नजीब-उद-दौला
(B) निज़ाम-उल-मुल्क
(C) मुबारिज़ खाँ
(D) अलीवर्दी खा
196. अकबर ने टकसालों के नियंत्रण को केंद्रीकृत किया-
(A) 1570 ई.
(B) 1577 ई.
(C) 1584 ई.
197. किस रचना में मुगल काल के विभिन्न धार्मिक संप्रदायों का वर्णन मिलता है?
(A) मुंतखाब-उल-लुबाब
(B) दबिस्तान-ए-मजाहिब
(C) मुआसिर-ए-जहाँगीरी
(D) इंतखाब-ए-जहाँगीरी
198. किस रचना में तौहीद-ए-इलाही को ‘दीन-ए-इलाही’ कहा गया है?
(A) मुआसिर-ए-जहाँगीरी
(B) इंतखाब-ए-जहाँगीरी
(C) मुंतखाब-उल-लुबाब
(D) दबिस्तान-ए-मज़ाहिब
199. ‘दबिस्तान-ए-मज़ाहिब’ रचना है-
(A) शेख अब्दुल वहाब
(B) मुहम्मद अमीन काजविनी
(C) अब्दुल हामिद लाहौरी
(D) मोहसिन फानी
200. उत्तराधिकार के युद्ध का वर्णन मिलता है?
(A) इंतखाब-ए-जहाँगीरी
(B) मुंतखब-उल-लुबाब
(C) दबिस्तान-ए-मजाहिब
(D) जफरनामा-ए-आलमगिरी
201. मुगल सरदारों की जीवनियाँ हैं-
(A) मुंतखब-उल-लुबाब
(B) दबिस्तान-ए-मजाहिब
(C) जफरनामा-ए-आलमगिरी
(D) जखीरतुल खवानिन
202. ‘जखरितुल खवानीन’ लेखक था-
(A) शेख फरीद भाखरी
(B) मुहम्मद अमीन काजविनी
(C) अब्दुल हामिद लाहौरी
(D) मोहसिन फानी
203. गीता का फारसी में अनुवाद किसने करवाया?
(A) शाहजहाँ
(B) अकबर
(C) मुरादबख्श
(D) दाराशिकोह
204. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और दिये गये कूट के अनुसार सही उत्तर का चयन कीजिए-
- अकबर ने बड़ी संख्या में मराठों को कुलीन वर्ग में शामिल किया।
- औरंगजेब ने मराठों को मुगल कुलीनता में शामिल करना बंद कर दिया।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
205. मुगल साम्राज्य के विघटन का कारण था-
(A) नादिरशाह और अहमदशाह अब्दाली के आक्रमण।
(B) औरंगजेब के पुत्रों के बीच उत्तराधिकार का युद्ध।
(C) विभिन्न वर्गों- जैसे जाटों, राजपूतों, सिखों आदि के विद्रोह।
इन्हें भी पढ़ सकते हैं-
विजयनगर साम्राज्य का उत्थान और पतन
प्रथम विश्वयुद्ध, 1914-1918 ई.
पेरिस शांति-सम्मेलन और वर्साय की संधि
द्वितीय विश्वयुद्ध : कारण, प्रारंभ, विस्तार और परिणाम
बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए देख सकते हैं-
आधुनिक भारत और राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
मध्यकालीन भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न