आधुनिक भारत

आधुनिक भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर-1 (MCQs and answers based on Modern Indian History-1)

नई शिक्षा नीति-2020 के अनुसार दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के बी.ए. तृतीय सेमेस्टर ‘आधुनिक भारतीय इतिहास’ (कोड-202) की 2022 की परीक्षा में पूछे गये प्रश्न और उनके उत्तर-

1. इल्बर्ट बिल विवाद किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल से संबंधित है ?

(A) लॉर्ड लिटन

(B) लॉर्ड कैनिंग

(C) लॉर्ड रिपन

(D) लॉर्ड कर्जन

उत्तर- (C) लॉर्ड रिपन

2. रेलवे बोर्ड का गठन कब किया गया ?

(A) 1900

(B) 1902

(C) 1903

(D) 1905

उत्तर- (D) 1905

3. कर्जन द्वारा गठित रेल आयोग के अध्यक्ष थे-

(A) थामस रॉबर्टसन

(B) एंड्रयू फ्रेजर

(C) रिचर्ड स्ट्रेची

(D) एंटनी मैक्डॉनल

उत्तर- (A) थामस रॉबर्टसन

4. कर्जन ने रेल आयोग का गठन कब किया था?

(A) 1900

(B) 1901

(C) 1902

(D) 1904

उत्तर- (B) 1901

5. 1878 वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट को किसने रद्द किया?

(A) लॉर्ड लिटन

(B) लॉर्ड रिपन

(C) लॉर्ड कर्जन

(D) लॉर्ड मिंटो

उत्तर- (B) लॉर्ड रिपन

6. नवीन प्रत्याभूति व्यवस्था में कितने प्रतिशत ब्याज की गारंटी दी गई थी ?

(A) 2.5 प्रतिशत

(B) 3 प्रतिशत

(C) 3.5 प्रतिशत

(D) 4 प्रतिशत

उत्तर- (C) 3.5 प्रतिशत

7. पुरानी प्रत्याभूति व्यवस्था में कितने प्रतिशत ब्याज की गारंटी दी गई थी ?

(A) 4 प्रतिशत

(B) 5 प्रतिशत

(C) 3 प्रतिशत

(D) 5.5 प्रतिशत

उत्तर- (B) 5 प्रतिशत

8. कर्जन द्वारा  गठित विश्वविद्यालय आयोग का अध्यक्ष कौन था ?

(A) डब्ल्यू. डब्ल्यू. हंटर

(B) आशुतोष मुखर्जी

(C) थॉमस रैले

(D) गुरुदास बनर्जी

उत्तर- (C) थॉमस रैले

9. भारत में सर्वप्रथम रेल सेवा किस कंपनी ने प्रारंभ किया ?

(A) जीआईपी रेलवे

(B) अवध-तिरहुत रेलवे

(C) ईस्टर्न रेलवे

(D) मद्रास रेलवे

उत्तर- (A) जीआईपी रेलवे

10. हंटर शिक्षा आयोग का गठन किसके समय किया गया था ?

(A) लॉर्ड मेयो

(B) लॉर्ड लिटन

(C) लॉर्ड रिपन

(D) लॉर्ड मिण्टो

उत्तर- (C) लॉर्ड रिपन

11. द्वितीय कारखाना अधिनियम कब लागू हुआ?

(A) 1890

(B) 1891

(C) 1892

(D) 1893

उत्तर- (B) 1891

12. भारत सरकार अधिनियम 1919 को और किस नाम से जाना जाता है ?

(A) मार्ले-मिंटो सुधार

(B) रेग्युलेटिंग एदट

(C) पिट्स इंडिया एक्ट

(D) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार

उत्तर- (D) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार

13. कलकत्ता विश्वविद्यालय किस शैक्षिक रिपोर्ट के माध्यम से अस्तित्व में आया था?

(A) मैकाले का स्मरण-पत्र

(B) चार्टर अधिनियम

(C)) वुड का डिस्पैच

(D) हंटर आयोग

उत्तर- (C)) वुड का डिस्पैच

14. कर्जन ने किसके नेतृत्व में सिंचाई आयोग गठित किया?

(A) स्कॉट मॉनक्रिफ

(B) स्ट्रैची

(C) मैकडोनाल्ड

(D) लॉयल

उत्तर- (A) स्कॉट मॉनक्रिफ

15. भारत में नियमित जनगणना किसके कार्यकाल में प्रारंभ हुई?

(A) लॉर्ड मेयो

(B) लॉर्ड लिटन

(C) लॉर्ड रिपन

(D) लॉर्ड डफरिन

उत्तर- (C) लॉर्ड रिपन

16. साहित्य जगत में किस वायसराय को ओएन मेरेडिथ के नाम से जाना जाता है ?

(A) लॉर्ड लिटन

(B) लॉर्ड रिपन

(C) लॉर्ड डफरिन

(D) लॉर्ड कर्जन

उत्तर- (A) लॉर्ड लिटन

17. किस वायसराय में सिविल सेवा के लिए निर्धारित अधिकतम आयु घटाकर 21 वर्ष से 19 वर्ष कर दिया ?

(A) लॉर्ड मेयो

(B) लॉर्ड लिटन

(C) लॉर्ड रिपन

(D) लॉर्ड कर्जन

उत्तर- (B) लॉर्ड लिटन

18. द्वितीय अकाल आयोग का अध्यक्ष कौन था?

(A) सर जेम्स लायल

(B) मैकडानल

(C) स्ट्रैची

(D) कर्जन

उत्तर- (A) सर जेम्स लायल

19. भारत में द्वितीय अकाल आयोग कब गबित हुआ ?

(A) 1895

(B) 1896

(C) 1897

(D) 1898

उत्तर- (C) 1897

20. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा प्रांतों को स्वायत्तता प्रदान की गई ?

(A) 1909 का अधिनियम

(B) 1919 का अधिनियम

(C) 1935 का अधिनियम

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) 1935 का अधिनियम

21. निम्नलिखित में से किसे ‘भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा’ कहते है ?

(A) वुड डिस्पैच रिपोर्ट

(B) रैले कमीशन रिपोर्ट

(C) हंटर कमीशन रिपोर्ट

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) वुड डिस्पैच रिपोर्ट

22. जम्मू कश्मीर का भारत में विलय कब हुआ?

(A) 22 अक्टूबर 1946

(B) 22 अक्टूब 1947

(C) 24 अक्टूबर 1947

(D) 26 अक्टूबर 1947

उत्तर- (D) 26 अक्टूबर 1947

23. जम्मू कश्मीर के भारत में विलय के समय वहाँ का शासक कौन था ?

(A) महाराजा हरिसिंह

(B) शेख अबदुल्लाह

(C) गुलाबसिंह

(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर- (A) महाराजा हरिसिंह

24. हैदराबाद का भारत में विलय कब हुआ?

(A) नवंबर 1948

(B) नवंबर 1947

(C) अक्टूबर 1949

(D) दिसंबर 1949

उत्तर- (A) नवंबर 1948

25. निम्नलिखित में से किसे ‘भारत का बिस्मार्क’ कहा जाता है ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) महात्मा गांधी

(C) सरदार पटेल

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) सरदार पटेल

26. 1909 के भारतीय परिषद अधिनियम के लागू होने के समय भारत सचिव कौन था ?

(A) लॉर्ड मिंटो

(B) लॉर्ड मार्ले

(C) लॉर्ड मांटेंग्यू

(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

उत्तर- (B) लॉर्ड मार्ले

27. कर्जन ने पुलिस सुधार हेतु किसकी अध्यक्षता में आयोग गठित किया ?

(A) किचनर

(B) एण्ड्रयू फ्रेजर

(C) मानक्रिफ

(D) मैकडोनल्ड

उत्तर- (B) एण्ड्रयू फ्रेजर

28. वर्नाकुलर प्रेस एक्ट को कब रद्द किया गया?

(A) 1881 ई.

(B) 1882 ई.

(C) 1883 ई.

(D) 1884 ई.

उत्तर- (B) 1882 ई.

29. स्ट्रैची आयोग किससे संबंधित था ?

(A) अकाल

(B) शिक्षा

(C) व्यापार

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) अकाल

30. 1906 ई. में मुस्लिम लीग की स्थापना कहाँ हुई?

(A) लाहौर

(B) ढाका

(C) दिल्ली

(D) कराची

उत्तर- (B) ढाका

31. मुस्लिम लीग का पहला अध्यक्ष कौन था?

(A) सैयद अहमद खाँ

(B) नवाब सलीमुल्लाह खाँ

(C) एम.ए. जिन्ना

(D) आगा खान

उत्तर- (D) आगा खान

32. मांटेंग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट निम्नलिखित में से किस अधिनियम का आधार था ?

(A) भारतीय परिषद अधिनियम 1909

(B) भारत सरकार अधिनियम 1919

(C) भारत सरकार अधिनियम 1935

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) भारत सरकार अधिनियम 1919

33. मांटेंग्यू चेम्सफोर्ड प्रस्ताव किससे संबंधित थे?

(A) शैक्षिक सुधार

(B) सामाजिक सुधार

(C) सैन्य सुधार

(D) संवैधानिक सुधार

उत्तर- (D) संवैधानिक सुधार

34. लार्ड मैकाले निम्नलिखित में से किससे संबंधित था ?

(A) अंग्रेजी शिक्षा

(B) स्थायी बंदोबस्त

(C) सिंचाई

(D) सैन्य-सुधार

उत्तर- (A) अंग्रेजी शिक्षा

35. राष्ट्रीय शिक्षा परिषद की स्थापना कब की गई?

(A) 1904

(B) 1906

(C) 1907

(D) 1908

उत्तर- (B) 1906

36. शिक्षा में सुधार के लिए अंग्रेजी सरकार ने सैडलर आयोग कब नियुक्त किया ?

(A) 1915 ई.

(B) 1916 ई.

(C) 1917 ई.

(D) 1918 ई.

उत्तर- (C) 1917 ई.

37. भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसके कार्यकाल में प्रारंभ हुई ?

(A) विलियम बैंटिक

(B) लॉर्ड मिंटो

(C) लॉर्ड डलहौजी

(D) वारेन हेस्टिंग्स

उत्तर- (A) विलियम बेंटिंक

38. ‘मार्ले-मिंटो विधेयक’ किस वर्ष पास हुआ?

(A) 1906

(B) 1907

(C) 1908

(D) 1909

उत्तर- (D) 1909

39. निम्नलिखित में से कौन भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 की एक प्रमुख विशेषता थी?

(A) शासन

(B) सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व

(C) प्रांतीय स्वायत्तता

(D) संघ

उत्तर- (B) सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व

40. बंगाल विभाजन के पश्चात कौन-सा आंदोलन प्रारंभ हुआ ?

(A) स्वदेशी आंदोलन

(B) असहयोग आंदोलन

(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) स्वदेशी आंदोलन

इन्हें भी पढ़ सकते हैं-

अठारहवीं शताब्दी में भारत

विजयनगर साम्राज्य का उत्थान और पतन 

वियेना कांग्रेस

प्रथम विश्वयुद्ध, 1914-1918 ई. 

पेरिस शांति-सम्मेलन और वर्साय की संधि 

द्वितीय विश्वयुद्ध : कारण, प्रारंभ, विस्तार और परिणाम 

बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए देख सकते हैं-

आधुनिक भारत और राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

मध्यकालीन भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न 

यूरोप में पुनर्जागरण पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

बौद्ध धर्म पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

error: Content is protected !!
Scroll to Top