बाबर पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (MCQs based on Babur)

बाबर पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (MCQs based on Babur)

बाबर से संबंधित महत्त्वपूर्ण और उपयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है, जो विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे- UPSC, UPPSC,  SSSC, SSC, CDS, NDA, NDS, IBPS, RRB, CGL, GRI, CHSL, MTS, CET, BANKING आदि की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए भी महत्त्वपूर्ण एवं लाभदायक सिद्ध होंगी।

1.भारत में मुगल साम्राज्य का संस्थापक कौन था?

(A) अकबर

(B) बाबर

(C) औरंगजेब

(D) तैमूर

उत्तर- (B) बाबर

2. मुगल बादशाह बाबर का जन्म हुआ था-

(A) फ़रगना

(B) काबुल

(C) कंधार

(D) गजनी

उत्तर- (A) फरगना

3. बाबर का पूरा नाम क्या था?

(A) जलालुद्दीन मुहम्मद बाबर

(B) मुहम्मद शाह बाबर

(C) जलाउद्दीन मुहम्मद बाबर

(D) जहीरूद्दीन मुहम्मद बाबर

उत्तर- (D) जहीरूद्दीन मुहम्मद बाबर

4. बाबर के पिता का नाम था-

(A) उमरशेख मिर्जा द्वितीय

(B) अबुसैद मिर्जा

(C) उबैदुल्ला अहरार

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) उमरशेख मिर्जा द्वितीय

5. मुग़ल बादशाह बाबर की माँ का नाम था-

(A) कुतलुग निगार खानम

(B) आयशा दौलत बेगम

(C) माहम सुल्ताना

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) कुतलुग निगार खानम

6. बाबर की माँ कुतलुग निगार खानम किस वंश से संबंधित थी?

(A) गुलाम वंश

(B) मंगोल

(C) तैमूर

(D) इनमें से कोई नही

उत्तर- (B) मंगोल

7- मातृ पक्ष की ओर से बाबर चंगेज खाँ का कौन-सा वंशज था ?

(A) चौथा

(B) पाँचवाँ

(C) दसवाँ

(D) चौदहवाँ

उत्तर- (D) चौदहवाँ

8. पितृपक्ष की ओर से बाबर तैमूर का कौन-सा वंशज था?

(A) चौथा

(B) पाँचवाँ

(C) दसवाँ

(D) चौदहवाँ

उत्तर- (B) पाँचवाँ

9. तैमूर बाबर का कौन सा वंशज था?

(A) दूसरा

(B) तीसरा

(C) चौथा

(D) पाँचवाँ

उत्तर- (D) पाँचवाँ

10. ऐसान दौलत बेगम बाबर की कौन थी?

(A) बाबर की माँ

(B) बाबर की बहन

(C) बाबर की दादी

(D) बाबर की पत्नी

उत्तर- (C) बाबर की दादी

11. निम्नलिखित में से कौन बाबर की पत्नी नहीं थी ?

(A) माहम

(B) गुलरस

(C) गुलबदन

(D) दिलबर

उत्तर- (C) गुलबदन

12. बाबर के वंशजों की राजधानी क्या थी?

(A) काबुल

(B) देहरादून

(C) दिल्ली

(D) समरकंद

उत्तर- (D) समरकंद

13. बाबर किस वर्ष फ़रगना का शासक बना?

(A) 1490 ई.

(B) 1492 ई.

(C) 1494 ई.

(D) 1498 ई.

उत्तर- (C) 1494 ई.

14. जब बाबर फरगना का शासक बना, तो उसकी आयु थी-

(A) 12 वर्ष

(B) 17 वर्ष

(C) 19 वर्ष

(D) 21 वर्ष

उत्तर- (A) 12 वर्ष

15. निम्नलिखित में से किसने सर-ए-पुल की लड़ाई में बाबर को हराया था?

(A) जानी बेग

(B) उबैदुल्ला खाँ

(C) शैबानी खाँ

(D) अब्दुल्ला खान उज़्बेक

उत्तर- (C) शैबानी खाँ

16. निम्नलिखित में से किस वर्ष बाबर ने काबुल पर विजय प्राप्त की?

(A) 1500 ई.

(B) 1502 ई.

(C) 1504 ई.

(D) 1510 ई.

उत्तर- (C) 1504 ई.

17. बाबर ने ‘पादशाह’ (बादशाह) की उपाधि कब धारण की ?

(A) 1507 ई. में

(B) 1504 ई. में

(C) 1496 ई. में

(D) 1500 ई. में

उत्तर- (A) 1507 ई. में

18. बाबर ने सबसे पहले ‘बादशाह’ की उपाधि कहाँ धारण की?

(A) काबुल

(B) कंधार

(C) गजनी

(D) भारत

उत्तर- (A) काबुल

19. निम्नलिखित पर विचार कीजिए और कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

भारत में बाबर के आगमन के कारण था-

  1. उपमहाद्वीप में बारूद का आगमन।
  2. क्षेत्र की वास्तुकला में मेहराब और गुंबद का परिचय।
  3. क्षेत्र में तैमुरिड राजवंश की स्थापना।

(A) 1, 2 और 3

(B) केवल 1 और 3

(C) केवल 3

(D) केवल 1 और 2

उत्तर- (C) केवल 3

20. बाबर ने भारत के विरुद्ध पहला अभियान कब किया था?

(A) 1502-1503 ई. में

(B) 1494-1495 ई. में

(C) 1518-1519 ई. में

(D) इनमें से कोई नही

उत्तर- (C) 1518-1519 ई. में

21. बाबर ने भारत में पहली बार बारूद का प्रयोग कहाँ किया?

(A) दिल्ली में

(B) गुजरात में

(C) राजस्थान में

(D) पंजाब में

उत्तर- (D) पंजाब में

22. बाबर ने किस किले को जीतने के लिए भारत में सर्वप्रथम बारूद का प्रयोग किया था ?

(A) भेरा का किला

(B) दीपालपुर का किला

(C) आराम बाग का किला

(D) बहरामपुर का किला

उत्तर- (A) भेरा का किला

23. ‘मुबइयान’ नामक पद्य शैली के जन्मदाता बाबर ने बाबर ने ‘तुजुक-ए-बाबरी’ नामक अपना संस्मरण किस भाषा में लिखा था ?

(A) मंगोल

(B) पारसी

(C) तुर्की

(D) अरबी

उत्तर- (C) तुर्की

24. बाबर की आत्मकथा ‘तुजुक-ए-बाबरी’ का बाद में फारसी में अनुवाद किसने किया?

(A) अब्दुर्रहीम खानखाना

(B) फैजी

(C) अब्दुल कादिर बदायूँनी

(D) अबुल फजल

उत्तर-(A) अब्दुर्रहीम खानखाना

25. बाबर ने ‘तुजुक-ए-बाबरी’ (बाबरनामा) में कितने भारतीय राजाओं का उल्लेख किया है?

(A) 2

(B) 3

(C) 5

(D) 7

उत्तर- (D) 7

26. ‘बाबरनामा’ (तुजुक-ए-बाबरी) में कितने हिंदू भारतीय राजाओं का उल्लेख बाबर ने किया है?

(A) 2

(B) 3

(C) 5

(D) 7

उत्तर- (A) 2

27. ‘बाबरनामा’ में कितने मुस्लिम भारतीय राजाओं का उल्लेख मिलता है?

(A) 2

(B) 3

(C) 5

(D) 7

उत्तर- (C) 5

28. निम्नलिखित में से कौन बाबर के समकालीन शासक थे?

(A) कृष्णदेव राय

(B) नुसरत शाह

(C) अ और ब दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) अ और ब दोनों

29. बाबर ने ‘बाबरनामा’ में हिंदुस्तान के तीन अभिशापों का उल्लेख किया है, उनमें से कौन सही नहीं है ?

(A) सर्दी

(B) लू

(C) गर्मी

(D) धूल

उत्तर- (A) सर्दी

30. बाबर ने अपने ‘बाबरनामा’ में किस हिंदू राज्य का उल्लेख किया है?

(A) गुजरात

(B) उड़ीसा

(C) मेवाड़

(D) कश्मीर

उत्तर- (C) मेवाड़

31. बाबर ने किस शासक को भारत का सबसे शक्तिशाली शासक बताया है?

(A) कृष्णदेवराय

(B) राणा संग्राम सिंह

(C) इब्राहिम लोदी

(D) बहादुर शाह

उत्तर- (A) कृष्णदेवराय

32. 1519 ई. में बाबर का भारत में किया गया प्रथम अभियान किसके विरुद्ध था?

(A) युसूफजाई जाति

(B) पृथ्वीराज चौहान

(C) गढ़वाल शासक

(D) मालवा के शासक

उत्तर- (A) युसूफजाई जाति

33. बाबर को भारत पर आक्रमण के लिए आमंत्रित करने वाला आलम खाँ कौन था?

(A) पंजाब प्रांत का एक उच्च अधिकारी

(B) दिलावर खाँ के पिता

(C) इब्राहिम लोदी का चचेरा भाई

(D) इब्राहिम लोदी का चाचा

उत्तर- (D) इब्राहिम लोदी का चाचा

34. पानीपत की पहली लड़ाई हुई थी-

(A) 1526 ई.

(B) 1527 ई.

(C) 1528 ई.

(D) 1529 ई.

उत्तर- (A) 1526 ई.

35. भारत में बाबर ने युद्ध की कौन सी पद्धति का प्रारंभ किया?

(A) तुलुगमा पद्धति

(B) उस्मानी पद्धति

(C) केवल अ

(D) अ और ब दोनों

उत्तर- (D) अ और ब दोनों

36. बाबर ने तुलुगमा युद्ध पद्धत्ति किससे सीखी थी?

(A) उजबेकों से

(B) यूनानियों से

(C) भारतीयों से

(D) चीनियों से

उत्तर- (A) उजबेकों से

37. तुलुगमा पद्धति थी ?

(A) तुलुगमा सेना का वह भाग था, जो सेना के दाहिने और बायें भाग के किनारे पर खड़ा रहता था और चक्कर काटकर शत्रु पर पीछे से हमला करता था

(B) तुलुगमा दो गाड़ियों के बीच जगह छोड़कर उसमें तोपों को रखकर चलाने की विधि को कहा जाता था

(C) गतिशील घोड़ों एवं हाथियों द्वारा शत्रु पर पीछे से वार करना

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A) तुलुगामा सेना का वह भाग था, जो सेना के दाहिने और बायें भाग के किनारे पर खड़ा रहता था और चक्कर काटकर शत्रु पर पीछे से हमला करता था

38. बाबर को निम्नलिखित किस तोपची की सेवाएँ प्राप्त थीं?

(A) उस्ताद अली

(B) तर्दीबेग

(C) शेर खाँ

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A) उस्ताद अली

39. खानवा का युद्ध किस वर्ष हुआ था?

(A) 1526 ई.

(B) 1527 ई.

(C) 1528 ई.

(D) 1529 ई.

उत्तर- (B) 1527 ई.

40. किस युद्ध के समय बाबर ने मुसलमानों को स्टाम्प कर (तमगा) से मुक्त किया था ?

(A) पानीपत का युद्ध

(B) खानवा का युद्ध

(C) घाघरा का युद्ध

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B) खानवा का युद्ध

41. ‘तमगा’ था-

(A) एक प्रकार का युद्धकर

(B) एक प्रकार का गृहकर

(C) एक प्रकार का भूमिकर

(D) एक प्रकार का व्यापारिक कर

उत्तर- (D) एक प्रकार का व्यापारिक कर

42. घाघरा का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था?

(A) 1526 ई.

(B) 1527 ई.

(C) 1528 ई.

(D) 1529 ई.

उत्तर- (D) 1529 ई.

43. उदारता के कारण बाबर को किस नाम से जाना जाता है?

(A) समरकंद

(B) कलंदर

(C) बादशाह

(D) रखवाला

उत्तर- (B) कलंदर

44. बाबर ने खाकान की पदवी कब धारण की थी?

(A) 1504 ई.

(B) 1508 ई.

(C) 1520 ई.

(D) 1526 ई.

उत्तर- (D) 1526 ई.

45. किस मुगल बादशाह ने सबसे पहले ‘गाजी’ की उपाधि धारण की ?

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) अकबर

(D) जहाँगीर

उत्तर- (A) बाबर

46. किस युद्ध के दौरान बाबर ने ‘जेहाद’ की घोषणा की थी?

(A) पानीपत का युद्ध

(B) चंदेरी का युद्ध

(C) खानवा का युद्ध

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) खानवा का युद्ध

47. बाबर ने पहली बार ‘गाजी’ की उपाधि किस युद्ध के बाद धारण की थी ?

(A) पानीपत का युद्ध

(B) चंदेरी का युद्ध

(C) घागरा का युद्ध

(D) खानवा का युद्ध

उत्तर- (D) खानवा का युद्ध

48. खानवा के युद्ध से पहले राजपूतों ने किस स्थान पर मुगलों को पराजित किया था?

(A) बयाना

(B) सीकर

(C) मथुरा

(D) नागौर

उत्तर- (A) बयाना

49. चंदेरी का युद्ध किस-किसके के बीच हुआ था ?

(A) राणा सांगा और बाबर

(B) बाबर और महमूदलोदी

(C) बाबर और मेदिनीराय

(D) बाबर और अफगान सेना के बीच

उत्तर- (C) बाबर और मेदिनीराय

50. बाबर द्वारा लड़ा गया अंतिम युद्ध था ?

(A) चंदेरी का युद्ध

(B) पानीपत का युद्ध

(C) खानवा का युद्ध

(D) घाघरा का युद्ध

उत्तर- (D) घाघरा का युद्ध

51. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

(A) चंदेरी की लड़ाई- 1530

(B) घाघरा का युद्ध- 1529

(C) खानवा की लड़ाई- 1527

(D) पानीपत की पहली लड़ाई- 1526

उत्तर- (A) चंदेरी की लड़ाई- 1530

52. मध्ययुगीन भारतीय इतिहास का प्रथम युद्ध, जो जल व थल दोनों पर लड़ा गया था-

(A) घाघरा का युद्ध

(B) खानवा का युद्ध

(C) चंदेरी का युद्ध

(D) पानीपत का युद्ध

(D) पानीपत का युद्ध

53. किस मुगल सम्राट को ‘जीवनीकारों का राजकुमार’ कहा जाता है?

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) अकबर

(D) जहाँगीर

उत्तर- (A) बाबर

54. मुगल बादशाह बाबर किस सूफी संत का शिष्य था?

(A) शेख मोइनुद्दीन चिश्ती

(B) सलीम चिश्ती

(C) उबैदुल्ला अहरार

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) उबैदुल्ला अहरार

55. मुगल सम्राट बाबर किस सूफी मत का पालन करता था?

(A) चिश्ती संप्रदाय

(B) सुहरावर्दी संप्रदाय

(C) नक्शबंदी संप्रदाय

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) नक्शबंदी संप्रदाय

56. ‘रिसल-ए-उसज’ (खत-ए-बाबरी) की रचना किसने की थी?

(A) अब्दुल रहीम खानखाना

(B) फैजी

(C) अब्दुल कादिर बदायूँनी

(D) बाबर

उत्तर- (D) बाबर

57. ‘मुंबईयान’ नामक पद शैली का जन्मदाता है-

(A) हुमायूँ

(B) बाबर

(C) अकबर

(D) जहाँगीर

उत्तर- (B) बाबर

58. बाबर ने ‘बाबरी’ नामक चाँदी के सिक्के कहाँ चलाया था?

(A) कंधार में

(B) काबुल में

(C) सिंध में

(D) आगरा में

उत्तर- (A) कंधार में

59. बाबर ने काबुल में चाँदी का सिक्का किस नाम से चलाया था?’

(A) शाहरुख

(B) रुपिया

(C) टंका

(D) दिरहम

उत्तर- (A) शाहरुख

60. मुगल बादशाह बाबर द्वारा चलाये गये सिक्के थे ?

(A) शाहरुख

(B) बाबरी

(C) दिरहम

(D) केवल अ और ब

उत्तर- (D) केवल अ और ब

61. बाबर की मृत्यु हुई थी ?

(A) 26 नवंबर, 1528 ई.

(B) 26 दिसंबर, 1530 ई.

(C) 23 दिसंबर, 1530 ई.

(D) 26 सितंबर, 1529 ई.

उत्तर- (B) 26 दिसंबर, 1530

62. बाबर की मृत्यु कहाँ हुई थी ?

(A) आगरा

(B) काबुल

(C) लाहौर

(D) दिल्ली

उत्तर- (A) आगरा

63. निम्नलिखित में से किसने लिखा है कि बाबर की मृत्यु विष देने से हुई?

(A) निजामुद्दीन अहमद

(B) अबुल फजल

(C) गुलबदन बेगम

(D) अब्बास खाँ सरवानी

उत्तर- (C) गुलबदन बेगम

64. बाबर के साम्राज्य में सम्मिलित था-

  1. काबुल का क्षेत्र
  2. पंजाब का क्षेत्र
  3. आधुनिक उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल
  4. आधुनिक राजस्थान का क्षेत्र

इनमें से कौन सा कथन सही है?

(A) 2, 3 और 4

(B) 1, 2 और 3

(C) 2 और 3

(D) 1 और 2

उत्तर- (B) 1, 2 और 3

65. मुगल वंश में ‘पद-पादशाही’ की स्थापना किसने की?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) हुमायूँ

(D) बाबर

उत्तर- (D) बाबर

66. किसने लिखा है कि, ‘भारतीय मरना जानते है, लड़ना नही‘?

(A) बाबर ने

(B) जहाँगीर ने

(C) औरंगजेब ने

(D) शेरशाह ने

उत्तर- (A) बाबर ने

67. बाबर के बारे में किसने लिखा कि, ‘बाबर भागयशाली सैनिक था, ना कि साम्राज्य निर्माता’ ?

(A) मुबाइयान फारसी

(B) सेंट जार्ज

(C) लेनपूल

(D) सर आयरकूट

उत्तर- (C) लेनपूल

68. आगरा में आरामबाग (नूर-ए-अफगान) लगाया-

(A) अकबर ने

(B) नुसरत शाह

(C) बाबर ने

(D) जहाँगीर ने

उत्तर- (C) बाबर ने

69. अयोध्या में स्थापित बाबरी मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?

(A) मीर बाकी

(B) निज़ाम-उल-मुल्क

(C) हुमायूँ

(D) बाबर

उत्तर- (A) मीर बाकी

70. किस मुगल बादशाह का भारत में कोई मकबरा नहीं है?

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) अकबर

(D) औरंगजेब

उत्तर- (A) बाबर

71. ‘उपवनों का राजकुमार’ के नाम से जाना जाता है-

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) अकबर

(D) शेरशाह सूरी

उत्तर- (A) बाबर

72. निम्न में से कौन सा कथन बाबर के बारे में सत्य नहीं है ?

(A) भारत में मुग़ल साम्राज्य का संस्थापक था

(B) ‘मिर्जा’ की उपाधि त्यागकर ‘बादशाह’ की उपाधि धारण की

(C) बाबर ने ही सर्वप्रथम भारत में बारूद का प्रयोग किया

(D) 1526 ई. में पानीपत के प्रथम युद्ध में राणा सांगा को हराया

उत्तर- (D) 1526 ई. में पानीपत के प्रथम युद्ध में राणा सांगा को हराया

73. कथन (क) बाबर ने अपने संस्मरण तुर्की में लिखे।

कारण (ख) तुर्की मुगल दरबार की आधिकारिक भाषा थी।

उपरोक्त दो कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?

(A) (क) गलत है, लेकिन (ख) सही है

(B) (क) सही है, लेकिन (ख) गलत है

(C) दोनों (क) और (ख) सत्य हैं, लेकिन (ख) (क) का सही स्पष्टीकरण नहीं है

(D) दोनों (क) और (ख) सत्य हैं और (ख) (A) का सही स्पष्टीकरण है

उत्तर- (B) (क) सही है, लेकिन (ख) गलत है

इन्हें भी पढ़ सकते हैं-

विजयनगर साम्राज्य का उत्थान और पतन

वियेना कांग्रेस

प्रथम विश्वयुद्ध, 1914-1918 ई.

पेरिस शांति-सम्मेलन और वर्साय की संधि

द्वितीय विश्वयुद्ध : कारण, प्रारंभ, विस्तार और परिणाम

बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए देख सकते हैं-

आधुनिक भारत और राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

मध्यकालीन भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

यूरोप में पुनर्जागरण पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

बौद्ध धर्म पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

error: Content is protected !!
Scroll to Top