दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर परीक्षा 2024-25
PHI 100 नाथपंथ की प्रस्तावना
1.’सिद्धों’ की अवधारणा संबंधित है :
(A) बौद्ध परंपरा से
(B) नाथपंथ परंपरा से
(C) जैन परंपरा से
(D) शैव परंपरा से
2. ‘कौल ज्ञान निर्णय’ के लेखक कौन है ?
(A) पतंजलि
(B) गांधी
(C) रविदास
(D) मत्स्येंद्रनाथ
3. ‘गोरखनाथ मंदिर’ स्थित है :
(A) अयोध्या में
(B) वाराणसी में
(C) गोरखपुर में
(D) मथुरा में
4. हठयोग में ‘ह’ और ‘ठ’ का अर्थ क्या है ?
(A) हरि एवं राम
(B) ध्यान एवं समाधि
(C) सूर्य एवं चंद्र
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
5. ‘कौल मार्ग’ के प्रवर्तक कौन है ?
(A) मत्स्येंद्रनाथ
(B) गोरखनाथ
(C) पतंजलि
(D) संत कबीर
6. नाथपंथ में बारहपंथी संप्रदाय के प्रवर्तक कौन है ?
(A) श्री अरबिंद
(B) पतंजलि
(C) गोरखनाथ
(D) संत रविदास
7. नाथपंथ में सिद्धों की संख्या कितनी मानी गई है ?
(A) 30
(B) 54
(C) 184
(D) 84
8. नाथों की संख्या कितनी है ?
(A) 09
(B) 07
(C) 84
(D) 12
9. निम्नलिखित में से कौन बारह पंथ से संबंधित है ?
(A) धर्मनाथी
(B) सत्यनाथी
(C) रामपंथ
(D) उपरोक्त सभी
10. ‘हठयोग प्रदीपिका’ के लेखक कौन हैं ?
(A) गोरखनाथ
(B) पतंजलि
(C) आदिनाथ
(D) योगींद्र स्वात्माराम
11. ‘कनफटा साधु’ संबंधित है :
(A) जैन संप्रदाय से
(B) बौद्ध संप्रदाय से
(C) नाथपंथ संप्रदाय से
(D) उपरोक्त सभी से
12. निम्नलिखित में से ‘पिंड’ में ब्रह्माण्ड का संबंध किससे है?
(A) गोरखनाथ से
(B) पतंजलि से
(C) कपिल से
(D) बौद्ध से
13. नाथ पंथ के अनुयायी किसकी पूजा करते हैं ?
(A) प्रकृति की
(B) राम की
(C) कृष्ण की
(D) शिव की
14. गोरख पद्धति संबंधित है :
(A) वेदांत परंपरा से
(B) गोरखनाथ परंपरा से
(C) जैन परंपरा से
(D) बौद्ध परंपरा से
15. निम्नलिखित में से कौन नाथ पंथ से संबंधित है ?
(A) कौल मत
(B) बारहपंथी मत
(C) अवधूत संप्रदाय
(D) उपरोक्त सभी
16. नाथपंथ के अनुसार आदिनाथ है :
(A) सूर्य
(B) शिव
(C)विष्णु
(D) इंद्र
17. ‘दि फिलोसॉफी ऑफ गोरखनाथ’ के लेखक कौन हैं ?
(A) श्री अरबिंद
(B) पतंजलि
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) अक्षय कुमार बनर्जी
18. ‘अलख निरंजन’ की अवधारणा संबंधित है :
(A) बौद्ध दर्शन से
(B) नाथ पंथ से
(C) जैन दर्शन से
19. ‘अमनस्क योग’ की अवधारणा संबंधित है :
(A) जैन पंथ से
(B) नाथ पंथ से
(C) शैव पंथ से
(D) वैष्णव पंथ से
20. निम्नलिखित में से कौन एक नाथ योगी नहीं है?
(A) जालंधरनाथ
(B) आदिनाथ
(C) गोरखनाथ
(D) पतंजलि
21. निम्नलिखित में से कौन षट्कर्म का अंग है:
(A) धौति
(B) नेति
(C) नौलि
(D) उपरोक्त सभी
22. ‘षट्कर्म’ की अवधारणा संबंधित है :
(A) बौद्ध परंपरा से
(B) योग परंपरा से
(C) जैन परंपरा से
(D) वेदांत परंपरा से
23. घेरण्ड संहिता संबंधित है :
(A) राज योग से
(B) हठ योग से
(C) कर्म योग से
(D) भक्ति योग से
24. शीतली संबंधित है :
(A) प्राणायाम से
(B) चक्र से
(C) बंध से
(D) मुद्रा से
25. किसने कहा “निर्वाण पर्वत से ऊँचा, समुद्र से गहरा और शहद से मीठा है” ?
(A) गोरखनाथ
(B) बुद्ध
(C) योगानंद
(D) पतंजलि
26. मोक्ष संबंधी बुद्ध के विचार को कहा जाता है:
(A) निर्वाण
(B) विदेह मुक्ति
(C) समाधि
(D) यम
27. बौद्ध दर्शन के प्रवर्तक कौन है ?
(A) शंकर
(B) गोरखनाथ
(C) पतंजलि
(D) गौतम बुद्ध
28. पतंजलि योग के कितने अंग है ?
(A) आठ
(B) पाँच
(C) तीन
(D) एक
29. किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 5 जून
(B) 21 जून
(C) 12 जनवरी
(D) 15 अगस्त
30. निम्नलिखित में से कौन एक अष्टांग योग का अंग नहीं है ?
(A) समाधि
(B) यम
(C) प्राणायाम
(D) निर्वाण
31. योग दर्शन के प्रवर्तक कौन हैं ?
(A) पतंजलि
(B) बाबा रामदेव
(C) गोरखनाथ
(D) शंकर
32. ‘योग सूत्र’ के रचयिता कौन हैं ?
(A) जैमिनी
(B) शंकर
(C) बुद्ध
(D) पतंजलि
33. ‘योगः चित्त वृत्ति निरोधः’ मत है :
(A) बौद्ध दर्शन का
(B) जैन दर्शन का
(C) योग दर्शन का
(D) गीता का
34. प्राणायाम का अर्थ है:
(A) इच्छा को नियन्त्रित करना
(B) क्रोध को नियंत्रित करना
(C) श्वास को नियंत्रित करना
(D) उपरोक्त सभी
35. निम्नलिखित में से कौन ‘षटकर्म’ से संबंधित नहीं है?
(A) नौलि
(B) प्राणायाम
(C) धौति
(D) नेति
36. सार्वभौम धर्म की अवधारणा संबंधित है :
(A) पतंजलि से
(B) स्वामी विवेकानंद से
(C) बुद्ध से
(D) गोरखनाथ से
37. निम्नलिखित में से कौन समग्र योग की अवधारणा से संबंधित है ?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) परमहंस योगानंद
(C) श्री अरबिंद
(D) महात्मा गांधी
38. गौतम बुद्ध की शिक्षाएँ किस बौद्ध ग्रंथ में हैं ?
(A) त्रिपिटक
(B) वेद
(C) भगवद्गीता
(D) उपनिषद्
39. ‘सिद्ध सिद्धांत पद्धति’ के लेखक कौन हैं ?
(A) गोरखनाथ
(B) पतंजलि
(C) श्री अरबिंद
(D) संत कबीर
40. राजयोग की अवधारणा का संबंध है :
(A) रामदेव से
(B) बुद्ध से
(C) गांधी से
(D) विवेकानंद से
41. स्वामी विवेकानंद के बचपन का नाम क्या था ?
(A) नरेंद्रकुमार
(B) नरेंद्र मोहन
(C) नरेंद्रनाथ दत्त
(D) स्वामी नरेंद्र
42. किसके जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ?
(A) महात्मा गांधी
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) श्री अरबिंद
(D) महेश योगी
43. ‘दि लाइफ डिवाइन’ के लेखक कौन हैं ?
(A) श्री अरबिंद
(B) गांधी
(C) विवेकानंद
(D) पतंजलि
44. ‘अतिमन’ की अवधारणा संबंधित है ?
(A) टैगोर से
(B) श्री अरबिंद से
(C) योगानंद से
(D) गांधी से
45. ‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी’ (योगी कथामृत) आत्मकथा है :
(A) परमहंस योगानंद की
(B) श्री अरबिंद की
(C) गांधी की
(D) योगी आदित्यनाथ की
46. क्रिया योग के प्रवर्तक कौन हैं ?
(A) पतंजलि
(B) ओशो
(C) गोरखनाथ
(D) श्यामा चरण लाहिड़ी
47. लाहिड़ी महाशय के गुरू कौन हैं?
(A) महावतार बाबाजी
(B) गांधी
(C) ओशो
(D) श्री अरबिंद
48. ‘योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया’ की स्थापना किसने की ?
(A) परमहंस योगानंद
(B) गांधी
(C) पतंजलि
(D) ओशो
49. निम्नलिखित में से कौन क्रिया-योग की शाखा है ?
(A) क्रिया हठयोग
(B) क्रिया मंत्रयोग
(C) क्रिया कुंडलिनी प्राणायाम
(D) उपरोक्त सभी
50. श्री अरबिंद ने एक आध्यात्मिक अभ्यास विकसित किया, जिसे कहा जाता है:
(A) समग्र- योग
(B) भक्ति- योग
(C) राज- योग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
इन्हें भी पढ़ सकते हैं-
बाबर के आक्रमण के समय भारत की राजनैतिक दशा
विजयनगर साम्राज्य का उत्थान और पतन
प्रथम विश्वयुद्ध, 1914-1918 ई.
पेरिस शांति-सम्मेलन और वर्साय की संधि
द्वितीय विश्वयुद्ध : कारण, प्रारंभ, विस्तार और परिणाम
बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए देख सकते हैं-
आधुनिक भारत और राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
मध्यकालीन भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न