राष्ट्रगौरव पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (MCQs based on National Pride)

राष्ट्रगौरव पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs based on National Pride)  

राष्ट्र गौरव

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर द्वारा आयोजित स्नातक प्रथम सेमेस्टर के (AE 1 HIN) राष्ट्रगौरव (एबिलिटी इनहेंसमेंट कोर्सेज) परीक्षा-2024-25 के प्रश्नोत्तर-

1.भक्ति आंदोलन का प्रांरभ किया गया था-

(A) आलवार संतों द्वारा

(B) सूफी संतो द्वारा

(C) सूरदास द्वारा

(D) तुलसीदास द्वारा

उत्तर- (A) आलवार संतों द्वारा

2. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘राष्ट्र राज्य’ की पहचान में सहायक नहीं है ?

(A) सीमाओं की परिभाषा

(B) साझा नागरिकता

(C) राष्ट्रीय ध्वज

(D) व्यक्तिगत आस्था

उत्तर- (D) व्यक्तिगत आस्था

3. राष्ट्र की संप्रभुता का क्या अर्थ है ?

(A) आर्थिक विकास

(B) बाहरी ताकतों से सुरक्षा

(C) अपने स्वयं नियम और कानून बनाना

(D) राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण

उत्तर- (C) अपने स्वयं नियम और कानून बनाना

4. एक राष्ट्र के निर्माण के लिए कौन-सा कारक सबसे महत्त्वपूर्ण माना जाता है ?

(A) साझा संस्कृति

(B) सामरिक स्थान

(C) प्राकृतिक संसाधन

(D) व्यापारिक संगठन

उत्तर- (A) साझा संस्कृति

5. कौटिल्य का ‘अर्थशास्त्र’ मुख्य रूप से किस विषय पर केंद्रित है?

(A) कला और संस्कृति

(B) धर्म और नैतिकता

(C) राजनीति और प्रशासन

(D) खगोल विज्ञान

उत्तर- (C) राजनीति और प्रशासन

6. उपनिषदों का मुख्य विषय है-

(A) सामाजिक व्यवस्था

(B) दर्शन

(C) विधि

(D) राज्य

उत्तर- (B) दर्शन

7. आधुनिक राष्ट्र के घटक हैं-

(A) जनसंख्या

(B) संप्रभुता

(C) क्षेत्र

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (D) उपर्युक्त सभी

8. ‘बीहू’ का संबंध है-

(A) उत्तर प्रदेश से

(B) असम से

(C) गुजरात से

(D) उड़ीसा से

उत्तर- (B) असम से

9. ‘’मैं उस प्रभु का सेवक हूँ जिसे अज्ञानी लोग मनुष्य कहते हैं।’’ कथन है-

(A) स्वामी

(B) महात्मा बुद्ध

(C) स्वामी विवेकानंद

(D) स्वामी करपात्री जी

उत्तर- (C) स्वामी विवेकानंद

10. वह कला जो भारतीय संस्कृति का हिस्सा रही है-

(A) मूर्तिकला

(B) वास्तुकला

(C) चित्रकला

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (D) उपर्युक्त सभी

11. आयुर्वेद का प्राचीनतम ग्रंथ है-

(A) सुश्रुत संहिता

(B) चरक संहिता

(C) अष्टांग योग

(D) वेद

उत्तर- (B) चरक संहिता

12. भक्ति आंदोलन के प्रमुख संत नहीं थे-

(A) कबीरदास

(B) तुलसीदास

(C) चैतन्य महाप्रभु

(D) स्वामी विवेकानंद

उत्तर- (D) स्वामी विवेकानंद

13. पेरियार ने किस आंदोलन की नींव रखी?

(A) आर्य समाज

(B) द्रविड़ आंदोलन

(C) स्वराज आंदोलन

(D) हरिजन आंदोलन

उत्तर- (B) द्रविड़ आंदोलन

14. ज्योतिबा फुले का मुख्य कार्य क्षेत्र था-

(A) महिला शिक्षा एवं समाज सुधार

(B) कृषि सुधार

(C) धार्मिक पुनर्जागरण

(D) स्वतंत्रता संग्राम

उत्तर- (A) महिला शिक्षा एवं समाज सुधार

15. महात्मा गांधी की मुख्य रणनीति थी-

(A) सशस्त्र विद्रोह

(B) विदेशी सहयोग प्राप्त करना

(C) अहिंसक प्रतिरोध एवं सविनय अवज्ञा

(D) सांस्कृतिक पुनर्जागरण

उत्तर- (C) अहिंसक प्रतिरोध एवं सविनय अवज्ञा

16. संत कवियों ने वैदिक परंपराओं की आलोचना किसके प्रभाव से की है?

(A) जैन धर्म

(B) नाथ पंथ

(C) बौद्ध धर्म

(D) शाक्त संप्रदाय

उत्तर- (C) बौद्ध धर्म

17. उपनिषद् है-

(A) कर्मकांड

(B) ज्ञानकांड

(C) उभयकांड

(D) कोई नहीं

उत्तर- (B) ज्ञानकांड

18. महाभारत विभक्त है-

(A) पर्व में

(B) सर्ग में

(C) अन्वर्ग में

(D) अनुदेश में

उत्तर- (A) पर्व में

19. तानसेन हैं –

(A) शिल्पकार

(B) वास्तुकार

(C) संगीतकार/गायक

(D) गीतकार

उत्तर- (C) संगीतकार/गायक

20. जायसी की रचना है-

(A) प‌द्मावत

(B) मधुमालती

(C) चित्रावली

(D) ज्ञानदीप

उत्तर- (A) प‌द्मावत

21. वल्लम संप्रदाय के प्रवर्तक आचार्य हैं-

(A) वल्लभाचार्य

(B) स्वामी हरिदास

(C) हितहरिवंश

(D) निम्बार्काचार्य

उत्तर- (A) वल्लभाचार्य

22. ‘राष्ट्र चिति’ से अभिप्राय है-

(A) क्षेत्रवाद

(B) राष्ट्रीय चेतना

(C) शांति

(D) यज्ञ

उत्तर- (B) राष्ट्रीय चेतना

23. इनमें से कौन-सा कथन गलत है?

(A) संस्कृति साध्य है सभ्यता साधन

(B) संस्कृति आत्मा है सभ्यता शरीर

(C) संस्कृति कठिन है सभ्यता सरल

(D) संस्कृति और सभ्यता एक ही है

उत्तर- (D) संस्कृति और सभ्यता एक ही है

24. ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना की थी-

(A) विवेकांनद ने

(B) राजा राममोहन रॉय ने

(C) दयानंद ने

(D) पेरियार ने

उत्तर- (B) राजा राममोहन रॉय ने

25. ‘रामचरितमानस’ में कांडों की संख्या है-

(A) पाँच

(B) सात

(C) नौ

(D) बारह

उत्तर- (B) सात

26. ‘भारत कला भवन’ कहाँ स्थित है ?

(A) भोपाल

(B) पटना

(C) प्रयागराज

(D) सारनाथ

उत्तर- (D) सारनाथ

27. शारदा सिन्हा किस कला से संबंधित हैं?

(A) लोक संगीत

(B) चित्रकला

(C) लोकनृत्य

(D) अभिनय

उत्तर- (A) लोक संगीत

28. एम. एफ. हुसैन किस कला से संबंधित हैं?

(A) संगीत

(B) अभिनय

(C) चित्रकला

(D) कोई नहीं

उत्तर- (C) चित्रकला

29. कौन सी कला दृश्यगत नहीं होती है ?

(A) चित्रकला

(B) मूर्तिकला

(C) संगीत

(D) स्थापत्य कला

उत्तर- (C) संगीत

30. अमृता शेरगिल क्या थी?

(A) अभिनेत्री

(B) चित्रकार

(C) कवित्री

(D) गायिका

उत्तर- (B) चित्रकार

31. ‘चौक पूरना’ कहाँ की लोककला है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) उड़ीसा

(D) केरल

उत्तर- (A) उत्तर प्रदेश

32. ‘महासिद्धांत’ के रचनाकार हैं-

(A) वाराहमिहिर

(B) आर्यभट्ट

(C) श्रीधराचार्य

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B) आर्यभट्ट

33. प्राचीन भारतीय गणराज्यों में ‘सभा’ की क्या भूमिका थी ?

(A) सैन्य-योजना बनाना

(B) वित्तीय प्रबंधन

(C) निर्णय-निर्माण के लिए विधान सभा

(D) धार्मिक रीति-रिवाजों का निर्माण

उत्तर- (C) निर्णय-निर्माण के लिए विधान सभा

34. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व ‘राष्ट्र राज्य’ की अवधारणा का मूलभूत हिस्सा नहीं है?

(A) सुनिश्चित सीमा

(B) एक धर्म

(C) संप्रभु सरकार

(D) राष्ट्रीय पहचान

उत्तर- (B) एक धर्म

35. ‘राष्ट्र गौरव’ की नींव को सबसे बेहतर कौन परिभाषित करता है ?

(A) राष्ट्र की संपत्ति

(B) सांस्कृतिक विरासत और उपलब्धियों पर गौरव

(C) सैन्य ताकत

(D) आर्थिक शक्ति

उत्तर- (B) सांस्कृतिक विरासत और उपलब्धियों पर गौरव

36. भारत में राजनीतिक व्यवस्था के मूलभूत लक्षण नहीं हैं-

(A) यह एक लोकतांत्रिक गणतंत्र है

(B) इसमें संसदात्मक रूप की सरकार है

(C) सर्वोच्च सत्ता भारत की जनता में निहित है

(D) यह एक एकीकृत शक्ति का प्रावधान करती है

उत्तर- (D) यह एक एकीकृत शक्ति का प्रावधान करती है

37. ‘राजनीतिक लोकतंत्र तब तक स्थायी नहीं बन सकता, जब तक कि उसके मूल्यों में सामाजिक लोकतंत्र नहीं हो’, उक्त कथन किसका है?

(A) बी. एन. राव

(B) बी. आर. अंबेडकर

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) सरदार वल्लभभाई पटेल

उत्तर- (B) बी. आर. अंबेडकर

38. संस्कृत साहित्य का प्रथम महाकाव्य है-

(A) रामायण

(B) महाभारत

(C) रघुवंश

(D) रामचरितमानस

उत्तर- (A) रामायण

39. आत्मा के विषय में विचार करने वाला ग्रंथ है-

(A) रामायण

(B) उपनिषद्

(C) अर्थशास्त्र

(D) महाभारत

उत्तर- (B) उपनिषद्

40. कृष्ण द्वैपायन नाम है-

(A) वाल्मीकि का

(B) तुलसी का

(C) सूर का

(D) वेदव्यास का

उत्तर- (D) वेदव्यास का

41. रामायण विभक्त है-

(A) सर्गों में

(B) पर्वों में

(C) कांडों में

(D) अध्यायों में

उत्तर- (C) कांडों में

42. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री का नाम है-

(A) अटल बिहारी वाजपेयी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) सरदार वल्लभभाई पटेल

(D) संजय गांधी

उत्तर- (B) जवाहरलाल नेहरू

43. चिकित्सा विज्ञान का प्राचीन नाम क्या है-

(A) आयुर्विज्ञान

(B) काय चिकित्सा

(C) शल्य विज्ञान

(D) प्राकृतिक चिकित्सा

उत्तर- (A) आयुर्विज्ञान

44. खगोलविज्ञान का समावेश हुआ है-

(A) ज्योतिष शास्त्र में

(B) धातु विज्ञान में

(C) जीव विज्ञान में

(D) वनस्पति विज्ञान में

उत्तर- (A) ज्योतिष शास्त्र में

45. समता के साथ संपन्नता की बात करने वाले हैं-

(A) राम मनोहर लोहिया

(B) भीमराव अंबेडकर

(C) ज्योतिबा फूले

(D) पेरियार

उत्तर- (A) राम मनोहर लोहिया

46. दशमलव प्रणाली का महत्त्वपूर्ण योगदान था-

(A) वर्गमूल निकालना

(B) दस अंकों की संख्या प्रणाली की खोज

(C) शून्य का प्रयोग गणना में

(D) असंख्य संख्याओं का सृजन

उत्तर- (C) शून्य का प्रयोग गणना में

47. ‘दशगीतिका’ में आर्यभट्ट बताते हैं-

(A) केवल पृथ्वी का व्यास

(B) केवल सूर्य का व्यास

(C) केवल चंद्र का व्यास

(D) पृथ्वी, सूर्य एवं चंद्र का व्यास

उत्तर- (D) पृथ्वी, सूर्य एवं चंद्र का व्यास

48. मिश्र धातु है –

(A) सोना

(B) काँसा

(C) लोहा

(D) पीतल

उत्तर- (B) काँसा

49. ‘एकात्म मानववाद’ के प्रणेता हैं-

(A) महात्मा गांधी

(B) दीनदयाल उपाध्याय

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) भीमराव अंबेडकर

उत्तर- (B) दीनदयाल उपाध्याय

50. कर्नाटक संगीत किस क्षेत्र में अधिक प्रचलित है?

(A) उत्तर भारत

(B) पश्चिम भारत

(C) दक्षिण भारत

(D) पूर्वोत्तर भारत

उत्तर- (C) दक्षिण भारत

इन्हें भी पढ़ सकते हैं-

सिंधुघाटी सभ्यता में कला एवं धार्मिक जीवन 

अठारहवीं शताब्दी में भारत

बाबर के आक्रमण के समय भारत की राजनैतिक दशा 

विजयनगर साम्राज्य का उत्थान और पतन 

वियेना कांग्रेस

प्रथम विश्वयुद्ध, 1914-1918 ई. 

पेरिस शांति-सम्मेलन और वर्साय की संधि 

द्वितीय विश्वयुद्ध : कारण, प्रारंभ, विस्तार और परिणाम 

बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए देख सकते हैं-

आधुनिक भारत और राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

मध्यकालीन भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न 

यूरोप में पुनर्जागरण पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

बौद्ध धर्म पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

error: Content is protected !!
Scroll to Top