भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs based on Indian History)

प्राचीन और आरंभिक भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs based on Ancient and early India, Till 1206 AD)

प्राचीन और आरंभिक भारत से संबंधित महत्त्वपूर्ण और उपयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है, जो विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे- UPSC, UPPSC,  SSSC, SSC, CDS, NDA, NDS, IBPS, RRB, CGL, GRI, CHSL, MTS, CET, BANKING आदि की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए भी महत्त्वपूर्ण एवं लाभदायक सिद्ध होंगी।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर

बी.ए. प्रथम सेमेस्टर परीक्षा- 2024-25

HIS 101 F (प्राचीन और आरंभिक भारत, 1206 ई. तक)

 

1.‘प्राचीन भारत का नेपोलियन’ किसे कहा जाता है ?

(A) चंद्रगुप्त मौर्य

(B) पुष्यमित्र

(C) कनिष्क

(D) समुद्रगुप्त

उत्तर- (D) समुद्रगुप्त

2. प्रसिद्ध यूनानी राजदूत मेगस्थनीज भारत में किसके दरबार में आया था?

(A) अशोक

(B) हर्षवर्धन

(C) चंद्रगुप्त मौर्य

(D) हेमू

उत्तर- (C) चंद्रगुप्त मौर्य

3. अभिलेखो में किस शासक का उल्लेख ‘पियदस्सी’ एवं ‘देवानामप्रिय’ के रूप में किया गया है ?

(A) चंद्रगुप्त मौर्य

(B) अशोक

(C) समुद्रगुप्त

(D) हर्षवर्धन

उत्तर- (B) अशोक

4. ‘इतिहास का पिता’ किसे कहा जाता है ?

(A) हेरोडोटस

(B) कौटिल्य

(C) मनु

(D) कालिदास

उत्तर- (A) हेरोडोटस

5. हड़प्पा में मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग हुआ था?

(A) लाल

(B) नीला-हरा

(C) पांडु

(D) नीला

उत्तर- (A) लाल

6. कल्हण कृत ‘राजतरंगिणी’ में कुल कितने तरंग है?

(A) आठ

(B) नौ

(C) दस

(D) ग्यारह

उत्तर- (A) आठ

7. निम्नांकित में किसका सुमेल नहीं है ?

(A) आलमगीरपुर- उत्तर प्रदेश

(B) लोथल- गुजरात

(C) कालीबंगा- हरियाणा

(D) रोपड़- पंजाब

उत्तर- (C) कालीबंगा- हरियाणा

8. सैधव सभ्यता का महान स्नानागार कहाँ से प्राप्त हुआ है ?

(A) मोहनजोदड़ो

(B) हड़प्पा

(C) लोथल

(D) कालीबंगा

उत्तर- (A) मोहनजोदड़ो

9. मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज था-

(A) गेहूँ

(B) चावल

(C) जौ

(D) बाजरा

उत्तर- (C) जौ

10. ऋग्वेद का कौन सा मंडल पूर्णतः ‘सोम’ को समर्पित है?

(A) सातवाँ मंडल

(B) आठवाँ मंडल

(C) नौवा मंडल

(D) दसवाँ मंडल

उत्तर- (C) नौवा मंडल

11. सबसे पुराना वेद कौन-सा है?

(A) यजुर्वेद

(B) ऋग्वेद

(C) सामवेद

(D) अथर्ववेद

उत्तर- (B) ऋग्वेद

12. वस्त्रों के लिए कपास की खेती का आरंभ सबसे पहले किया गया-

(A) मिस्र में

(B) मेसोपोटामिया में

(C) मध्य अमेरिका में

(D) भारत में

उत्तर- (D) भारत में

13. सिंधु घाटी के लोग पूजा करते थे-

(A) पशुपति की

(B) इंद्र और वरूण की

(C) ब्रह्म की

(D) विष्णु की

उत्तर- (A) पशुपति की

14. पाटलिपुत्र के संस्थापक थे-

(A) उदायीन

(B) अशोक

(C) बिंबिसार

(D) महापद्मनंद

उत्तर- (A) उदायीन

15. अंतिम समय में हर्ष किस धर्म का अनुयायी था?

(A) जैन धर्म

(B) ब्राह्मण धर्म

(C) बौद्ध धर्म

(D) शैव धर्म

उत्तर- (C) बौद्ध धर्म

16. ‘नागानंद’, ‘रत्नावली’ एवं ‘प्रियदर्शिका’ के लेखक थे-

(A) बाणभट्ट

(B) विशाखदत्त

(C) वात्स्यायन

(D) हर्षवर्धन

उत्तर- (D) हर्षवर्धन

17. अंग्रेजी में B.C. (बी.सी.) का तात्पर्य है-

(A) बिफोर क्राइस्ट

(B) बैकवर्ड क्राइस्ट

(C) ब्लू सेल

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) बिफोर क्राइस्ट

18. मुहम्मद साहब का जन्म हुआ था-

(A) मक्का में

(B) मदीना में

(C) इजराइल में

(D) बगदाद में

उत्तर- (A) मक्का में

19. कौन-सा कर राजा को उपहार स्वरूप प्राप्त होता था?

(A) भाग

(B) बलि

(C) धान्य

(D) हिरण्य

उत्तर- (B) बलि

20. निम्नलिखित में से कौन हड़प्पा और मोहनजोदड़ों के उत्खनन से संबंधित नही थे-

(A) आर.डी. बनर्जी

(B) के.एन. दीक्षित

(C) एम.एस. वत्स

(D) वी.ए. स्मिथ

उत्तर- (D) वी.ए. स्मिथ

21. हड़प्पा संस्कृति की जानकारी का प्रमुख स्रोत है-

(A) शिलालेख

(B) पक्की मिट्टी की मुहरों पर अंकित लेख

(C) पुरातात्विक खुदाई

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (C) पुरातात्विक खुदाई

22. ‘भारतीय पुरातत्व का जनक’ किसे कहा जाता है ?

(A) अलेक्जेंडर कनिंघम

(B) जॉन मार्शल

(C) मॉर्टिमर व्हीलर

(D) जेम्स प्रिंसेप

उत्तर- (A) अलेक्जेंडर कनिंघम

23. ‘भीमबेटका’ किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) गुफाओं के शैल चित्र

(B) खनिज

(C) बौद्ध प्रतिमाएँ

(D) सोन नदी का उपागम स्थल

उत्तर-(A) गुफाओं के शैल चित्र

24. मेगस्थनीज ने भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया ?

(A) चार

(B) पाँच

(C) छः

(D) सात

उत्तर- (D) सात

25. कलिंग युद्ध की विजय तथा क्षतियों का वर्णन अशोक के किस शिलालेख (रॉक एडिक्ट) में है ?

(A) शिलालेख प्रथम

(B) शिलालेख द्वितीय

(C) शिलालेख बारहवें

(D) शिलालेख तेरहवें

उत्तर- (D) शिलालेख तेरहवें

26. एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण कराया था-

(A) राष्ट्रकूटो ने

(B) वातापी के चालुक्यों ने

(C) गंग शासकों ने

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) राष्ट्रकूटो ने

27. उज्जैन का प्राचीनकाल में नाम क्या था ?

(A) तक्षशिला

(B) इंद्रप्रस्थ

(C) अवंतिका

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C) अवंतिका

28. पुराणों की संख्या है –

(A) 16

(B) 18

(C) 19

(D) 21

उत्तर- (B) 18

29. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक कालिदास द्वारा लिखित नहीं है ?

(A) मेघदूतम

(B) कुमारसंभवम्

(C) उत्तररामचरितम्

(D) ऋतुसंहारम्

उत्तर- (C) उत्तररामचरितम्

30. हर्षवर्धन के काल में भारत आने वाला चीनी यात्री कौन था ?

(A) फाह्यान

(B) ह्वेनसांग

(C) इत्सिंग

(D) सुंगयुन

उत्तर- (B) ह्वेनसांग

31. मुहम्मद बिन कासिम ने भारत पर आक्रमण किया-

(A) 600 ई.

(B) 712 ई.

(C) 812 ई.

(D) 900 ई.

उत्तर- (B) 712 ई.

32. किस चंदेल शासक के समय के प्रमुख शूरवीर आल्हा-उदल थे ?

(A) यशोवर्मन

(B) धंग

(C) विद्याधर

(D) परमार्दि

उत्तर- (D) परमार्दि

33. ‘सार्थवाह’ किसे कहते थे ?

(A) दलालों को

(B) व्यापारियों के काफिले को

(C) महाजनों को

(D) तीर्थ यात्रियों को

उत्तर- (B) व्यापारियों के काफिले को

34. मोहनजोदड़ों की खोज किस वर्ष हुई थी ?

(A) 1921 ई.

(B) 1922 ई.

(C) 1923 ई.

(D) 1924 ई.

उत्तर- (B) 1922 ई.

35. भारत पर पहला मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था ?

(A) महमूद गजनवी

(B) मुहम्मद बिन-कासिम

(C) मुहम्मद गौरी

(D) दाहिर

उत्तर- (B) मुहम्मद बिन-कासिम

36. तृतीय बौद्ध सम्मेलन कहाँ संपन्न हुआ था ?

(A) राजगृह

(B) वैशाली

(C) कश्मीर

(D) पाटलिपुत्र

उत्तर- (D) पाटलिपुत्र

37. साँची स्तूप किसने बनवाया ?

(A) हर्षवर्धन

(B) कनिष्क

(C) चन्द्रगुप्त प्रथम

(D) अशोक

उत्तर- (D) अशोक

38. कलिंग राज्य भारत में कहाँ स्थित था ?

(A) उड़ीसा

(B) कर्नाटक

(C) तमिलनाडु

(D) पश्चिम बंगाल

उत्तर- (A) उड़ीसा

39. समुद्रगुप्त के ‘प्रयाग प्रशस्ति’ का लेखक है –

(A) कालिदास

(B) हरिषेण

(C) रविकीर्ति

(D) समुद्रगुप्त

उत्तर- (B) हरिषेण

40. निम्न में से किस हड़प्पन नगर में जुते हुए खेतों के निशान मिले हैं ?

(A) कालीबंगा

(B) धौलावीरा

(C) मोहनजोदड़ो

(D) लोथल

उत्तर- (A) कालीबंगा

41. सिंधु घाटी सभ्यता का कौन सा स्थान अब पाकिस्तान में है?

(A) कालीबंगा

(B) हड़प्पा

(C) लोथल

(D) आलमगीरपुर

उत्तर- (B) हड़प्पा

42. किसके शासनकाल में डाइमेकस भारत आया था ?

(A) चंद्रगुप्त मौर्य

(B) बिंदुसार

(C) अशोक

(D) कनिष्क

उत्तर- (B) बिंदुसार

43. ‘सांख्य’ दर्शन प्रतिपादित किया गया है –

(A) गौतम द्वारा

(B) जैमिनी द्वारा

(C) कपिल द्वारा

(D) पंतजलि द्वारा

उत्तर- (C) कपिल द्वारा

44. प्रतिहार शासकों में से किसकी उपाधि ‘आदिवाराह’ थी ?

(A) वत्सराज

(B) नागभट्ट प्रथम

(C) मिहिरभोज

(D) नागभट्ट द्वितीय

उत्तर- (C) मिहिरभोज

45. मुहम्मद गौरी की भारत विजय का प्रत्यक्ष विवरण किस गंथ से मिलता है ?

(A) चचनामा

(B) तबकात-ए-नासिरी

(C) किताब-उल-हिंद

(D) तारीख-ए-फिरोजशाही

उत्तर- (B) तबकात-ए-नासिरी

46. इनमें से कौन गजनी राजवंश का संस्थापक था ?

(A) अलप्तगीन

(B) महमूद गजनी

(C) सुबुक्तगीन

(D) कासिम

उत्तर- (C) सुबुक्तगीन

47. सुदर्शन झील का वर्णन किस अभिलेख में मिलता है ?

(A) रूद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख

(B) समुद्रगुप्त की प्रयाग प्रशस्ति

(C) अशोक के अभिलेख

(D) मेहरौली लेख

उत्तर- (A) रूद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख

48. सती प्रथा का प्रथम अभिलेखीय साक्ष्य मिलता है ?

(A) प्रयोग प्रशस्ति में

(B) एरण अभिलेख में

(C) सातवाहन अभिलेख

(D) अशोक के अभिलेख में

उत्तर- (B) एरण अभिलेख में

49. ‘पृथ्वीराज रासो’ के लेखक हैं-

(A) कल्हण

(B) विल्हण

(C) चंदबरदाई

(D) पृथ्वीराज चौहान

उत्तर-(C) चंदबरदाई

50. ‘फॉल ऑफ द मुगल एम्पायर’ पुस्तक किसने लिखी ?

(A) के.पी. जायसवाल

(B) जदुनाथ सरकार

(C) रमेशचंद्र मजूमदार

(D) वी.डी. सावरकर

उत्तर- (B) जदुनाथ सरकार

इन्हें भी पढ़ सकते हैं-

सिंधुघाटी सभ्यता में कला एवं धार्मिक जीवन 

अठारहवीं शताब्दी में भारत

बाबर के आक्रमण के समय भारत की राजनैतिक दशा 

विजयनगर साम्राज्य का उत्थान और पतन 

वियेना कांग्रेस

प्रथम विश्वयुद्ध, 1914-1918 ई. 

पेरिस शांति-सम्मेलन और वर्साय की संधि 

द्वितीय विश्वयुद्ध : कारण, प्रारंभ, विस्तार और परिणाम 

बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए देख सकते हैं-

आधुनिक भारत और राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

मध्यकालीन भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न 

यूरोप में पुनर्जागरण पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

बौद्ध धर्म पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

error: Content is protected !!
Scroll to Top