आधुनिक विश्व (Modern World) से संबंधित महत्त्वपूर्ण और उपयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है, जो विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे- UPSC, UPPSC, SSSC, SSC, CDS, NDA, NDS, IBPS, RRB, CGL, GRI, CHSL, MTS, CET, BANKING आदि की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए भी महत्त्वपूर्ण एवं लाभदायक सिद्ध होंगी।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर
बी.ए. पंचम सेमेस्टर परीक्षा, 2024-25
HIS 303 (आधुनिक विश्व, 1453-1815 ई.)
1. ‘सर्फ’ का अर्थ संबंधित है:
(A) दास से
(B) सामंत से
(C) योद्धा से
(D) राजा से
2. ‘स्पेनी नासूर’ किस शासक से संबंधित है?
(A) मेटरनिख
(B) नेपोलियन
(C) विल्सन
(D) बिस्मार्क
3. तूर्गो संबंधित था :
(A) ऑस्ट्रिया से
(B) इंग्लैंड से
(C) फ्रांस से
(D) अमेरिका से
4. ‘आतंक का राज्य’ किस देश से संबंधित है?
(A) इंग्लैंड
(B) प्रशा
(C) रूस
(D) फ्रांस
5. पावरलूम का आविष्कार किसने किया था ?
(A) व्हिले
(B) जेम्सवाट
(C) क्राम्प्टन
(D) एडमंड कार्टराइट
6. ‘सामाजिक समझौता’ किसने लिखी थी ?
(A) जीन जैकस रूसो
(B) वॉल्टेयर
(C) दिदरो
(D) दांते
7. वेस्टफेलिया की संधि हुई थी :
(A) 1648 ई. में
(B) 1651 ई. में
(C) 1650 ई. में
(D) 1652 ई. में
8. ‘वेल्थ ऑफ नेशन्स’ नामक पुस्तक का लेखक कौन था ?
(A) एडम स्मिथ
(B) कार्ल मार्क्स
(C) रॉबिंसन
(D) इनमें से कोई नहीं
9. फ्लांइग शटल का आविष्कार किसने किया ?
(A) जॉन के
(B) रिचर्ड आर्काराइट
(C) हरग्रीब्ज
(D) क्रामबेल
10. ‘गौरवपूर्ण क्रांति’ कब हुई ?
(A) 1588 ई. में
(B) 1688 ई. में
(C) 1658 ई. में
(D) 1680 ई. में
11. ‘हैमलेट’ के रचयिता कौन है ?
(A) शेक्सपीयर
(B) मैकियावली
(C) फ्रांसिस बेकन
(D) थॉमस मूर
12. ‘कुलीन शिकार करते थे, पादरी प्रार्थना करते थे और जनसाधारण कर देता था’ की कहावत कहाँ प्रचलित थी ?
(A) फ्रांस में
(B) रूस में
(C) स्पेन में
(D) इंग्लैंड में
13. ‘मनुष्य स्वतंत्र पैदा होता है, किन्तु वह हर समय जंजीरों में है’ यह कथन है ?
(A) रूसो का
(B) दांते का
(C) दिदरो का
(D) वॉल्टेयर का
14. नेपोलियन ने ‘बैंक ऑफ फ्रांस’ की स्थापना की :
(A) 1805 ई. में
(B) 1810 ई. में
(C) 1800 ई. में
(D) 1820 ई. में
15. ‘सौ दिन का शासन’ का संबंध था:
(A) लुई XVI से
(B) नेपोलियन बोनापार्ट से
(C) लुई फिलिप से
(D) चार्ल्स X से
16. नेपोलियन के स्पेन अभियान के काल में स्पेन का राजा कौन था ?
(A) फर्डिनेण्ड प्रथम
(B) लुई XVI
(C) फ्रेडेरिक विलियम
(D) अलेक्जेन्डर I
17. ‘मानवाधिकारों की घोषणा’ किस क्रांति की देन है ?
(A) फ्रांसीसी क्रांति
(B) रूसी क्रांति
(C) औद्योगिक क्रांति
(D) 1830 की क्रांति
18. ‘जैकोबिन्स’ जाने जाते थे :
(A) नरमवादी के रूप में
(B) अतिवादी के रूप में
(C) लूथरवादी के रूप में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
19. ‘इस्टेट्स जनरल’ किस देश से संबंधित था ?
(A) अमेरिका
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) इंग्लैंड
20. ‘टेनिस कोर्ट’ की शपथ कब ली गई थी?
(A) 20 जून, 1789 को
(B) 22 जून, 1789 को
(C) 24 जून, 1789 को
(D) 26 जून, 1789 को
21. वैधता का सिद्धांत संबंधित है :
(A) महाद्विपीय व्यवस्था से
(B) नेपोलियन के सुधार से
(C) वियना कांग्रेस से
(D) तुर्की के आधुनिकीकरण से
22. एंटेंटे कॉर्डिएल से संबंधित देश थे :
(A) फ्रांस व इंग्लैंड
(B) पोलैंड व जर्मनी
(C) फ्रांस व रूस
(D) इंग्लैंड व अमेरिका
23. लाल सेना का गठन किसने किया था ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) ट्रॉट्स्की
(C) सेंट साइमन
(D) लेनिन
24. प्रसिद्ध पुस्तक ‘एमिली’ का लेखक था :
(A) मांटेस्क्यू
(B) वॉल्टेयर
(C) जे.जे. रूसो
(D) क्वेस्ने
25. ‘बोल्शेविक क्रांति’ संबंधित है
(A) फ्रांसीसी क्रांति से
(B) रूसी क्रांति से
(C) जर्मन क्रांति से
(D) ब्रिटिश क्रांति से
26. लुई सोलहवें के समय का सर्वाधिक लोकप्रिय वित्तमंत्री कौन था ?
(A) नेकर
(B) ब्रेनी
(C) वॉल्टेयर
(D) रूसो
27. 1789 में इस्टेट्स जनरल का अधिवेशन कहाँ बुलाया गया था ?
(A) वर्साय में
(B) लंदन में
(C) बर्लिन में
(D) स्वीडन में
28. ‘शक्ति पृथक्करण’ का सिद्धांत किसने दिया ?
(A) दिदरो
(B) मॉन्टेस्क्यू
(C) मेजिनी
(D) मैक्सी
29. ‘टिलसिट की संधि’ किसके मध्य हुई थी :
(A) नेपोलियन और प्रशा
(B) नेपोलियन और रूस
(C) नेपोलियन और स्वीडन
(D) नेपोलियन और इंग्लैंड
30. ‘बर्लिन आदेश’ का संबंध था :
(A) इंग्लैंड से
(B) फ्रांस से
(C) रूस से
(D) प्रशा से
31. ‘पवित्र संघ उत्कृष्ट रहस्यवाद का निरर्थक भाग है’ किसका कथन है ?
(A) मेटरनिख
(B) क्लेमेन्सो
(C) लॉयड जॉर्ज
(D) कैसलरे
32. इनमें से कौन सा देश ‘यूरोप का बीमार आदमी’ कहा जाता था ?
(A) सर्बिया
(B) बोस्निया
(C) तुर्की
(D) स्वीडेन
33. ऑस्ट्रिया के राजकुमार फर्डिनेंड और उनकी पत्नी की हत्या कब और कहाँ हुई ?
(A) 15 जुलाई, 1814 ऑस्ट्रिया में
(B) 28 जून, 1814 सरजेवो में
(C) 18 मई, 1815 अल्सास में
(D) 17 जून, 1814 लॉरेन में
34. नेपोलियन ने किसके साथ विवाह किया ?
(A) क्रुप्सकाया
(B) जोसेफीन
(C) फ्लोरेंस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
35. वाटरलू के युद्ध में नेपोलियन की पराजय के बाद उसे किस द्वीप में कैद किया गया ?
(A) सेंट लुई
(B) कोर्सिका
(C) सेंट हेलेना
(D) इल्बा
36. ‘पिरामिडो का युद्ध’ कब और किनके बीच हुआ था ?
(A) 12 जुलाई, 1791 को नेपोलियान और इंग्लैंड के बीच
(B) 21 जुलाई, 1798 को नेपेलियन और मिस्र के बीच
(C) 10 अगस्त, 1801 को नेपोलियन और रूस के बीच
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
37. वियना कांग्रेस कब हुई थी ?
(A) 09 जून, 1815 को
(B) 09 जून, 1816 को
(C) 10 जून, 1817 को
(D) 11 जून, 1817 को
38. कैम्पोफॉर्मियो की संधि किनके बीच हुई ?
(A) पोप और नेपोलियन
(B) नेपोलियन और ऑस्ट्रिया
(C) नेपोलियन और प्रशा
(D) नेपोलियन और इंग्लैंड
39. सर्वप्रथम औद्योगिक क्रांति कहाँ हुई ?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) इंग्लैंड
(D) अमेरिका
40. ऑस्टर्लिट्ज का युद्ध किसके मध्य हुआ ?
(A) रूस और फ्रांस
(B) प्रशा और ऑस्ट्रिया
(C) फ्रांस और ऑस्ट्रिया
(D) इंग्लैंड और फ्रांस
41. ट्राफलगर का प्रसिद्ध युद्ध किसके बीच हुआ ?
(A) इंग्लैंड और नेपोलियन
(B) स्पेन और नेपोलियन
(C) प्रशा और नेपोलियन
(D) तुर्की और नेपोलियन
42. किस देश पर महाद्वीपीय व्यवस्था लागू की गई थी ?
(A) फ्रांस
(B) इंग्लैंड
(C) प्रशा
(D) जापान
43. वर्साय का प्रसिद्ध महल अवस्थित था :
(A) इंग्लैंड में
(B) फ्रांस में
(C) जर्मनी में
(D) रूस में
44. फ्रांस में सुविधाविहीन वर्ग को कहा जाता था:
(A) प्रथम इस्टेट
(B) द्वितीय इस्टेट
(C) तृतीय इस्टेट
(D) चतुर्थ इस्टेट
45. इनमें से कौन कहता था कि ‘मैं ही राज्य हूँ’?
(A) लुई चौदहवाँ
(B) लुई पन्द्रहवाँ
(C) लुई सोलहवाँ
(D) लुई दशम
46. एमियेन्स की संधि हुई ?
(A) 27 मार्च, 1802 में
(B) 27 मार्च, 1803 में
(C) 27 मार्च, 1804 में
(D) 27 मार्च, 1805 में
47. फ्रांस में द्वितीय गणतंत्र की स्थापना कब हुई ?
(A) 1848 ई. में
(B) 1871 ई. में
(C) 1874 ई. में
(D) 1815 ई. में
48. पवित्र रोमन साम्राज्य का अन्त किसने किया ?
(A) मेटरनिख ने
(B) नेपोलियन ने
(C) फ्रांसिस ने
(D) चार्ल्स ने
49. ‘स्पिरिट ऑफ लॉज’ की रचना किसने की ?
(A) दिदरो
(B) मान्टेस्क्यू
(C) वाल्टेयर
(D) जीन जैकस रूसो
50. इन्कवीसीशन क्या था ?
(A) धार्मिक न्यायालय
(B) सिविल न्यायालय
(C) क्रिमिनल न्यायालय
(D) सुप्रीम न्यायालय
इन्हें भी पढ़ सकते हैं-
सिंधुघाटी सभ्यता में कला एवं धार्मिक जीवन
बाबर के आक्रमण के समय भारत की राजनैतिक दशा
विजयनगर साम्राज्य का उत्थान और पतन
प्रथम विश्वयुद्ध, 1914-1918 ई.
पेरिस शांति-सम्मेलन और वर्साय की संधि
द्वितीय विश्वयुद्ध : कारण, प्रारंभ, विस्तार और परिणाम
बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए देख सकते हैं-
आधुनिक भारत और राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
मध्यकालीन भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
यूरोप में पुनर्जागरण पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
बौद्ध धर्म पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न