आधुनिक भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (MCQs on Modern Indian History)

आधुनिक भारतीय इतिहास से संबंधित महत्त्वपूर्ण और उपयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है, जो विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे- UPSC, UPPSC,  SSSC, SSC, CDS, NDA, NDS, IBPS, RRB, CGL, GRI, CHSL, MTS, CET, BANKING आदि की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए भी महत्त्वपूर्ण एवं लाभदायक सिद्ध होंगी।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर

बी.ए. तृतीय सेमेस्टर परीक्षा-2024-25

HIS 201 आधुनिक भारत का इतिहास, 1757-1857 ई.)

1.‘भारतीय नवजागरण का पिता’ किसे कहा जाता है ?

(A) राममोहन रॉय

(B) दयानंद सरस्वती

(C) विवेकानंद

(D) रामकृष्ण परमहंस

उत्तर- (A) राममोहन रॉय

2. अलीनगर की संधि कब हुई ?

(A) 09 फरवरी, 1757

(B) 09 फरवरी, 1758

(C) 09 फरवरी, 1759

(D) 09 फरवरी, 1760

उत्तर- (A) 09 फरवरी, 1757

3. प्लासी का युद्ध कब हुआ ?

(A) 22 जून, 1757

(B) 23 जून, 1757

(C) 24 जून,1757

(D) 25 जून, 1757

उत्तर- (B) 23 जून, 1757

4. प्लासी के युद्ध के बाद बंगाल का नवाब कौन बना ?

(A) मीर कासिम

(B) घसीटी बेगम

(C) मीर जाफर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) मीर जाफर

5. बक्सर का युद्ध कब लड़ा गया ?

(A) 23 अक्टूबर, 1764

(B) 24 अक्टूबर, 1764

(C) 25 अक्टूबर, 1764

(D) 26 अक्टूबर, 1764

उत्तर- (A) 23 अक्टूबर, 1764

6. इलाहाबाद की संधि कब हुई ?

(A) 1764

(B) 1765

(C) 1766

(D) 1767

उत्तर- (B) 1765

7. बंगाल में द्वैध शासन की स्थापना कब की गई ?

(A) 1764

(B) 1765

(C) 1768

(D) 1771

उत्तर- (B) 1765

8. निम्न में से कौन ‘नीला जल योजना’ (ब्लू वॉटर नीति) से संबंधित है?

(A) द अल्मीडा

(B) अल्बुकर्क

(C) डुप्ले

(D) रॉबर्ट क्लाइव

उत्तर- (A) द अल्मीडा

9. सालबाई की संधि कब हुई ?

(A) 17 मई, 1782

(B) 17 जून, 1782

(C) 17 जुलाई, 1782

(D) 17 अगस्त, 1782

उत्तर- (A) 17 मई, 1782

10. ‘वकील-ए-मुतलक’ की उपाधि किसे प्रदान की गई थी ?

(A) नाना फड़नवीस

(B) क्लाइव

(C) डुप्ले

(D) महादजी सिंधिया

उत्तर- (D) महादजी सिंधिया

11. द्वितीय मराठा युद्ध कब शुरू हुआ ?

(A) 1801

(B) 1802

(C) 1803

(D) 1804

उत्तर- (C) 1803

12. 1857 के विद्रोह के समय मुगल सम्राट कौन था ?

(A) आलमीर-द्वितीय

(B) शाहआलम द्वितीय

(C) बहादुर शाह द्वितीय

(D) मुहम्मद शाह

उत्तर- (C) बहादुर शाह द्वितीय

13. सहायक संधि स्वीकार करने वाला प्रथम भारतीय राज्य कौन था ?

(A) हैदराबाद

(B) अवध

(C) सतारा

(D) सम्भलपुर

उत्तर- (A) हैदराबाद

14. पिंडारियों का दमन किस गवर्नर जनरल ने किया ?

(A) कार्नवालिस

(B) वारेन हेस्टिंग्स

(C) डलहौजी

(D) लॉर्ड हेस्टिंग्स

उत्तर- (D) लॉर्ड हेस्टिंग्स

15. निम्न में से किस राज्य के साथ सहायक संधि नहीं की गई थी ?

(A) मैसूर

(B) अवध

(C) हैदराबाद

(D) सूरत

उत्तर- (D) सूरत

16. श्रीरंगपटटनम की संधि हुई थी ?

(A) 1772

(B) 1784

(C) 1792

(D) 1799

उत्तर- (C) 1792

17. भारत में रेलवे किस वर्ष प्रारंभ हुआ ?

(A) 1850

(B) 1852

(C) 1853

(D) 1854

उत्तर- (C) 1853

18. बंगाल में स्थायी बंदोबस्त किसने लागू किया ?

(A) वारेन हेस्टिंग्स

(B) कार्नवालिस

(C) वेलेजली

(D) बेंटिक

उत्तर- (B) कार्नवालिस

19. ‘पार्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया’ नामक पुस्तक किस वर्ष प्रकाशित हुई ?

(A) 1900 ई.

(B) 1901 ई.

(C) 1902 ई.

(D) 1903 ई.

उत्तर- (B) 1901 ई.

20. अंग्रेजी शासन काल में भारत का कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन हेतु प्रसिद्ध था ?

(A) बिहार

(B) दक्षिण भारत

(C) गुजरात

(D) असम

उत्तर- (A) बिहार

21. उस फ्रांसीसी सेनापति का नाम बताइए, जो 1760 के वांडीवाश युद्ध में पराजित हुआ।

(A) काउंट लाली

(B) फ्रांसिस मार्टिन

(C) डुप्ले

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) काउंट लाली

22. सिख साम्राज्य का अंतिम शासक था-

(A) दलीप सिंह

(B) नौनिहाल सिंह

(C) रणजीत सिंह

(D) शेरसिंह

उत्तर- (A) दलीप सिंह

23. उस शासक का नाम बताइए जिसने वास्कोडिगामा कालीकट में स्वागत किया ?

(A) अल्बुकर्क

(B) अल्मीड़ा

(C) गैस्पर कोरिया

(D) जमोरिन

उत्तर- (D) जमोरिन

24. तथाकथित ‘कालकोठरी’ की घटना कब घटित हुई ?

(A) 1755

(B) 1756

(C) 1757

(D) 1758

उत्तर- (B) 1756

25. राजा रणजीतसिंह ने किस स्थान पर ‘अदालत-ए-आला’ की स्थापना की ?

(A) अमृत सर

(B) लाहौर

(C) फिरोजपुर

(D) मुल्तान

उत्तर- (B) लाहौर

26. अधोलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित है ?

(A) 1849 ई. सतारा का विलय

(B) 1848 ई. पंजाब का विलय

(C) 1856 ई. अवध का विलय

(D) 1855 ई. झांसी का विलय

उत्तर- (C) 1856 ई. अवध का विलय

27. निम्नांकित में से सही सुमेलित नहीं हैं ?

(A) लॉर्ड कार्नवालिस- स्थायी बंदोबस्त

(B) लॉर्ड वेलेजली- सहायक संधि प्रणाली

(C) लॉर्ड हेस्टिंग्स- द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध

(D) लॉर्ड विलियम बेंटिक- 1829 का सत्रहवाँ रेग्यूलेशन

उत्तर- (C) लॉर्ड हेस्टिंग्स- द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध

28. ठगों के दमन में निम्नलिखित में से कौन संबद्ध था ?

(A) जनरल हेनरी फ्रेडरगास्ट

(B) कैप्टन स्लीमैन

(C) एलेक्जेंडर बर्न्स

(D) कैप्टन रॉबर्ट पेम्बरटन

उत्तर- (B) कैप्टन स्लीमैन

29. 1 नवंबर, 1858 को महारानी विक्टोरिया का घोषणा पत्र पढ़कर सुनाया था, लॉर्ड कैनिंग ने

(A) इलाहाबाद में

(B) कलकत्ता में

(C) बंबई में

(D) मद्रास में

उत्तर- (A) इलाहाबाद में

30. किस कंपनी ने सर्वप्रथम भारत में रेल यात्रा प्रारंभ की ?

(A) ईस्टर्न रेलवे

(B) ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे

(C) मद्रास रेलवे

(D) अवध तिरहुत रेलवे

उत्तर- (B) ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे

31. ‘वेदों की ओर लौटो’ नारा किसने दिया ?

(A) दयानंद सरस्वती

(B) विवेकानंद

(C) रामकृष्ण परमहंस

(D) राममोहन रॉय

उत्तर- (A) दयानंद सरस्वती

32. ‘विधवा पुनर्विवाह नियम’ कब पारित किया गया ?

(A) 1856

(B) 1857

(C) 1858

(D) 1860

उत्तर- (A) 1856

33. निम्नलिखित में से किस पर ब्रिटिश संसद में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया था ?

(A) सर जॉन शोर

(B) लॉर्ड क्लाइव

(C) वारेन हेस्टिंग्स

(D) जनरल डायर

उत्तर- (C) वारेन हेस्टिंग्स

34. टीपू सुल्तान ने अपनी राजधानी बनाई-

(A) श्रीरंगपट्टनम में

(B) मैसूर में

(C) बंगलौर में

(D) कोयम्बटूर में

उत्तर- (A) श्रीरंगपट्टनम में

35. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?

(A) हेक्टर मुनरो- बक्सर का युद्ध

(B) लॉर्ड हस्टिंग्स- आंग्ल-नेपाल युद्ध

(C) लॉर्ड वेलेजली – चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध

(D) लॉर्ड कॉर्नवालिस- तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध

उत्तर- (D) लॉर्ड कॉर्नवालिस- तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध

36. महाराष्ट्र के किस सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता था ?

(A) एम. जी. रानाडे

(B) गोपाल कृष्ण गोखले

(C) पंडिता रमाबाई

(D) गोपालहरि देशमुख

उत्तर- (D) गोपालहरि देशमुख
  1. सत्यशोधक समाज ने संगठित किया।

(A37.  बिहार में आदिवासियों के उन्नयन का एक आंदोलन

(B) गुजरात में मंदिर प्रवेश का एक आंदोलन

(C) महाराष्ट्र में एक जाति विरोधी आंदोलन

(D) पंजाब में एक किसान आंदोलन

उत्तर- (C) महाराष्ट्र में एक जाति विरोधी आंदोलन

38. महात्मा ज्योतिबा फूले द्वारा किस संगठन की स्थापना की गई थी ?

(A) गोपाल मंडली

(B) श्री नारायण सभा

(C) सत्यशोधक समाज

(D) महाजन सभा

उत्तर- (C) सत्यशोधक समाज

39. निम्नलिखित में से किसने महाराष्ट्र में प्रार्थना समाज की स्थापना की थी ?

(A) आत्माराम पांडुरंग ने

(B) ज्योतिबा फुले ने

(C) एम.जी. चंद्राकर ने

(D) एम.जी. रानाडे ने

उत्तर- (A) आत्माराम पांडुरंग ने

40. ‘आर्यसमाज’ की स्थापना का वर्ष है-

(A) 1865

(B) 1870

(C) 1875

(D) 1880

उत्तर- (C) 1875

41. राजा राममोहन रॉय द्वारा स्थापित प्रथम संस्था थी –

(A) ब्रह्म समाज

(B) आत्मीय सभा

(C) ब्रह्म सभा

(D) तत्वबोधिनी सभा

उत्तर- (B) आत्मीय सभा

42. रणजीतसिंह को प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा मिला था-

(A) शाहसुजा

(B) जमानशाह

(C) मोहम्मद

(D) शेरअली

उत्तर- (A) शाहसुजा

43. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है ?

(A) बक्सर का युद्ध- मीरजाफर विरूद्ध क्लाइव

(B) वांडीवाश का युद्ध- फ्रांसीसी विरूद्ध ईस्ट इंडिया कंपनी

(C) चिलियावाला का युद्ध- डलहौजी के विरूद्ध मराठे

(D) कुर्दा का युद्ध- ईस्ट इंडिया कंपनी निजाम विरूद्ध

उत्तर- (B) वांडीवाश का युद्ध- फ्रांसीसी विरूद्ध ईस्ट इंडिया कंपनी

44. मीरकासिम किस राज्य का नवाब था ?

(A) पंजाब

(B) अवध

(C) बंगाल

(D) सिंध

उत्तर- (C) बंगाल

45. भारत में पुर्तगाली शक्ति का वास्तविक संस्थापक कौन था ?

(A) वास्कोडिगामा

(B) अल्बुकर्क

(C) अल्मीडा

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) अल्बुकर्क

46. भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की ?

(A) लॉर्ड मेयो

(B) लॉर्ड कार्नवालिस

(C) लॉर्ड एटली

(D) लॉर्ड कर्जन

उत्तर- (B) लॉर्ड कार्नवालिस

47. निम्नलिखित में से जिस एक शासक ने ईस्ट इंडिया कंपनी को दिवानी प्रदान की थी, वह था ?

(A) फर्रुखसियर

(B) शाहआलम प्रथम

(C) शाहआलम द्वितीय

(D) शुजाउद्दौला

उत्तर- (C) शाहआलम द्वितीय

48. निम्नलिखित में से कौन 1755 में डिंडीगुल मैसूर में एक आधुनिक शस्त्रागार की स्थापना की थी ?

(A) नंजराज

(B) हैदरअली

(C) देवराज

(D) चिक्का कृष्णराज

उत्तर- (B) हैदरअली

49. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंबई किससे प्राप्त किया ?

(A) डच

(B) फ्रांसीसी

(C) पुर्तगाली

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) पुर्तगाली

50. भारत में 1613 ई. में अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की थी ?

(A) गोवा

(B) बंगाल में हुगली

(C) आरकोट

(D) सूरत

उत्तर- (D) सूरत

इन्हें भी पढ़ सकते हैं-

सिंधुघाटी सभ्यता में कला एवं धार्मिक जीवन 

अठारहवीं शताब्दी में भारत

बाबर के आक्रमण के समय भारत की राजनैतिक दशा 

विजयनगर साम्राज्य का उत्थान और पतन 

वियेना कांग्रेस

प्रथम विश्वयुद्ध, 1914-1918 ई. 

पेरिस शांति-सम्मेलन और वर्साय की संधि 

द्वितीय विश्वयुद्ध : कारण, प्रारंभ, विस्तार और परिणाम 

बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए देख सकते हैं-

आधुनिक भारत और राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

मध्यकालीन भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न 

यूरोप में पुनर्जागरण पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

बौद्ध धर्म पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *