आधुनिक भारत और राष्ट्रीय आंदोलन से संबंधित महत्त्वपूर्ण और उपयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है, जो विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे- UPSC, UPPSC, SSSC, SSC, CDS, NDA, NDS, IBPS, RRB, CGL, GRI, CHSL, MTS, CET, BANKING आदि की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए भी महत्त्वपूर्ण एवं लाभदायक सिद्ध होंगी।
1. जोनाथन डंकन ने वाराणसी में प्रथम ‘संस्कृत कॉलेज’ की स्थापना की थी-
(A) 1791
(B) 1798
(C) 1620
(D) 1875
2. निम्नलिखित में से कौन चरहत सिंह (चरतसिंह) सुकरचकिया का पोता था?
(A) बंदाबहादुर
(B) कपूरसिंह
(C) रणजीतसिंह
(D) जस्सासिंह अहलूवालिया
3. भारत और पाकिस्तान की नई सीमाओं की घोषणा किस तिथि को की गई?
(A) 10 अगस्त 1947
(B) 11 अगस्त 1947
(C) 12 अगस्त 1947
(D) 14 अगस्त 1947
4. किस घटना से भारत में ब्रिटिश उपनिवेशवाद की नींव पड़ी थी?
(A) द्वितीय एंग्लो-सिख युद्ध
(B) प्लासी का युद्ध
(C) श्रीरंगपट्टनम की घेराबंदी
(D) इलाहाबाद की संधि
5. 1757 में प्लासी के युद्ध में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना का नेतृत्व किसने किया था?
(A) नेविल चेम्बरलेन
(B) रॉबर्ट क्लाइव
(C) हेक्टर मुनरो
(D) जेम्स एलेक्जेंडर
6. 1942 में सबसे पहले ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव का मसौदा तैयार किया था-
(A) महात्मा गांधी
(B) सुभाषचंद्र बोस
(C) बी.आर. अंबेडकर
(D) जयप्रकाश पारायण
7. भारत में 1822 में होल्ट मैकेंज़ी ने राजस्व संग्रहण की निम्नलिखित में से कौन-सी विधि विकसित की?
(A) रैयतवाड़ी प्रणाली
(B) जमींदारी प्रणाली
(C) स्थायी बंदोबस्त
(D) महालवाड़ी बंदोबस्त
8. 1857 के विद्रोह में भारत के अंतिम मुगल सम्राट बहादुरशाह ‘जफर’ को निर्वासित करके भेजा गया था-
(A) जापान
(B) नेपाल
(C) बर्मा
(D) श्रीलंका
9. साइमन कमीशन में कितने भारतीय सदस्य थे?
(A) दो
(B) एक
(C) तीन
(D) शून्य
10. 1917 में महात्मा गांधी को चंपारण लाने में किसकी भूमिका थी?
(A) अरुणा आसफ अली
(B) मौलाना मजहरुल हक
(C) राजकुमार शुक्ल
(D) सरदार पटेल
11. ब्रिटिश भारत के किस वायसराय ने भारतीय सांख्यिकीय सर्वेक्षण कराया था?
(A) लार्ड कॉर्नवालिस
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड मिंटो
(D) लॉर्ड डलहौजी
12. ‘प्रार्थना समाज’ की स्थापना किसने की थी?
(A) महात्मा गांधी
(B) दयानंद सरस्वती
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) आत्माराम पांडुरंग
13. ‘पॉवर्टी एंड अनब्रिटिश रूल ऑफ इंडिया’ किसकी रचना है?
(A) सर ऑर्थर कॉटन
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) लार्ड कॉर्नवालिस
(D) दादाभाई नौरोजी
14. महात्मा गांधी ने ‘नमक सत्याग्रह’ की शुरुआत की थी-
(A) 26 मार्च 1929
(B) 12 मार्च 1930
(C) 16 मार्च 1931
(D) 5 अप्रैल 1930
15. कामागाटामारू की घटना घटित हुई थी-
(A) 1914 में
(B) 1816 में
(C) 1912 में
(D) 1918 में
16. जालियाँवाला बाग नरसंहार की घटना के समय भारत का वायसराय था-
(A) लॉर्ड इरविन
(B) लॉर्ड वेलेजली
(C) लॉर्ड मिंटो
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
17. निम्नलिखित में से कौन-सी क्रांतिकारी पत्रिका विदेश में प्रकाशित नहीं होती थी?
(A) इंडियन सोशियोलॉजिस्ट
(B) युगांतर
(C) फ्री हिन्दुस्तान
(D) तलवार
18. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘आश्रम’ महात्मा गांधी ने नहीं स्थापित किया था?
(A) सेवाग्राम
(B) टॉलस्टॉय फार्म
(C) पवनार
(D) साबरमती
19. बंगाल के क्रांतिकारी संगठन ‘अनुशीलन समिति’ से संबंधित नहीं है-
(A) राजेंद्र लाहिड़ी
(B) भूपेंद्रनाथ दत्त
(C) बारींद्रकुमार घोष
(D) जतींद्रनाथ बनर्जी
20. खिलाफत आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
(A) शौकत अली और मुहम्मद अली
(B) अरमान अली और मुहम्मद अली
(C) शौकत अली और अरमान अली
(D) शौकत असी और मुसाफिर अली
21. 1912 में उर्दू भाषा की एक साप्ताहिक पत्रिका ‘अल-हिलाल’ को आरंभ किया था-
(A) मौलाना अबुलकलाम आज़ाद ने
(B) मौलाना शौकतअली ने
(C) चौधरी खजीकुज्जमाँ ने
(D) हकीम अजमल खाँ ने
22. किस गवर्नर जनरल ने ‘पैरामाउंटसी की नीति’ का आरंभ किया था?
(A) लॉर्ड वेलेजली
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(D) लॉर्ड हेस्टिंग्स
23. अंग्रेजी साप्ताहिक ‘मराठा’ और मराठी साप्ताहिक ‘केसरी’ का संपादक कौन था?
(A) दिनशॉ वाचा
(B) गोपालगणेश अगरकर
(C) पट्टाभि सीतारैमय्या
(D) आशुतोष मुखर्जी
24. सुभाषचंद्र बोस ने ‘राष्ट्रीय योजना समिति’ की स्थापना की थी-
(A) 1932 ई.
(B) 1938 ई.
(C) 1942 ई.
(D) 1944 ई.
25. दिल्ली को भारत की राजधानी घोषित किया गया-
(A) 1901 ई.
(B) 1911 ई.
(C) 1913 ई.
(D) 1921 ई.
26. कोलकाता में 10 जुलाई, 1800 को ‘फोर्ट विलियम कॉलेज’ की स्थापना की थी-
(A) लॉर्ड वेलेजली
(B) लॉर्ड केनिंग
(C) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड एलेनबरो
27. ‘सर्वेंट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी’ के संस्थापक थे-
(A) गोपालकृष्ण गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) महादेव गोविंद रानाडे
(D) बिपिनचंद्र पाल
28. किस वर्ष में ‘सामान्य सेवा भर्ती अधिनियम’ के द्वारा भारतीय सैनिकों के लिए समुद्री यात्रा अनिवार्य कर दी गई थी?
(A) 1854 ई.
(B) 1856 ई.
(C) 1857 ई.
(D) 1858 ई.
29. 1924 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बेलगाम अधिवेशन (39वें सत्र) की अध्यक्षता की थी-
(A) मुहम्मदअली जिन्ना
(B) सरोजिनी नायडू
(C) रवींद्रनाथ टैगोर
(D) महात्मा गांधी
30. किस युद्ध के द्वारा भारत पर अंग्रेजों का प्रभुत्व स्थापित हो गया?
(A) वांडीवाश की लड़ाई
(B) करनाल का युद्ध
(C) बक्सर का युद्ध
(D) पानीपत का तीसरा युद्ध
31. मुस्लिम कानून और संबंधित विषयों के अध्ययन करने के लिए 1781 में ‘कलकत्ता मदरसा’ की स्थापना की थी-
(A) लॉर्ड वेलेजली
(B) लॉर्ड केनिंग
(C) जोनाथन डंकन
(B) लॉर्ड एलेनबरो
32. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब मीरकासिम की संयुक्त सेना के बीच बक्सर का युद्ध हुआ था-
(A) 1757 में
(B) 1764 में
(C) 1761 में
(D) 1739 में
33. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा युद्ध आंग्ल-फ्रांसीसी प्रतिद्वंद्विता में निर्णायक सिद्ध हुआ?
(A) सेरिंगपट्टम का युद्ध
(B) वांडीवाश का युद्ध
(C) असाय का युद्ध
(D) चिलियानवाला का युद्ध
34. ‘मोनिया’ किसके बचपन का एक नाम था?
(A) वीर सावरकर
(B) महात्मा गांधी
(C) तात्या तोपे
(D) कुँवरसिंह
35. दिल्ली दरबार 1911 के दौरान दिल्ली की आधारशिला किसने रखी थी?
(A) हरबर्ट बटलर
(B) लॉर्ड विलिंग्डन
(C) जॉर्ज पंचम
(D) लॉर्ड इरविन
36. भारत में खिलाफत आंदोलन के बारे में क्या सही है?
(A) यह पाकिस्तान की माँग का एक आंदोलन था
(B) भारत में मुगल शासन की पुनः बहाली का एक आंदोलन था
(C) यह तुर्की के सुल्तान के समर्थन में एक आंदोलन था
(D) यह जलियाँवाला बाग के नरसंहार के खिलाफ एक आंदोलन था
37. निम्नलिखित में से किसका निर्माण 1921 ई. में एडविन लुटियंस ने करवाया था?
(A) गेटवे ऑफ इंडिया
(B) पंचमहल
(C) इंडिया गेट
(D) चारमीनार
38. असहयोग आंदोलन के दौरान चौरी चौरा की घटना उत्तर प्रदेश के किस जिले में हुई?
(A) वाराणसी
(B) कानपुर
(C) इलाहाबाद
(D) गोरखपुर
39. महात्मा गांधी ने साबरमती से लेकर दांडी तक प्रसिद्ध ‘नमक मार्च’ किया था। दांडी गुजरात के किस जिले में है?
(A) पोरबंदर
(B) नवसारी
(C) सूरत
(D) भड़ौच
40. ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगाा’, यह कथन है-
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) भगतसिंह
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) चंद्रशेखर आजाद
41. ‘प्रार्थना समाज’ के संस्थापक थे-
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) आत्माराम पांडुरंग
(C) स्वामी दयानंद सरस्वती
(D) राजा राममोहन रॉय
42. जो तिरंगा झंडा स्टुटगार्ट में मैडम कामा ने फहराया था, उसे छिपाकर भारत कौन लाया था?
(A) इंदुलाल याज्ञनिक
(B) भीकाजी कामा
(C) किशन सिंह
(D) वीर सावरकर
43. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना का पहला प्रयास किया था-
(A) पी.के.आर.पी. राव
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) पी.सी महलनोबिस
(D) एस.डी. तेंदुलकर
44. मोपला विद्रोह किन वर्षों के बीच हुआ था?
(A) 1917-1919
(B) 1923-1924
(C) 1921-1922
(D) 1914-1915
45. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कालानुक्रमिक रूप से कौन सी घटना सबसे पहले घटित हुई थी?
(B) भारत छोड़ो आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
46. जालियाँवाला बाग हत्याकांड हुआ था-
(A) 30 अप्रैल 1919
(B) 13 अप्रैल 1919
(C) 30 अप्रैल 1920
(D) 13 अप्रैल 1920
47. जालियाँवाला बाग नरसंहार के दौरान भारत का वायसरॉय कौन था?
(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड इरविन
48. नमक पर ब्रिटिश एकाधिकार के विरोध में गांधीजी ने ‘दांडी मार्च’ का शुभारंभ किया था?
(A) 1920
(B) 1927
(C) 1930
(D) 1928
49. दादाभाई नौरोजी ने किस अधिवेशन में ‘स्वराज’ को लक्ष्य घोषित किया था?
(A) लाहौर अधिवेशन, 1885
(B) बॉम्बे अधिवेशन, 1889
(C) कलकत्ता अधिवेशन, 1906
(D) कलकत्ता अधिवेशन, 1886
50. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष थीं-
(A) विजयलक्ष्मी पंडित
(B) सरोजिनी नायडू
(C) इंदिरा गांधी
(D) एनी बेसेंट
बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए देख सकते हैं-
आधुनिक भारत और राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
मध्यकालीन भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
यूरोप में पुनर्जागरण पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
बौद्ध धर्म पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
इन्हें भी पढ़ सकते हैं-
विजयनगर साम्राज्य का उत्थान और पतन
प्रथम विश्वयुद्ध, 1914-1918 ई.