मध्यकालीन भारतीय इतिहास

मध्यकालीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (MCQs on Medieval Indian History)

मध्यकालीन भारतीय इतिहास (Medieval Indian History) से संबंधित महत्त्वपूर्ण और उपयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है, जो विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे- UPSC, UPPSC, SSSC, SSC, CDS, NDA, NDS, IBPS, RRB, CGL, GRI, CHSL, MTS, CET, BANKING आदि की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए भी महत्त्वपूर्ण एवं लाभदायक सिद्ध होंगी।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर

बी.ए. पंचम सेमेस्टर परीक्षा, 2024-25

HIS 302 (मध्यकालीन भारत का सामाजिक-सांस्कृतिक इतिहास, 1200-1700 ई.)

1.अकबर के शासन के अधीन ‘दिवान-ए-बुयूतात’ नामक अधिकारी का कार्य था :

(A) शाही कारखाने के खर्च का परीक्षण

(B) राजस्व अभिलेखों का अनुरक्षण

(C) न्याय प्रशासन

(D) शाही टकसालों का पर्यवेक्षण

उत्तर- (A) शाही कारखाने के खर्च का परीक्षण

2. मुगल भू-राजस्व प्रशासन में हमें ‘महसूल’ नामक एक शब्द मिलता है, इससे आप क्या समझते हैं ?

(A) अनुमानित राजस्व

(B) वास्तविक राजस्व

(C) राजस्व की बकाया रकम

(D) खालसा भूमि से राजस्व

उत्तर- (A) अनुमानित राजस्व

3. खानकाह क्या था ?

(A) कवि अमीर खुसरो की रचनाएं

(B) सिकंदर लोदी का दरबार

(C) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की जन्मभूमि

(D) सूफी संतों का निवास स्थान

उत्तर- (D) सूफी संतों का निवास स्थान

4. भू-राजस्व वसूली हेतु ठेका दिये जाने की प्रथा के लिए उपयोग किया जाने वाला शब्द था :

(A) जाब्ती

(B) इजारा

(C) मनसब

(D) कनकूत

उत्तर- (B) इजारा

5. व्यापारियों द्वारा दस्तकारों को वांछित माल की प्राप्ति हेतु दी गई अग्रिम धनराशि के लिए किस शब्द का इस्तेमाल होता था ?

(A) तकावी

(B) दस्तूरी

(C) ददनी

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) ददनी

6. निम्नलिखित में से किसने तंबाकू का सेवन निषिद्ध कर दिया ?

(A) अकबर ने

(B) जहाँगीर ने

(C) शाहजहाँ ने

(D) औरंगजेब ने

उत्तर- (B) जहाँगीर ने

7. फारसी कविता का भारतीयकरण करने वाला प्रथम कवि था :

(A) अमीर हसन

(B) अमीर खुसरो

(C) फैजी

(D) जुज्जानी

उत्तर- (B) अमीर खुसरो

8. मुगल बादशाहो में किसने ईस्ट इंडिया कंपनी को सूरत में स्थापित करने की आज्ञा दी ?

(A) जहाँगीर

(B) शाहजहाँ

(C) फर्रुखसियर

(D) बहादुरशाह जफर

उत्तर- (A) जहाँगीर

9. ‘उश्री भूमि’ के स्वामी कौन थे ?

(A) तुर्की मुस्लिम

(B) भारतीय मुस्लिम

(C) हिन्दू राजा

(D) हिन्दू सामंत

उत्तर- (A) तुर्की मुस्लिम

10. ‘बीजक’ किसके वचनों का संग्रह है ?

(A) गुरु नानक

(B) बाबा फरीद

(C) कबीर

(D) रामानंद

उत्तर- (C) कबीर

11. शेख निजामुद्दीन औलिया किस सूफी संप्रदाय से संबंधित थे ?

(A) चिश्ती संप्रदाय

(B). कादिरी संप्रदाय

(C) सुहरावर्दी संप्रदाय

(D) शत्तारी संप्रदाय

उत्तर- (A) चिश्ती संप्रदाय

12. निम्नलिखित संतों में से किसे उनके अनुयायी विष्णु का अवतार मानते थे ?

(A) रामानुज

(B) वल्लभाचार्य

(C) रामानंद

(D) चैतन्य

उत्तर- (B) वल्लभाचार्य

13. कबीर की मृत्यु किस स्थान पर हुई ?

(A) प्रयाग

(B) काशी

(C) मगहर

(D) मथुरा

उत्तर- (C) मगहर

14. आइन-ए-दहशाला के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही नही है ?

(A) यह बटाई पर आधारित था

(B) यह भूमि के वर्गीकरण पर आधारित था

(C) यह भूमि की पैमाइश पर आधारित था

(D) इसका उद्देश्य सरकारी खजाने की वृद्धि करना था

उत्तर- (A) यह बटाई पर आधारित था

15. महाराष्ट्र में वारकरी संप्रदाय की स्थापना की थी ?

(A) एकनाथ

(B) विठोबा खेचर

(C) तुकाराम

(D) नामदेव

उत्तर- (D) नामदेव

16. निम्न में से किस सुल्तान ने ‘तुर्कान-ए-चहलगानी’ का दमन किया ?

(A) इल्तुतमिश

(B) बलबन

(C) अलाउद्दीन खिलजी

(D) मोहम्मद बिन तुगलक

उत्तर- (B) बलबन

17. निम्न में से किसने दाग और चेहरा प्रथा की शुरूआत की ?

(A) इल्तुतमिश

(B) बलबन

(C) अलाउद्दीन खिलजी

(D) गयासुद्दीन तुगलक

उत्तर- (C) अलाउद्दीन खिलजी

18. जहाँगीर द्वारा किस कम्पनी को सूरत में कारखाना लगाने को अधिकृत किया गया था ?

(A) फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी

(B) यूनाइटेड ईस्ट इंडिया कंपनी

(C) पुर्तगाल ईस्ट इंडिया कंपनी

(D) इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी

उत्तर- (D) इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी

19. 169 ग्रेन का सोने का सिक्का (अकबर कालीन) कहलाता था ?

(A) मुहर

(B) दाम

(C) जीतल

(D) दीनार

उत्तर- (A) मुहर

20. ‘मदरसा-ए-मुइज्जी’ का निर्माण किसने कराया था ?

(A) गोरी ने

(B) कुतुबुद्दीन ने

(C) इल्तुतमिश ने

(D) बलबन ने

उत्तर- (C) इल्तुतमिश ने

21. राधा एवं कृष्ण की भक्ति को लोकप्रिय बनाने वाले वैष्णव संत थे ?

(A) चैतन्य

(B) कुलशेखर

(C) रामानुजाचार्य

(D) यमुनाचार्य

उत्तर- (A) चैतन्य

22. किस सूफी संत ने कहा था कि ‘हुनूज दिल्ली दूर अस्त’ (दिल्ली अभी दूर है) ?

(A) फरीद ने

(B) निजामुद्दीन औलिया ने

(C) नसीरूद्दीन चिराग-ए-दिल्ली ने

(D) शेख बख्तियार काकी ने

उत्तर- (B) निजामुद्दीन औलिया ने

23. दिल्ली सल्तनत की प्रथम व अंतिम महिला शासक कौन थी ?

(A) चाँद बीवी

(B) नूरजहाँ

(C) रजिया सुल्ताना

(D) रानी दुर्गावती

उत्तर- (C) रजिया सुल्ताना

24. दीवान-ए-मुस्तखराज की स्थापना किस सुल्तान ने की थी ?

(A) कुतुबुद्दीन एबक

(B) रजिया

(C) बलबन

(D) अलाउद्दीन खिलजी

उत्तर- (D) अलाउद्दीन खिलजी

25. ‘दीवान-ए-मुस्तखराज’ किससे संबंधित था ?

(A) अर्थ विभाग

(B) भू-राजस्व विभाग

(C) कर विभाग

(D) मनोरंजन विभाग

उत्तर- (B) भू-राजस्व विभाग

26. निम्न में से कौन अधिकारी अलाउद्दीन खिलजी के बाजार नियंत्रण से संबंधित नही था ?

(A) वरीद-ए-मंडी

(B) शहना-ए-मंडी

(C) दरोगा-ए-मंडी

(D) दीवान-ए-रियासत

उत्तर- (D) दीवान-ए-रियासत

27. चिश्ती संप्रदाय का प्रवर्तक कौन था ?

(A) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती

(B) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी

(C) फरीदुद्दीन मसूद शंकर गंज

(D) निजामुद्दीन औलिया

उत्तर- (A) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती

28. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती निम्न में से किसके समय भारत आये थे ?

(A) महमूद गजनवी

(B) मुहम्मद गोरी

(C) अकबर

(D) शाहजहाँ

उत्तर- (B) मुहम्मद गोरी

29. निम्न में से कौन गलत है ?

(A) रामानुज- दक्षिण भारत

(B) रामानंद – उत्तर भारत

(C) चैतन्य- बंगाल

(D) शंकराचार्य- मध्य भारत

उत्तर- (D) शंकराचार्य- मध्य भारत

30. शिवाजी के ‘अष्टप्रधान’ का कौन सदस्य विदेशी मामलों की देखभाल करता था ?

(A) पेशवा

(B) सचिव

(C) पंडित राव

(D) सुमंत

उत्तर- (D) सुमंत

31. विजयनगर शहर को किस नाम से भी जाना जाता है ?

(A) हलेबिडु

(B) चंद्रगिरि

(C) हम्पी

(D) कोंडाविडु

उत्तर- (C) हम्पी

32. किसकी स्मृति में बुलंद दरवाजा का निर्माण करवाया गया था ?

(A) दक्षिण विजय

(B) चित्तौड़ विजय

(C) कश्मीर विजय

(D) गुजरात विजय

उत्तर- (D) गुजरात विजय

33. अकबर का राजस्व मंत्री कौन था ?

(A) बीरबल

(B) मानसिंह

(C) फैजी

(D) टोडरमल

उत्तर- (D) टोडरमल

34. ‘बक्काल’ कौन थे ?

(A) कपड़ा व्यापारी

(B) अनाज व्यापारी

(C) घोड़ा व्यापारी

(D) नील व्यापारी

(A) कपड़ा व्यापारी

उत्तर- (B) अनाज व्यापारी

35. सिक्ख धर्म का पवित्र ग्रंथ कौन है ?

(A) भगवतगीता

(B) बाणी

(C) गुरुमुखी

(D) गुरुग्रंथ साहिब

उत्तर- (D) गुरुग्रंथ साहिब

36. सिक्खों के अंतिम गुरु थे ?

(A) अर्जुनदेव

(B) तेग बहादुर

(C) गोविंद सिंह

(D) अंगददेव

उत्तर- (C) गोविंद सिंह

37. गुरु गोविंदसिंह ने ‘खालसा पंथ’ की स्थापना कब की?

(A) 1599 ई.

(B) 1699 ई.

(C) 1707 ई.

(D) 1800 ई.

उत्तर- (B) 1699 ई.

38. अमृतसर शहर की नींव किस सिक्ख गुरु ने रखी थी ?

(A) गुरु नानक

(B) गुरु रामदास

(C) गुरु अर्जुनदेव

(D) गुरु गोविंद सिंह

उत्तर- (B) गुरु रामदास

39. ‘रज्मनामा’ किस ग्रंथ का फारसी अनुवाद है ?

(A) रामचरित मानस

(B) महाभारत

(C) पंचतंत्र

(D) रामायण

उत्तर- (B) महाभारत

40. रामानुज के अनुयायी किस नाम से जाने जाते थे ?

(A) वैष्णव

(B) शैव

(C) अवधूत

(D) अद्वैतवादी

उत्तर- (A) वैष्णव

41. ‘प्रेम-वाटिका’ का रचनाकार कौन है ?

(A) बिहारी

(B) सूरदास

(C) रसखान

(D) कबीर

उत्तर- (C) रसखान

42. ‘सूरसागर’ किसकी रचना है ?

(A) रसखान

(B) तुलसीदास

(C) कबीरदास

(D) सूरदास

उत्तर- (D) सूरदास

43. किसके शासनकाल में तुलसीदास ने ‘रामचरित मानस’ लिखा था ?

(A) कृष्णदेव राय

(B) अकबर

(C) रामराय

(D) जहाँगीर

उत्तर- (B) अकबर

44. महाराष्ट्र में विठोबा आंदोलन का केंद्र था ?

(A) पंढरपुर

(B) पैठन

(C) कार्ले

(D) एलीफैंटा

उत्तर- (A) पंढरपुर

45. आदि शंकराचार्य किसके उपासक थे ?

(A) ब्रह्म

(B) शिव

(C) विष्णु

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- (D) उपरोक्त सभी

46. कबीर के गुरु कौन थे ?

(A) रामानुज

(B) रामानंद

(C) वल्लभाचार्य

(D) नामदेव

उत्तर- (B) रामानंद

47. किस राज्य में अलवार संतों का आविर्भाव हुआ ?

(A) तमिलनाडु

(B) केरल

(C) कर्नाटक

(D) महाराष्ट्र

उत्तर- (A) तमिलनाडु

48. किस सूफी संत को ‘महबूब-ए-इलाही’ कहा जाता है ?

(A) निजामुद्दीन औलिया

(B) नसीरूद्दीन

(C) बाबा फरीद

(D) सलीम चिश्ती

उत्तर- (A) निजामुद्दीन औलिया

49. सल्तनतकाल में तौल की सबसे छोटी इकाई क्या थी ?

(A) तोला

(B) माशा

(C) द्रोण

(D) रत्ती

उत्तर- (D) रत्ती

50. ‘तहकीक-ए-हिंद’ किसने लिखी है ?

(A) मेगस्थनीज

(B) अलमसूदी

(C) इब्न बतूता

(D) अलबरूनी

उत्तर- (D) अलबरूनी

इन्हें भी पढ़ सकते हैं-

सिंधुघाटी सभ्यता में कला एवं धार्मिक जीवन

अठारहवीं शताब्दी में भारत

बाबर के आक्रमण के समय भारत की राजनैतिक दशा

विजयनगर साम्राज्य का उत्थान और पतन

वियेना कांग्रेस

प्रथम विश्वयुद्ध, 1914-1918 ई.

पेरिस शांति-सम्मेलन और वर्साय की संधि

द्वितीय विश्वयुद्ध : कारण, प्रारंभ, विस्तार और परिणाम

बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए देख सकते हैं-

आधुनिक भारत और राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

मध्यकालीन भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

यूरोप में पुनर्जागरण पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

बौद्ध धर्म पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

 

 

error: Content is protected !!
Scroll to Top