मध्यकालीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न-3 (MCQs based on Medieval Indian History-3)

मध्यकालीन भारतीय इतिहास

मध्यकालीन भारतीय इतिहास के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक जीवन से संबंधित महत्त्वपूर्ण और उपयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है, जो विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे- UPSC, UPPSC,  SSSC, SSC, CDS, NDA, NDS, IBPS, RRB, CGL, GRI, CHSL, MTS, CET, BANKING आदि की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए भी महत्त्वपूर्ण एवं लाभदायक सिद्ध होंगी।

 

  1. भारत का पहला मुस्लिम उपनिवेश 712 ई. में कौन राज्य बना था?

(A) पंजाब

(B) कश्मीर

(C) सिंध

(D) दिल्ली

उत्तर- (B)

2. बारहवीं सदी में किसने हिंदुओं तथा मुसलमानों को एक साथ रहने की प्रेरणा दी?

(A) हिंदू संतों ने

(B) सामान्य लोगों ने

(C) सूफी संतों ने

(D) मंदिर के पुजारियों ने

उत्तर- (B)

3. बारहवीं शताब्दी में हिंदुओं में जाति प्रथा किस पर आधारित थी?

(A) कर्म पर

(B) जन्म पर

(C) व्यवसाय पर

(D) उपरोक्त सभी पर

उत्तर- (D)

4. बारहवीं शताब्दी के समाज में ब्राह्मणों का कौन-सा स्थान था?

(A) उच्च

(B) निम्न

(B) सर्वोपरि

(D) अत्यंत निम्न

उत्तर- (B)

5. बारहवीं शताब्दी के हिंदू समाज के मुख्य स्तंभ थे?

(A) ब्राह्मण

(B) वैश्य

(C) क्षत्रिय

(D) शूद्र

उत्तर- (C)

6. 12वीं शताब्दी में क्षत्रियों के लिए निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग होने लगा था?

(A) राजपूत

(B) महत्तर

(C) अस्पृश्य

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

7. मनु के अनुसार शासक के रूप में क्षत्रियों का प्रमुख कर्तव्य था ?

(A) जनता की रक्षा करना

(B) देश की रक्षा करना

(C) न्यायपूर्वक शासन करना

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- (D)

8. निम्नलिखित में से किसने लिखा है कि ‘वैश्यों का कर्त्तव्य खेती करना, भूमि को जोतना व पशुओं का पालन करना और बाह्मणों की आवश्यकता की पूर्ति करना इत्यादि था’-

(A) इब्नबतूता

(B) अमीर खुसरो

(C) अलबरूनी

(D) अल मसूदी

उत्तर- (C)

9. कायस्थ जाति का स्पष्ट उल्लेख सर्वप्रथम किस ग्रंथ में मिलता है?

(A) महाभाष्य में

(B) अष्टाध्यायी में

(C) शतपथ ब्राह्मण में

(D) याज्ञवल्क्य स्मृति

उत्तर- (D)

10. निम्नलिखित में से किसे राजकीय लेखों को लिखने के कारण बारहवीं शताब्दी में अनेक महत्त्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया जाता था?

(A) शुद्रों को

(B) कायस्थों को

(C) ब्राह्मणों को

(D) क्षत्रियों को

उत्तर- (B)

11. कायस्थों की लोकप्रियता के कारण हिंदू समाज में किसकी स्थिति में भारी गिरावट आई?

(A) ब्राह्मणों की

(B) शूद्रों की

(C) क्षत्रियों की

(D) शासकों की

उत्तर- (A)

12. भारतीय समाज में सदैव निम्न श्रेणी में कौन गिने जाते हैं?

(A) क्षत्रिय

(B) ब्रह्मण

(C) वैश्य

(D) महत्तर

उत्तर- (D)

13. ‘एक शुद्ध आचरण रखने वाला शूद्र एक दुष्ट ब्राह्मण, क्षत्रिय या वैश्य से कहीं अच्छा है,’ यह कथन किसका है?

(A) कालीदास

(B) कौटिल्य

(C) लक्ष्मीधर

(D) सुरादित्य

उत्तर- (C)

14. ‘प्रबंध चिंतामणि’ के अनुसार लक्ष्मणसेन का मुख्यमंत्री उमादितवर किस जाति का था?

(A) क्षत्रिय

(B) कायस्थ

(C) शूद्र

(D) अंत्यज

उत्तर- (B)

15. बारहवीं शताब्दी में शूद्रों की जातियाँ किस आधार पर बनी थी?

(A) व्यवसाय के आधार पर

(B) रूप-रंग के आधार पर

(C) प्रादेशिक भिन्नता के आधार पर

(D) जन्म के आधार पर

उत्तर- (A)

16. अलबरूनी के अनुसार ‘अन्त्जय’ की गिनती किसके बाद होती थी?

(A) शूद्रों के उपरांत

(B) क्षत्रियों के उपरांत

(C) वैश्यों के उपरांत

(D) ब्राह्मणों के उपरांत

उत्तर- (A)

17. 12वीं शताब्दी में वैश्यों ने किस कार्य को छोड़कर वाणिज्य को अपनाया था?

(A) कृषि कार्य को

(B) सेवा कार्य को

(C) लेखन-कार्य को

(D) पूजा-पाठ को

उत्तर- (A)

18. निम्नलिखित में से किसने ब्राह्मण तथा वैश्य के अनुलोम विवाह से उत्पन्न संतान को ‘चांडाल’ घोषित किया है?

(A) कौटिल्य ने

(B) व्यास ने

(C) पाणिनी

(D) पतंजलि ने

उत्तर- (B)

19. 12वीं सदी में स्वयंवर का उल्लेख किस वर्ग में मिलता मिलता है?

(A) ब्राह्मणों में

(B) शूदों में

(C) क्षत्रियों में

(D) वैश्यों में

उत्तर- (C)

20. ‘सभी स्त्रियाँ शिक्षित थीं। वे सार्वजनिक कार्यों में प्रमुख रूप् से भाग लेती थीं। कन्याएँ संस्कृत पढ़ती, लिखती और समझती थीं’, यह कथन किसका है?

(A) अलमसूदी का

(B) ईसामी का

(C) अलबरूनी का

(D) कत्यायन का

उत्तर- (C)

21. निम्नलिखित में से कौन सामूहिक आत्महत्या की एक रीति थी?

(A) सती प्रथा

(B) पर्दा प्रथा

(C) बाल-हत्या

(D) जौहर प्रथा

उत्तर- (D)

22. 12वीं शताब्दी में छात्रों को शिक्षा दी जाती थी?

(A) विद्यालयों में

(B) आश्रमों में

(C) विश्वविद्यालयों में

(D) मंदिरों में

उत्तर- (B)

23. निम्नलिखित में से कौन राजपूत काल में अपनी विद्वता के लिए विख्यात थी?

(A) ध्रुवदेवी

(B) मदालसा

(C) अपाला

(D) अवंतिसुंदरी

उत्तर- (D)

24. ‘अवंति सुंदरी’ किसकी पत्नी थी?

(A) लक्ष्मणसेन

(B) ध्रुव धारावर्ष

(C) रामगुप्त

(D) राजशेखर

उत्तर- (D)

25. 12वी शताब्दी में कौन-सा खेल प्रमुख खेल समझा जाता था?

(A) कबड्डी

(B) शतरंज

(C) गुल्ली-डंडा

(C) पोलो

उत्तर- (B)

26. ब्राह्मणों द्वारा खेती किये जाने का उल्लेख किस ग्रंथ में मिलता है?

(A) शुक्रनीतिसार में

(B) अष्टाध्यायी में

(C) मनुस्मृति में

(D) महाभाष्य में

उत्तर- (A)

27. 12वीं शताब्दी में ‘महत्तर’ कहे जाते थे?

(A) शिल्पकारों की श्रेणियों के प्रधान को

(B) बुनकरों की श्रेणियों के प्रधान को

(C) स्वर्णकारों की श्रेणियों के प्रधान

(D) राजगीरों की श्रेणियों के प्रधान को

उत्तर- (A)

28. 12वीं शताब्दी में भारत के पूर्वी तट का सर्वाधिक प्रसिद्ध बंदरगाह था?

(A) देवल

(B) मसुलीपट्टनम

(C) ताम्रपर्णी

(D) खंभात

उत्तर- (C)

29. 12वीं शताब्दी के अभिलेखों में उल्लिखित ‘करणिक’ क्या था?

(A) चरवाहा

(B) लिपिक

(C) सामंत

(D) सैनिक

उत्तर- (B)

30. मेघातिथि के अनुसार प्रतिलोम विवाह की संतान किस के जाति की होती थी?

(A) पिता की

(B) माता की

(C) नई जाति की

(D) किसी जाति की नहीं

उत्तर- (A)

31. 12वीं शताब्दी में वैश्य लोग अधिकतर किस कार्य में संलग्न थे?

(A) कृषि कार्य में

(B) पशुपालन में

(C) व्यापार में

(D) उपरोक्त सभी में

उत्तर- (C)

32. 12वीं शताब्दी में मूर्तिपूजा से जीविकोपार्जन करने वाला क्या कहलाता था?

(A) देवलक

(B) शास्त्री

(C) आचार्य

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

33. 12वीं शताब्दी का लाभप्रद एवं उपयोगी उद्योग क्या था?

(A) नमक उद्योग

(B) पशुपालन

(C) कृषि उद्योग

(D) अस्त्र-शस्त्र निर्माण

उत्तर- (A)

34. 12वीं शताब्दी में अरब सागर के समुद्री व्यापार पर निम्नलिखित में से किसका एकाधिकार था?

(A) भारतीयों का

(B) अरबों का

(C) चीनियों का

(D) मंगोलों का

उत्तर- (B)

35. निम्नलिखित में से किस ग्रंथ में कलियुग में अनुलोम विवाह को वर्जित किया गया है?

(A) नारद स्मृति

(B) लघु व्यास स्मृति

(C) पाराशर स्मृति

(D) नारदीय पुराण

उत्तर- (D)

36. बारहवीं शताब्दी में ‘चीनांशुक’ का आयात किस देश से होता था?

(A) चीन से

(B) यूरोप से

(C) श्रीलंका से

(D) जावा से

उत्तर-(A)

37. बारहवीं शताब्दी में तलवार निर्माण के लिए प्रसिद्ध स्थान कौन था?

(A) कंधार

(B) देवल

(C) भड़ौच

(D) हेरात

उत्तर- (B)

38. मध्यकाल में कौन-सा अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह था?

(A) सूरत

(B) हजीरा

(C) कनौज

(D) देवल

उत्तर- (A)

39. बारहवीं शताब्दी में निम्नलिखित में से कौन-सा नगर नदी मार्ग से होने वाले व्यापार की दृष्टि से उत्तर एवं पूर्वी भारत के मध्य महत्त्वपूर्ण कड़ी था?

(A) पटना

(B) प्रयाग

(C) काशी

(D) कन्नौज

उत्तर- (D)

40. बारहवीं शताब्दी में भारत में विनिमय का माध्यम क्या था?

(A) सिक्के

(B) अनाज

(C) गाय

(D) कौड़ी

उत्तर- (A)

41. 12वीं शताब्दी की सामाजिक व्यवस्था में दूसरा स्थान किसका था?

(A) क्षत्रियों का

(B) वैश्यों का

(C) कायस्थों का

(D) शूद्रों का

उत्तर- (A)

42. 12वीं शताब्दी की सामाजिक व्यवस्था में निम्नलिखित में से किसका कोई स्थान नहीं था?

(A) कायस्थों का

(B) अंत्यजों का

(C) शूद्रों का

(D) उपरोक्त सभी का

उत्तर- (B)

43. 12वीं शताब्दी में सूती वस्त्रों के निर्माण के लिए निम्न में से कौन-सा नगर प्रसिद्ध था?

(A) काशी

(B) कन्नौज

(C) उज्जैन

(D) मथुरा

उत्तर- (D)

44. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प जाति का लक्षण नहीं है?

(A) अंतर्विवाह

(B) श्रम विभाजन

(C) अनुवांशिकता

(D) समानता

उत्तर- (D)

45. ‘जीवन में सेवा उसका हिस्सा था।’ यह किस पर लागू होता था ?

(A) ब्राह्मण वर्ण पर

(B) शुद्र पर

(C) बौद्ध भिक्षु पर

(D) संन्यासी पर

उत्तर- (B)

46. बारहवीं शताब्दी में चिश्ती संप्रदाय की स्थापना किसने की थी?

(A) अलाउद्दीन

(B) निजामुद्दीन औलिया

(C) बख्तियार काकी

(D) ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती

उत्तर- (D)

47. 12वीं शताब्दी में ब्राह्मणों को दान दी गई भूमि को क्या कहा जाता था?

(A) देवभूमि

(B) अग्रहार

(C) ब्रह्मभूमि

(D) वानभूमि

उत्तर- (A)

48. लक्ष्मी की आकृतियुक्त सिक्के किसने चलाये थे?

(A) महमूद गजनवी ने

(B) ऐबक ने

(C) इल्तुतमिश

(D) मुहम्मद गोरी ने

उत्तर- (D)

49. मध्यकालीन भारत में निम्न में से कौन ज्योतिषशास्त्र का प्रमुख केंद्र था?

(A) पंजाब

(B) लाहौर

(C) बंगाल

(D) देवगिरि

उत्तर- (B)

50. महमूद गजनवी के द्वारा नष्ट किया गया सोमनाथ का मंदिर किस देवता से संबंधित था?

(A) विष्णु

(B) सूर्य

(C) शिव

(क) कृष्ण

उत्तर- (C)

51. कल्हण द्वारा रचित ‘राजतरंगिणी’ में कहाँ के इतिहास का वर्णन है?

(A) बंगाल का इतिहास

(B) गुजरात का इतिहास

(C) मालवा का इतिहास

(D) कश्मीर का इतिहास

उत्तर- (D)

52. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन प्रारंभिक मध्यकालीन भारतीय समाज के बारे में लागू नहीं होता?

(A) वर्ण व्यवस्था सुचारू रूप से कार्य नहीं कर रही थी

(B) शूद्रों में उच्च वर्णों के विरुद्ध घृणा की भावना विद्यमान थी

(C) विभिन्न व्यवसायों के आधार पर अनेक उपजातियों की उत्पत्ति हुई

(D) ब्राह्मणों ने अपने विशेषाधिकारों को कायम रखा और उसमें उपजातियाँ नहीं हुईं

उत्तर- (D)

इन्हें भी पढ़ सकते हैं-

सिंधुघाटी सभ्यता में कला एवं धार्मिक जीवन 

अठारहवीं शताब्दी में भारत

बाबर के आक्रमण के समय भारत की राजनैतिक दशा 

विजयनगर साम्राज्य का उत्थान और पतन 

वियेना कांग्रेस

प्रथम विश्वयुद्ध, 1914-1918 ई. 

पेरिस शांति-सम्मेलन और वर्साय की संधि 

द्वितीय विश्वयुद्ध : कारण, प्रारंभ, विस्तार और परिणाम 

बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए देख सकते हैं-

आधुनिक भारत और राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

मध्यकालीन भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न 

यूरोप में पुनर्जागरण पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

बौद्ध धर्म पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *