मध्यकालीन भारतीय इतिहास
मध्यकालीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति से संबंधित महत्त्वपूर्ण और उपयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है, जो विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे- UPSC, UPPSC, SSSC, SSC, CDS, NDA, NDS, IBPS, RRB, CGL, GRI, CHSL, MTS, CET, BANKING आदि की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए भी महत्त्वपूर्ण एवं लाभदायक सिद्ध होंगी।
1.’दीवाने-अमीर-कोही’ विभाग किसने स्थापित किया था?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) फिरोज तुगलक
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) बलबन
2. ‘बारिद-ए-मुमालिक’ संबंधित था-
(A) सेना
(B) गुप्तचर
(C) भू:राजस्व
(D) बाजार
3. अकबर का राजस्व मंत्री कौन था?
(A) बीरवल
(B) मानसिंह
(C) फैजी
(D) टोडरमल
4. रंगीन कपड़ों पर छपाई का प्रमुख केंद्र था-
(A) दिल्ली
(B) बम्बई
(C) मछलीपट्टम
(D) सूरत
5. खेतों के नापने में बांस की जरीब का प्रयोग किसने शुरू किया-
(A) शेरशाह
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
6. विजयनगर का प्रसिद्ध हज़ारा राम मंदिर समर्पित है-
(A) राम
(B) शिव
(C) दुर्गा
(D) सरस्वती
7. कबीर के गुरु कौन थे?
(A) रामानुज
(B) रामानंद
(C) वल्लभाचार्य
(D) नामदेव
8. किस युद्ध के कारण विजयनगर साम्राज्य का पतन हुआ?
(A) तक्कोलम की लड़ाई
(B) तालिकोटा की लड़ाई
(C) कानवाह की लड़ाई
(D) पानीपत की लड़ाई
9. ‘प्रेम वाटिका’ का रचनाकार कौन है?
(A) बिहारी
(B) सूरदास
(C) रसखान
(D) कबीर
10. शिवाजी के अष्टप्रधान का कौन सदस्य विदेशी मामलों की देखभाल करता था?
(A) पेशवा
(B) सचिव
(C) पंडित राव
(D) सुमंत
11. महाराष्ट्र के सबसे महान भक्ति कवि कौन थे?
(A) रामदास
(B) तुकाराम
(C) नामदेव
(D) एकनाथ
12. विरुपाक्ष मंदिर कहां स्थित है?
(A) भद्राचलम
(B) चिदंबरम
(C) हम्पी
(D) श्रीकालाहसी
13. सूर्य मंदिर कहां स्थित है?
(A) पुरी
(B) खजुराहो
(C) कोणार्क
(D) गया
14. मध्यकालीन भारत में “फ़नम” था-
(A) एक वस्त्र
(B) सिक्के
(C) आभूषण
(D) हथियार
15. निज़ामुद्दीन पानीपति ने ‘योगवासिष्ठ’ का अनुवाद किया था-
(A) हिंदी में
(B) फ़ारसी में
(C) उर्दू में
(D) अरबी में
16. ‘रामचरित’ के लेखक कौन हैं?
(A) बाणभट्ट
(B) कालिदास
(C) संध्याकर नंदी
(D) तुलसीदास
17. इनमें से किसकी शुरुआत प्रारंभिक मध्यकालीन समाज के दौरान हुई?
(A) बाल विवाह
(B) विधवा पुनर्विवाह
(C) सती प्रथा
(D) (A) और (C) दोनों
18. ‘रघट्टा’ और ‘घटीयंत्र’ प्रारंभिक मध्यकाल के दौरान कृषि में किस प्रकार के उपकरणों का उपयोग किया जाता था?
(A) जल उठाने वाले उपकरण
(B) भूमि टिलर
(C) बीज बोने का उपकरण
(D) इनमे से कोई भी नहीं
19. दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘रोजगार दफ्तर’ की स्थापना की थी ?
(A) बलबन
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) सिकंदर लोदी
20. सल्तनत काल में भूराजस्व का सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी कौन था?
(A) चौधरी
(B) रावत
(C) मलिक
(D) पटवारी
21. किस सुल्तान ने कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान दिया था ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) बलबन
(D) बहलोल लोदी
22. ‘शहना-ए-मंडी’ किससे संबंधित था?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बलबन
(C) कुतुबउद्दीन ऐबक
(D) इल्तुतमिश
23. सल्तनत काल में ‘मसाहत’ का उपयोग किया जाता था-
(A) कपड़ा मापने में
(B) लठ्ठ मापने में
(C) भूमि मापने में
(D) इनमें से कोई नहीं
24. ‘खम्स’ क्या था ?
(A) भूमिकर
(B) सिंचाई कर
(C) चराई कर
(D) सैनिक कर
25. सल्तनतकाल में तौल की सबसे छोटी इकाई क्या थी?
(A) तोला
(B) माशा
(C) द्रोण
(D) रत्ती
26. कौन ‘गुलरूखी’ उपनाम से कविताएँ लिखता था?
(A) जियाउद्दीन बरनी
(B) सिकंदर लोदी
(C) शम्स-ए-सिराज अफीफ
(D) इब्न बतूता
27. तबला का अविष्कार किसने किया?
(A) इब्न बतुता
(B) अमीर खुसरो
(C) तानसेन
(D) बैजु बावरा
28. ‘दीवान-ए-रियासत’ की स्थापना किसने की थी?
(A) फिरोज तुगलक
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) जहाँगीर
29. किस राज्य में अलवार संतों का आविर्भाव हुआ था ?
(A) तमिलनाडु में
(B) केरल में
(C) कर्नाटक में
(D) महाराष्ट्र में
30. आदि शंकराचार्य किसके उपासक थे ?
(A) ब्रह्मा
(B) शिव
(C) विष्णु
(D) उपरोक्त सभी
31. रैदास किसके शिष्य थे?
(A) कबीरदास
(B) नानकदेव
(C) रामानंद
(D) इनमें से कोई नहीं
32. निर्गुण शाखा के क्रांतिकारी समाज:सुधारक संत कौन हैं?
(A) नानकदेव
(B) नामदेव
(C) रैदास
(D) कबीरदास
33. सूरदास किस मुगल शासक के समकालीन थे?
(A) शेरशाह सूरी
(B) औरगजेब
(C) हुमायूँ
(D) जहाँगीर
34. ‘सूरसागर’ किसकी रचना है ?
(A) रसखान
(B) तुलसीदास
(C) कबीरदास
(D) सूरदास
35. कृष्णदेव राय की रचना है-
(A) मिताक्षरा
(B) राजतरंगिणी
(C) कर्पूर मंजरी
(D) अमुक्त माल्यद
36. शिवाजी के प्रशासन में ‘पेशवा’ किसे कहा जाता था-
(A) धार्मिक मामलों के मंत्री को
(B) रक्षामंत्री को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) न्याय मंत्री को
37. नामदेव किस संप्रदाय से संबंधित थे?
(A) धारकरी
(B) वारकरी
(C) शैव
(D) उक्त सभी
38. किस मुगल शासक को ‘निर्माताओं का राजकुमार’ कहा जाता है ?
(A) औरगजेब
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) हुमायूँ
39. सूफीवाद से संबंधित नहीं है-
(A) शेख
(B) सैय्यदाना
(C) खानकाह
(D) सामां
40. कौन सा सूफी सिलसिला संगीत के विरूद्ध था?
(A) कादिरिया
(B) सुहरावर्दिया
(C) चिश्तिया
(D) नक्शबंदिया
41. रामानुज के अनुयायी किस नाम से जाने जाते हैं?
(A) वैष्णव
(B) शैव
(C) अवधूत
(D) अद्वैतवादी
42. ‘इबादतखाना’ की स्थापना किसने की थी ?
(A) अकबर
(B) हुमायूँ
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
43. वह भूमि, जिस पर खेती नहीं होती थी, कहलाती थी-
(A) परती
(B) चाचर
(C) पोलज
(D) कंकुट
44. किस मुगलकालीन चित्रकार को ‘पूरब का राफेल’ कहा जाता है ?
(A) जहाँगीर
(B) बसावन
(C) ख्वाजा अब्दुल समद
(D) बहजाद
45. भारत मे तंबाकू की खेती किसके शासनकाल मे आरम्भ हुई ?
(A) बाबर
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) अकबर
46. दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘लौह और रक्त’ की नीति अपनाई थी?
(A) इल्तुतमिश
(B) ग्यासुद्दीन तुगलक
(C) बलबन
(D) रजिया
47. अपनी शक्ति को समेकित करने के बाद बलबन ने भव्य उपाधि धारण की-
(A) कैसर-ए-हिंद
(B) दीन-ए-इलाही
(C) जिल्ल-ए-इलाही
(D) तूती-ए-हिंद
48. दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘सिकंदर सानी’ (द्वितीय सिकंदर) की उपाधि धारण की?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) इनमें से कोई नहीं
49. किस सुल्तान ने अपने आप को ‘खलीफा’ घोषित किया था ?
(A) इल्तुतमिश
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुबारकशाह खिलजी
(D) महमूद गजनवी
50. इब्न बतूता की पुस्तक का नाम है-
(A) किताबुल हिंद
(B) तबकाते नासिरी
(C) रेहला
(D) तारीखे फिरोजशाही
51. ‘सैय्यद-उस-सलातीन’ की उपाधि किसने धारण की?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) इल्तुतमिश
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) बलवन
52. दिल्ली के किस सुल्तान ने सिंचाई के लिए नहरों का निर्माण करवाया?
(A) फ़िरोज़शाह तुग़लक़
(B) जलालुद्दीन तुगलक
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) दौलत खाँ लोदी
53. खालसा भूमि पर किसका नियंत्रण होता था?
(A) इक्तादार
(B) प्रांतीय गवर्नर
(C) सुल्तान
(D) अमीर:ए:हाफिज
54. ‘गज-ए-सिकंदरी’ को किसने प्रचलित कराया?
(A) बहलोल लोदी
(B) सिकंदर लोदी
(C) इब्राहिम लोदी
(D) इनमें से कोई नहीं
55. ‘बरीद’ कौन थे-
(A) घुड़सवार
(B) सूबेदार
(C) गुप्तचर
(D) सेनापति
56. किस पुस्तक को 11वीं सदी के ‘भारत का दर्पण’ कहा जाता है?
(A) तारीख-ए-यामिनी को
(B) रेहला को
(C) किताब-उल-हिंद को
(D) इनमें से किसी को नहीं
57. ‘तुगलकनामा’ का लेखक कौन है?
(A) बरनी
(B) गुलबदन बेगम
(C) अमीर खुसरो
(D) इसामी
58. ‘फतवा-ए-जहाँदारी’ किसकी रचना है?
(A) अमीर खुसरो
(B) जहाँगीर
(C) जियाउद्दीन बरनी
59. भारतीय समुद्र में चुंबकीय कम्पास के उपयोग का सबसे पहला संदर्भ दिया है-
(A) निकोलो कोंटी
(B) सदरुद्दीन मुहम्मद ऑफी
(C) इब्न बतूता
(D) मार्को पोलो
60. कोहिनूर हीरा भारत की किस खान से निकला था ?
(A) उड़ीसा
(B) छोटा नागपुर
(C) बोजापुर
(D) गोलकुंडा
61. गोल गुंबद कहाँ स्थित है ?
(A) कोणार्क
(B) हैदराबाद
(C) पुरी
(D) बीजापुर
62. ‘रज्मनामा’ किस ग्रंथ का फारसी अनुवाद है?
(A) महाभारत
(B) रामायण
(C) पंचतंत्र
(D) कथासरित्सागर
63. ‘इनाम भूमि’ किसको अनुदान में दी जाती थी?
(A) विद्वान और धार्मिक व्यक्ति
(B) पैतृक राजस्व संग्राहक
(C) मनसबदार
(D) कुलीन
64. किस यूरोपीय शक्ति ने शिवाजी को तोपें प्रदान की थी?
(A) पुर्तगाली
(B) डच
(C) अंग्रेज
(D) फ्रांसीसी
65. मुगल साम्राज्य की राजभाषा थी-
(A) उर्दू
(B) फारसी
(C) अरबी
(D) हिंदी
66. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह ने अपनी आत्मकथा लिखी थी ?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
67. शेख सलीम चिश्ती की दरगाह कहाँ है?
(A) अजमेर
(B) फतेहपुर सीकरी
(C) दिल्ली
(D) लाहौर
68. निजामुद्दीन औलिया किस सूफी सिलसिले से संबंधित थे?
(A) सुहरावर्दी
(B) कादिरी
(C) चिश्ती
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
69. मुइनुददीन चिश्ती की दरगाह कहाँ स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) ग्वालियर
(C) विलासपुर
(D) अजमेर
70. तुकाराम का जन्म किस मुगल बादशाह के शासनकाल में हुआ था?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
71. ‘कवितावली’ की रचना किसने की है?
(A) सूरदास
(B) विट्ठलदास
(C) तुलसीदास
(D) दादू
72. सिक्ख धर्म के संस्थापक थे-
(A) रसखान
(B) मीराबाई
(C) गुरु गोविंदसिंह
(D) गुरु नानकदेव
73. किसके शासनकाल में तुलसीदास ने ‘रामचरितमानस’ लिखी?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) जहाँगीर
74. दिल्ली के लालकिले का निर्माण करवाया था-
(A) शाहजहाँ
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) हुमायूँ
75. फतेहपुर सीकरी में स्थित नहीं है-
(A) पंचमहल
(B) मोती मस्जिद
(C) सलीम चिश्ती का मकबरा
(D) मरियम पैलेस
76. ईस्ट इंडिया कंपनी के गठन के समय भारत का मुगल बादशाह कौन था?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) हुमायूँ
(D) औरंगजेब
77. शेख फैजी किस मुगल बादशाह से संबंधित था ?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) शेरशाह सूरी
(D) अकबर
78. मुगल काल में धार्मिक मामलों का प्रमुख होता था-
(A) सद्र-उस-सुदूर
(B) दीवान
(C) वजीर
(D) मीर बख्शी
79. ‘आलमगीर’ की उपाधि धारण की थी-
(A) जहाँगीर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहाँ
(D) बाबर
80. भारत में चार बाग शैली का प्रथम मकबरा कौन है?
(A) हुमायूँ का मकबरा
(B) अकबर का मकबरा
(C) जहाँगीर का मकबरा
(D) औरंगजेब का मकबरा
81. फतेहपुर सीकरी में स्थित नहीं है-
(A) बुलंद दरवाजा
(B) किला-ए-कुहना मस्जिद
(C) अनूप तालाब
(D) पंचमहल
82. कर्नल टाड ने किस युद्ध को ‘मेवाड़ का मैराथन’ कहा है?
(A) हल्दीघाटी का युद्ध
(B) चित्तौड़ का युद्ध
(C) दिवेर का युद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं
83. ‘दस्तार–बंधन’ किसे कहा जाता था?
(A) उलेमा
(B) मलिक
(C) खान
(D) सूफी संत
84. ‘कश्मीर का अकबर’ कहा जाता है:
(A) जैनुअल आब्दीन
(B) अलाउद्दीन मसूदशाह गौस
(C) जयसिंह
(D) हुमायूँ
85. मुगल काल में ‘नस्क’ क्या था ?
(A) भू-लगान निर्धारण की एक विधि
(B) भूमि के नाप की एक इकाई
(C) जमीदार क्षेत्र
(D) कर रहित भूमि अनुदान
86. मुगलों को मनसबदारी प्रथा की प्रेरणा कहाँ से मिली ?
(A) शेरशाह सूरी से
(B) पश्चिम एशिया के अरब शासक
(C) मध्य एशिया
(D) फारस
87. ‘लघु अकबर’ किसे कहा जाता है ?
(A) दाराशिकोह
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) जहाँगीर
88. अकबर के समय सोने का सबसे बड़ा सिक्का कहलाता था-
(A) जलाली
(B) इलाही
(C) दाम
(D) शंसब (शहंशाह)
89. जहाँगीर ने अपनी आत्मकथा ‘तुजुके जहाँगीरी’ किस भाषा में लिखी ?
(A) अरबी
(B) उर्दू
(C) फारसी
(D) तुर्की
90. अकबर के शासन काल में प्रचलित चौकोर चाँदी के सिक्के का क्या नाम था ?
(A) रुपैया
(B) मोहर
(C) जलाली
(D) दिनार
91. अकबर के नवरत्नों में शामिल नहीं था ?
(A) भगवान दास
(B) हमीम हुमाम
(C) तानसेन
(D) अब्दुल रहीम खानखाना
92. ख़्वाजा अब्दुस्समद कौन था?
(A) वास्तुकार
(B) चित्रकार
(C) ज्योतिषशास्त्री
(D) भूगोलवेत्ता
93. मुगलकाल में मनोहर और बसावन संबंधित थे:
(A) भवन निर्माण
(B) चित्रकला
(C) युद्ध
(D) नृत्य
94. मुगलकाल में ‘बाबुल मक्का’ (मक्का का द्वार) कहा जाता था-
(A) सूरत बंदरगाह
(B) कैम्बे बंदरगाह
(C) भरूच बंदरगाह
(D) कालीकट बंदरगाह
95. किस समारक को ‘भारतीय स्त्री जाति का देवतुल्य स्मारक’ कहा गया है-
(A) बीबी का मकबरा
(B) सुंदर बाग
(C) ताजमहल
(D) नौबतखाना
96. दिल्ली की मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
97. ‘आइन-ए-दहसाला’ संबंधित था-
(A) सैन्य
(B) धर्म
(C) भूराजस्व
(D) शिक्षा
98. ‘दीवान-ए-अशरफ’ संबंधित है-
(A) लेखा-परीक्षक विभाग
(B) भूमि विभाग का अध्यक्ष
(C) निर्माण विभाग
(D) इनमें से कोई नहीं
99. किस सिख गुरु ने ‘खालसा पंथ’ की स्थापना की थी?
(A) गुरुनानक
(B) गुरु तेगबहादुर
(C) गुरु हरगोविंद
(D) गुरु गोविंदसिंह
100. गुरु गोविंदसिंह ने ‘खालसा पंथ’ की स्थापना कब की थी?
(A) 1599 ई.
(B) 1699 ई.
(C) 1707 ई.
(D) 1800 ई.
101. किस शासक ने मांडू के जहाज महल का निर्माण करवाया था?
(A) गयासुद्दीन खिलजी
(B) भोज परमार
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) महमूद शाह खिलजी
102. निम्नलिखित विद्वानों/लेखकों में से कौन जैन धर्म से संबंधित था?
(A) सयान
(B) पार्थसारथी
(C) हेमचंद्र सूरी
(D) मालाधर वसु
103. कौन सी मस्जिद पूर्णतया संगमरमर की बनी हुई है ?
(A) आगरा की मोती मस्जिद
(B) सीकरी की जामा मस्जिद
(C) दिल्ली में किला-ए-कुन्हा मस्जिद
(D) दिल्ली की जामा मस्जिद
104. मेवाड़ की किस रानी ने हुमायूँ को राखी भेजी थी?
(A) सौभाग्यवती
(B) दुर्गावती
(C) कर्णवती
(D) चाँदबीबी
105. कौन सी इमारत ‘शाने फतेहपुर’ कही जाती है ?
(A) तुर्की सुलताना का महल
(B) बुलंद दरवाजा
(C) जामा मस्जिद
(D) शहजादी अंबर का महल
106. 1591 ई. में हैदराबाद के चारमीनार का निर्माण किसने करवाया था?
(A) आसफजाह
(B) मुहम्मदकुली कुतुबशाह
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
107. अमृतसर शहर की नींव किस सिख गुरु से रखी थी?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु रामदास
(C) गुरु अर्जुनदेव
(D) गुरु गोविंदसिंह
108. ‘अमरम’ संबंधित है-
(A) मराठों से
(B) दिल्ली के सुल्तानों से
(C) मुगलों से
(D) विजयनगर से
109. गोल गुंबद का निर्माण किसने करवाया था?
(A) इल्तुतमिश
(B) मुहम्मद आदिल शाह
(C) बलबन
(D) शाहजहाँ
110. कर्नल जेम्स टॉड के अनुसार ‘राठोड़ों का यूलीसीज’ था-
(A) अजीतसिह
(B) दुर्गादास राठौड़
(C) चन्द्रसेन राठौड़
111. मुगल प्रशासनिक व्यवस्था को कहा जा सकता है-
(A) प्रबुद्ध राजतंत्र
(B) कुलीनतंत्र का शासन
(C) निरंकुश तंत्र
(D) प्रजातांत्रिक
112. संगमरमर का प्रयोग सर्वप्रथम किस मुगल शासक के समय में आरंभ हुआ ?
(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) अकबर
113. जोधाबाई का महल स्थित है-
(A) आगरा
(B) दिल्ली
(C) अहमदनगर
(D) फतेहपुर सीकरी
114. मुगल चित्र शैली का संस्थापक माना जाता है-
(A) बहजाद और मीर हसन
(B) अब्दुल समद और मीर सैयदअली
(C) मसूंर और अब्दुल सईद
(D) दसवंत और बसावन
115. अकबर के काल में अथर्ववेद का फारसी में अनुवाद किया था?
(A) अब्दुल कादिर बदायूँनी
(B) हाजी इब्राहिम सरहिंदी
(C) नकीब खान
(D) शेख सुल्तान
116. ‘अकबरनामा’ अबुल फजल द्वारा किस भाषा लिखा गया था?
(A) अरबी
(B) फ़ारसी
(C) उर्दू
(D) तुर्की
117. कपास, नील, तेल:बीज, गन्ना जैसी फसलों को कहा जाता था-
(A) नकदी फसलें
(B) किसान फसलें
(C) फसलें
(D) ग्रीष्मकालीन फसलें
118. औरंगजेब ने किस सिखगुरु फाँसी दी थी?
(A) गुरु अर्जनदेव
(B) गुरु हरगोबिंद
(C) गुरु तेगबहादुर
(D) गुरु गोबिंदसिंह
119. फ्रांसीसियों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की?
(A) सूरत
(B) मसुलीपट्टम
(C) पुलिकट
(D) कोचीन
120. किस राजस्व प्रणाली को बंदोबस्त प्रणाली के नाम से भी जाना जाता है?
(A) दहसाला
(B) नसाक
(C) कनकूत
(D) जब्ती
121. ‘जात’ और ‘सवार’ प्रशासनिक प्रणाली से संबंधित हैं?
(A) जमींदारी प्रथा
(B) इक्तादारी व्यवस्था
(C) मनसबदारी व्यवस्था
(D) जोतदारी प्रणाली
122. अथर्ववेद का फारसी में अनुवाद कराने का श्रेय दिया जाता है?
(A) शाहशुजा
(B) मुरादबख्श
(C) दाराशिकोह
(D) औरंगजेब
123. मुगलकालीन ऑडिटर:जनरल था-
(A) मीर तुजुक
(B) मीर शरीफ
(C) मुस्तौफी
(D) मीर आरिज
124. पूर्णतः संगमरमर से बनी पहली मुगल इमारत थी-
(A) ताजमहल
(B) दिल्ली की मोती मस्जिद
(C) हुमायूँ का मकबरा
(D) एतमादुद्दौला का मकबरा
125. जहाँगीर का मकबरा कहाँ स्थित है?
(A) आगरा
(B) दिल्ली
(C) लाहौर
(D) श्रीनगर
126. अकबर के शासनकाल में भू-राजस्व प्रणाली का प्रभारी कौन था?
(A) अबुल फजल
(B) बीरबल
(C) मान सिंह
(D) टोडरमल
127. संगीतप्रेमी के रूप में प्रसिद्ध है-
(A) फैजी
(B) अबुल फजल
(C) बाज बहादुर
(D) अब्दुर्रहीम
128. किस रचना में मुगल काल के विभिन्न धार्मिक संप्रदायों का वर्णन मिलता है?
(A) मुंतखाब-उल-लुबाब
(B) दबिस्तान-ए-मजाहिब
(C) मुआसिर-ए-जहाँगीरी
(D) इंतखाब-ए-जहाँगीरी
129. किस रचना में तौहीद-ए-इलाही को ‘दीन:ए:इलाही’ कहा गया है?
(A) मुआसिर-ए-जहाँगीरी
(B) इंतखाब-ए-जहाँगीरी
(C) मुंतखाब-उल-लुबाब
(D) दबिस्तान-ए-मज़ाहिब
130. ‘दबिस्तान-ए-मज़ाहिब’ किसकी रचना है?
(A) शेख अब्दुल वहाब
(B) मुहम्मद अमीन काजविनी
(C) अब्दुल हामिद लाहौरी
(D) मोहसिन फानी
131. मुगल सरदारों की जीवनियाँ हैं-
(A) मुंतखब-उल-लुबाब
(B) दबिस्तान-ए-मजाहिब
(C) जफरनामा-ए-आलमगिरी
(D) जखीरतुल खवानिन
132. ‘जखरितुल खवानीन’ लेखक था-
(A) शेख फरीद भाखरी
(B) मुहम्मद अमीन काजविनी
(C) अब्दुल हामिद लाहौरी
(D) मोहसिन फानी
133. गीता का फारसी में अनुवाद किसने करवाया?
(A) शाहजहाँ
(B) अकबर
(C) मुरादबख्श
(D) दाराशिकोह
134. ‘हुमायूँनामा’ किसकी रचना है?
(A) अकबर
(B) बैरम खाँ
(C) हाजीबेगम
(D) गुलबदन बेगम
135. ‘कानून-ए-हुमायूँनी’ किसकी रचना है?
(A) हुमायूँ
(B) ख्वांदमीर
(C) गुलबदन बेगम
(D) हाजी बेगम
136. ‘तारीख-ए-रशीद’ का लेखक कौन है?
(A) फरिश्ता
(B) मीर सैयद अली
(C) मिर्जा मुहम्मद
(D) हैदर दुगलात
137. ‘तमगा’ था:
(A) एक प्रकार का युद्धकर
(B) एक प्रकार का गृहकर
(C) एक प्रकार का भूमिकर
(D) एक प्रकार का व्यापारिक कर
138. किस मुगल सम्राट को ‘जीवनीकारों का राजकुमार’ कहा जाता है?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
139. बाबर किस सूफी संत का शिष्य था?
(A) शेख मोइनुद्दीन चिश्ती
(B) सलीम चिश्ती
(C) उबैदुल्ला अहरार
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
140. बाबर किस सूफी मत का पालन करता था?
(A) चिश्ती संप्रदाय
(B) सुहरावर्दी संप्रदाय
(C) नक्शबंदी संप्रदाय
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
141. ‘उपवनों का राजकुमार’ के नाम से जाना जाता है-
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) शेरशाह सूरी
142. किस ग्रंथ से शेरशाह के प्रशासन के बारे में विस्तृत जानकारी मिलती है?
(A) तारीख-ए-शेरशाही
(B) तुज़ुक-ए-शाही
(C) ताज़ुल मासिर
(D) उपरोक्त सभी
143. किस शासक को ‘हज़रत:ए:आला’ के नाम से भी जाना जाता था?
(A) बलबन
(B) नसीरुद्दीन कबाचा
(C) रुक्नुद्दीन फ़िरोज़
(D) शेरशाह सूरी
144. शेरशाह के समय रुपया और दाम का अनुपात था-
(A) 1:8
(B) 1:32
(C) 1:16
(D) 1:64
145. अकबर ने किस चिश्ती संत की समाधि (दरगाह) का दौरा किया था?
(A) शेख फरीद
(B) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(C) शेख नसीमुद्दीन चिराग देहलवी
(D) मुईनुद्दीन चिश्ती
146. अकबर ने कौन सा कर समाप्त कर दिया?
(A) जजिया
(B) जकात
(C) खिराज
(D) खम्स
147. अकबर ने भू:राजस्व के लिए कौन सी पद्धति अपनाई?
(A) दहसाला पद्धति
(B) पंचवर्षीय पद्धति
(C) एकवर्षीय पद्धति
(D) त्रिवर्षीय पद्धति
148. सिखों के अंतिम गुरु थे?
(A) गुरु अर्जुनदेव
(B) गुरु तेग बहादुर
(C) गुरु गोबिंद सिंह
(D) गुरु अंगददेव
149. अकबर द्वारा बनाई गई कौन सी इमारत का नक्शा बौद्ध बिहार की तरह है?
(A) निजामुद्दीन औलिया का मकबरा
(B) पंचमहाल
(C) बुलंद दरवाजा
(D) लाहौर का किला
150. बुलंद दरवाजा का निर्माण किसकी स्मृति में करवाया गया था?
(A) दक्षिण विजय
(B) चित्तौड़ विजय
(C) कश्मीर विजय
(D) गुजरात विजय
151. बुलंद दरवाजा कहाँ पर स्थित है?
(A) फतेहपुर सीकरी
(B) लाहौर
(C) आगरा
(D) दिल्ली
152. बीरबल का मूल नाम क्या था?
(A) महेश दास
(B) राजा भगवान दास
(C) बनमाली दास
(D) राजा टोडरमल
153. अकबर ने ‘कंठाभरण वाणी विलास’ उपाधि दी थी-
(A) मनोहर को
(B) मंसूर को
(C) तानसेन को
(D) बीरबल को
154. अकबर के समकालीन सूफी संत थे-
(A) निजामुद्दीन औलिया
(B) शेख सलीम चिश्ती
(C) गजे शंकर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
155. अकबर ने ‘जगतगुरु’ की उपाधि किसको दी थी?
(A) बीरबल
(B) तानसेन
(C) जैनाचार्य हरिविजय सूरी
(D) अबुल फजल
156. ‘अकबरनामा’ का अंग्रेज़ी अनुवाद किया-
(A) एलफिंस्टन
(B) आर.पी. त्रिपाठी
(C) हेनरी बेवरिज
(D) अबुल फजल
157. ‘रामायण’ और ‘सिंहासन बत्तीसी’ का फारसी अनुवाद किसने किया था ?
(A) अबुल फजल
(B) अब्दुल कादिर बदायूँनी
(C) ख्वांदमीर
(D) अबुल फैजी
158. ‘पंचतंत्र’ का फारसी अनुवाद है?
(A) अमीरे हमजा
(B) बाबरनामा
(C) अनवर-ए-सुहैली
(D) रज्मनामा
159. ‘अथर्ववेद’ का फारसी भाषा में अनुवाद किया-
(A) अबुल फजल
(B) फैजी
(C) ख्वांदमीर
(D) इब्राहिम सरहिंदी
160. ‘पद्मावत’ किस भारतीय सूफी कवि की रचना है?
(A) फैजी
(B) अबुल फजल
(C) मलिक मुहम्मद जायसी
(D) शाह मुहम्मद शाहाबादी
161. किस सिख गुरु को ‘प्रथम शहीद’ और ‘शहीदों का सरताज’ कहा गया है?
(A) गुरु रामदास
(B) गुरु अर्जुनदेव
(C) गुरु हरगोबिंद
(D) गुरु हरराय
162. शाहजहाँ के काल में दक्कन की भूमिकर व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण सुधार करने वाला अमीर कौन था?
(A) आसफ खाँ
(B) मुर्शिदकुली खाँ
(C) महाबत खाँ
(D) खान-ए-जमाँ
163. निम्नलिखित में से किसे दक्षिण का ‘टोडरमल’ कहा जाता है?
(A) आसफ खाँ
(B) मुर्शिदकुली खाँ
(C) महाबत खाँ
(D) बेबादल खाँ
164. किस मुगल शासक ने लगान वसूली की ‘ठेकदारी प्रथा’ की शुरूआत किया था?
(A) औरंगजेब
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) हुमायूँ
165. किस मुगल बादशाह को ‘वास्तुशिल्प का बादशाह’ कहा जाता है?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) जहाँगीर
166. किस मुगल शासक को ‘निर्माताओं का राजकुमार’ कहा जाता है?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
167. ताजमहल का मूल नाम क्या था?
(A) किला-ए-मुबारक
(B) रौज़ा-ए-मुनव्वर
(C) मुमताज महल
(D) रोहतास किला
168. किस स्मारक को ‘पत्थर में स्वप्न’ कहा जाता है?
(A) रंगमहल
(B) पंचमहल
(C) लालकिला
(D) ताजमहल
169. किस स्मारक को ‘संगमरमर में स्वप्न’ कहा गया है: ‘संगमरमर में स्वप्न’ कहा गया है-
(A) ताजमहल
(B) पंचमहल
(C) लालकिला
(D) रंगमहल
170. मयूर सिंहासन को बनाने वाले कलाकार का नाम था-
(A) बादल खाँ
(B) तातार खाँ
(C) बसावन
(D) मंसूर
171. अब्दुल हमीद लाहौरी था-
(A) सैन्य कमांडर
(B) शाही इतिहासकार
(C) सामंत
(D) राजकवि
172. शाहजहाँ का राजकवि था?
(A) कलीम
(B) काशी
(C) कुदसी
(D) मुनीर
173. शाहजहाँ के शासनकाल में ‘चहार चमन’ नामक पुस्तक लिखी थी-
(A) मुहम्मद वारिस
(B) गुलबदन बेगम
(C) अबुल फजल
(D) चंद्रभान ब्राह्मण
174. उपनिषदों का फारसी अनुवाद किस नाम से किया गया था?
(A) कालियनाग
(B) सिर्र-ए-अकबर
(C) पंचतंत्र
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
175. उपनिषदों का फारसी भाषा में अनुवाद ‘सिर्र-ए-अकबर’ नाम से करवाया-
(A) मुहीउद्दीन
(B) शाह वलीउल्लाह
(C) दाराशिकोह
(D) अबुल फज़ल
- 176. सुंदर श्रृंगार’ किसकी रचना है?
(A) सुंदरदास
(B) चिंतामणि
(C) महाबत खाँ
(D) लाल खाँ
177. ‘दारा शिकोह: द मैन हू वुड बी किंग’ किसकी रचना है?
(A) शेक्सपीयर
(B) निहारंजन रॉय
(C) अविक चंदा
(D) बर्नियर
178. अकबर के शासनकाल के दौरान, मुगल साम्राज्य कितने सूबों में विभाजित था?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13
179. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने निमताबाद नामक नया शहर बनवाया था?
(A) फिरोजशाह बहमनी
(B) अलाउद्दीन अहमद शाह बहमनी
(C) निजामशाह बहमनी
(D) अहमदशाह वली बहमनी
180. विजयनगर साम्राज्य ने निम्नलिखित में से किस वर्ष के दौरान शासन किया?
(A) 1236-1672 ई.
(B) 1336-1572 ई.
(C) 1136-1472 ई.
(D) 1336-1672 ई.
181. कबीर निम्नलिखित में से किस संत के शिष्य थे?
(A) रविदास
(B) रामानंद
(C) जयदेव
(D) सुखनद
182. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक अबुल हसन यामीन-उद-दीन खुसरो द्वारा लिखी गई है?
(A) मिफ्तह-उल-फुतुह
(B) इंसा-ए-माहरू
(C) पद्मावत
(D) तारीख-ए-फिरोजशाही
183. इल्तुतमिश ने शिक्षा का एक केंद्र स्थापित किया-
(A) कोलकाता
(B) मुल्तान
(C) अलवर
(D) पटना
184. शाहू को दक्कन की चौथ और सरदेशमुखी किसने प्रदान की?
(A) जहांदार शाह
(B) रफी-उस-दराजत
(C) रफी-उस-दौला
(D) मोहम्मद। शाह ‘रंगीला’
185. दिल्ली सल्तनत में धार्मिक विभाग का प्रमुख कौन था?
(A) दीवान-ए-इंशा
(B) सदर-उर-सदर
(C) दीवान-ए-बयूतत
(D) काजी-उल-कुजात
186. अमुक्तमाल्यदा’ के लेखक कौन थे?
(A) अच्युतदेव राय
(B) कृष्णदेव राय
(C) सदाशिव राय
(D) वीर नरसिम्हा राय
187. अकबर का एकमात्र हिंदू दरबारी जिसने दीन-ए-इलाही स्वीकार किया था-
(A) तानसेन
(B) टोडरमल
(C) बीरबल
(D) मानसिंह
188. निम्नलिखित में से कौन सा अलबरूनी का भारत के बारे में विवरण है?
(A) चचनामा
(B) फुतुह-उस-सलातीन
(C) तारीख-ए-यामिनी
(D) किताब-उल-हिंद
189. दिल्ली में चिश्ती की उपस्थिति निम्नलिखित में से किस संत द्वारा स्थापित की गई थी?
(A) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(B) सुल्तान मुहम्मद तुगलक
(C) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(D) इल्तुतमिश
190. शिवाजी का राज्याभिषेक हुआ-
(A) 1627 ई.
(B) 1670 ई.
(C) 1674 ई.
(D) 1680 ई.
191. प्रारंभिक मध्यकाल में किस शूद्र जाति को अछूत कहा जाता था?
(A) अंत्यज
(B) व्याध
(C) कोल
(D) कोंचा
192. बाबरनामा का चगताई से फ़ारसी में अनुवाद किसने किया?
(A) अब्दुल रहीम खानखाना
(B) अबुल फ़ज़ल
(C) ख्वाजा रेयाजुद्दीन अताश
(D) हुमायूँ
193. दिल्ली सल्तनत के अधीन कौन से अधिकारी भूमि राजस्व और अन्य कर एकत्र करते थे?
(A) मुशरिफ
(B) फौजदार
(C) काजी
(D) आमिल
194. हवा महल का निर्माण किसने करवाया था?
(A) गुरु रामदास
(B) महाराजा प्रताप सिंह
(C) रवींद्रनाथ टैगोर
(D) ब्रिटिश सरकार
195. जामा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
(A) गुरु रामदास
(B) शाहजहाँ
(C) राव जोधाजी
(D) महात्मा गांधी
196. जोधपुर किला किसने बनवाया था?
(A) गुरु रामदास
(B) शाहजहाँ
(C) राव जोधाजी
(D) महात्मा गांधी
197. ‘अकबरनामा’ किसने लिखा था?
(A) अकबर
(B) बीरबल
(C) अबुल फज़ल
(D) भगवान दास
198. दिल्ली के आठ सुल्तानों के शासनकाल का साक्षी कौन थे?
(A) जियाउद्दीन बरनी
(B) शम्स-ए-सिराज अफीफ
(C) मिनहाज-उस-सिराज
(D) अमीर खुसरो
199. किस संस्कृत कवि ने प्रसिद्ध पुस्तक ‘गीत गोविंद’ लिखी?
(A) जयदेव
(B) कालिदास
(C) पाणिनी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
200. अद्वैतवाद का संस्थापक कौन था ?
(A) आदि शंकराचार्य
(B) सूरदास
(C) रामानुज
(D) कपिल
201. प्रसिद्ध चित्रकार बिशनदास किसके दरबार में रहते थे?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) जहाँगीर
(D) औरंगज़ेब
202. मुगल काल के पहले भारतीय हिंदी विद्वान कौन था?
(A) मलिक मुहम्मद जायसी
(B) अब्दुर रहीम
(C) मुल्ला वजी
(D) चंद बरदाई
203. ‘ताज-उल-मासिर’ के लेखक कौन था?
(A) अबुल फजल
(B) जहाँगीर
(C) हसन निजामी
(D) इनमें से कोई नहीं
204. ‘हनूज़ दिल्ली दूर अस्त’ किसने कहा था?
(A) निज़ामुद्दीन औलिया
(B) फरीद
(C) टोडरमल
(D) फिरदौसी
205. ‘तुगलकनामा’ किसने लिखा था?
(A) अबू नस्र उत्बी
(B) अमीर खुसरो
(C) अबुल फजल
(D) हसन निज़ामी
206. कुतुबमीनार को किस शासक ने पूरा करवाया था?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) फिरोज शाह तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी
207. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?
(A) देवपाल
(B) धर्मपाल
(C) ध्रुव
(D) गोपाल
208. विजयनगर का दौरा करने वाला विदेशी यात्री कौन था?
(A) मेगस्थनीज
(B) युआन च्वांग
(C) फाहियान
(D) निकोलो कोंटी
209. हुमायूँ की जीवनी किसने लिखी?
(A) नूरजहाँ
(B) जोधा
(C) अनारकली
(D) गुलबदन बेगम
210. निर्गुण संत एवं सुधारक कौन थे?
(A) संत कबीर
(B) सूरदास
(C) चैतन्य महाप्रभु
(D) तुलसीदास
211. तुलसीदास ने ‘रामचरित मानस’ की रचना किसके शासनकाल में की?
(A) हर्ष
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) अकबर
(D) कृष्णदेव राय
212. मनसबदारी प्रणाली कहाँ से ली गई थी?
(A) अफगानिस्तान
(B) तुर्की
(C) मंगोलिया
(D) फारस
213. साखी, सबद और रमैनी किसकी उल्लेखनीय कृतियाँ थीं?
(A) तानसेन
(B) रहीम
(C) कबीर
(D) तुलसीदास
214. मध्यकालीन भारत का कंदारिया महादेव मंदिर किस भगवान को समर्पित है?
(A) शिव
(B) ब्रह्मा
(C) विष्णु
(D) राम
215. आगरा किला किसने बनवाया था?
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) बाबर
(D) औरंगजेब
216. परगना का प्रभारी कौन था?
(A) अमीन
(B) पट्टीदार
(C) शिकदार
(D) ओआनुंगो
217. अकबर का मकबरा स्थित है-
(A) सासाराम
(B) सिकंदरा
(C) आगरा
(D) दिल्ली
218. बीबी का मकबरा किसने बनवाया था?
(A) हुमायूँ
(B) आजमशाह
(C) बाबर
(D) औरंगजेब
219. सूरदास किस संत के शिष्य थे?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु रामदास
(C) निम्बार्काचार्य
(D) वल्लभाचार्य
220. बीजापुर किसके लिए प्रसिद्द है?
(A) भयंकर सूखे की स्थिति
(B) गोल गुम्बज
(C) भारी वर्षा
(D) गोमतेश्वर की प्रतिमा
221. किसने उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किया था?
(A) अकबर
(B) दाराशिकोह
(C) शाहजहाँ
(D) जहाँगीर
222. मुस्लिम फ़कीरों का संस्थापक कौन था ?
(A) मजनूं शाह
(B) दादू मियां
(C) टीपू
(D) चिराग अली शाह
223. अकबर का गुरु कौन था ?
(A) कबीर
(B) अबुल फजल
(C) बैरम खान
(D) अब्दुल लतीफ
224. दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था-
(A) शेरशाह
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) बहादुरशाह जफर
225. ‘पुष्टि मार्ग’ की स्थापना किसने की?
(A) शंकराचार्य
(B) रामानुजाचार्य
(C) वल्लभाचार्य
(D) निम्बार्काचार्य
226. मध्यकाल के दौरान ‘शिविर भाषा’ के रूप में नामित भाषा का नाम था-
(A) संस्कृत
(B) पाली
(C) हिंदी
(D) उर्दू
227. यमुना नदी के दाहिने किनारे पर कौन सा विश्व धरोहर स्थल बना है?
(A) ताजमहल
(B) हवा महल
(C) हुमायूँ का मकबरा
(D) महाबोधि मंदिर परिसर
228. बंगाल के किस संत ने कृष्ण पंथ को लोकप्रिय बनाया?
(A) वल्लभाचार्य
(B) माधव
(C) चैतन्य
(D) निम्बार्क
229. किस मुस्लिम शासक के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी है?
(A) मुहम्मद गोरी
(B) अलाउद्दीन खल्जी
(C) अकबर
(D) इनमें से कोई नहीं
230. दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राह्मणों पर भी जजिया लगाया था ?
(A) बलबन ने
(B) फिरोज तुगलक ने
(C) अलाउद्दीन खिल्जी ने
(D) मोहम्मद-बिन-तुगलक ने
231. ‘भारत का तोता’ किसे कहा जाता है?
(A) हुसैन शाह
(B) अमीर खुसरो
(C) बारबक शाह
(D) नानक
232. भक्ति संगीत ‘सूफिया कलाम’ कहाँ की विशेषता है?
(A) गुजरात की
(B) कश्मीर की
(C) राजस्थान की
(D) इनमें से कोई नहीं
233. शेख सलीम चिश्ती कहाँ रहते थे?
(A) दिल्ली में
(B) अजमेर में
(C) फतेहपुर सीकरी में
(D) लाहौर में
234. किस सूफी संत को ‘बख्तियार काकी’ कहा जाता था ?
(A) शेख नासिरुद्दीन
(B) ख्वाजा कुतुबुद्दीन
(C) सलीम चिश्ती
(D) निजामुद्दीन औलिया
235. कविता के रूप में ऊर्दू का प्रयोग करनेवाला पहला लेखक कौन था?
(A) अमीर खुसरो
(B) मिर्जा गालिब
(C) बहादुरशाह जफर
(D) फैज
236. किस सूफी संत को ‘महबूब-ए-इलाही’ कहा जाता है ?
(A) निजामुद्दीन औलिया
(B) नासिरुद्दीन
(C) बाबा फरीद
(D) सलीम चिश्ती
237. सूफी सिलसिला मूलतः संबंधित है-
(A) हिंदूवाद
(B) सिखवाद
(C) इस्लाम
(F) बौद्धवाद
238. ‘ब्रह्म सत्य है और जगत मिथ्या है’, यह किसकी उक्ति है ?
(A) शंकराचार्य
(B) रामानुजाचार्य
(C) वल्लभाचार्य
(D) चैतन्य
239. किसे ‘प्रच्छन्न बौद्ध’ कहा जाता है ?
(A) रामानुजाचार्य
(B) शंकराचार्य
(C) कुमारिल भट्ट
(D) चैतन्य
240. महाराष्ट्र में विठोबा आंदोलन का केंद्र था-
(A) पंढरपुर
(B) पैठन
(C) कार्ले
(D) एलीफैंटा
241. ‘भावार्थ दीपिका’ नामक टीका किसने लिखी है?
(A) ज्ञानेश्वर
(B) नामदेव
(C) एकनाथ
(D) तुकाराम
242. किस भक्ति संत ने सबसे पहले हिंदी का प्रयोग किया ?
(A) दादू
(B) कबीर
(C) रामानंद
(D) तुलसीदास
243. सिख धर्म का पवित्र ग्रंथ कौन सा है?
(A) भगवत गीता
(B) बाणी
(C) गुरुमुखी
(D) गुरु ग्रंथ साहिब
244. किसके शासनकाल में तुलसीदास ने रामचरितमानस लिखा था?
(A) कृष्णदेव राय
(B) अकबर
(C) रामराय
(D) जहाँगीर
इन्हें भी पढ़ सकते हैं-
सिंधुघाटी सभ्यता में कला एवं धार्मिक जीवन
बाबर के आक्रमण के समय भारत की राजनैतिक दशा
विजयनगर साम्राज्य का उत्थान और पतन
प्रथम विश्वयुद्ध, 1914-1918 ई.
पेरिस शांति-सम्मेलन और वर्साय की संधि
द्वितीय विश्वयुद्ध : कारण, प्रारंभ, विस्तार और परिणाम
बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए देख सकते हैं-
आधुनिक भारत और राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
मध्यकालीन भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न