हुमायूँ पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (MCQs based on Humayun)

हुमायूँ पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (MCQs based on Humayun)

हुमायूँ से संबंधित महत्त्वपूर्ण और उपयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है, जो विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे- UPSC, UPPSC,  SSSC, SSC, CDS, NDA, NDS, IBPS, RRB, CGL, GRI, CHSL, MTS, CET, BANKING आदि की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए भी महत्त्वपूर्ण एवं लाभदायक सिद्ध होंगी।

1.मध्यकालीन भारत के मुगल शासक थे-

(A) फ़ारसी (ईरानी)

(B) चगताई तुर्क

(C) अफगान

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) चगताई तुर्क

2. काबुल में हुमायूँ का जन्म हुआ था-

(A) 17 मार्च 1508 ई.

(B) 1 जनवरी 1495 ई.

(C) 3 अप्रैल 1530 ई.

(D) 26 दिसंबर 1508 ई.

उत्तर- (A) 17 मार्च 1508 ई.

3. हुमायूँ की माता का नाम था-

(A) बीबी मुबारक

(B) माहम बेगम

(C) आइसा सुल्तान बेगम

(D) मासुमा सुल्तान बेगम

उत्तर-(B) माहम बेगम

4. आरंभ में हुमायूँ को कहाँ का सूबेदार नियुक्त किया गया था?

(A) पेशावर

(B) पंजाब

(C) बदख्शाँ

(D) मुल्तान

उत्तर- (C) बदख्शाँ

5. हुमायूँ को किस उम्र में बदख्शाँ का सूबेदार नियुक्त किया गया था?

(A) 18

(B) 25

(C) 30

(D) 12

उत्तर- (D) 12

6. हुमायूँ का राज्यारोहण कब हुआ?

(A) 1532 ई.

(B) 1533 ई.

(C) 1534 ई.

(D) 1530 ई.

उत्तर- (D) 1530 ई.

7. हुमायूँ का राज्याभिषेक कहाँ हुआ?

(A) दिल्ली में

(B) आगरा में

(C) फतेहपुर में

(D) लाहौर में

उत्तर- (B) आगरा में

8. 29 दिसंबर, 1530 ई. को आगरा के सिंहासन पर बैठने के समय हुमायूँ की आयु थी-

(A) 20

(B) 21

(C) 15

(D) 23

उत्तर- (D) 23

9. हुमायूँ का पूरा नाम था-

(A) मुहम्मद हुमायूँ

(B) बाबर हुमायूँ

(C) नासिरुद्दीन मुहम्मद हुमायूँ

(D) नासिरुद्दीन बाबर हुमायूँ

उत्तर- (C) नासिरुद्दीन मुहम्मद हुमायूँ

10. निम्नलिखित में से कौन मुगल सम्राट हुमायूँ के गुरु थे?

(A) मोइनुद्दीन चिश्ती

(B) शेख सलीम चिश्ती

(C) शाह मुहम्मद गौस

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) शाह मुहम्मद गौस

11. किस मुगल शासक ने अपने पिता की आज्ञा का पालन करते हुए अपने साम्राज्य का बँटवारा किया था?

(A) अकबर

(B) बाबर

(C) हुमायूँ

(D) शाहजहाँ

उत्तर- (C) हुमायूँ

12. ‘हुमायूँ’ का अर्थ क्या होता है ?

(A) राजा

(B) भाग्यशाली

(C) अल्लाह

(D) मूर्ख

उत्तर- (B) भाग्यशाली

13. हुमायूँ ने अपने भाई कामरान मिर्जा को कहाँ की जागीर सौंपी थी?

(A) पंजाब

(B) कांधार

(C) काबुल

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- (D) उपरोक्त सभी

14. हुमायूँ ने अस्करी को कौन सा क्षेत्र दिया था?

(A) कश्मीर

(B) संभल

(C) अवध

(D) सासाराम

उत्तर- (B) संभल

15. हुमायूँ ने हिंदाल को अपने साम्राज्य का कौन सा भाग दिया?

(A) पंजाब और कंधार

(B) कांधार और मुल्तान

(C) मेवात और अलवर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) मेवात और अलवर

16. हुमायूँ ने अपने चचरे भाई सुलेमान मिर्जा को कहाँ की जागीर सौंपी थी?

(A) बदख्शाँ

(B) सम्भल

(C) कांधार

(D) गाजियाबाद

उत्तर- (A) बदख्शाँ

17. निम्नलिखित में से कौन हुमायूँ का भाई नहीं था?

(A) हिंदाल

(B) अस्करी

(C) उस्मान

(D) कामरान

उत्तर- (C) उस्मान

18. सप्ताह के सात दिन सात रंग की पोशाक पहनता था-

(A) बाबर

(B) शेरशाह सूरी

(C) हुमायूँ

(D) अकबर

उत्तर- (C) हुमायूँ

19. सम्राट हुमायूँ ने अपना पहला अभियान किस राज्य के विरुद्ध किया?

(A) कालिंजर

(B) गुजरात

(C) मालवा

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) कालिंजर

20. गुजरात पर विजय प्राप्त करने वाला पहला मुगल सम्राट कौन था?

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) अकबर

(D) जहाँगीर

उत्तर- (B) हुमायूँ

21. मालवा पर विजय प्राप्त करने वाला पहला मुगल सम्राट कौन था?

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) अकबर

(D) जहाँगीर

उत्तर- (B) हुमायूँ

22. हुमायूँ ने चुनार किले पर पहली बार कब आक्रमण किया?

(A) 1536 ई.

(B) 1533 ई.

(C) 1531 ई.

(D) 1532 ई.

उत्तर- (D) 1532 ई.

23. हुमायूँ ने पहली बार चुनारगढ़ किले की घेराबंदी कब की थी?

(A) 1536 ई. में

(B) 1534 ई. में

(C) 1533 ई. में

(D) 1532 ई. में

उत्तर- (D) 1532 ई. में

24. गुजरात के शासक बहादुरशाह का दमन करने के लिए हुमायूँ ने सारंगपुर पर कब आक्रमण किया था?

(A) 1530 ई.

(B) 1532 ई.

(C) 1540 ई.

(D) 1535 ई.

उत्तर- (D) 1535 ई.

25. गुजरात में सैनिक सफलता प्राप्त करने वाला पहला मुगल शासक कौन था?

(A) अकबर

(B) हुमायूँ

(C) बाबर

(D) औरंगजेब

उत्तर- (B) हुमायूँ

26.हुमायूँ ने चुनार गढ़ किले पर दुबारा कब अधिकार किया?

(A) 1538 ई.

(B) 1539 ई.

(C) 1540 ई.

(D) 1542 ई.

उत्तर- (A) 1538 ई.

27. शेरशाह ने अपने किस पुत्र को हुमायूँ की सेवा में भेजा था?

(A) मुबारकशाह

(B) तातार खाँ

(C) कुतुब खाँ

(D) जलाल खाँ

उत्तर- (C) कुतुब खाँ

28. हुमायूँ के सेवा में नियुक्त कुतुब खाँ किसका पुत्र था ?

(A) शेरशाह

(B) गयासुद्दीन महमूद

(C) जलाल खाँ नुहानी

(D) महमूद लोदी

उत्तर- (A) शेरशाह

29. हुमायूँ तथा अकबर, दोनों की सेवा करने वाला सेनापति था-

(A) सिकंदर सूर

(B) बैरम खाँ

(C) मिर्जा मुहम्मद हकीम

(D) अब्दुर्रहीम

उत्तर- (B) बैरम खाँ

30. मेवाड़ की किस रानी ने हुमायूँ को राखी भेजी थी?

(A) सौभाग्यवती

(B) दुर्गावती

(C) कर्णवती

(D) चाँदबीबी

उत्तर- (C) कर्णवती

31. रानी कर्णवती कहाँ की रानी थी, जिसने हुमायूँ को राखी भेजी थी?

(A) प. बंगाल की

(B) मेवाड़

(C) दिल्ली

(D) आगरा

उत्तर- (B) मेवाड़

32. रानी कर्णवती किसकी संरक्षिका थी?

(A) बहादुरशाह की

(B) विक्रमादित्य की

(C) तातार खाँ की

(D) बहादुरशाह की

उत्तर- (B) विक्रमादित्य की

33. हुमायूँ ने गुजरात के किस शासक के ऊपर आक्रमण किया था?

(A) बहादुरशाह

(B) शेरशाह

(C) आजमशाह

(D) तातार खाँ

उत्तर- (A) बहादुरशाह

34. हुमायूँ ने किसको हराने के बाद मांडू और चंपानेर पर अधिकार किया था?

(A) तातार खाँ

(B) शेरशाह

(C) आजमशाह

(D) बहादुरशाह

उत्तर- (D) बहादुरशाह

35. निम्नलिखित में से कौन सा युद्ध गंगा और कर्मनाशा नदियों के दोआब क्षेत्र में लड़ा गया था?

(A) चौसा का युद्ध

(B) कन्नौज का युद्ध

(C) पानीपत का युद्ध

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) चौसा का युद्ध

36. शेरशाह सूरी और हुमायूँ के बीच चौसा का युद्ध कब हुआ था?

(A) 1537 ई.

(B) 1538 ई.

(C) 1539 ई.

(D) 1540 ई.

उत्तर- (C) 1539 ई.

37. चौसा के युद्ध का क्या परिणाम हुआ ?

(A) शेरशाह और हुमायूँ के बीच संधि हो गई थी

(B) हुमायूँ की विजय हुई थी

(C) शेरशाह की विजय हुई थी

(D) शेरशाह और हुमायूँ के बीच युद्ध नहीं हुआ था

उत्तर- (C) शेरशाह की विजय हुई थी

38. किस युद्ध में विजय के बाद शेरखाँ ने ‘शेरशाह’ की उपाधि धारण की थी?

(A) कालिंजर के युद्ध

(B) चौसा के युद्ध

(C) कन्नौज के युद्ध

(D) रोहतासगढ़ के युद्ध

उत्तर- (B) चौसा के युद्ध

39. चौसा का युद्ध (1539 ई.) हुमायूँ और किसके बीच हुआ था?

(A) शेरशाह

(B) बहादुरशाह

(C) महमूदलोदी

(D) राणा प्रताप

उत्तर- (A) शेरशाह

40. मुगल सल्तनत के किस बादशाह ने पहली बार बंगाल के विरुद्ध सेना का नेतृत्व किया था?

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) अकबर

(D) शाहजहाँ

उत्तर- (B) हुमायूँ

41. हुमायूँ ने बंगाल के गौड़ क्षेत्र को नाम दिया था-

(A) जन्नताबाद

(B) ढाका

(C) मुर्शिदाबाद

(D) फिरोदाबाद

उत्तर- (A) जन्नताबाद

42. निम्नलिखित में से किस युद्ध को ‘बिलग्राम का युद्ध’ भी कहा जाता है?

(A) चौसा का युद्ध

(B) कन्नौज का युद्ध

(C) पानीपत का युद्ध

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) कन्नौज का युद्ध

43. कन्नौज का युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया था?

(A) गंगा

(B) यमुना

(C) रामगंगा

(D) बेतवा

उत्तर- (A) गंगा

44. 1540 ई. में बिलग्राम (कन्नौज) का युद्ध किसके बीच हुआ था?

(A) हुमायूँ और बहादुरशाह

(B) शेरशाह और बहादुरशाह

(C) हुमायूँ और सिंकंदर सूर

(D) शेरशाह और हुमायूँ

उत्तर- (D) शेरशाह और हुमायूँ

45. कन्नौज (बिलग्राम) का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था?

(A) 1540 ई.

(B) 1545 ई.

(C) 1526 ई.

(D) 1571 ई.

उत्तर- (A) 1540 ई.

46. शेरशाह सूरी ने किसे पराजित कर ‘द्वितीय अफगान राज्य’ की स्थापना की?

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) अकबर

(D) शाहजहाँ

उत्तर- (B) हुमायूँ

47. किस युद्ध में पराजय के बाद हुमायूँ को भागकर सिंध में शरण लेनी पड़ी?

(A) गुजरात

(B) चंदावर

(C) चौसा

(D) कन्नौज (बिलग्राम)

उत्तर- (D) कन्नौज (बिलग्राम)

48. भारत के बाहर हुमायूँ ने किस देश में शरण ली थी?

(A) तिब्बत

(B) भूटान

(C) नेपाल

(D) ईरान

उत्तर- (D) ईरान

49. निर्वासन के दौरान हुमायूँ ने किसकी पुत्री से विवाह किया था?

(A) मीरअली अकबर

(B) हामिद खाँ

(C) तातर खाँ

(D) बैरम खाँ

उत्तर- (A) मीरअली अकबर

50. हमीदाबानो किसकी पुत्री थी?

(A) राणा वीरसाल

(B) मीरअली अकबर

(C) हामिद खाँ

(D) तातर खाँ

उत्तर- (B) मीरअली अकबर

51. हमीदाबानो के साथ हुमायूँ का विवाह कब हुआ था?

(A) अगस्त 1542 ई.

(B) अगस्त 1541 ई.

(C) अगस्त 1544 ई.

(D) अगस्त 1540 ई.

उत्तर- (B) अगस्त 1541 ई.

52. हुमायूँ का 1532 ई. में दोहरिया का युद्ध किसके साथ हुआ था?

(A) सुलेमान मिर्जा

(B) महमूद लोदी

(C) बहादुरशाह प्रथम

(D) कामरान मिर्जा

उत्तर- (B) महमूद लोदी

53.हुमायूँ के निर्वासन काल में मारवाड़ के किस शासक ने शेरशाह के विरुद्ध सैनिक सहायता देने का प्रस्ताव भिजवाया था-

(A) मालदेव

(B) गंगाराव

(C) जोधाराव

उत्तर- (A) मालदेव

54. 1555 ई. में किस युद्ध के बाद भारत मे मुग़ल सत्ता की पुनर्स्थापना हुई?

(A) सरहिंद का युद्ध

(B) चौसा का युद्ध

(C) कन्नौज का युद्ध

(D) पानीपत का युद्ध

उत्तर- (A) सरहिंद का युद्ध

55. सरहिंद का युद्ध (1555 ई.) हुमायूँ ने लड़ा था-

(A) अफगानों से

(B) मराठों से

(C) राजपूतों से

(D) शेरशाह से

उत्तर- (A) अफगानों से

56. सरहिंद के युद्ध (1555 ई.) के समय पंजाब का शासक था-

(A) सिंकदर सूर

(B) शेरशाह सूरी

(C) तातार खाँ

(D) हामिद खाँ

उत्तर- (A) सिंकदर सूर

57. सरहिंद का युद्ध (1555 ई.) किसके बीच हुआ था?

(A) हुमायूँ और शेरशाह

(B) हुमायूँ और सिकंदर सूर

(C) हुमायूँ और बहादुरशाह

(D) हुमायूँ और कामरान

उत्तर- (B) हुमायूँ और सिकंदर सूर

58. मच्छीवारा का युद्ध (1555 ई.) किसके बीच हुआ था?

(A) हुमायूँ और नसीबखाँ

(B) हुमायूँ और तातरखाँ

(C) हुमायूँ और शेरशाह

(D) हुमायूँ और महमूद लोदी

उत्तर- (A) हुमायूँ और नसीबखाँ

59. हुमायूँ दिल्ली की गद्दी पर दूसरी बार कब बैठा था?

(A) अगस्त, 1545 ई.

(B) जनवरी, 1549 ई.

(C) जुलाई, 1555 ई.

(D) दिसंबर, 1556 ई.

उत्तर- (C) जुलाई, 1555 ई.

60. हुमायूँ ने एक नये नगर की स्थापना की थी-

(A) फरीदाबाद

(B) आगरा

(C) दीनपनाह

(D) सिंकदराबाद

उत्तर- (C) दीनपनाह

61. किस मुगल बादशाह ने दिल्ली पर दो बार शासन किया था?

(A) अकबर

(B) हुमायूँ

(C) बाबर

(D) शाहजहाँ

उत्तर- (B) हुमायूँ

62. दिल्ली का राज्य दोबारा प्राप्त करने के बाद हुमायूँ कितने समय राज कर सका?

(A) चार माह

(B) पाँच माह

(C) छ: माह

(D) आठ माह

उत्तर- (C) छ: माह

63. किस भवन की सीढ़ियों से गिरकर हुमायूँ की मृत्यु हुई थी?

(A) दीनपनाह

(B) अलाई दरवाजा

(C) ताजमहल

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) दीनपनाह

64. ‘वह जीवन भर ठोकरें खाता रहा और ठोकर खाकर ही उसके जीवन का अंत हो गया’, यह कथन किसका है?

(A) लेनपूल

(B) एलफिंस्टन

(C) कुरैशी

(D) ए.वी. स्मिथ

उत्तर- (A) लेनपूल

65. हुमायूँ की मृत्यु कब हुई थी?

(A) दिसंबर 1550 ई.

(B) जनवरी 1556 ई.

(C) मार्च 1530 ई.

(D) अक्टूबर 1540 ई.

उत्तर- (B) जनवरी 1556 ई.

66. हुमायूँ की मृत्यु हुई थी-

(A) शेरखाँ से युद्ध में

(B) दीवार से दबकर

(C) हत्या द्वारा

(D) सीढ़ियों से गिरकर

उत्तर- (D) सीढ़ियों से गिरकर

67. लेनपूल का यह कथन कि, ‘उसके सद्गुण ईसाइयों जैसे थे और उसका सारा जीवन एक सभ्य मानव की भाँति था, परन्तु एक राजा के रूप में वह असफल था’ यह कथन किस शासके के संबंध में है?

(A) अकबर

(B) हुमायूँ

(C) बाबर

(D) शाहजहाँ

उत्तर- (B) हुमायूँ

68. हुमायूँ के मकबरे का निर्माण करवाया था-

(A) अकबर

(B) बैरम खाँ

(C) शेरशाह सूरी

(D) हाजी बेगम

उत्तर- (D) हाजी बेगम

69. हुमायूँ का मकबरा स्थित है-

(A) आगरा

(B) सिंकदराबाद

(C) दिल्ली

(D) ईरान

उत्तर- (C) दिल्ली

70. भारत में मुगल शैली का पहला मकबरा किस बादशाह का है?

(A) अकबर

(B) बाबर

(C) हुमायूँ

(D) औरंगजेब

उत्तर- (C) हुमायूँ

71. भारत मे चारबाग शैली का प्रथम प्रयोग किस मकबरे में किया गया था?

(A) बाबर के मकबरे में

(B) जहाँगीर के मकबरे में

(C) हुमायूँ के मकबरे में

(D) अकबर के मकबरे में

उत्तर- (C) हुमायूँ के मकबरे में

72. किस मुगल बादशाह का मकबरा उद्यान मकबरा है?

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) अकबर

(D) शाहजहाँ

उत्तर- (B) हुमायूँ

73. हुमायूँ के मकबरे का वास्तुकार था-

(A) मिरक मिर्जा घियाथ

(B) मुकुंद

(C) दसवंत

(D) उस्ताद अहमद लाहौरी

उत्तर- (A) मिरक मिर्जा घियाथ

74. हुमायूँ के मकबरे में कितने बादशाह दफनाये गये हैं?

(A) 10

(B) 8

(C) 9

(D) 6

उत्तर- (D) 6

75. ‘हुमायूँनामा’ किसकी रचना है?

(A) अकबर

(B) बैरम खाँ

(C) हाजीबेगम

(D) गुलबदन बेगम

उत्तर- (D) गुलबदन बेगम

76. ‘कानून-ए-हुमायूँनी’ किसकी रचना है?

(A) हुमायूँ

(B) ख्वांदमीर

(C) गुलबदन बेगम

(D) हाजी बेगम

उत्तर- ख्वांदमीर

77. हुमायूँ ने किस विद्वान् को ‘अमीर-ए-ख्वार’ की उपाधि दी थी?

(A) ख्वांदमीर

(B) जौहर

(C) अब्दुल वाहिद

(D) इनमें से कोई नही

उत्तर- (A) ख्वांदमीर

78. ‘तारीख-ए-रशीद’ का लेखक है

(A) फरिश्ता

(B) मीर सैयद अली

(C) मिर्जा मुहम्मद

(D) हैदर दुगलात

उत्तर- (D) हैदर दुगलात

79. हुमायूँ के द्वारा ‘मदरसा-ए-बेगम’ की स्थापना की गई थी-

(A) कलकत्ता

(B) दिल्ली

(C) आगरा

(D) फरगना

उत्तर- (B) दिल्ली

80. मुगल काल में तर्क और दर्शन के लिए उपाधि दी जाती थी –

(A) फाजिल

(B) आमिल

(D) कामिल

(D) मकदब

उत्तर- (A) फाजिल

81. दिल्ली सल्तनत के पतन के बाद सोने का सिक्का जारी करने वाला पहला शासक कौन था?

(A) शेरशाह

(B) शाहजहाँ

(C) हुमायूँ

(D) अकबर

उत्तर- (C) हुमायूँ

82. निम्नलिखित में से किसने अपने पति के मकबरे का निर्माण करवाया था?

(A) नूर्निसा बेगम

(B) मुमताज महल बेगम

(C) हाजी बेगम

(D) शाह बेगम

उत्तर- (C) हाजी बेगम

83. मुगल सल्तनत का कौन सा बादशाह सप्ताह के प्रत्येक दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था?

(A) अकबर

(B) बाबर

(C) हुमायूँ

(D) शाहजहाँ

उत्तर- (C) हुमायूँ

84. मुगल चित्रकला शैली का आरंभ भारत में किसके शासनकाल में आरंभ हुआ?

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) अकबर

(D) शाहजहाँ

उत्तर- (B) हुमायूँ

85. हुमायूँ के शासनकाल में भारत आने वाले दो प्रसिद्ध चित्रकार कौन थे-

(A) मुहम्मद नज़ीर तथा अब्दुस्समद

(B) सैयद अली तथा अब्दुस्समद

(C) मुहम्मद नज़ीर तथा सैयद अली

(D) मंसूर तथा सैयद अली

उत्तर- (B) सैयद अली तथा अब्दुस्समद

86. हुमायूँ के चार युद्धों का सही क्रम है-

(A) चौसा, देवरा, बिलग्राम और सरहिंद

(B) सरहिंद, बिलग्राम चौसा और देवरा

(C) देवरा, चौसा, कन्नौज और सरहिंद

(D) बिलग्राम, सरहिंद, चौसा और देवरा

उत्तर- (C) देवरा, चौसा, कन्नौज और सरहिंद

87. हुमायूँ के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) हुमायूँ रविवार को पीले कपड़े पहनता था

(B) हुमायूँ सोमवार को सफेद वस्त्र पहनता था

(C) हुमायूँ शनिवार को काले कपड़े पहनता था

(D) उक्त सभी कथन सत्य है

उत्तर- (D) उक्त सभी कथन सत्य है

इन्हें भी पढ़ सकते हैं-

अठारहवीं शताब्दी में भारत

विजयनगर साम्राज्य का उत्थान और पतन

वियेना कांग्रेस

प्रथम विश्वयुद्ध, 1914-1918 ई.

पेरिस शांति-सम्मेलन और वर्साय की संधि

द्वितीय विश्वयुद्ध : कारण, प्रारंभ, विस्तार और परिणाम

बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए देख सकते हैं-

आधुनिक भारत और राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

मध्यकालीन भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

यूरोप में पुनर्जागरण पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

बौद्ध धर्म पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

error: Content is protected !!
Scroll to Top