बौद्ध धर्म से संबंधित महत्त्वपूर्ण और उपयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है, जो विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे- UPSC, UPPSC, SSSC, SSC, CDS, NDA, NDS, IBPS, RRB, CGL, GRI, CHSL, MTS, CET, BANKING आदि की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए भी महत्त्वपूर्ण एवं लाभदायक सिद्ध होंगी।
1.. बौद्ध धर्म के संस्थापक थे-
(A) महात्मा बुद्ध
(B) गौतम बुद्ध
(C) श्रवण बुद्ध
(D) ऋषभदेव
2. गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था?
(A) 553 ईसापूर्व
(B) 556 ईसापूर्व
(C) 563 ईसापूर्व
(D) 566 ईसापूर्व
3. गौतम बुद्धका जन्म कहाँ हुआ था?
(A) कपिलवस्तु के लुम्बिनी में
(B) कपिलवस्तु के पाटलिपुत्र में
(C) वैशाली के कुंडग्राम में
(D) राजगीर के पावापुरी में
4. गौतम बुद्ध के बचपन का नाम था-
(A) सिद्धार्थ
(B) ऋषभदेव
(C) शुद्धोधन
(D) वर्धमान
5. गौतम बुद्ध के पिता का नाम था-
(A) सिद्धार्थ
(B) ऋषभदेव
(C) शुद्धोधन
(D) वर्धमान
6. गौतम बुद्ध की माता का क्या नाम था?
(A) त्रिशला
(B) महामायादेवी
(C) यशोधरा
(D) अणोज्जा
7. गौतम बुद्धकी माता किस कुल से संबंधित थीं?
(A) कोलिय वंश
(B) लिच्छवि वंश
(C) माया वंश
(D) शाक्य वंश
8. गौतम बुद्ध किस क्षत्रिय कुल में पैदा हुए थे?
(A) ज्ञातृक
(B) कोल्लि
(C) शाक्य
(D) कोसल
9. गौतम बुद्ध की सौतेली माता का नाम था-
(A) त्रिशला
(B) मायादेवी
(C) प्रजापति गौतमी
(D) अणोज्जा
10. गौतम बुद्ध की पत्नी थी-
(A) त्रिशला
(B) महामाया
(C) यशोधरा
(D) अणोज्जा
11. गौतम बुद्ध के पुत्र का नाम था-
(A) सिद्धार्थ
(B) राहुल
(C) गौतम
(D) महावीर
12. बुद्ध के ‘गृह-त्याग’ को कहा गया है-
(A) महाभिनिष्क्रमण
(B) महापरिनिर्वाण
(C) सहनिष्क्रमण
(D) सहनिर्वाण
13. गौतम बुद्ध के जीवन की किस घटना को ‘महाभिनिष्क्रमण’ के नाम से जाना जाता है?
(A) आत्मज्ञान
(B) गृह-त्याग
(C) जन्म
(D) मृत्यु
14. गौतम बुद्ध के गृह-त्याग का प्रतीक है-
(A) घोड़ा
(B) भेड़
(C) बैल
(D) हाथी
15. गौतम बुद्ध के घोड़े का नाम था-
(A) चेतक
(B) कंथक
(C) बुकाफेला
(D) अश्वसेन
16. गौतम बुद्ध के प्रथम गुरु थे?
(A) महावीर स्वामी
(B) आलारकलाम
(C) अशोक
(D) पार्श्वनाथ
17. गौतम बुद्ध ने आलारकलाम के बाद किस गुरु से शिक्षा ग्रहण की?
(A) महावीर स्वामी
(B) अशोक
(C) पार्श्वनाथ
(D) रूद्रकरामपुत्त
18. निम्नलिखित में से कौन-सा पवित्र बौद्ध स्थान निरंजना नदी के तट पर स्थित है-
(A) ऋषिपत्तन
(B) लुंबिनी
(C) कुशीनगर
(D) बोधगया
19. गौतम बुद्धको 6 वर्ष की कठिन साधना के बाद 35 वर्ष की उम्र में किस नदी के किनारे ज्ञान की प्राप्ति हुई?
(A) निरंजना (फल्गु)
(B) सरस्वती
(C) गंगा
(D) ऋजुपालिका
20. गौतम बुद्धको किस वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई?
(A) अमरूद
(B) बरगद
(C) पीपल
(D) साल वृक्ष
21. सिद्धार्थ को ज्ञान प्राप्ति हुई थी-
(A) सारनाथ में
(B) बोधगया में
(C) वाराणसी में
(D) कुशीनगर में
22. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश दिया था-
(A) पावा में
(B) बोधगया में
(C) वैशाली में
(D) सारनाथ में
उत्तर- (D) सारनाथ में
23. बौद्ध ग्रंथों में बुद्ध के सारनाथ में पहले उपदेश को कहा जाता है-
(A) धर्मचक्रप्रवर्तन
(B) धार्मिक प्रवचन
(C) बौद्धिक ज्ञान
(D) बुद्ध की दृष्टि
24. ‘धर्मचक्रप्रवर्तन’ का आयोजन कहाँ किया गया था?
(A) वैशाली में
(B) सारनाथ में
(C) श्रावस्ती में
(D) सांची में
25. बुद्ध के जीवन की किस घटना को भारतीय कला में हिरण-युक्त चक्र के द्वारा दर्शाया गया है?
(A) निर्वाण को
(B) प्रथम उपदेश को
(C) आत्मज्ञान को
(D) महान प्रस्थान को
26. गौतम बुद्ध ने पंचवर्गीय ब्राह्मण भिक्षुओं के साथ भिक्षु-संघ की स्थापना की थी-
(A) सारनाथ में
(B) कपिलवस्तु में
(C) वैशाली में
(D) बोधगया में
27. गौतम बुद्ध की शिक्षाएँ प्रमुख रूप से किससे संबंधित हैं?
(A) आचरण की शुद्धता से
(B) धार्मिक अनुष्ठान से
(C) ब्रह्मचर्य से
(D) आत्मा विवाद से
28. ‘अष्टांगिक मार्ग’ की अवधारणा संबंधित है-
(A) जैन धर्म से
(B) बौद्धधर्म से
(C) शाक्त धर्म से
(D) वैष्णव धर्म से
29. गौतम बुद्ध द्वारा ‘भिक्षुणी संघ’ की स्थापना कहाँ की गई थी?
(A) सारनाथ में
(B) कपिलवस्तु में
(C) वैशाली में
(D) बोधगया में
30. गौतम बुद्ध ने भिक्षुणी संघ की स्थापना की थी-
(A) सारनाथ में
(B) कपिलवस्तु में
(C) वैशाली में
(D) गया में
31. गौतम बुद्ध ने बौद्ध संघ में ‘भिक्षुणी’ के रूप में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति कहाँ दी थी?
(A) कुशीनगर
(B) राजगृह
(C) कपिलवस्तु में
(D) श्रावस्ती
32. बौद्ध धर्म ग्रहण करनेवाली पहली महिला थी-
(A) महाप्रजापति गौतमी
(B) महामाया
(C) यशोधरा
(D) बिंबा
33. गौतम बुद्ध ने किसके शासनकाल में कौशांबी का भ्रमण किया था?
(A) निचक्षु
(B) बोधिकुमार
(C) उदयन
(D) शतानीक
34. गौतम बुद्ध के उपदेशों की भाषा थी-
(A) संस्कृत
(B) बृज
(C) पालि
(D) हिंदी
35. बुद्ध ने अपने सर्वाधिक कहाँ उपदेश दिये थे?
(A) पावा में
(B) श्रावस्ती में
(C) सारनाथ में
(D) कपिलवस्तु में
36. बुद्ध ने अपने जीवन का अंतिम वर्षाऋतु व्यतीत किया था-
(A) सारनाथ में
(B) कुशीनगर में
(C) वैशाली में
(D) श्रावस्ती में
37. बुद्ध द्वारा दीक्षित किया जाने वाला अंतिम व्यक्ति था-
(A) मौद्ग्लायन
(B) सुभद्द या भद्रक
(C) आनंद
(D) सारिपुत्र
38. बौद्ध परंपरा में गौतम बुद्ध की मृत्यु को कहा गया है-
(A) महाभिनिष्क्रमण
(B) महापरिनिर्वाण
(C) सहभिनिष्क्रमण
(D) सहपरिनिर्वाण
39. गौतम बुद्ध को ‘महापरिनिर्वाण’ कब प्राप्त हुआ था?
(A) 482 ईसापूर्व
(B) 483 ईसापूर्व
(C) 473 ईसापूर्व
(D) 463 ईसापूर्व
40. गौतम बुद्ध ने कहाँ ‘महापरिनिर्वाण’ प्राप्त किया था?
(A) कपिलवस्तु में
(B) कुशीनगर में
(C) पाटलिपत्र में
(D) वैशाली में
41. बुद्ध के महापरिनिर्वाण के समय कुशीनारा में किस वंश का शासन था?
(A) पाल
(B) शाक्य
(C) लिच्छवि
(D) मल्ल
42. ‘महापरिनिर्वाण मंदिर’ कहाँ स्थित है?
(A) श्रावस्ती
(B) बोधगया
(C) सारनाथ
(D) कुशीनगर
43. बुद्ध ने अपनी मृत्यु के बाद किसे बौद्ध संघ के नेतृत्व के लिए नामांकित किया था?
(A) आनंद
(B) उपाली
(C) महाकस्सप
(D) किसी को नहीं
44. ‘एशिया का प्रकाश’ (द लाइट ऑफ एशिया) कहा जाता है-
(A) पैगंबर मुहम्मद को
(B) महात्मा गांधी को
(C) गौतम बुद्ध को
(D) माओत्से तुंग को
45. सर एडविन अर्नाेल्ड की पुस्तक ‘द लाइट ऑफ एशिया’ किस ग्रंथ पर आधारित है?
(A) अभिधम्मपिटक
(B) सुत्तपिटक
(C) ललितविस्तर
(D) दिव्यावदान
46. बौद्ध परंपरा के अनुसार गौतम बुद्ध का अगला अवतार किसे माना जाता है?
(A) कल्कि को
(B) अत्रेय को
(C) मैत्रेय को
(D) नागार्जुन को
47. ‘विश्व अस्थिर और क्षणभंगुर है’, किस धर्म की विचारधारा से संबंधित है?
(A) वेदांत
(B) गीता
(C) जैन धर्म
(D) बौद्ध धर्म
48. ‘त्रिपिटक’ क्या है?
(A) बुद्ध के उपदेशों का संग्रह
(B) महावीर के त्रिरत्न
(C) ब्रह्मा, विष्णु, महेश
(D) गांधीजी के विचार
49. ‘त्रिपिटक’ ग्रंथ संबंधित हैं-
(A) हिंदू धर्म से
(B) सिख धर्म से
(C) बौद्ध धर्म से
(D) जैन धर्म से
50. ‘त्रिपिटकों की रचना किस भाषा में की गई है?
(A) संस्कृत
(B) प्राकृत
(C) पालि
(D) अर्द्धमागधी
बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए देख सकते हैं-
आधुनिक भारत और राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
मध्यकालीन भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
यूरोप में पुनर्जागरण पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
बौद्ध धर्म पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
इन्हें भी पढ़ सकते हैं-
विजयनगर साम्राज्य का उत्थान और पतन
प्रथम विश्वयुद्ध, 1914-1918 ई.