भारत के मध्यकालीन इतिहास एवं संस्कृति (शेरशाह सूरी) से संबंधित महत्त्वपूर्ण और उपयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है, जो विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे- UPSC, UPPSC, SSSC, SSC, CDS, NDA, NDS, IBPS, RRB, CGL, GRI, CHSL, MTS, CET, BANKING आदि की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए भी महत्त्वपूर्ण एवं लाभदायक सिद्ध होंगी।
1.द्वितीय अफगान साम्राज्य की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1535 ई. में
(B) 1540 ई. में
(C) 1545 ई. में
(D) 1550 ई. में
2. द्वितीय अफगान साम्राज्य का संस्थापक था-
(A) शेरशाह
(B) बाबर
(C) सिंकदर सूर
(D) आदिलशाह
3. सूर वंश का संस्थापक था-
(A) बहलोल लोदी
(B) सिंकंदर सूर
(C) शेरशाह सूरी
(D) आदिलशाह
4. शेरशाह सूरी किस देश से संबंधित था?
(A) पाकिस्तान से
(B) अफगानिस्तान से
(C) बंगलादेश से
(D) तिब्बत से
5. निम्नलिखित मध्यकालीन शासकों में कौन उच्च शिक्षित था?
(A) शेरशाह
(B) इब्राहिम लोदी
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) बलबन
6. ‘तारीख-ए-शेरशाही’ किसकी रचना है?
(A) अबुल फज़ल
(B) अमीर खुसरो
(C) अब्बास खाँ सरवानी
(D) रिज़कुल्लाह
7. ‘वक़ियात-ए-मुश्ताक़ी’ के लेखक कौन हैं?
(A) अहमद यादगार
(B) अब्बास खान सरवानी
(C) अमीर खुसरो
(D) रिज़कुल्लाह
8. ‘तारीख-ए-सलातीन-ए-अफगाना’ किसकी रचना है?
(A) अहमद यादगार
(B) अब्बास खान सरवानी
(C) अमीर खुसरो
(D) रिज़कुल्लाह
9. सूर वंश से संबंधित नहीं है-
(A) वाकियात-ए-मुश्ताकी
(B) तारीख-ए-सलातीन-ए-अफगाना
(C) तारीख-ए-शेरशाही
(D) हुमायूँनामा
10. शेरशाह सूरी का जन्म हुआ था-
(A) 1483 ई.
(B) 1508 ई.
(C) 1472 ई.
(D) 1542 ई.
11. शेरशाह सूरी का मूलनाम था-
(A) हसन
(B) फरीद
(C) शरीफ
(D) इब्राहिम
12. फरीद (शेरशाह सूरी) ने अपनी शिक्षा कहाँ प्राप्त की थी?
(A) सासाराम
(B) दिल्ली
(C) बंगाल
(D) जौनपुर
13. शेरशाह सूरी के पिता का क्या नाम था?
(A) बहार खाँ
(B) हसन खाँ
(C) इब्राहिम खाँ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
14. शेरशाह सूरी बिहार के किस सुल्तान के यहाँ नौकरी करता था?
(A) आदिलशाह
(B) इब्राहिम सूरी
(C) मुहम्मदशाह नुहानी
(D) दौलत खाँ
15. फरीद खाँ को ‘शेर खाँ’ (टाइगर लॉर्ड) की उपाधि से सम्मानित किया था-
(A) इब्राहिम खाँ सूरी
(B) जमाल खाँ
(C) आदिलशाह
(D) बहार खाँ
16. शेरशाह को ‘शेर खाँ’ की उपाधि किसने दी ?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) बहार खाँ लोहानी
(D) इब्राहिम सूरी
17. किस युद्ध में विजय के बाद शेर खाँ (फरीद) ने ‘शेरशाह’ की उपाधि धारण की ?
(A) चौसा के युद्ध
(B) बिलग्राम के युद्ध
(C) पानीपत के युद्ध
(D) घाघरा के युद्ध
18. ‘केवल मुट्ठी भर बाजरे के लिए मैं साम्राज्य खो देता’ यह कथन किस मध्यकालीन शासक से संबंधित है?
(A) औरंगजेब
(B) शेरशाह
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी
19. ‘यदि भाग्य ने मेरा साथ दिया तो मैं एक दिन मुगलों को भारत से बाहर निकाल दूँगा। शेरशाह सूरी ने किस युद्ध के बाद यह कहा था?
(A) चंदेरी के युद्ध
(B) पानीपत के युद्ध
(C) चौसा के युद्ध
(D) सूरजगढ़ के युद्ध
20. निम्नलिखित किस युद्ध के दौरान शेरशाह ने कहा था कि ‘मैंने मुट्ठी भर बाजरे के लिए हिंदुस्तान का साम्राज्य लगभग खो दिया था’।
(A) बिलग्राम के युद्ध
(B) माछीवाड़ा के युद्ध
(C) चौसा के युद्ध
(D) मारवाड़ के युद्ध
21. निम्नलिखित में से किस युद्ध में शेरशाह ने मुगलों को भारत से बाहर खदेड़ दिया?
(A) चौसा की लड़ाई
(B) कन्नौज का युद्ध
(C) माछीवाड़ा की लड़ाई
(D) सरहिंद की लड़ाई
22. शेरशाह सूरी का राज्याभिषेक हुआ था-
(A) दिल्ली में
(B) आगरा में
(C) लाहौर में
(D) बंगाल में
23. शेर खाँ ने राज्याभिषेक के बाद कौन-सी उपाधि धारण की?
(A) बादशाह
(B) जिल्ले इलाही
(C) आलमगीर
(D) शेरशाह
24. गिरी सुमेल का युद्ध (1544 ई.) किन शासकों के बीच लड़ा गया ?
(A) मालदेव और शेरशाह के बीच
(B) उदयसिंह और शेरशाह के बीच
(C) शेरशाह और चंद्रसेन के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं
25. किस लड़ाई ने बिहार को शेरशाह सूरी के नियंत्रण में ला दिया?
(A) चौसा की लड़ाई
(B) कन्नौज की लड़ाई
(C) बंगाल पर आक्रमण
(D) सूरजगढ़ की लड़ाई
26. सूरजगढ़ की लड़ाई किन शासकों के बीच हुई थी ?
(A) शेरशाह और बाबर
(B) शेरशाह और आदिलशाह
(C) शेरशाह तथा बंगाल के इस्लामशाह
(D) शेरशाह और बंगाल शासक महमूदशाह
27. निम्नलिखित में से कौन शेरशाह सूरी की अंतिम लड़ाई थी?
(A) मारवा की लड़ाई
(B) कालिंजर की लड़ाई
(C) पंजाब की विजय
(D) कन्नौज की लड़ाई
28. शेरशाह की मृत्यु किस प्रकार हुई?
(A) चौगान खेलते समय
(B) युद्ध में घायल होने से
(C) बारूद के ढ़ेर में आग लगने से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
29. शेरशाह की मृत्यु कब हुई?
(A) 1530 ई.
(B) 1535 ई.
(C) 1540 ई.
(D) 1545 ई.
30. शेरशाह सूरी की मृत्यु कहाँ हुई थी?
(A) सासाराम
(B) रोहतास
(C) कालिंजर
(D) आगरा
31. किस मध्यकालीन शासक ने पहले ‘हजरत-ए-आला’ और बाद में ‘सुल्तान’ की उपाधि धारण की?
(A) इस्लामशाह सूरी
(B) शेरशाह सूरी
(C) सिकंदर लोदी
(D) बहलोल लोदी
32. निम्नलिखित में से किस ग्रंथ से शेरशाह के प्रशासन के बारे में विस्तृत जानकारी मिलती है?
(A) तारीख-ए-शेरशाही
(B) तुज़ुक-ए-शाही
(C) ताज़ुल मासिर
(D) उपरोक्त सभी
33. शेरशाह ने निम्नलिखित में से किस प्रांत में नया प्रशासन लागू किया था?
(A) मारवाड़
(B) बंगाल
(C) राजस्थान
(D) सिंध
34. बंगाल में नवीन प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत शिकदारों की नियुक्ति की थी-
(A) शेरशाह
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) औरंगजेब
35. शेरशाह का वित्तमंत्री था-
(A) बीरबल
(B) टोडरमल
(C) कानूनगो
(D) हेमचंद्र
36. देश की समस्त भूमि का सर्वेक्षण सबसे पहले किसने करवाया था?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शेरशाह
(D) फिरोजशाह
37. शेरशाह ने भूमि की माप के लिए किस यंत्र का उपयोग किया था?
(A) गजे सिकंदरी और
(B) सन की डंडी
(C) केवल ब
(D) अ और ब दोनों
38. शेरशाह सूरी के समय में भूमि को कितने भागों में विभाजित किया गया था?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
39. किस मध्यकालीन शासक ने किसानों की सहायता के लिए कबुलियत एवं ‘पट्टा’ की प्रथा किसने शुरू की थी?
(A) अलाउद्दीन खिलजी ने
(B) शेरशाह ने
(C) अकबर ने
(D) शाहजहाँ ने
40. शेरशाह के शासनकाल में पैदावार का लगभग कितना भाग कर के रूप में लिया जाता था?
(A) उपज का आधा
(B) उपज का एक-चौथाई
(C) उपज का एक-तिहाई
(D) उपज का पाँचवाँ भाग
41. शेरशाह के शासनकाल में मुल्तान प्रांत में कर की दर क्या थी?
(A) 50 प्रतिशत
(B) 40 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 25 प्रतिशत
42. निम्नलिखित में से कौन ‘हज़रत-ए-आला’ के नाम से भी जाना जाता था?
(A) बलबन
(B) नसीरुद्दीन कबाचा
(C) रुक्नुद्दीन फ़िरोज़
(D) शेरशाह सूरी
43. शेरशाह के संबंध में कौन सा/से कथन सही है/हैं?
- सूर शासक पश्तून मूल के थे।
- शेरशाह की मृत्यु कालिंजर में एक विस्फोट के दौरान हुई थी।
- शेरशाह ने प्रशासनिक सुधारों को व्यवस्थित कर आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया और जनता का कल्याण किया।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 1 और 2
(D) उपर्युक्त तीनों
44. शेरशाह ने किन धातुओं के सिक्के चलवाये?
(A) सोने
(B) चाँदी
(C) ताँबे
(D) उपर्युक्त सभी
45. शेरशाह के समय रुपया और दाम का अनुपात था-
(A) 1:8
(B) 1:32
(C) 1:16
(D) 1:64
46. शेरशाह के समय चाँदी के सिक्के (रुपये) का वजन कितना था?
(A) 180 ग्राम
(B) 320 ग्राम
(C) 250 ग्राम
(D) 200 ग्राम
47. शेरशाह ने किस शहर के स्थान पर ‘शेरसूर’ नामक नगर बसाया था?
(A) आगरा
(B) कन्नौज
(C) फतेहपुर
(D) लखनऊ
48. रोहतासगढ़ के किले का निर्माण किसने करवाया था?
(A) हुमायूँ
(B) इब्राहिम लोदी
(C) शेरशाह
(D) सिंकंदर लोदी
49. दिल्ली में पुराने किले का निर्माण किसने करवाया था?
(A) शेरशाह
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) सिंकदर सूर
50. पुराना किला, दिल्ली की मस्जिद का क्या नाम है, जिसे 1541 ई. में बनाया गया था?
(A) इबादत-ए-मस्जिद
(B) शेरशाह सूरी मस्जिद
(C) किला-ए-कुहना मस्जिद
(D) ग्रांड शेरशाह सूरी मस्जिद
51. शेरशाह द्वारा बनवाया गया स्मारक है-
(A) दिल्ली में कुव्वत-अल-इस्लाम मस्जिद
(B) गौर में बारा सोना मस्जिद
(C) जौनपुर में अटाला मस्जिद
(D) दिल्ली में किला-ए-कुहना
52. मध्यकालीन किस शासक ने अपने साम्राज्य में सरायों का जाल बिछा दिया था?
(A) हुमायूँ
(B) शेरशाह
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
53. ‘सड़क-ए-आजम’ (वर्तमान ग्रांड ट्रंक रोड) का निर्माण कराने का श्रेय किसे प्राप्त है?
(A) शेरशाह सूरी
(B) अकबर
(C) हुमायूँ
(D) बाबर
54. सड़क-ए-आज़म’ या शेरशाह सूरी द्वारा निर्मित ग्रैंड ट्रंक रोड किन दो शहरों को जोड़ती थी?
(A) कांधर और पटना को
(B) अजमेर और कजकत्ता को
(C) दिल्ली और लाहौर को
(D) कलकत्ता और पेशावर को
55. पाटलिपुत्र को पटना के नाम से पुनः स्थापित किसने किया था?
(A) अकबर
(B) शेरशाह
(C) फिरोजशाह
(D) जहाँगीर
56. पाटलिपुत्र का नाम पटना कब रखा गया?
(A) 1540 ई.
(B) 1546 ई.
(C) 1642 ई.
(D) 1541 ई.
57. शेरशाह को कहाँ दफनाया गया था?
(A) पटना
(B) जौनपुर
(C) सासाराम
(D) कालिंजर
58. शेरशाह का मकबरा स्थित है-
(A) सोनारगांव
(B) कालिंजर
(C) दिल्ली
(D) सासाराम
59. निम्नलिखित में से किस राजवंश के सुल्तानों ने हिंदवी को अर्ध-राजभाषा का दर्जा दिया था?
(A) गुलाम राजवंश
(B) खिलजी वंश
(C) सैय्यद राजवंश
(D) सूर राजवंश
60. शेरशाह सूरी ने इनमें से कौन-सा सुधार किया?
- राजस्व सुधार
- प्रशासनिक सुधार
- सैन्य सुधार
- मुद्रा प्रणाली में सुधार
(A) 1 और 2 उपर्युक्त सभी
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 2 और 3
(D) उपर्युक्त सभी
61. निम्न में से कौन सा कथन शेरशाह सूरी के बारे में सत्य नहीं है ?
(A) उसने शुद्ध चाँदी का रुपया 180 ग्रेन और ताँबे का दाम 307 ग्रेन का चलाया
(B) उसने ‘सुल्तान-उल-अदल’ की उपाधि धारण की
(C) उसे सडक ए आजम का निर्माता माना जाता है
(D) शेरशाह ने ग्राम पंचायतों को स्वायत्तता नहीं दी
62. निम्नलिखित में से किस शासक ने दिल्ली में ‘दान का लंगर’ की स्थापना की?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) शेरशाह
(D) शिवाजी
63. निम्नलिखित में से किस आधुनिक इतिहासकार ने शेरशाह का जीवनी लिखा है?
(A) डॉ. आर.पी.त्रिपाठी
(B) डॉ. कानूनगो
(C) कर्नल टॉड
(D) डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा
64. निम्नलिखित में से किस इतिहासकार ने शेरशाह को ‘अकबर का अग्रगामी’ बताया है?
(A) डॉ. चंद्रशेखर शर्मा
(B) कर्नल टॉड
(C) डॉ. आर.पी. त्रिपाठी
(D) डॉ. कानूनगो
इन्हें भी पढ़ सकते हैं-
विजयनगर साम्राज्य का उत्थान और पतन
प्रथम विश्वयुद्ध, 1914-1918 ई.
पेरिस शांति-सम्मेलन और वर्साय की संधि
बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए देख सकते हैं-
आधुनिक भारत और राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
मध्यकालीन भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न