भारत के मध्यकालीन इतिहास एवं संस्कृति (शाहजहाँ) से संबंधित महत्त्वपूर्ण और उपयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है, जो विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे- UPSC, UPPSC, SSSC, SSC, CDS, NDA, NDS, IBPS, RRB, CGL, GRI, CHSL, MTS, CET, BANKING आदि की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए भी महत्त्वपूर्ण एवं लाभदायक सिद्ध होंगी।
1. शाहजहाँ का जन्म 5 जनवरी 1592 ई. को हुआ था-
(A) दिल्ली में
(B) लाहौर में
(C) फतेहपुर सीकरी में
(D) काबुल में
2. शाहजहाँ का वास्तविक नाम था-
(A) परवेज मिर्जा
(B) शहरयार
(C) खुसरो मिर्जा
(D) खुर्रम
3. शहजादे खुर्रम को ‘शाह सुल्तान’ की उपाधि दी थी-
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) नूरजहाँ
(D) आसफ खाँ
4. 1616 ई. में अहमदनगर के मलिक अंबर के विरुद्ध विजय के बाद खुर्रम को जहाँगीर ने कौन-सी उपाधि प्रदान की?
(A) नादिर-अल-उस्र
(B) शाहजहाँ
(C) किरन-ए-सानी
(D) बादशाह गाजी
5. शाहजहाँ की माता का नाम था-
(A) हाजी बेगम
(B) शहजादी खानम
(C) जगत गोसाईं
(D) चाँद बीबी
6. शहजादा खुर्रम किस नाम से मुगल सिंहासन पर बैठा?
(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) बाबर
(D) अकबर
7. शाहजहाँ किस वर्ष आगरे में ‘अबुल मुजफ्फर शहाबुद्दीन मुहम्मद साहिब किरन-ए-सानी’ की उपाधि धारण कर मुगल सिंहासन पर बैठा ?
(A) मार्च 1627 ई.
(B) जून 1627 ई.
(C) जनवरी 1628 ई.
(D) फरवरी 1612 ई.
8. शाहजहाँ ने किसकी सहायता से राजगद्दी हासिल की?
(A) मुराद
(B) शाहशुजा
(C) आसफ खाँ
(D) महावत खाँ
9. शाहजहाँ ने आगरा से अपनी राजधानी को स्थानान्तरित किया-
(A) अजमेर
(B) जन्नताबाद
(C) औरंगाबाद
(D) शाहजहाँनाबाद
10. जहाँगीर के सबसे छोटे पुत्र शहरयार का विवाह हुआ था-
(A) अर्जुमंदबानो बेगम से
(B) लाडली बेगम से
(C) मुमताज महल से
(D) जहाँआरा से
11. शाहजहाँ का विवाह आसफ खाँ की पुत्री अर्जुमंद बानो बेगम के साथ कब हुआ था?
(A) 1611 ई.
(B) 1615 ई.
(C) 1628 ई.
(D) 1612 ई.
12. अर्जुमंद बानो बेगम को शाहजहाँ ने कौन-सी उपाधि दी थी?
(A) बादशाह बेगम
(B) इतमाद-उद-दौला
(C) नादिरुज्जमा
(D) मलिका-ए-जमानी
13. अर्जुमंद बानो बेगम अन्य किस नाम से प्रसिद्ध है?
(A) मेहरुन्निसा
(B) लाडली बेगम
(C) मुमताज महल
(D) रोशन आरा
14. मुमताज महल की मृत्यु कब हुई थी?
(A) 1625 ई.
(B) 1635 ई.
(C) 1631 ई.
(D) 1640 ई.
15. मुमताज महल की मृत्यु हुई थी-
(A) चोट लगने से
(B) अतिसार से
(C) मलेरिया से
(D) प्रसव पीड़ा से
16. मुमताज महल के मकबरे को किस नाम से जाना जाता है?
(A) एत्माद्दुदौला का मकबरा
(B) ताजमहल
(C) सिंकदरा का मकबरा
(D) रबिया दुर्रानी का मकबरा
17. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
- शाहजहाँ के चार पुत्र- दारा, शुजा, औरंगजेब और मुराद थे।
- शाहजहाँ के तीन पुत्रियाँ- जहाँआरा, रोशन आरा और गौहर आरा थीं।
- जहाँआरा ने कैद के समय अपने पिता की सेवा की थी।
- शाहजहाँ नूरजहाँ को दो लाख रुपये प्रति वर्ष पेंशन के रूप में देता था।
- सुंदर, भूषण और बिहारी शाहजहाँ के शासनकाल में प्रसिद्ध हिंदी कवि थे।
(A) उपर्युक्त सभी
(B) केवल 1, 2, 3 और 4
(C) केवल 2, 3, 4 और 5
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
18. शाहजहाँ और मुमताज की चौदहवीं संतान थी-
(A) रोशनआरा
(B) जहाँआरा
(C) गौहरआरा
(D) औरंगजेब
19. निम्नलिखित में से किसे शाहजहाँ ने ‘खानेखाना’ की उपाधि प्रदान की थी?
(A) आसफ खाँ
(B) मुर्शिदकुली खाँ
(C) महाबत खाँ
(D) शुजात खाँ
20. शाहजहाँ के शासनकाल में गोपनीय आदेश जारी किये जाते थे-
(A) शाहबुर्ज से
(B) दीवाने खास से
(C) फिरोज तख्त से
(D) सुमन बुर्ज से
21. खानेजहाँ लोदी का विद्रोह किसके शासनकाल में हुआ था?
(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
22. जुझारसिंह किस राजपूत कुल का था?
(A) राठौड़
(B) सिसोदिया
(C) चौहान
(D) बुंदेला
23. निम्नलिखित मुगल सेनानायकों में से किस एक को शाहजहाँ ने बुंदेलों के विरुद्ध नहीं भेजा था?
(A) दाराशिकोह
(B) औरंगजेब
(C) महाबत खाँ
(D) अब्दुल्ला खाँ
24. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य शाहजहाँ के शासनकाल में मुगल साम्राज्य में मिलाया गया?
(A) बीजापुर
(B) गोलकुंडा
(C) अहमदनगर
(D) खानदेश
25. शाहजहाँ ने दक्षिण का सूबेदार नियुक्त किया था-
(A) मुरादबख्श
(B) शाहशुजा
(C) औरंगजेब
(D) दाराशिकोह
26. शाहजहाँ के शासनकाल में अधिकांश समय तक दक्कन का गवर्नर कौन था?
(A) औरंगजेब
(B) शाहशुजा
(C) मुराद बख्श
(D) दाराशिकोह
27. वीरता व शाहस के लिए शाहजहाँ ने औरंगजेब को कौन सी उपाधि दी थी ?
(A) शाह बुलंद
(B) रईस अल मुलाहिदा
(C) बहादुर
(D) इकबाल
28. निम्नलिखित में से किसे शाहजहाँ ने दक्षिण सूबे का प्रधानमंत्री नियुक्त किया था?
(A) शाहशुजा
(B) औरंगजेब
(C) दाराशिकोह
(D) मीर जुमला
29. शाहजहाँ के काल में दक्कन की भूमिकर व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण सुधार करने वाला अमीर कौन था?
(A) आसफ खाँ
(B) मुर्शिदकुली खाँ
(C) महाबत खाँ
(D) खान-ए-जमाँ
30. निम्नलिखित में से किसे दक्षिण का ‘टोडरमल’ कहा जाता है?
(A) आसफ खाँ
(B) मुर्शिदकुली खाँ
(C) महाबत खाँ
(D) बेबादल खाँ
31. किस मुगल शासक ने ट्रांस-ऑक्सियाना को हस्तगत करने के लिए गंभीरता से प्रयास किया था?
(A) अकबर
(B) हुमायूँ
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
32. शाहजहाँ के बल्ख अभियान का उद्देश्य था-
(A) उपमहाद्वीप से परे मुगल साम्राज्य का विस्तार
(B) मुगल सीमा को वैज्ञानिक रेखा आमुदरिया
(C) समरकंद और फरगाना की विजय
(D) बल्ख और बदख्शाँ में एक मित्र शासक
33. ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच विवाद की जड़ था-
(A) गजनी
(B) कुंदुज
(C) कंधार
(D) काबुल
34. शाहजहाँ के समय कौन-सा क्षेत्र मुगलों के हाथ से निकल गया?
(A) बंगाल
(B) गुजरात
(C) आगरा
(D) कंधार
35. कंधार का निकल जाना मुगल साम्राज्य के लिए किस दृष्टि से एक बड़ा झटका था?
(A) सामरिक
(B) संचार
(C) बफर क्षेत्र
(D) प्राकृतिक संसाधन
36. मुगल राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानान्तरित की?
(A) जहाँगीर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहाँ
(D) बहादुरशाह
37. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने लगान वसूली की ‘ठेकदारी प्रथा’ की शुरूआत किया था?
(A) औरंगजेब
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) हुमायूँ
38. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने मनसबदारी व्यवस्था में ‘माहाना जागीर’ को प्रचलित किया?
(A) औरंगजेब
(B) शाहजहाँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
39. मुगलकालीन मनसबदारी व्यवस्था में मासिकमान किसके काल में प्रारंभ हुआ-
(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) अकबर
(D) औरंगजेब
40. मासिक अनुपात के आधार पर वेतन की प्रथा किस मुगल बादशाह ने आरंभ की?
(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) हुमायूँ
(D) अकबर
41. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने ‘रुपया’ और ‘दाम’ के मध्य ‘आना’ सिक्के का प्रचलन करवाया?
(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) अकबर
42. किस मुगल बादशाह ने बलबन द्वारा आरंभ किये गये ‘सिजदा’ और ‘पाबोस’ की प्रथा को समाप्त किया?
(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) हुमायूँ
(D) अकबर
43. मुगल वास्तुकला ने किसके शासनकाल में सर्वोच्च भव्यता प्राप्त की?
(A) हुमायूँ
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
44. किस मुगल बादशाह को ‘वास्तुशिल्प का बादशाह’ कहा जाता है?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) जहाँगीर
45. किस मुगल शासक को ‘निर्माताओं का राजकुमार’ कहा जाता है?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
46. दिल्ली का लालकिला और जामा मस्जिद किस मुगल बादशाह के शासनकाल की उपलब्धियाँ हैं?
(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) अकबर
47. शाहजहाँ के किस स्मारक पर उत्कीर्ण है कि, ‘यदि इस धरती पर कहीं स्वर्ग है, तो है बस यहीं है’?
(A) मोती मस्जिद, आगरा
(B) ताजमहल, आगरा
(C) दीवाने खास, दिल्ली
(D) शीशमहल, आगरा
48. ‘किला-ए-मुबारक’ का निर्माण करवाया था-
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
49. शाहजहाँ ने मोती मस्जिद का निर्माण करवाया-
(A) आगरा में
(B) जयपुर में
(C) दिल्ली में
(D) लखनऊ में
50. दिल्ली की जामा मस्जिद का निर्माण करवाया-
(A) शाहजहाँ
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) इब्राहिम लोदी
51. लालकिला के निर्माण का श्रेय दिया जाता है-
(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) सिकंदर लोदी
52. कश्मीर के श्रीनगर में अखुन मुल्लाशाह मस्जिद और परी महल उद्यान का निर्माण करवाया था-
(A) बाबर
(B) शाहजहाँ
(C) दाराशिकोह
(D) सिकंदर लोदी
53. हिंदू और ईरानी वास्तुकला का समन्वय मिलता है-
(A) शेरशाह का मकबरा
(B) पंचमहल
(C) लालकिला
(D) ताजमहल
54. ताजमहल का निर्माण किसकी याद में करवाया था?
(A) मुमताज महल
(B) नूरजहाँ
(C) गुलबदन बेगम
(D) रोशनआरा
55. मुमताज महल का मकबरा स्थित है-
(A) दिल्ली
(B) लाहौर
(C) संभल
(D) आगरा
56. ताजमहल का निर्माण-कार्य शुरू किया गया-
(A) 1632 ई.
(B) 1633 ई.
(C) 1598 ई.
(D) 1630 ई.
57. ताजमहल का मूल नाम था-
(A) किला-ए-मुबारक
(B) रौज़ा-ए-मुनव्वर
(C) मुमताज महल
(D) रोहतास किला
58. ताजमहल का मुख्य वास्तुकार था-
(A) अहमद लाहौरी
(B) नोर्मन फोस्टर
(C) हेनरी इरविन
(D) उस्ताद घनी उत्बुद्दीन
59. ताजमहल का निर्माण किसकी देख-रेख में करवाया गया था?
(A) मुहम्मद हुसैन
(B) ईसा खाँ
(C) शाह अब्बास
(D) इस्माइल
60. ताजमहल में प्रयुक्त संगमरमर लाया गया था-
(A) सिंध से
(B) कंधार से
(C) मेसोपोटामिया से
(D) मकराना से
61. ताजमहल के निर्माण में कितना समय लगा?
(A) पच्चीस साल
(B) बीस साल
(C) पंद्रह साल
(D) दस साल
62. किस मुगल इमारत की विशेषता है कि वह लंबाई और चौड़ाई में बिल्कुल बराबर है ?
(A) आगरा का किला
(B) लाल किला
(C) ताजमहल
(D) बुलंद दरवाजा
63. ताजमहल में मुख्यतः किस स्थापत्य शैली का उपयोग किया गया है?
(A) फारसी
(B) ओटोमन
(C) मुगल
(D) राजपूत
64. ताजमहल के जड़ाई-कार्य में किस रत्न का अधिक उपयोग किया गया है?
(A) पन्ना
(B) नीलम
(C) जेड
(D) जैस्पर
65. ताजमहल के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(A) यह एक भव्य मकबरा है।
(B) इसका निर्माण शाहजहाँ ने करवाया था।
(C) यह आगरा किले के बाहर स्थित है।
(D) इस पर कारीगरों का नाम उत्कीर्ण है।
66. किस स्मारक को ‘पत्थर में स्वप्न’ कहा जाता है?
(A) रंगमहल
(B) पंचमहल
(C) लालकिला
(D) ताजमहल
67. ‘संगमरमर में स्वप्न’ कहा गया है-
(A) ताजमहल
(B) पंचमहल
(C) लालकिला
(D) रंगमहल
68. ‘तख्ते हाउस’ (मयूर सिंहासन) का निर्माण करवाया था?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहाँ
(D) जहाँगीर
69. शाहजहाँ को सुप्रसिद्ध ‘कोहिनूर’ हीरा भेंट किया था-
(A) अबुल हसन कुतुबशाह
(B) औरंगजेब
(C) मीर जुमला
(D) अमलिक अंबर
70. शाहजहाँ ने कोहिनूर हीरे को लगवाया था-
(A) मोती मस्जिद
(B) ताजमहल
(C) मयूर सिंहासन
(D) लालकिला
71. मयूर सिंहासन में किस रत्न की प्रमुखता थी?
(A) रूबी
(B) हीरा
(C) पन्ना
(D) नीलमणि
72. मयूर सिंहासन को बनाने वाले कलाकार का नाम था-
(A) बादल खाँ
(B) तातार खाँ
(C) बसावन
(D) मंसूर
73. मयूर सिंहासन (तख्त-ए-ताऊस) किस मुगल भवन में रखा गया था?
(A) फतेहपुर सीकरी के दीवाने खास
(B) आगरा के नये किले
(C) लालकिले के रंगमहल
(D) लालकिले के दीवाने आम
74. शाहजहाँ का प्रसिद्ध तख्त-ए-ताऊस 1739 ई. में कौन ले गया था?
(A) अहमदशाह अब्दाली
(B) नादिरशाह
(C) चंगेज खाँ
(D) ईस्ट इंडिया कंपनी
75. मयूर सिंहासन (तख्त-ए-ताऊस) पर बैठने वाला अंतिम मुगल बादशाह कौन था?
(A) शाहआलम प्रथम
(B) मुहम्मदशाह ‘रंगीला’
(C) बहादुरशाह
(D) जहाँदारशाह
76. अब्दुल हमीद लाहौरी था-
(A) सैन्य कमांडर
(B) शाही इतिहासकार
(C) सामंत
(D) राजकवि
77. किसने ‘पादशाहनामा’ में शाहजहाँ के शासनकाल के 20 वर्षों का इतिहास लिखा है?
(A) मुर्शिदकुली खाँ
(B) आसफ खाँ
(C) अब्दुल हमीद लाहौरी
(D) लाल खाँ
78. शाहजहाँ ने ‘नादिर-उल-उस्र’ की उपाधि दी थी-
(A) मुर्शिदकुली खाँ
(B) आसफ खाँ
(C) अब्दुल हामीद लाहौरी
(D) लाल खाँ
79. ‘शाहजहाँनामा’ का लेखक कौन हैं?
(A) शाहजहाँ
(B) गुलबदन बेगम
(C) अब्दुल हमीद लाहौरी
(D) इनायत खाँ
80. कविंद्र आचार्य सरस्वती और जगतनाथ पंडित को किस मुगल बादशाह का संरक्षण प्राप्त था?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
81. शाहजहाँ ने वाराणसी के किस विद्वान के आग्रह पर तीर्थयात्रा कर को माफ किया था ?
(A) आचार्य रविंद्राचार्य
(B) कविंद्राचार्य सरस्वती
(C) आचार्य जगन्नाथ पांडेय
(D) आचार्य पुष्पनाथ पांडे
82. शाहजहाँ का राजकवि था?
(A) कलीम
(B) काशी
(C) कुदसी
(D) मुनीर
83. शाहजहाँ के शासनकाल में ‘कवि-विजेता’ किसकी उपाधि थी?
(A) मुनीर
(B) क़ुदसी
(C) काशी
(D) कलीम
84. शाहजहाँ के शासनकाल में ‘चहार चमन’ नामक पुस्तक लिखी थी-
(A) मुहम्मद वारिस
(B) गुलबदन बेगम
(C) अबुल फजल
(D) चंद्रभान ब्राह्मण
85. शाहजहाँ के काल में उर्दू कविता का पहला संग्रह लिखने का श्रेय प्राप्त है-
(A) चंद्रभान
(B) अबुल फजल
(C) गुलबदन बेगम
(D) मुहम्मद वारिस
86. हिंदू धर्मग्रंथों का अध्ययन करने वाला पहला मुगल था?
(A) शाहशुजा
(B) अमीर हसन
(C) दाराशिकोह
(D) अमीर खुसरो
87. उपनिषदों का फारसी अनुवाद किस नाम से किया गया था?
(A) कालियनाग
(B) सिर्र-ए-अकबर
(C) पंचतंत्र
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
88. किसके शासनकाल में उपनिषदों का फारसी में अनुवाद हुआ था?
(A) औरंगजेब
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ
89. उपनिषदों का फारसी भाषा में अनुवाद ‘सिर्र-ए-अकबर’ (सबसे बड़ा रहस्य) नाम से करवाया-
(A) मुहीउद्दीन
(B) शाह वलीउल्लाह
(C) दाराशिकोह
(D) अबुल फज़ल
90. किस कवितासंग्रह से दाराशिकोह की सर्वेश्वरवादी प्रवृत्ति का बोध होता है
(A) सफ़ीनात अल औलिया
(B) तारीकात ए हकीकत
(C) रिसाला ए हकनुमा
(D) अक्सीर ए आजम
91. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
- ‘रिसाला ए हकनुमा’ और ‘तारीकात ए हकीकत’ में सूफीवाद का दार्शनिक विवेचन है।
- ‘सकीनात अल औलिया’ सूफी संतों के जीवनचरित्र पर आधारित दाराशिकोह की रचना हैं?
- ‘मजमा-उल-बहरीन’ (समुद्रसंगम) में वेदांत और सूफीवाद का तुलनात्मक अध्ययन है।
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(D) केवल 1 और 3
(C) उपर्युक्त सभी
92. मुहम्मद फकीर और मीर हासिम किस मुगल सम्राट के दरबार के प्रमुख चित्रकार थे?
(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) हुमायूँ
(D) शाहजहाँ
93. संगीतकार लाल खाँ को संरक्षण दिया था-
(A) इस्लामशाह सूर
(B) हुसैनशाह शर्की
(C) इब्राहिम आदिलशाह द्वितीय
(D) शाहजहाँ
94. शाहजहाँ ने ‘गुण-समंदर’ की उपाधि दी थी-
(A) हमीद लाहौरी
(B) मुर्शिदकुली खाँ
(C) महाबत खाँ
(D) लाल खाँ
95. कवि जगन्नाथ पंडित की ‘भामिनी-विलास’ के अलावा अन्य रचनाएँ है- –
(A) रसगंगाधार
(B) गंगालहरी
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
96. ‘कवित्तविचार’ और ‘रासविलास’ किसकी रचनाएँ हैं?
(A) हमीद लाहौरी
(B) चिंतामणि
(C) सुंदरदास
(D) लाल खाँ
97. ‘सुंदर श्रृंगार’ किसकी रचना है?
(A) सुंदरदास
(B) चिंतामणि
(C) महाबत खाँ
(D) लाल खाँ
98. शाहजहाँ ने ‘कविराज’ और ‘महाकविराज’ की उपाधि दी थी-
(A) जगन्नाथ
(B) चिंतामणि
(C) सुंदरदास
(D) लाल खाँ
99. शाहजहाँ के शासनकाल के संबंध में इनमें से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(A) चिंतामणि- हिंदी कवि
(B) सुंदरदास- गायक
(C) आसफ खाँ- वजीर
(D) जगन्नाथ पंडित- पुरस्कार विजेता कवि
100. निम्नलिखित में से कौन सा यूरोपीय यात्री शाहजहाँ के शासनकाल में भारत आया था?
(A) पीटर मुंडी
(B) एंटोनिया मोनसेरेट
(C) थॉमस रो
(D) विलियम हॉकिंस
101. किस विदेशी को दारा शिकोह ने चिकित्सक नियुक्त किया था?
(A) करेरी को
(B) फ्रांस्वा बर्नियर को
(C) मनुची को
(D) ट्रैवर्नियर को
102. शाहजहाँ के समय आने वाले फ्रांसीसी यात्री का नाम था-
(A) फ्रांस्वा बर्नियर
(B) जीन बैप्टिस्ट टैवर्नियर
(C) केवल अ
(D) उपर्युक्त दोनों
103. किस शहजादे का नाम ‘मुहीउद्दीन’ था?
(A) मुराद
(B) दाराशिकोह
(D) शाहशुजा
(C) औरंगजेब
104. शाहजहाँ ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था-
(A) मुरादबख्श
(B) शाहशुजा
(C) औरंगजेब
(D) दाराशिकोह
105. शाहजहाँ ने ‘पादशाहज़ादा-ए-बुज़ुर्ग मार्तबा’ (उच्च पद का राजकुमार) की उपाधि दी थी-
(A) औरंगजेब
(B) दाराशिकोह
(D) शाहशुजा
(C) शहजादे मुराद
106. राजकुमारी जहाँआरा बेगम किस शहजादे के पक्ष में थी?
(A) मुराद को
(B) दाराशिकोह
(D) शाहशुजा
(C) औरंगजेब
107. शाहजहाँ ने ‘शहजादे बुलंद इकबाल’ (उच्च भाग्य का राजकुमार) और ‘शाहे बुलंद इकबाल’ (उच्च भाग्य का राजा) की पदवी दी थी-
(A) शाहशुजा
(B) दाराशिकोह
(C) औरंगजेब
(D) मुराद
108. दाराशिकोह के संबंध में सत्य है-
- दाराशिकोह और नादिरा बानो बेगम का विवाह 1 फरवरी, 1633 ई. को हुआ था।
- दाराशिकोह और नादिरा बानो का विवाह मुग़ल इतिहास का सबसे महंगा विवाह था।
- गुल सफेह और उदयपुरी महल दाराशिकोह की रखैलें थीं।
- शाहजहाँ ने 1642 ई. में दाराशिकोह को औपचारिक रूप से अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।
- दाराशिकोह की सातवें सिख गुरु हरराय से मित्रता थी।
(A) केवल 1, 2 और 3
(B) केवल 2, 3 ओर 4
(C) केवल 2, 3, 4 और 5
(D) उपर्युक्त सभी
109. शाहजहाँ अपनी नई राजधानी शाहजहाँनाबाद में बीमार पड़ा-
(A) सितंबर, 1655 ई.
(B) सितंबर, 1656 ई.
(C) सितंबर, 1657 ई.
(D) सितंबर, 1658 ई.
110. उत्तराधिकार का पहला युद्ध कहाँ लड़ा गया था?
(A) बहादुरपुर
(B) धरमत
(C) देवराई
(D) सामूगढ़
111. बहादुरपुर का युद्ध हुआ था-
(A) फरवरी, 1655 ई.
(B) फरवरी, 1656 ई.
(C) फरवरी, 1657 ई.
(D) फरवरी, 1658 ई.
112. उत्तराधिकार का पहला युद्ध किसके बीच हुआ था?
(A) शाहशुजा और औरंगजेब
(B) शाहशुजा और शाही सेना
(C) शाहशुजा और मुराद
(D) शाहशुजा और दाराशिकोह
113. उत्तराधिकार का दूसरा युद्ध 15 अप्रैल, 1658 ई. को कहाँ हुआ था?
(A) धरमत
(B) देवराई
(C) सामूगढ़
(D) बहादुरपुर
114. धरमत का युद्ध किसके बीच हुआ था?
(A) दारा और कामबख्श
(B) दारा और मुअज्जम
(C) दारा और आजम
(D) दारा और औरंगजेब
115. औरंगजेब ने किस विजय की स्मृति में ‘फ़तेहाबाद’ नामक नगर की स्थापना की-
(A) बहादुरपुर
(B) देवराई
(C) धरमत
(D) सामूगढ़
116. हिंदुस्तान के राजसिंहासन पर औरंगजेब का अधिकार किस युद्ध की विजय का तर्कसंगत परिणाम था?
(A) सामूगढ़
(B) बहादुरपुर
(C) देवराई
(D) धरमत
117. सामूगढ़ का युद्ध कब हुआ था?
(A) मई, 1657 ई.
(B) मई, 1658 ई.
(C) मई, 1659
(D) जून, 1658 ई.
118. जनवरी, 1659 ई. में खजवा का युद्ध किसके बीच हुआ था
(A) औरंगजेब और मुरादबख्श
(B) औरंगजेब और दाराशिकोह
(C) औरंगजेब और शाहशुजा
(D) औरंगजेब और जसवंतसिंह
119. उत्तराधिकार का अंतिम युद्ध लड़ा गया-
(A) सामूगढ़ में
(B) देवराई में
(C) बहादुरपुर में
(D) खजवा में
120. दाराशिकोह की मार्च, 1659 ई. में अंतिम हार हुई थी-
(A) खाजवा में
(B) देवराई में
(D) धरमत में
(C) सामूगढ़ में
121. दारा और उसके परिवार के साथ विश्वासघात किया?
(A) जीवन खाँ
(B) तातार खाँ
(C) बहादुर खाँ
(D) मलिक खान
122. दाराशिकोह को फाँसी दी गई-
(A) सितंबर, 1658 ई.
(B) सितंबर, 1659 ई.
(D) सितंबर, 1660 ई.
(C) सितंबर, 1651 ई.
123. 18 जून, 1658 ई. को औरंगजेब ने शाहजहाँ को बंदी बनाकर किस किले में रखा था?
(A) आगरा
(B) लाहौर
(C) औरंगाबाद
(D) लोहागढ़
124. आगरे के किले में शाहजहाँ की मृत्यु हुई-
(A) फरवरी, 1666 ई.
(B) जनवरी, 1666 ई.
(C) मार्च, 1666 ई.
(D) अप्रैल, 1666 ई.
125. निम्न में से किस मुगल बादशाह की अर्थी को साधारण नौकरों और हिजडों ने कंधा दिया था?
(A) औरंगजेब
(B) शाहजहाँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
126. ‘दारा शिकोह: द मैन हू वुड बी किंग’ किसकी रचना है?
(A) शेक्सपीयर
(B) निहारंजन रॉय
(D) अविक चंदा
(C) बर्नियर
127. किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासनकाल को मुग़ल काल का स्वर्णयुग बताया है?
(A) वी. ए. स्मिथ
(B) ए. एल. श्रीवास्तव
(C) जे.एन. सरकार
(D) सुमित सरकार
128. शाहजहाँ के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है ?
(A) शाहजहाँ ने सिजदा तथा पाबोस की प्रथा समाप्त कर चहार तस्लीम की प्रथा शुरू की।
(B) हिंदुओं पर तीर्थयात्रा कर लगाया तथा गौ-हत्या पर लगे प्रतिबंध को हटाया।
(C) शाहजहाँ ने इलाही संवत के स्थान पर फिर से हिजरी संवत चलाया।
(D) तुलादान, झरोखा दर्शन तथा तिलक लगाने की प्रथा समाप्त कर दी।
129. शाहजहाँ की पत्नी मुमताज महल का वास्तविक नाम था-
(A) अंर्जुमंद बानो
(B) अस्मत बेगम
(C) लाडली बेगम
(D) मेहर-उन-निसा
130. आगरा की मोती मस्जिद या पर्ल मस्जिद का निर्माण करवाया था-
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
131. शाहजहाँ ने सबसे पहले शाही इतिहासकार के पद पर नियुक्त किया था-
(A) मुहम्मद अमीन काजविनी
(B) अब्दुल हामिद लाहौरी
(C) मुहम्मद वारिस
(D) मोहसिन फानी
132. ‘पादशाहनामा’ को पूरा किया था-
(A) मुहम्मद अमीन काजविनी
(B) अब्दुल हमीद लाहौरी
(C) मुहम्मद वारिस
(D) मोहसिन फानी
133. ‘शाहजहाँनामा’ लिखा था-
(A) इनायत ख़ाँ
(B) मुहम्मद अमीन काजविनी
(C) अब्दुल हामिद लाहौरी
(D) मोहसिन फानी
134. ‘पादशाहनामा’ के लेखन में योगदान नहीं है-
(A) मुहम्मद अमीन काजविनी
(B) अब्दुल हामिद लाहौरी
(C) मोहम्मद वारिस
(D) मोहसिन फानी
135. शाहजहाँ की शासन प्रणाली और उसकी वास्तविक कार्यप्रणाली का उल्लेख मिलता है-
(A) चाहर चमन
(B) शाहजहाँनामा
(C) पादशाहनामा
(D) जखरितुल खवानीन
136. शाहजहाँ के काल से संबंधित नहीं है-
(A) अमल-ए-सालेह
(B) मजहरे शाहजहानी
(C) पादशाहनामा
(D) आलमगीरनामा
इन्हें भी पढ़ सकते हैं-
गांधीजी के आरंभिक आंदोलन और जालियाँवाला बाग हत्याकांड
सुभाषचंद्र बोस और आजाद हिंद फौज (आई.एन.ए.)
मौर्योत्तरकालीन राज्य-व्यवस्था एवं आर्थिक जीवन
विजयनगर साम्राज्य का उत्थान और पतन
प्रथम विश्वयुद्ध, 1914-1918 ई.
पेरिस शांति-सम्मेलन और वर्साय की संधि
द्वितीय विश्वयुद्ध : कारण, प्रारंभ, विस्तार और परिणाम
बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए देख सकते हैं-
आधुनिक भारत और राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
मध्यकालीन भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न