भारत के मध्यकालीन इतिहास एवं संस्कृति (जहाँगीर) से संबंधित महत्त्वपूर्ण और उपयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है, जो विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे- UPSC, UPPSC, SSSC, SSC, CDS, NDA, NDS, IBPS, RRB, CGL, GRI, CHSL, MTS, CET, BANKING आदि की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए भी महत्त्वपूर्ण एवं लाभदायक सिद्ध होंगी।
- जहाँगीर कौन था?
(A) एक कवि
(B) एक मुगल बादशाह
(C) एक धार्मिक नेता
(D) एक दार्शनिक
2. कौन सा मुगल बादशाह अपने कला और संस्कृति के प्रति प्रेम के लिए जाना जाता था?
(A) बाबर
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
3. जहाँगीर ने भारत पर कब से कब तक शासन किया?
(A) 1600-1620 ई.
(B) 1627-1658 ई.
(C) 1605-1627 ई.
(D) 1605-1630 ई.
4. किस मुगल बादशाह के शासनकाल को ‘चित्रकला का स्वर्णयुग’ कहा गया है?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
5. जहाँगीर का जन्म 1569 ई. में बृहस्पतिवार को कहाँ हुआ था?
(A) दिल्ली
(B) फतेहपुर सीकरी
(C) लाहौर
(D) काबुल
6. जहाँगीर के जन्म का नाम था-
(A) मिर्जा नूरुद्दीन बेग मुहम्मद सलीम
(B) अकबरशाह जहाँगीर
(C) जलालुद्दीन अकबर
(D) शाहजहाँ
7. जहाँगीर के पिता का नाम था-
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
8. जहाँगीर की माता का नाम था-
(A) सालेह बानो
(B) रूक्माबाई
(C) मानबाई
(D) हरकाबाई
9. हरकाबाई (मरियम उज्जमानी) कहाँ की राजपूत राजकुमारी थीं?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) आमेर
(D) मेवाड़
10. किस मुगल शहजादे को प्रायः ‘सहस्रों दुआओं वाला शिशु’ कहा जाता था?
(A) सलीम
(B) खुर्रम
(C) खुसरो
(D) दाराशिकोह
11. अकबर सलीम को अकसर किस नाम से बुलाता था?
(A)
(B) खुर्रम
(C) खुसरो
(D) शेखू बाबा
12. अकबर ने पहली बार सलीम को मनसबदार नियुक्त किया-
(A) 1570 ई. में
(B) 1572 ई. में
(C) 1575 ई. में
(D) 1577 ई. में
13. सलीम को फौजदारी न्याय विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया-
(A) 1575 ई.
(B) 1580 ई.
(C) 1582 ई.
(D) 1585 ई.
14. सलीम (जहाँगीर) ने कम से कम कितने विवाह किये थे?
(A) 15
(B) 18
(C) 20
(D) 25
15. सलीम का पहला विवाह 13 फरवरी, 1585 ई. को हुआ था-
(A) शिकार बेगम से
(B) सालेह बेगम से
(C) जगत गुसाईं से
(D) मानबाई से
16. मानबाई राजपूतों के किस वंश से संबंधित थी?
(A) कछवाहा
(B) राठौर
(C) गुहिल
(D) परमार
17. जहाँगीर के कितने पुत्र थे?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
18. जहाँगीर का सबसे बड़ा पुत्र था-
(A) खुर्रम
(B) खुसरो मिर्जा
(C) शहरयार मिर्जा
(D) परवेज मिर्जा
19. खुसरो मिर्जा के संबंध में क्या सत्य है?
- वह जहाँगीर का सबसे बड़ा पुत्र था।
- उसका जन्म 16 अगस्त, 1587 ई. को मानबाई से हुआ था।
- उसने अपने पिता के विरूद्ध विद्रोह किया था।
- जहाँगीर ने खुसरो को अंध करवा दिया था।
- खुसरो के शव को बुरहानपुर से लाकर इलाहाबाद में दफनाया गया था।
(A) 1, 2, 3 और 4
(B) 2, 3, 4 और 5
(C) 1, 3, 4 और 5
(D) उपर्युक्त सभी
20. जहाँगीर ने मानबाई को किस उपाधि से सम्मानित किया था?
(A) शाहबेगम
(B) जगत गुसाईं
(C) साहिब-ए-जमाल
(D) खासमहल
21. जहाँगीर की किस पत्नी ने 5 मई, 1605 ई. को अधिक अफीम का सेवन कर किले से कूदकर आत्महत्या की थी?
(A) साहिब-ए-जमाल
(B) जगत गुसाईं
(C) खासमहल
(D) मानबाई
22. जहाँगीर के शहजादे खुर्रम (शाहजहाँ) की माँ कौन थी?
(A) साहिब-ए-जमाल
(B) जगत गुसाईं
(C) खासमहल
(D) मानबाई
23. जगत गोसाईं के संबंध में क्या सत्य है?
- वह जोधपुर (मारवाड़) के मोटा राजा उदयसिंह राठौर की पुत्री थी।
- उसका विवाह 11 जनवरी, 1586 ई. को जहाँगीर से हुआ था।
- उसे मानवतीबाई या मानबाई या जोधबाई भी कहा गया है।
- उसने 5 जनवरी, 1592 ई. को शहजादा खुर्रम (शाहजहाँ) को जन्म दिया था।
- जगत गोसाईं को ‘ताजबीबी’ की उपाधि दी गई थी।
(A) केवल 1, 2, 3 और 4
(B) केवल 2, 3, 4, और 5
(C) केवल 1, 3, 4, और 5
(D) उपर्युक्त सभी
24. जहाँगीर ने अपनी किस पत्नी को उसकी मृत्यु के बाद ‘बिलकिस मकानी बेगम’ की उपाधि दी थी?
(A) साहिब-ए-जमाल
(B) जगत गुसाईं
(C) खासमहल
(D) मानबाई
25. जहाँगीर का विवाह मलिका शिकार बेगम से कब हुआ था?
(A) 1586 ई. में
(B) 1588 ई. में
(C) 1530 ई. में
(D) 1594 ई. में
26. जहाँगीर ने अक्टूबर, 1586 ई. में हेरात के ख्वाजा हसन की पुत्री से विवाह किया, उसका नाम था-
(A) मानबाई
(B) साहिब-ए-जमाल
(C) जगत गुसाईं
(D) खासमहल
27. साहिब-ए-जमाल से अक्टूबर, 1589 ई. में जहाँगीर का कौन पुत्र पैदा हुआ था?
(A) खुसरो
(B) खुर्रम
(C) शहरयार
(D) परवेज मिर्जा
28. 1587 ई. में जहाँगीर ने जैसलमेर के महाराजा भीमसिंह की पुत्री से विवाह किया, उसका नाम था-
(A) खासमहल
(B) मलिकाजहाँ
(C) साहिब-ए-जमाल
(D) जगत गुसाईं
29. जहाँगीर ने 1593 ई. में इब्राहिम हुसैन मिर्जा की पुत्री से विवाह किया, उसका क्या नाम था?
(A) मलिकाजहाँ
(B) साहिब-ए-जमाल
(C) खासमहल
(D) नूर-उन-निसा बेगम
30. खासमहल बेगम किस मुगल सम्राट की पत्नी थी?
(A) अकबर
(B) हुमायूँ
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
31. जहाँगीर ने अपने शासनकाल के तीसरे वर्ष 1608 ई. में किससे विवाह किया था?
(A) नूर-उन-निसा बेगम
(B) सलीहाबानो बेगम से
(C) मलिकाजहाँ
(D) साहिब-ए-जमाल
32. विलियम हॉकिंस ने जहाँगीर की किस पत्नी को ‘प्रथम और पादशाह बेगम’ बताया है?
(A) सलीहाबानो बेगम को
(B) साहिब-ए-जमाल को
(C) कोकाकुमारी को
(D) मलिकाजहाँ को
33. जहाँगीर ने 17 जून, 1608 ई. को आमेर (अंबर) के युवराज जगतसिंह की किस विधवा पुत्री से विवाह किया था?
(A) मानबाई से
(B) कोकाकुमारी से
(C) मलिकाजहाँ से
(D) जगतगुसाईं से
34. मेहरुन्निसा’, जिसे ‘नूरजहाँ’ के नाम से जाना जाता है, किस मुगल बादशाह की पत्नी थीं?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहाँ
(D) जहाँगीर
35. किस मुगल बादशाह ने मेहरुन्निसा को ‘नूरजहाँ’ (दुनिया की रोशनी) की उपाधि दी थी?
(A) शाहजहाँ
(B) औरंगजेब
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
36. जहाँगीर का मेहरुन्निसा (नूरजहाँ) से विवाह कब हुआ?
(A) 25 मई, 1614 ई.
(B) 25 मई, 1611 ई.
(C) 25 मई, 1608 ई.
(D) 25 मई, 1606 ई.
37. मेहरुन्निसा के संबंध में क्या सत्य है?
- वह जहाँगीर की बीसवीं और आखिरी पत्नी थी।
- वह शेर अफगन (अलीकुली खाँ) की विधवा थी।
- जहाँगीर ने उसे पहले ‘नूरमहल’, फिर ’नूरजहाँ’ की उपाधि दी थी।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 1 और 2
(D) उपर्युक्त सभी
38. जहाँगीर की अंतिम पत्नी का नाम था-
(A) मलिकाजहाँ
(B) जोधबाई
(C) कोकाकुमारी
(D) नूरजहाँ
39. जहाँगीर के शासनकाल में सबसे प्रभावशाली महिला थी?
(A) कोकाकुमारी
(B) जोधबाई
(C) मलिकाजहाँ
(D) नूरजहाँ
40. शहजादा सलीम (जहाँगीर) किस वर्ष मुगल सिंहासन पर बैठा?
(A) 1595 ई.
(B) 1605 ई.
(C) 1610 ई.
(D) 1600 ई.
41. राज्याभिषेक के समय शहजादा सलीम ने कौन सी उपाधि धारण की?
(A) शेर-ए-हिंद
(B) अकबर द्वितीय
(C) नूरुद्दीन मुहम्मद जहाँगीर बादशाह
(D) जहाँगीर महान
42. जहाँगीर ने किसे शाही तोपखाने का मुख्य अधिकारी नियुक्त कर ‘राजा विक्रमाजीत’ की उपाधि दी थी?
(A) मानसिंह को
(B) हरदास राय को
(C) भगवानदास को
(D) जमानबेग को
43. जहाँगीर ने ‘एत्मादुद्दौला’ उपाधि दी थी-
(A) जमानबेग को
(B) हरदास राय को
(C) गयासबेग को
(D) शहरयार को
44. जहाँगीर ने ‘महावत खाँ’ की उपाधि से विभूषित किया था-
(A) हरदास राय को
(B) गयासबेग को
(C) जमानबेग को
(D) शहरयार को
45. जहाँगीर के शासनकाल में प्रसिद्ध मुगल सेनापति था-
(अं) राजा मानसिंह
(B) आसफ खान
(C) महाबत खाँ
(D) मिर्जा गियास बेग
46. जहाँगीर के ‘जंजीर-ए-अदली’ में कितली घंटियाँ थीं?
(A) 40
(B) 50
(C) 60
(D) 70
47. किस राजपूत राजा ने दिल्ली में न्याय की जंजीर लगवाई थी?
(A) पृथ्वीराज ने
(B) अनंगपाल ने
(C) जयचंद्र ने
(D) गोविंदचंद्र ने
48. ‘दस्तूर-उल-अमल’ कहा गया है-
(A) जहाँगीर के बारह अध्यादेशों को
(B) जहाँगीर की मनसबदार प्रथा को
(C) जहाँगीर के राजस्व विभाग को
(D) जहाँगीर की हरम व्यवस्था को
49. जहाँगीर के बारह अध्यादेशों के संबंध में सत्य है-
- जकात और मीर-बहरी तथा तमगा जैसे अलोकप्रिय करों की वसूली बंद।
- शराब तथा अन्य मादक वस्तुओं व द्रव्यों को बनाने व बेचने पर प्रतिबंध।
- नाक-कान काटने के दंड समाप्त।
- अधिकारियों और जागीरदारों को बिना सम्राट की अनुमति के वैवाहिक संबंध स्थापित करने पर भी प्रतिबंध।
- बृहस्पतिवार और रविवार को पशुवध का निषेध।
(A) उपर्युक्त सभी
(B) केवल 1, 2, 3 और 4
(C) केवल 2, 3 और 4
(D) केवल 3 और 4
50. आईमी (ऐमा) या ‘मद्दमाश’ था-
(A) धार्मिक संस्थाओं को अनुदानित भूमि
(B) मनसबदारों की जागीर
(C) जागीरदारों की उपाधि
(D) एक प्रकार का कर
51. जहाँगीर के विरूद्ध खुसरो ने विद्रोह किया था?
(A) 1608 ई. में
(B) 1607 ई. में
(C) 1606 ई. में
(D) 1605 ई. में
52. जहाँगीर के ज्येष्ठ पुत्र खुसरो को किस सिखगुरु ने आशीर्वाद और सहायता दी थी?
(A) गुरु रामदास
(B) गुरु अर्जुनदेव
(C) गुरु हरगोबिंद
(D) गुरु हरराय
53. जहाँगीर ने 1605 ई. में किस सिख गुरु को मृत्युदंड दिया था?
(A) गुरु हरराय
(B) गुरु हरगोबिंद
(C) गुरु रामदास
(D) गुरु अर्जुनदेव
54. किस सिख गुरु को ‘प्रथम शहीद’ और ‘शहीदों का सरताज’ कहा गया है?
(A) गुरु रामदास
(B) गुरु अर्जुनदेव
(C) गुरु हरगोबिंद
(D) गुरु हरराय
55. किस मुगल बादशाह ने गुजरात के श्वेतांबर जैनियों को निर्वासित करने का आदेश दिया था?
(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) हुमायूँ
(D) शाहजहाँ
56. लाहौर के अफगान शेख इब्राहीम बाबा को चुनार के किले में बंदी बनाया था-
(A) शाहजहाँ
(B) अकबर
(C) हुमायूँ
(D) जहाँगीर
57. प्रसिद्ध सूफी शेख अहमद सरहिंदी को 1619 ई. में किस किले बंदी बनाया था?
(A) ग्वालियर
(B) लाहौर
(C) दिल्ली
(D) आगरा
58. मुगल बादशाह जहाँगीर ने अपने किस पुत्र को अंधा करवाया था?
(A) खुसरो
(B) खुर्रम
(C) शहरयार
(D) परवेज मिर्जा
59. इलाहाबाद के खुसरो बाग में मानबाई (शाह बेगम) की कब्र के पास दफनाया गया था-
(A) शहरयार
(B) खुसरो मिर्जा
(C) खुर्रम
(D) परवेज मिर्जा
60. किस मुगल बादशाह ने अबुल फजल के हत्यारे को पुरस्कृत किया था?
(A) अकबर
(B) मानसिंह
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
61. मुगलों और मेवाड़ के राणा के बीच चित्तौड़ की संधि किसके शासनकाल में हुई थी?
(A) औरंगजेब
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) अकबर
62. मुगल-मेवाड़ संधि हुई थी-
(A) 1615 ई.
(B) 1618 ई.
(C) 1620 ई.
(D) 1625 ई.
63. मेवाड़ के किस शासक ने जहाँगीर की अधीनता स्वीकार की थी?
(A) राणा अमरसिंह
(B) राणा कर्णसिंह
(C) राणा प्रताप
(D) इनमें से कोई नहीं
64. जहाँगीर ने राणा अमरसिंह और कर्णसिंह की घोड़े पर आसीन प्रतिमाएँ बनवाकर किस दुर्ग के उद्यान में स्थापित करवाई?
(A) लाहौर
(B) आगरा
(C) चित्तौड़
(D) दिल्ली
65. किस अभियान की सफलता के बाद जहाँगीर ने शहजादे खुर्रम को ‘शाहखुर्रम’ की उपाधि दी थी?
(A) दक्षिण अभियान
(B) कांगड़ा अभियान
(C) किश्तवार अभियान
(D) मेवाड़ अभियान
66. ‘दक्षिण का टोडरमल’ के नाम से जाना जाता है-
(A) मलिक अंबर
(B) मलिक काफूर
(C) खुर्रम
(D) औरंगजेब
67. जहाँगीर ने किस शहजादे ‘शाह सुल्तान’ का पद प्रदान किया था?
(A) खुसरो को
(B) खुर्रम को
(C) परवेज मिर्जा को
(D) शहरयार को
68. जहाँगीर ने किस विजय के बाद खुर्रम को ‘शाहजहाँ’ की उपाधि दी थी-
(A) मेवाड़ विजय
(B) दक्षिण विजय
(C) किश्तवार विजय
(D) कांगड़ा विजय
69. किस दुर्ग को ‘भारत का सिंहद्वार’ कहा जाता था-
(A) काबुल
(B) रोहतासगढ़
(C) कंधार
(D) गढ़कटंगा
70. 1622 ई. में कौन सा क्षेत्र मुगल आधिपत्य से निकल गया?
(A) कांधार
(B) गुजरात
(C) बंगाल
(D) राजस्थान
71. किसने ने अली कुली को शेर अफगन की उपाधि दी थी-
(A) खुर्रम
(B) सलीम
(C) खुसरो
(D) असमत बेगम
72. किसका कथन है कि, ‘मैंने बादशाहत बेगम नूरजहाँ को दे दी है और मुझे केवल सेर भर शराब तथा आधा सेर कबाब चाहिए।’
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
73. ‘नूरजहाँ गुट’ (जुनटा) में सम्मिलित नहीं था-
(A) अस्मत बेगम
(B) एत्मादुद्दौला
(C) आसफ खाँ
(D) जहाँगीर
74. मनसबदारी व्यवस्था में ‘दो-एस्पा और सिहस्पा’ प्रणाली की शुरुआत किसने की?
(A) औरंगजेब
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) अकबर
75. मुगलकालीन वह महिला कौन थी, जो झरोखा दर्शन देती थी और जिसका नाम सिक्कों पर भी अंकित होता था?
(A) गुलबदन बेगम
(B) नूरजहाँ
(C) राशनआरा
(D) जहाँआरा
76. नूरजहाँ को ‘पादशाह बेगम’ की उपाधि मिली-
(A) 1620 ई. में
(B) 1622 ई. में
(C) 1624 ई. में
(D) 1626 ई. में
77. गुलाब के इत्र के निर्माण का श्रेय प्राप्त है-
(A) अस्मत बेगम को
(B) अर्जुबंदबानो बेगम को
(C) लाडली बेगम को
(D) रोशनआरा को
78. किस मुगल सम्राट ने अपनी आत्मकथा फ़ारसी में लिखी है?
(A) औरंगजेब
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) बाबर
79. जहाँगीर की आत्मकथा है?
(A) तुज़ुक-ए-जहाँगीरी
(B) अकबरनामा
(C) बाबरनामा
(D) गुलिस्तां
80. तुज़ुक-ए-जहाँगीरी किस भाषा में है?
(A) हिंदी
(B) फारसी
(C) उर्दू
(D) तुर्की
81. जहाँगीर की राजधानी कहाँ थी?
(A) आगरा
(B) फतेहपुर सीकरी
(C) दिल्ली
(D) लाहौर
82. कौन सी नदी जहाँगीर की राजधानी दिल्ली से होकर बहती है?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) सिंधु
83. जहाँगीर की शीतकालीन राजधानी थी-
(A) आगरा
(B) लाहौर
(C) दिल्ली
(D) फतेहपुर सीकरी
84. निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट ने धूम्रपान और तंबाकू के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया था?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
85. ‘प्रजा को प्रतिदिन न्याय देना मेरे पवित्र कर्त्तव्यों में से एक है।’ किसका कथन है?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) बाबर
(D) औरंगजेब
86. कैप्टन हॉकिंस और सर थॉमस रो ने किस मुगल बादशाह के शासनकाल में भारत की यात्रा की थी?
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) बाबर
87. कप्तान विलियम हॉकिंस किस जहाज से 24 अगस्त, 1608 ई. को सूरत पहुँचा था?
(A) हेक्टर
(B) राजपूताना
(C) गोल्डेन
(D) मंउेला
88. ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1608 ई. में जहाँगीर के दरबार में सबसे पहले किसको भेजा था?
(A) हेनरी द नेविगेटर
(B) विलियम हॉकिंस
(C) अब्दुर रज्जाक
(D) सर थॉमस रो
89. मुगल बादशाह जहाँगीर ने किस ब्रिटिश राजदूत को ‘अंग्रेज खाँ’ की उपाधि दी थी?
(A) हेनरी द नेविगेटर
(B) विलियम हॉकिंस
(C) फ्रांसिस्को अल्मेडा
(D) अल्बुकर्क
90. सर थॉमस रो किसके शासनकाल में भारत आया था?
(A) हुमायूँ
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) अकबर
91. इंग्लैंड के राजा जेम्स प्रथम का राजदूत सर थॉमस रो किस वर्ष भारत आया था?
(A) 1614 ई.
(B) 1515 ई.
(C) 1616 ई.
(D) 1617 ई.
92. जहाँगीर ने सर थॉमस रो से कहाँ भेंट की थी?
(A) फतेहपुर सीकरी
(B) दिल्ली
(C) अजमेर
(D) आगरा
93. कौन ब्रिटिश राजदूत जहाँगीर के पीछे-पीछे अजमेर से मांडू आया था?
(A) राल्फ फिंच
(B) लॉर्ड एस्टर
(C) सर थॉमस रो
(D) क्लाइव
94. किस विदेशी यात्री ने जहाँगीर के शासनकाल के दौरान भारत की यात्रा की थी?
(A) फ्रेंकोइस बर्नियर
(B) निकोलो मनुची
(C) फ्रांसिस्को पेल्सर्ट
(D) फादर एंथनी मोनसेरेट
95. किस डच यात्री ने जहाँगीर के शासनकाल का विवरण दिया है?
(A) पीटर मुंडी
(B) निकोलो मनुची
(C) हॉकिंस
(D) फ्रांसिस्को पेल्सर्ट
96. किस मुगल बादशाह के काल में चित्रकला का विकास अपने चरम पर पहुँच गया?
(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) हुमायूँ
97. किस मुगल सम्राट के काल को ‘चित्रकला का स्वर्णकाल’ कहा जाता है?
(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) मुहम्मदशाह
98. किस मुगल शहजादे ने चित्रकार आका रिजा के नेतृत्व में आगरा में एक चित्रशाला की स्थापना की थी?
(A) सलीम
(B) खुसरो मिजो
(C) खुर्रम
(D) शहरयार
99. ‘अनवरे-सुहाइली’ की पांडुलिपि किस चित्रशाला में तैयार की गई थी?
(A) लाहौर
(B) आगरा
(C) दिल्ली
(D) कन्नौज
100. व्यक्ति-चित्र विशेषज्ञ था-
(A) उस्ताद मंसूर
(B) दौलत
(C) फारुख बेग
(D) अबुल हसन
101. ‘तुजुके जहाँगीर’ के मुख्य पृष्ठ का चित्र बनाया था-
(A) उस्ताद मंसूर
(B) अबुल हसन
(C) फारुख बेग
(D) अकारिजा
102. जहाँगीर ने किस चित्रकार को ‘नादिर-उल-ज़मान’ (युग शिरोमणि) की उपाधि दी थी?
(A) आगा रजा
(B) बिशनदास
(C) फारुख बेग
(D) अबुल हसन
103. किस चित्रकार ने बीजापुर के शासक सुल्तान आदिलशाह का चित्र बनाया था
(A) अबुल हसन
(B) फारुख बेग
(C) उस्ताद मंसूर
(D) दौलत
104. जहाँगीर ने फारस के शाह का छवि-चित्र बनाने के लिए फारस भेजा था-
(A) उस्ताद मंसूर
(B) बिसनदास
(C) फारुख बेग
(D) दौलत
105. जहाँगीरकालीन पक्षी-चित्र विशेषज्ञ चित्रकार था-
(A) उस्ताद मंसूर
(B) फारुख बेग
(C) सैय्यद अली तबरीज़ी
(D) अबुल हसन
106. साइबेरियन सारस एवं बंगाल का एक पुष्प किस चित्रकार की कृतियाँ है?
(A) अबुल हसन
(B) उस्ताद मंसूर
(C) फारुख बेग
(D) दौलत
107. किस चित्रकार को जहाँगीर ने ‘नादिर-उल-अस्र’ (युग का आश्चर्य) की उपाधि दी थी?
(A) उस्ताद मंसूर
(B) फारुख बेग
(C) बिशनदास
(D) दौलत
108. जहाँगीर के किस चित्रकार ने साथी चित्रकारों का चित्र बनाया था?
(A) अबुल हसन
(B) दौलत
(C) फारुख बेग
(D) उस्ताद मंसूर
109. प्रसिद्ध पेंटिंग ‘जहाँगीर प्रेफरिंग ए सूफी शेख टू किंग्स’ किस कलाकार ने बनाया था?
(A) विशनदास
(B) फारुख बेग
(C) अबुल हसन
(D) उस्ताद मंसूर
110. किसने दावा किया था कि, ‘वह कोई भी चित्र देखकर बता सकता है कि अमुक चित्र किसने बनाया है। यदि एक ही चित्र में अलग-अलग चित्रकारों ने कार्य किया है, तो भी बता देता कि चित्र में किसने कौन-सा भाग चित्रित किया है’?
(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) रविवर्मा
111. जहाँगीरकालीन चित्रकार नहीं था-
(A) फारुख बेग
(B) उस्ताद मंसूर
(C) दसवंत
(D) अबुल हसन
112. जहाँगीर ने किस प्रसिद्ध ईरानी कवि को अपने दरबार का ‘मिलिकुश्शोअरा’ (कवियों का राजा) नियुक्त किया था?
(A) जमालुद्दीन ऊर्फी
(B) जुहूरी तेहरानी
(C) कलीम आमिली
(D) हुसेन सनाई मशदही
113. जहाँगीर ने 1619 ई. में नूरजहाँ के लिए किस प्रसिद्ध उद्यान को विकसित कर फराह बख्श (आनंददायक) नाम दिया था ?
(A) शालीमार बाग
(B) निशात बाग
(C) चश्मा शाही
(D) पिंजौर गार्डन
114. जहाँगीर के शासनकाल में लाहौर में बनवाया गया था-
(अं) शालीमार गार्डन
(B) बादशाही मस्जिद
(C) लाहौर किला
(D) जहाँगीर का मकबरा
115. हिंदू वास्तुकला का एक उत्कृष्ट नमूना ‘गोविंद महल’ कहाँ स्थित है?
(A) ग्वालियर
(B) ओरछा
(C) खजुराहो
(D) दतिया
116. ‘पिएट्रा ड्यूरा’ से सुसज्जित गयासबेग (एत्मादुद्दौला) का मकबरा कहाँ स्थित है?
(A) दिल्ली में
(B) लाहौर में
(C) आगरा
(D) कालपी में
117. 1626 ई. में गयासबेग (एत्मादुद्दौला) का मकबरा बनवाया था-
(A) नूरजहाँ
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) अस्मत बेगम
118. किस मकबरे की दीवारों पर कुरान की आयतें ‘तुगरालिपि’ में उत्कीर्ण हैं?
(A) एत्मादुद्दौला का मकबरा
(B) हुमायूँ का मकबरा
(C) जहाँगीर का मकबरा
(D) रबिया दुर्रानी का मकबरा
119. मुगल भवनों में पच्चीकारी या पेटो ड्यूरा का सबसे पहला अलंकरण मिलता है-
(A) रबिया दुर्रानी का मकबरा
(B) जहाँगीर का मकबरा
(C) एत्मादुद्दौला का मकबरा
(D) हुमायूँ का मकबरा
120. किस मकबरे को ‘ताजमहल का प्रतिरूप’ माना जाता है?
(A) जहाँगीर का मकबरा
(B) एत्मादुद्दौला का मकबरा
(C) हुमायूँ का मकबरा
(D) बाबर का मकबरा
121. जहाँगीर की मृत्यु कहाँ और कब हुई?
(A) भीमवार, 1627 ई.
(B) काबुल, 1627 ई.
(C) दिल्ली, 1627 ई.
(D) आगरा, 1627 ई.
122. बादशाह जहाँगीर को स्थायी रूप से कहाँ दफनाया गया था?
(A) श्रीनगर
(B) लाहौर
(C) दिल्ली
(D) आगरा
123. शाहदरा में 1627 ई. में जहाँगीर का मकबरा बनवाया-
(A) आसफ खाँ
(B) नूरजहाँ
(C) असमत बेगम
(D) शहरयार ने
124. निम्नलिखित में से किस बादशाह का मकबरा भारत के बाहर है?
(A) जहाँगीर
(B) जहाँदार शाह
(C) औरंगजेब
(D) हुमायूँ
125. नूरजहाँ की मृत्यु कब हुई?
(A) फरवरी 1648 ई.
(B) फरवरी 1650 ई.
(C) फरवरी 1652 ई.
(D) फरवरी 1654 ई.
126. जहाँगीर का उत्तराधिकारी था–
(A) औरंगजेब
(B) शाहजहाँ
(C) बहादुर शाह प्रथम
(D) शाह आलम प्रथम
127. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(A) बाबर- जामा मस्जिद (संभल)
(B) हुमायूँ- दीनपनाह
(C) अकबर- दीन-ए-इलाही
(D) जहाँगीर- रबिया दुर्रानी का मकबरा
128. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(A) शेख निज़ामुद्दीन औलिया का मकबरा- अजमेर
(B) शेख सलीम चिश्ती का मकबरा- फतेहपुर सीकरी
(C) जहाँगीर का मकबरा- शाहदरा
(D) अकबर का मकबरा- सिकंदरा
129. सलीम के शिक्षकों के संबंध में क्या सत्य है?
- उसे इस्लाम धर्म और कुरान की शिक्षा देने के लिए मीरकलां हरवी को नियुक्त किया गया था।
- उसका एक शिक्षक कुतुबुद्दीन मुहम्मद अतका था।
- सलीम का प्रमुख शिक्षक अब्दुर्रहीम ‘खानेखाना’ था।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 2 और 3
(D) उपर्युक्त सभी
130. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए-
- जहाँगीर ने ‘तुज़ुक-ए-जहाँगीरी’ (जहाँगीरनामा) को फ़ारसी में लिखा।
- जहाँगीर के समय कैप्टन हॉकिंस और सर थॉमस रो ने भारत की यात्रा की थी?
- जहाँगीर ने खुसरो को अंधा करवाया था।
(A) उपर्युक्त सभी
(B) केवल 1, 2
(C) केवल 2, 3
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
131. लाडली बेगम के संबंध में क्या सत्य नहीं है?
- लाडली बेगम का वास्तविक नाम मिहिर-उन्-निसा बेगम था।
- वह शेर अफगान और मेहरून्निसा का पुत्री थी।
- उसका विवाह जहाँगीर के छोटे पुत्र शहरयार से हुआ था।
- वह नूरजहाँ जुनता (गुट) का सक्रिय सदस्य थी।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 3
(D) केवल 4
132. नूरजहाँ के संबंध में सत्य है-
- वह मिर्जा गयासबेग और असमत बेगम की पुत्री थी।
- नूरजहाँ वास्तविक नाम मेहरुन्निसा था।
- उसका विवाह 1594 ई. में अलीकुली नामक एक ईरानी के साथ हुआ था।
- शेर अफगान की मृत्यु के बाद जहाँगीर ने उससे विवाह किया।
- उसने अपनी पुत्री लाडली बेगम का विवाह शहरयार से किया था।
(A) उपर्युक्त सभी
(B) केवल 1, 2, 3 और 4
(C) केवल 2, 3, 4 और 5
(D) केवल 1, 3, 4 और 5
133. मुगल सम्राट जहाँगीर के विरुद्ध विद्रोह किया था?
- आसिफ खाँ
- खुसरो
- खुर्रम
- महाबत खाँ
(A) केवल 1, 2, 3
(B) केवल 2, 3 और 4
(C) केवल 1, 2 और 4
(D) केवल 1, 3 और 4
134. मुगल-मेवाड़ संधि की शर्तों के संबंध में क्या सत्य है?
- राणा अमरसिंह ने मुगल बादशाह जहाँगीर की अधीनता स्वीकार की।
- चित्तौड़ के किले सहित मेवाड़ के समस्त क्षेत्र राणा अमरसिंह को इस शर्त पर लौटा दिये गय।
- राणा अमरसिंह शाही दरबार में उपस्थित नहीं होगा, किंतु उसका पुत्र युवराज कर्णसिंह अपनी एक हजार घुड़सवार सेना के साथ मुगल सम्राट की सेवा में उपस्थित रहेगा।
- राणा को मुगलों के साथ वैवाहिक संबंध स्थापित करने के लिए बाध्य नहीं किया जायेगा।
(A) केवल 1, 2 और 3
(B) केवल 2, 3 और 4
(C) केवल 1, 3 और 4
(D) उपर्युक्त सभी
135. मुगल मनसबदारी व्यवस्था के बारे में निम्नलिखित कथनों में सही उत्तर चुनिए-
- ‘जात’ और ‘सवार’ श्रेणियाँ प्रदान की गईं।
- मनसबदारों की तीन श्रेणियाँ थीं।
- मनसबदार वंशानुगत अधिकारी होते थे।
नीचे दिये गये कोड से सही उत्तर चुनिए-
(A) उपर्युक्त सभी
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
136. किस मुगल सम्राट को हिंदी गीतों की रचना का श्रेय दिया जाता है?
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
137. धर्मनिरपेक्ष हिंदी गीतों की रचना करने का श्रेय दिया जाता है-
(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) हुमायूँ
(D) बाबर
138. किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजों को सूरत में व्यापारिक केंद्र स्थापित करने की अनुमति दी थी?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) हुमायूँ
139. किस मुगल सेनापति ने 1626 ई. में जहाँगीर के विरूद्ध विद्रोह किया था?
(A) आसफ खाँ
(B) मलिक अंबर
(C) महाबत खाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
140. जहाँगीर ने ऊनी वस्त्र उद्योग की स्थापना की थी-
(A) जाहौर में
(B) ग्वालियर में
(C) गोलकुंडा में
(D) अमृतसर में
141. मुगल सम्राट जहाँगीर से संबंधित निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
- जहाँगीर का दावा था कि वह एक ही चित्र में विभिन्न कलाकारों के काम को अलग कर सकता है।
- उसके शासनकाल में चित्रकला अपने चरमोत्कर्ष पर थी।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) उपर्युक्त सभी
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
142. मुगल दरबार में नूरजहाँ के प्रभाव का उल्लेख किया है-
(A) मुहम्मद अमीन काजविनी
(B) अब्दुल हामिद लाहौरी
(C) मोतमिद खाँ
(D) इनायत खाँ
143. ‘इकबालनामा-ए-जहाँगीरी’ लिखा है-
(A) मुहम्मद अमीन काजविनी
(B) मोतमिद खाँ
(C) अब्दुल हामिद लाहौरी
(D) इनायत खाँ
144. जहाँगीर के शासनकाल से संबंधित नहीं है-
(A) मुआसिर-ए-जहाँगीरी
(B) वाकियात-ए-जहाँगीरी
(C) इंतखाब-ए-जहाँगीर
(D) मुंतखाब-उल-लुबाब
145. ‘इंतखाब-ए-जहाँगीरी’ रचना है-
(A) इनायत खाँ
(B) मुहम्मद अमीन काजविनी
(C) अब्दुल हामिद लाहौरी
(D) शेख अब्दुल वहाब
146. ‘मुआसिर-ए-जहाँगीरी’ का लेखक है-
(A) अब्दुल हामिद लाहौरी
(B) कामगार खाँ
(C) शेख अब्दुल वहाब
(D) मुहम्मद अमीन काज़विनी
147. ‘वाकियात-ए-जहाँगीरी’ का लेखक है-
(A) मुहम्मद अमीन काजविनी
(B) अब्दुल हामिद लाहौरी
(स मुहम्मद हादी
(D) शेख अब्दुल वहाब
इन्हें भी पढ़ सकते हैं-
गांधीजी के आरंभिक आंदोलन और जालियाँवाला बाग हत्याकांड
सुभाषचंद्र बोस और आजाद हिंद फौज (आई.एन.ए.)
मौर्योत्तरकालीन राज्य-व्यवस्था एवं आर्थिक जीवन
विजयनगर साम्राज्य का उत्थान और पतन
प्रथम विश्वयुद्ध, 1914-1918 ई.
पेरिस शांति-सम्मेलन और वर्साय की संधि
द्वितीय विश्वयुद्ध : कारण, प्रारंभ, विस्तार और परिणाम
बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए देख सकते हैं-
आधुनिक भारत और राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
मध्यकालीन भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न