प्रथम विश्व युद्ध (1917) में किस देश ने जर्मनी के साथ शांति संधि पर हस्ताक्षर किए?
(A) इंग्लैंड
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) रूस
(D) ऑस्ट्रिया
यूनाइटेड किंगडम ने जर्मनी के खिलाफ द्वितीय विश्व युद्ध की घोषणा कब की?
(A) 4 अप्रैल 1939
(B) 18 अगस्त 1939
(C) 28 अगस्त 1939
(D) 3 सितंबर 1939
अमेरिका ने द्वितीय विश्व युद्ध में कब प्रवेश किया?
(A) 1939
(B) 1940
(C) 1941
(D) 1942
प्रथम विश्व युद्ध का तात्कालिक कारण क्या था?
(A) आर्कड्यूक फ्रांसिस फर्डिनेंड की हत्या
(B) लेनिन का कारावास
(C) अमेरिका की विश्व प्रभुत्व की महत्वाकांक्षा
(D) लॉयड जॉर्ज की अचानक मृत्यु
द्वितीय विश्व युद्ध में अक्ष शक्तियाँ कौन थीं?
(A) पोलैंड, जापान, जर्मनी
(B) इटली, जापान, ब्रिटेन
(C) जर्मनी, इटली, फ्रांस
(D) जर्मनी, इटली, जापान
प्रथम विश्व युद्ध में जापान ने किस पक्ष से युद्ध लड़ा?
(A) तटस्थ रहा
(B) जर्मनी के साथ यूनाइटेड किंगडम के खिलाफ
(C) रूस के खिलाफ अकेले
(D) यूनाइटेड किंगडम के साथ जर्मनी के खिलाफ
द्वितीय विश्व युद्ध के अंत में अक्ष शक्तियों में से आखिरी देश जिसने आत्मसमर्पण किया, वह था?
(A) जर्मनी
(B) जापान
(C) इटली
(D) फ्रांस
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हिटलर की मृत्यु के बाद एक दिन के लिए जर्मनी का चांसलर कौन बना?
(A) हरमन गोअरिंग
(B) हेनरिक हिमलर
(C) रुडोल्फ हेस
(D) जोसेफ गोएबल्स
द्वितीय विश्व युद्ध के युद्ध अपराधियों का मुकदमा कहाँ चलाया गया?
(A) नूरेमबर्ग
(B) पीटर्सबर्ग
(C) गेट्सबर्ग
(D) पिट्सबर्ग
प्रथम विश्व युद्ध के बाद जर्मनी में गणतंत्र कहाँ स्थापित हुआ?
(A) म्यूनिख
(B) वाइमर
(C) बर्लिन
(D) बवेरिया
प्राचीन रोम की स्थापना कब हुई?
(A) 776 ईसा पूर्व
(B) 753 ईसा पूर्व
(C) 752 ईसा पूर्व
(D) 742 ईसा पूर्व
बुल्गारिया की स्थापना कब हुई?
(A) 681
(B) 864
(C) 917
(D) 923
नाटो (NATO) संधि कब हस्ताक्षरित हुई?
(A) 1949
(B) 1990
(C) 1948
(D) 1950
सिकंदर महान (एलैक्जेंडर द ग्रेट) मैसेडोनिया का राजा कब बना?
(A) 336 ईसा पूर्व
(B) 323 ईसा पूर्व
(C) 350 ईसा पूर्व
(D) 200 ईसा पूर्व
सुकरात (Socrates) का जन्म कब हुआ?
(A) 469 ईसा पूर्व
(B) 465 ईसा पूर्व
(C) 460 ईसा पूर्व
(D) 449 ईसा पूर्व
स्पूतनिक 1 (Sputnik 1) कब लॉन्च किया गया?
(A) 1970
(B) 1957
(C) 1980
(D) 1990
विश्व की पहली जल निकासी प्रणाली (Drainage System) किस सभ्यता के लोगों ने बनाई?
(A) मिस्र सभ्यता
(B) सिन्धु घाटी सभ्यता
(C) चीनी सभ्यता
(D) मेसोपोटामिया सभ्यता
निम्नलिखित में से किस विचारक समूह ने फासीवाद (Fascism) को प्रभावित किया?
(A) प्लेटो, मेकियावेली और हर्बट स्पेंसर
(B) अरस्तू, सेंट ऑगस्टाइन और टी.एच. ग्रीन
(C) कांट, फिक्टे, हेगेल और रोसेनबर्ग
(D) कार्ल मार्क्स, एंगेल्स और लेनिन
‘लोकतंत्र’ (Democracy) शब्द किस भाषा से लिया गया है?
(A) ग्रीक
(B) हिब्रू
(C) अंग्रेजी
(D) लैटिन
“मनुष्य स्वतंत्र पैदा होता है, लेकिन हर जगह वह जंजीरों में जकड़ा हुआ है” यह प्रसिद्ध कथन किसका है?
(A) लॉक
(B) मिराबो
(C) वोल्टेयर
(D) रूसो
नेपोलियन प्रथम और ड्यूक ऑफ वेलिंगटन ने कौन सी प्रसिद्ध लड़ाई लड़ी?
(A) ऑस्टरलिट्ज की लड़ाई
(B) लीपजिग की लड़ाई
(C) बोरोडिनो की लड़ाई
(D) वाटरलू की लड़ाई
79 ईस्वी में किस पर्वत के ज्वालामुखी ने पोम्पेई शहर को राख में दफन कर दिया?
(A) माउंट पेली
(B) माउंट तंबोरा
(C) माउंट एटना
(D) माउंट वेसुवियस
ऑल रेड लाइन का उद्घाटन कब हुआ?
(A) 1901
(B) 1902
(C) 1922
(D) 1872
फ्रांसीसी क्रांति के दौरान फ्रांस का राजा कौन था?
(A) नेपोलियन
(B) लुई XV
(C) लुई XVI
(D) चार्ल्स IX
चंगेज खान की मृत्यु कब हुई?
(A) 1209
(B) 1219
(C) 1227
(D) 1232
रूसी जनवादी आंदोलन ‘अराजकतावाद’ (Anarchism) का संस्थापक सदस्य कौन था?
(A) मिखाइल बाकुनिन
(B) गोर्खी
(C) लियो टॉल्सटॉय
(D) तुर्गनेव
फासीवाद (Fascism) किस सिद्धांत के अनुप्रयोग में विश्वास करता है?
(A) तानाशाही
(B) लोकतंत्र
(C) उपयोगितावाद
(D) सर्वसत्तावाद
हैनरी ट्यूडर ने 1485 में किसे पराजित किया?
(A) एडवर्ड IV
(B) रिचर्ड I
(C) रिचर्ड III
(D) एडवर्ड V
इंग्लैंड की रानी एलिजाबेथ प्रथम किस वंश से संबंधित थी?
(A) स्टुअर्ट
(B) यॉर्क
(C) ट्यूडर
(D) नॉर्मंडी
प्रथम धर्मयुद्ध (First Crusade) की घोषणा किसने की?
(A) एलेक्सियोस I कोम्नेनोस
(B) पीटर द हर्मिट
(C) पोप ग्रेगरी VII
(D) पोप अर्बन II
बायजेंटाइन साम्राज्य की राजधानी कौन सा शहर था?
(A) वेनिस
(B) रोम
(C) वियना
(D) कॉन्स्टेंटिनोपल
‘हैमर ऑफ द विच्स’ (Hammer of the Witches) कब प्रकाशित हुआ?
(A) 1414
(B) 1471
(C) 1484
(D) 1487
पर्ल हार्बर, जहां अमेरिकी प्रशांत बेड़ा तैनात था, पर किस देश ने हमला किया?
(A) जर्मनी
(B) जापान
(C) फ्रांस
(D) इंग्लैंड
हैनरी ट्यूडर ने ताज कब हासिल किया?
(A) 1420
(B) 1431
(C) 1453
(D) 1485
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन का राजा कौन था?
(A) फिलिप I
(B) एंड्रयू VIII
(C) जॉर्ज V
(D) जॉन VII
किसने पहली बार किसी घटना के कारण और तात्कालिक उत्पत्ति में अंतर किया?
(A) हेरोडोटस
(B) पेरिक्ल्स
(C) प्लूटार्क
(D) थ्यूसाइडीज
प्रसिद्ध चित्र ‘मोनालिसा’ किसकी रचना है?
(A) माइकल एंजेलो
(B) लियोनार्डो दा विंची
(C) पिकासो
(D) वैन गॉग
‘अफ्रीका का गांधी’ के नाम से कौन प्रसिद्ध है?
(A) मीर करजई
(B) फिरोज गांधी
(C) नेल्सन मंडेला
(D) महात्मा गांधी
त्रिपक्षीय काल-विभाजन (Tripartite Periodisation) को मानक बनाने वाला कौन था?
(A) एंड्रियास सेलारियस
(B) क्रिस्टोफ सेलारियस
(C) फ्लावियो बियोनडो
(D) जेन्सेरिक
नेपोलियन प्रथम ने स्वयं को फ्रांस का सम्राट कब घोषित किया?
(A) 1799
(B) 1804
(C) 1807
(D) 1812
नॉर्वे, डेनमार्क और स्वीडन को किसने एकजुट किया?
(A) स्वीडन के राजा अल्बर्ट
(B) पोमेरेनिया का एरिक
(C) नॉर्वे का हाकोन VI
(D) डेनमार्क की मार्गरेट प्रथम
दक्षिण अफ्रीका में अपनाई गई नस्लीय भेदभाव की नीति को क्या कहा जाता था?
(A) गैर-संरेखित
(B) नागरिक अधिकार आंदोलन
(C) रंगभेद (Apartheid)
(D) मताधिकार
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका का राष्ट्रपति कौन था?
(A) विंस्टन चर्चिल
(B) जोसेफ स्टालिन
(C) फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट
(D) हैरी एस. ट्रूमैन
द्वितीय विश्व युद्ध का एक प्रमुख कारण निम्नलिखित में से कौन सी संधि की अपमानजनक शर्तें थीं?
(A) पेरिस की संधि
(B) वर्साय की संधि
(C) लोरेन की संधि
(D) ब्रुसेल्स की संधि
ब्रिटेन का सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला सम्राट कौन था?
(A) रानी विक्टोरिया
(B) रानी एलिजाबेथ द्वितीय
(C) रानी मैरी ट्यूडर
(D) रानी ऐनी
चीन में शाही परीक्षाओं की पहली प्रणाली किसने शुरू की?
(A) हान वू दी
(B) हूओ क्यूबिंग
(C) वेई किंग
(D) कोई नहीं
‘लोकतंत्र एक ऐसी सरकार है जिसमें सभी की हिस्सेदारी होती है’ यह विचार किसका था?
(A) जियोवन्स
(B) सीली
(C) प्लेटो
(D) अब्राहम लिंकन
मार्को पोलो किस देश का यात्री था?
(A) पुर्तगाल
(B) इंग्लैंड
(C) इटली
(D) स्पेन
सौ साल का युद्ध (1337-1453) किन देशों के बीच लड़ा गया?
(A) इंग्लैंड और फ्रांस
(B) जर्मनी और रूस
(C) अमेरिका और अर्जेंटीना
(D) इंग्लैंड और जर्मनी
1789 में फ्रांस में क्रांति किसके शासनकाल में हुई?
(A) लुई अठारहवाँ
(B) लुई चौदहवाँ
(C) लुई पंद्रहवाँ
(D) लुई सोलहवाँ
‘सोशल कंट्रोल’ (Social Control) नामक पुस्तक की रचना किसने की थी?
(A) रूसो
(B) थॉमस पेन
(C) डिडरो
(D) वोल्टेयर
निम्न में से किस विचारक ने ‘शक्ति के पृथक्करण का सिद्धांत’ प्रतिपादित किया था?
(A) वोल्टेयर
(B) मॉन्टेस्क्यू
(C) थॉमस हॉब्स
(D) जॉन लॉक
‘स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा’ (Liberty, Equality, Fraternity) किस देश की क्रांति का आदर्श था?
(A) इंग्लैंड
(B) रूस
(C) फ्रांस
(D) अमेरिका
‘द स्पिरिट ऑफ द लॉज’ (The Spirit of the Laws) के रचयिता कौन थे?
(A) वोल्टेयर
(B) मॉन्टेस्क्यू
(C) डेनिस डिडरो
(D) थॉमस हॉब्स
निम्न में से कौन चर्च की रूढ़िवादिता और शोषण की नीति का कट्टर विरोधी था?
(A) वोल्टेयर
(B) रूसो
(C) चर्च के पादरी
(D) एडम स्मिथ
बास्तील के किले पर भीड़ ने कब धावा बोला?
(A) 15 अगस्त 1791
(B) 14 जुलाई 1789
(C) 4 जुलाई1789
(D) 20 जून 1789
रूसो की प्रसिद्ध पुस्तक का नाम क्या था?
(A) रिपब्लिक
(B) यूटोपिया
(C) द सोशल कॉन्ट्रैक्ट
(D) प्रोजेक्ट ऑफ द फॉली
फ्रांस में राष्ट्रीय दिवस के रूप में कब मनाया जाता है?
(A) 14 जुलाई 1689
(B) 14 अगस्त 1789
(C) 14 जुलाई 1789
(D) 14 जुलाई 1889
फ्रांसीसी क्रांति से उत्पन्न राजनैतिक और सामाजिक व्यवस्था ने यूरोप के कई देशों को इसका क्या बनाया?
(A) शत्रु
(B) सहायक
(C) मित्र
(D) आश्रित
किसने कहा था कि “मेरी इच्छा ही कानून है”?
(A) लुई सोलहवाँ
(B) नेपोलियन बोनापार्ट
(C) लुई चौदहवाँ
(D) नेपोलियन तृतीय
एस्तात्स जनरल का बुलावा किस तारीख को शुरू हुआ?
(A) 10 मई 1789
(B) 12 मई 1789
(C) 5 मई 1789
(D) 15 मई 1789
लेटर्स डे काशे क्या था?
(A) चुंगी वसूलने का अधिकार पत्र
(B) राजाज्ञा
(C) व्यापार करने का अधिकार पत्र
(D) पोप का आदेश पत्र
मेरी एंटोनेट कहाँ की राजकुमारी थी?
(A) स्पेन की (B) रूस की
(C) ऑस्ट्रिया की
(D) इंग्लैंड की
प्रथम विश्व युद्ध में कितने देशों ने भाग लिया?
(A) 30
(B) 40
(C) 42
(D) 37
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने जापान के नागासाकी शहर में किस नाम का परमाणु बम गिराया?
(A) एटम बॉयल्स
(B) फैटमैन
(C) लिटिल बॉय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
द्वितीय विश्व युद्ध कितने वर्षों तक लड़ा गया?
(A) 6 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D) 5 वर्ष
प्रथम विश्व युद्ध कितने वर्षों तक लड़ा गया?
(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 4 वर्ष
प्रथम विश्व युद्ध के समय अमेरिका का राष्ट्रपति कौन था?
(A) थिओडोर रूजवेल्ट
(B) अब्राहम लिंकन
(C) वुडरो विल्सन
(D) रिचर्ड निक्सन
प्रथम विश्व युद्ध के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?
(A) हेरोल्ड विल्सन
(B) विंस्टन चर्चिल
(C) क्लेमेंट रिचर्ड एटली
(D) लॉयड जॉर्ज
वर्साय की संधि कब हुई?
(A) 27 जून 1919
(B) 28 जून 1919
(C) 5 जून 1919
(D) 20 जून 1919
प्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत कब हुई?
(A) 14 जुलाई 1914
(B) 6 अगस्त 1914
(C) 28 जुलाई 1914
(D) 10 अगस्त 1914
द्वितीय विश्व युद्ध की शुरुआत कब हुई?
(A) 25 सितंबर 1939
(B) 17 सितंबर 1939
(C) 8 सितंबर 1939
(D) 1 सितंबर 1939
द्वितीय विश्व युद्ध के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?
(A) एंथोनी इडन
(B) क्लेमेंट एटली
(C) जेम्स बालफोर
(D) विंस्टन चर्चिल
द्वितीय विश्व युद्ध का तात्कालिक कारण क्या था?
(A) जापान का रूस पर आक्रमण
(B) जर्मनी का पोलैंड पर आक्रमण
(C) जर्मनी का फ्रांस पर आक्रमण
(D) जर्मनी का स्विट्जरलैंड पर आक्रमण
संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना किस युद्ध के बाद हुई?
(A) द्वितीय विश्व युद्ध
(B) जापान-रूस युद्ध
(C) प्रथम विश्व युद्ध
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने जापान के किस शहर में पहला परमाणु बम गिराया?
(A) टोक्यो
(B) नागासाकी
(C) फुकुशिमा
(D) हिरोशिमा
द्वितीय विश्व युद्ध में कितने देशों ने भाग लिया?
(A) 37
(B) 52
(C) 61
(D) 65
राष्ट्र संघ की स्थापना किस युद्ध के बाद हुई?
(A) प्रथम विश्व युद्ध
(B) द्वितीय विश्व युद्ध
(C) स्पेन गृहयुद्ध
(D) भारत-चीन युद्ध
मित्र राष्ट्रों में निम्नलिखित में से कौन सा देश शामिल नहीं था?
(A) इंग्लैंड
(B) नेपाल
(C) अमेरिका
(D) रूस
प्रथम विश्व युद्ध के बाद 18 जून 1919 को पेरिस शांति सम्मेलन हुआ। इसमें कितने देशों ने भाग लिया?
(A) 20
(B) 30
(C) 18
(D) 27
प्रथम विश्व युद्ध में अमेरिका के शामिल होने का कारण क्या था?
(A) जर्मनी का अमेरिका पर आक्रमण
(B) इटली द्वारा अमेरिका पर आक्रमण
(C) जर्मनी द्वारा इंग्लैंड के लुसिटानिया नामक जहाज को डुबाना
(D) जापान का अमेरिका पर आक्रमण
प्रथम विश्व युद्ध के समय फ्रांस का प्रधानमंत्री कौन था?
(A) अर्नेस्ट मॉनिस
(B) जॉर्ज क्लेमेंसो
(C) मिशेल डेब्रे
(D) रेमंड पॉन्केयर
द्वितीय विश्व युद्ध में जापान ने कब आत्मसमर्पण किया?
(A) 10 सितंबर 1945
(B) 25 सितंबर 1945
(C) 15 सितंबर 1945
(D) 7 सितंबर 1945
हिटलर जर्मनी का चांसलर कब बना?
(A) 1937
(B) 1930
(C) 1934
(D) 1933
हिटलर ने कब आत्महत्या की?
(A) 19 अप्रैल 1945
(B) 10 अप्रैल 1945
(C) 30 अप्रैल 1945
(D) 24 अप्रैल 1945
जर्मनी ने वर्साय की संधि का उल्लंघन कब किया?
(A) 1934 ई.
(B) 1935 ई.
(C) 1937 ई.
(D) 1936 ई.
म्यूनिख संधि (Munich Pact) कब संपन्न हुआ?
(A) सितंबर 1937
(B) सितंबर 1938
(C) सितंबर 1939
(D) सितंबर 1940
“हमारा भविष्य समुद्र पर निर्भर है। मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक मेरी जल सेना स्थल सेना के समान शक्तिशाली नहीं हो जाती।” यह कथन किसका है?
(A) ऑर्कड ड्यूक का
(B) विलियम द्वितीय का
(C) बिस्मार्क का
(D) विलियम प्रथम का
पेरिस के शांति सम्मेलन की सबसे महत्वपूर्ण और विस्तृत संधि कौन सी थी?
(A) लुसाने की संधि
(B) न्यूली की संधि
(C) ट्रियानन की संधि
(D) वर्साय की संधि
‘ब्लैक हैंड’ और ‘संगठन या मृत्यु’ संस्थाओं का संबंध किस देश से है?
(A) प्रशिया
(B) सर्बिया
(C) ऑस्ट्रिया
(D) इटली
“वर्साय की संधि कोई शांति संधि नहीं है, यह केवल अगले 20 वर्षों के लिए युद्धविराम है।” यह कथन किसका है?
(A) लॉयड जॉर्ज का
(B) ऑरलैंडो का
(C) मार्शल फोश का
(D) विल्सन का
संपूर्ण पोलैंड पर जर्मनी का आधिपत्य कब स्थापित हुआ?
(A) 27 सितंबर 1939
(B) 26 सितंबर 1939
(C) 27 अक्टूबर 1939
(D) 26 अक्टूबर 1939
फ्रांस की क्रांति के परिणामों के संबंध में कौन सा कथन सही है?
(A) सामंतवाद के अवशेष समाप्त हो गए
(B) नागरिकों के मौलिक अधिकारों की घोषणा हुई
(C) राजतंत्र का अंत हो गया
(D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं