पं. दीनदयाल उपाध्याय पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर-4 (MCQs and answers based on Pt. Deendayal Upadhyay-4)

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर परीक्षा- 2024-25 HIS 106 (पं. दीनदयाल उपाध्यायः एक परिचय) 1.पं. […]

पं. दीनदयाल उपाध्याय
Table of Contents
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर परीक्षा- 2024-25 

HIS 106 (पं. दीनदयाल उपाध्यायः एक परिचय)

1.पं. दीनदयाल उपाध्याय की मृत्यु कब हुई ?

(A) 11 फरवरी 1963

(B) 11 फरवरी 1965

(C) 11 फरवरी 1966

(D) 11 फरवरी 1968

उत्तर- (D) 11 फरवरी 1968

2. निम्नलिखित में से किसने कहा था कि “यदि मुझे दो दीनदयाल मिल जाय तो मैं भारत की राजनीति का नक्शा बदल दूँ” ?

(A) बी.आर. अम्बेडकर

(B) महात्मा गांधी

(C) डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

(D) सुभाषचंद्र बोस

उत्तर- (C) डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

3. दीनदयाल उपाध्याय की माता का क्या नाम था ?

(A) दुर्गा देवी

(B) राम प्यारी

(C) राधा

(D) कमला देवी

उत्तर- (B) राम प्यारी

4. दीनदयाल उपाध्याय की मृत्यु निम्न में से किस स्थान पर हुई ?

(A) मुगल सराय

(B) वाराणसी

(C) पटना

(D) इलाहाबाद

उत्तर- (A) मुगल सराय

5. दीनदयाल उपाध्याय द्वारा लिखित पुस्तक ‘सम्राट चंद्रगुप्त’ किस सन् में प्रकाशित हुई ?

(A) 1943

(B) 1944

(C) 1945

(D) 1946

उत्तर- (D) 1946

6. ‘जगत गुरु शंकराचार्य’ किसकी रचना है:

(A) पं. दीनदयाल उपाध्याय

(B) विवेकानंद

(C) महात्मा गांधी

(D) कबीर

उत्तर- (A) पं. दीनदयाल उपाध्याय

7. ‘राष्ट्र जीवन की दिशा’ नामक पुस्तक किसने लिखी थी ?

(A) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

(B) अटल बिहारी वाजपेयी

(C) दीनदयाल उपाध्याय

(D) लालकृष्ण आडवानी

उत्तर- (C) दीनदयाल उपाध्याय

8. प्रख्यात चिंतक पं. दीनदयाल उपाध्याय का जन्म कब हुआ ?

(A) 25 सितंबर 1914

(B) 25 सितंबर 1915

(C) 25 सितंबर 1916

(D) 25 सितंबर 1917

उत्तर- (C) 25 सितंबर 1916

9. दीनदयाल उपाध्याय किस धर्म के अनुयायी थे ?

(A) सनातन

(B) ईसाई

(C) जैन

(D) पारसी

उत्तर- (A) सनातन

10. अन्त्योदय का विचार संबंधित है ?

(A) विवेकानंद से

(B) दयानंद सरस्वती से

(C) पं. दीनदयाल उपाध्याय से

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C) पं. दीनदयाल उपाध्याय से

11. ‘राष्ट्रधर्म प्रकाशन लिमिटेड’ कब स्थापित हुआ ?

(A) 1946

(B) 1947

(C) 1948

(D) 1949

उत्तर- (B) 1947

12. निम्नलिखित में से किस दैनिक समाचार पत्र के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय जुड़े थे ?

(A) अमर उजाला

(B) पान्चजन्य

(C) आज

(D) दैनिक जागरण

उत्तर- (B) पान्चजन्य

13. पं. दीनदयाल उपाध्याय आर. एस. एस. के संपर्क में कब आये ?

(A) 1937

(B) 1938

(C) 1939

(D) 1940

उत्तर- (A) 1937

14. दीनदयाल उपाध्याय पर प्रथम डाक टिकट निम्नलिखित में से किस वर्ष जारी हुआ ?

(A) 1970

(B) 1972

(C) 1975

(D) 1978

उत्तर- (D) 1978

15. पं. दीनदयाल उपाध्याय मूल रूप से किस राजनीतिक दल से जुड़े थे ?

(A) कांग्रेस

(B) जनसंघ

(C) बसपा

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) जनसंघ

16. दीनदयाल जी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है/हैं ?

  1. वह एक पत्रकार थे
  2. वह एक राष्ट्रवादी चिंतक थे

नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1 न ही 2

उत्तर- (C) 1 और 2 दोनों

17. दीनदयाल उपाध्यास ने पूँजीवाद एवं समाजवाद के समानांतर किस अवधारणा का प्रतिपादन किया ?

(A) धार्मिक मानवाद

(B) धर्मनिरपेक्ष मानववाद

(C) एकात्म मानववाद

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C) एकात्म मानववाद

18. दीनदयाल उपाध्याय के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है/हैं ?

1. वो एकात्म मानववाद के प्रतिपादक थे।

2. वह साम्यवाद के समर्थक थे।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए :

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1 न ही 2

उत्तर- (A) केवल 1

19. मानव एकता का विचार किस संस्कृति ने दिया ?

(A) पाश्चात्य

(B) भारतीय

(C) अरबी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B) भारतीय

20. पं. दीनदयाल जी के पैतृक गाँव का क्या नाम था ?

(A) नागला चंद्रभान

(B) चौरी चौरा

(C) लमही

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A) नागला चंद्रभान

21. ‘अखिल भारतीय जनसंघ’ का संस्थापक कौन था ?

(A) डॉ. राम मनोहर लोहिया

(B) डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

(C) नरेंद्र मोदी

(D) अमित शाह

उत्तर- (B) डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

22. पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाना का क्या नाम था ?

(A) सुखलाल

(B) चुन्नीलाल

(C) मुन्नीलाल

(D) रमाकांत

उत्तर- (B) चुन्नीलाल

23. पं. दीनदयाल उपाध्याय का उपनाम क्या था ?

(A) दीनु

(B) दया

(C) दीना

(D) देव

उत्तर- (A) दीनु

24. दीनदयाल उपाध्याय ने किस उद्योग को बढ़ावा दिया था ?

(A) अंतरिक्ष उद्योग

(B) कुटीर उद्योग

(C) बड़े उद्योग

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B) कुटीर उद्योग

25. दीनदयाल उपाध्याय ने निम्नलिखित में से किस स्थान से मासिक पत्रिका ‘राष्ट्र धर्म’ का प्रकाशन प्रारंभ किया ?

(A) वाराणसी से

(B) लखनऊ से

(C) मथुरा से

(D) आगरा से

उत्तर- (B) लखनऊ से

26. पाञ्चजन्य एक पत्रिका थी:

(A) मासिक

(B) पाक्षिक

(C) साप्ताहिक

(D) दैनिक

उत्तर- (C) साप्ताहिक

27. पं. दीनदयाल उपाध्याय के अनुसार व्यक्ति की न्यूनतम आवश्यकताओं में निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित नहीं था ?

(A) रोटी

(B) कपड़ा

(C) मकान

(D) सरकारी नौकरी

उत्तर- (D) सरकारी नौकरी

28. ‘जनसंघ सिद्धांत और नीति’ का लेखक कौन है?

(A) महात्मा गांधी

(B) रवींद्रनाथ टैगोर

(C) राममोहन रॉय

(D) पंडित दीनदयाल उपाध्याय

उत्तर- (D) पंडित दीनदयाल उपाध्याय

29. धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष किससे प्राप्त होता है :

(A) मानववाद

(B) साम्यवाद

(C) एकात्मवाद

(D) समाजवाद

उत्तर- (C) एकात्मवाद

30. किसने कहा, “आर्थिक व राजनीतिक सत्ता का विकेन्द्रीकरण हमारा मुख्य सिद्धांत है”?

(A) दत्तोपंत ठेंगड़ी

(B) गोलवलकर

(C) दीनदयाल उपाध्याय

(D) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

उत्तर- (C) दीनदयाल उपाध्याय

31. निम्नलिखित में से कौन दीनदयाल उपाध्याय का पिता था ?

(A) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

(B) शिवदयाल

(C) भगवती प्रसाद उपाध्याय

(D) दयानंद

उत्तर- (C) भगवती प्रसाद उपाध्याय

32. दीनदयाल ने भारत के किन-किन मुद्दों पर प्रकाश डाला ?

(A) आर्थिक

(B) सांस्कृतिक

(C) राजनीतिक

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (D) उपर्युक्त सभी

33. देश में बेकारी की समस्या के लिए दीनदयाल जी ने निम्नलिखित में से किसे मुख्य रूप से दोषी मानते थे ?

(A) राजनीतिक व्यवस्था

(B) शिक्षा व्यवस्था

(C) सामाजिक व्यवस्था

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (B) शिक्षा व्यवस्था

34. दीनदयाल उपाध्याय के अनुसार ‘शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा’ कैसी होनी चाहिए ?

(A) अलग-अलग

(B) एकीकृत

(C) सुसंस्कृत

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) एकीकृत

35. पं. दीनदयाल की महाविद्यालयी शिक्षा कहाँ पर हुई ?

(A) प्रयाग, उत्तर प्रदेश

(B) आगरा, उत्तर प्रदेश

(C) बनारस, उत्तर प्रदेश

(D) लखनऊ, उत्तर प्रदेश

उत्तर- (B) आगरा, उत्तर प्रदेश

36. पंडित दीनदयाल की प्रमुख पत्रिकाएँ थी :

(A) राष्ट्रधर्म

(B) पाञ्चजन्य

(C) स्वदेश

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (D) उपर्युक्त सभी

37. कुशल राजनीतिज्ञ के साथ साथ दीनदयाल थे-

(A) पत्रकार

(B) संचारक

(C) (A) और (B) दोनों

(D) कोई नहीं

उत्तर- (C) (A) और (B) दोनों

38. दीनदयाल की रुचि का विषय क्या था ?

(A) संपादन प्रकाशन

(B) स्तंभ लेखन

(C) पुस्तक लेखन

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- (D) उपरोक्त सभी

39. निम्नलिखित में से किसने दीनदयाल को उच्च शिक्षा के लिए दस रुपये मासिक की छात्रवृत्ति प्रदान की ?

(A) रतन टाटा

(B) घनश्यामदास बिड़ला

(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

(D) भारतीय सरकार

उत्तर- (B) घनश्यामदास बिड़ला

40. दीनदयाल किस बात के पक्षधर थे?

(A) एकता की अभिव्यक्ति

(B) भारतीय सोच

(C) (A) और (B) दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) (A) और (B) दोनों

41. पंडित जी द्वारा लिखित पुस्तक कौन है ?

(A) चंद्रगुप्त मौर्य

(B) अखंड भारत

(C) टैम्स लूट और विश्वासघात

(D) ये सभी

उत्तर- (D) ये सभी

42. ‘राष्ट्रधर्म’ किस तरह की पत्रिका थी ?

(A) साप्ताहिक

(B) पाक्षिक

(C) मासिक

(D) दैनिक

उत्तर- (C) मासिक

43. पं. दीनदयाल अखिल भारतीय जनसंघ के महामंत्री कब बने ?

(A) 1950

(B) 1951

(C) 1952

(D) 1953

उत्तर- (C) 1952

44. पंडित दीनदयाल उपाध्याय का अनमोल विचार था :

(A) हमारी राष्ट्रीयता का आधार भारत माता है

(B) स्वप्रेम

(C) आत्मीयता

(D) जागरूकता

उत्तर- (A) हमारी राष्ट्रीयता का आधार भारत माता है

45. अन्त्योदय का अभिप्राय है-

(A) आर्थिक विकास के लिए प्रयास

(B) धार्मिक विकास के लिए प्रयास

(C) सामाजिक विकास के लिए प्रयास

(D) नैतिक विकास के लिए प्रयास

उत्तर- (D) नैतिक विकास के लिए प्रयास

46. पं. दीनदयाल उपाध्याय किस ध्येय वाक्य को मानते थे ?

(A) वसुधैव कुटुंबकम्

(B) साम्यवाद

(C) पूँजीवाद

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) वसुधैव कुटुंबकम्

47. उपाध्याय भारी उद्योगों के खिलाफ थे, क्योंकि:

(A) ये प्रत्येक बड़े काम के लक्ष्य के प्रतिकूल है

(B) इनकी उत्पादन व प्रणाली जटिल है

(C) ये पूँजी प्रधान है

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- (D) उपरोक्त सभी

48. उपभोगवाद, स्पर्धावाद व वर्ग संघर्ष का आधार है ?

(A) अनियंत्रित उपभोग

(B) अपरमात्रिक उत्पादन

(C) असमान वितरण

(D) समाजवाद

उत्तर- (C) असमान वितरण

49. दीनदयाल उपाध्याय ने अपने विचारों में कृषि को विशेष स्थान दिया क्योंकि :

(A) हमारी राष्ट्रीय आय का 60% भाग कृषि से प्राप्त होता है

(B) उद्योगों के लिए कच्चा माल उपलब्ध करवाती है

(C) देश खाद्यान्न उत्पादन में स्वावलंबी हो सकता है

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (D) उपर्युक्त सभी

50. पं. दीनदयाल उपाध्याय के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है

  1. उनका जन्म नगला चंद्रभान ग्राम में हुआ था ।
  2. वो समावेशी विचारधारा के समर्थक थे।

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चुनाव कीजिए :

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D)न तो 1 न ही 2

उत्तर- (C) 1 और 2 दोनों

इन्हें भी पढ़ सकते हैं-

अठारहवीं शताब्दी में भारत

बाबर के आक्रमण के समय भारत की राजनैतिक दशा

विजयनगर साम्राज्य का उत्थान और पतन

वियेना कांग्रेस

प्रथम विश्वयुद्ध, 1914-1918 ई.

पेरिस शांति-सम्मेलन और वर्साय की संधि

द्वितीय विश्वयुद्ध : कारण, प्रारंभ, विस्तार और परिणाम

बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए देख सकते हैं-

आधुनिक भारत और राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

मध्यकालीन भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

यूरोप में पुनर्जागरण पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

बौद्ध धर्म पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

नाथपंथ (संप्रदाय) पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

राष्ट्रगौरव, पर्यावरण एवं मानवाधिकार अध्ययन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न 

 

error: Content is protected !!
Scroll to Top