प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित क्विज-1 (Quiz on Ancient Indian History-1)

प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न-3 (MCQs based on Ancient Indian History-3)

प्राचीन भारतीय इतिहास से संबंधित महत्त्वपूर्ण और उपयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है, जो विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे- UPSC, UPPSC,  SSSC, SSC, CDS, NDA, NDS, IBPS, RRB, CGL, GRI, CHSL, MTS, CET, BANKING आदि की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए भी महत्त्वपूर्ण एवं लाभदायक सिद्ध होंगी।

1. अशोक के किस शिलालेख को ‘भाब्रू शिलालेख’ के नाम से भी जाना जाता है?

(A) रमपुरवा स्तंभलेख

(B) कौशांबी अभिलेख

(C) रुम्मिनदेई अभिलेख

(D) सातवें शिलालेख

उत्तर- (D) सातवें शिलालेख

2. काकतीय रुद्रदेव ने (एक हजार खंभों वाला) रुद्रेश्वर मंदिर का निर्माण किस वर्ष कराया था?

(A) 1163

(B) 1206

(C) 1526

(D) 1025

उत्तर- (A) 1163

3. ‘किस भारतीय शासक को ‘भारतीय नेपोलियन’ के नाम से जाना जाता है?

(A) चंद्रगुप्त मौर्य

(B) समुद्रगुप्त

(C) चंद्रगुप्त प्रथम

(D) अजातशत्रु

उत्तर- (B) समुद्रगुप्त

4. गंधार कला किस काल में विकसित हुई थी?

(A) गुप्तकाल में

(B) मौर्य काल में

(C) सातवाहनों के काल में

(D) कुषाण काल में

उत्तर- (D) कुषाण काल में

5. ईस्वी से प्रारंभ होने वाले शक संवत् का संस्थापक कौन था?

(A) कनिष्क

(B) हर्ष

(C) अशोक

(D) विक्रमादित्य

उत्तर- (A) कनिष्क

6. चित्रकला की गंधार शैली का सूत्रपात किस संप्रदाय के द्वारा हुआ था?

(A) हीनयान संप्रदाय

(B) महायान संप्रदाय

(C) वैष्णव संप्रदाय

(D) शैव संप्रदाय

उत्तर- (B) महायान संप्रदाय

7. गौतम बुद्ध का अगला अवतार किसे माना जाता है?

(A) प्रबुद्ध

(B) अत्रेय

(C) मैत्रेय

(D) कल्कि

उत्तर- (C) मैत्रेय

8. सिंधु घाटी की खुदाई में मिले किस अवशेष से तत्कालीन व्यापारिक और आर्थिक विकास की जानकारी मिलती हैं?

(A) मिट्टी के बर्तन

(B) मुद्राएँ

(C) नावें

(D) मकान

उत्तर- (B) मुद्राएँ

9. भारत के शासन के प्रतीक ‘सत्यमेव जयते’ निम्नलिखित किस ग्रंथ से लिये गये है?

(A) उपनिषद

(D) रामायण

(B) सामवेद

(C) ऋग्वेद

उत्तर- (A) उपनिषद

10. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर कौन था?

(A) हड़प्पा

(B) पंजाब

(C) मोहनजोदड़ो

(D) सिंध

उत्तर- (A) हड़प्पा

11. छठी शताब्दी ईसापूर्व में मगध में किस धातु की खानें उपलब्ध थीं?

(A) ताँबा

(B) टिन

(C) शीशे

(D) लोहे

उत्तर- (D) लोहे

12. किस भारतीय को ‘देवानामप्रिय’ के नाम से जाना जाता है?

(A) चंद्रगुप्त मौर्य

(B) समुद्रगुप्त

(C) अशोक

(D) हर्षवर्धन

उत्तर- (C) अशोक

13. कैलाश का प्रसिद्ध शिलाकृत मंदिर निम्नलिखित में से किस स्थान पर है?

(A) अजंता

(B) बदामी

(C) महाबलीपुरम्

(D) एलोरा

उत्तर- (D) एलोरा

14. भारत का राष्ट्रीय चिन्ह ‘पीठ सटाये चार सिंह’ किस स्तंभलेख के शीर्ष पर है?

(A) लौरियानंदन गढ़

(B) रामपुरवा

(C) लुम्बिनी

(D) सारनाथ

उत्तर- (D) सारनाथ

15. निम्नलिखित में से कौन भगवान बुद्ध का शिष्य नहीं था?

(A) सारिपुत्त

(B) आनंद

(C) अश्वसेन

(D) मौद्गल्यायन

उत्तर- (C) अश्वसेन

16. बुद्ध ने अपना अंतिम उपदेश किस बौद्ध भिेक्षु को दिया था?

(A) सारिपुत्त

(B) आनंद

(C) भद्रक (सुभद्र)

(D) मौद्गल्यायन

उत्तर- (C) भद्रक (सुभद्र)

17. 9वीं शताब्दी में प्रसिद्ध विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?

(A) सामंतसेन

(B) लक्ष्मणसेन

(C) धर्मपाल

(D) कुमारगुप्त

उत्तर- (C) धर्मपाल

18. अशोक के किस स्तंभलेख के शीर्ष पर वृषभ प्रतिमा है?

(A) लौरिया अरराज अभिलेख

(B) रामपुरवा (बिहार)

(C) लुम्बिनी स्तंभलेख

(D) सातवें शिलालेख

उत्तर- (B) रामपुरवा (बिहार)

19. अशोक के किस शिलालेख में घोषणा की गई है कि सभी मनुष्य मेरे बच्चे हैं?

(A) दूसरे शिलालेख में

(B) प्रथम पृथक शिलालेख में

(C) तीसरे शिलालेख में

(D) सातवें शिलालेख

उत्तर- (B) प्रथम पृथक शिलालेख में

20. स्तूप क्यों बनाये गये थे?

(A) पवित्र स्मृतिचिह्न रखने के लिए

(B) धार्मिक सभा करने के लिए

(C) बुद्ध की पूजा करने के लिए

(D) बौद्ध ग्रंथ रखने के लिए

उत्तर- (A) पवित्र स्मृतिचिह्न रखने के लिए

21. बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए अशोक महान् ने अपने पुत्र और पुत्री को श्रीलंका भेजा था-

(A) दशरथ और राजमती

(B) उपतिस्स और संजना

(C) महेंद्र और संघमित्रा

(D) कुणाल और कारुवाकी

उत्तर- (C) महेंद्र और संघमित्रा

22. भीमबेटका के शैलाश्रय किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) मौर्य वंश की चित्रकारी के लिए

(B) मुगलों की मूर्तिकला के लिए

(C) द्रविड़ काल के चिह्नों के लिए

(D) मानव की प्राचीनतम चित्रकारी के लिए

उत्तर- (D) मानव की प्राचीनतम चित्रकारी के लिए

23. अशोक के किस अभिलेख को ‘रानी का अभिलेख’ कहा जाता है?

(A) लौरियानंदन गढ़ अभिलेख

(B) कौशांबी अभिलेख

(C) लौरिया अरराज अभिलेख

(D) रमपुरवा स्तंभलेख

उत्तर- (B) कौशांबी अभिलेख

24. निम्नलिखित में से कौन सा प्रागैतिहासिक काल का सही कालानुक्रम है?

(A) पुरापाषाण, मध्यपाषाण, नवपाषाण

(B) धातु युग, मध्यपाषाण, पुरापाषाण

(C) नवपाषाण, मध्यपाषाण, पुरापाषाण

(D) मध्यपाषाण, नवपाषाण, पुरापाषाण

उत्तर- (A) पुरापाषाण, मध्यपाषाण, नवपाषाण

25. बौद्ध धर्म निम्न में से किस मत पर विश्वास नहीं करता है?

(A) संसार में दुःख ही दुःख है

(B) दुःख का कारण है

(C) दुःख का निवारण संभव है

(D) ईश्वर और आत्मा का अस्तित्व है

उत्तर- (D) ईश्वर और आत्मा का अस्तित्व है

26. भुक्ति, भोग, विषय, वीथी और मंडल क्या थे?

(A) गुप्त काल के प्रशासनिक विभाग

(B) मौर्य काल के महान संत

(C) अश्वमेध यज्ञ के अनुष्ठान

(D) चंद्रगुप्त के मंत्री

उत्तर- (A) गुप्त काल के प्रशासनिक विभाग

27. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?

(A) बौद्ध धर्मग्रंथ पाली भाषा में लिखे गए थे

(B) गौतम बुद्ध का जन्म लुम्बिनी में हुआ था

(C) उपगुप्त ने अशोक को बौद्ध धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया था

(D) चरक गौतम बुद्ध के निजी चिकित्सक थे

उत्तर- (D) चरक गौतम बुद्ध के निजी चिकित्सक थे

बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए देख सकते हैं-

आधुनिक भारत और राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

मध्यकालीन भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न 

यूरोप में पुनर्जागरण पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

बौद्ध धर्म पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

इन्हें भी पढ़ सकते हैं-

अठारहवीं शताब्दी में भारत

विजयनगर साम्राज्य का उत्थान और पतन 

वियेना कांग्रेस

प्रथम विश्वयुद्ध, 1914-1918 ई. 

पेरिस शांति-सम्मेलन और वर्साय की संधि 

द्वितीय विश्वयुद्ध : कारण, प्रारंभ, विस्तार और परिणाम 

error: Content is protected !!
Scroll to Top