इतिहास की नैतिकता और व्यावसायिक उपयोगिता आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs on Ethics and Professional Utility of History)

इतिहास की नैतिकता और व्यावसायिक उपयोगिता आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs on Ethics and Professional Utility of History)

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर

B.A. Vth Semester Examination, 2025-26

History

GROUP-3: HIS 304 – Ethics and Professional Utility of History

1.नैतिकता के ऐतिहासिक अध्ययन से सहायता मिलती है:

(A) प्राचीन नैतिक मूल्यों को समझने में

(B) नैतिक परंपराओं की उपेक्षा में

(C) अंधविश्वास फैलाने में

(D) धर्म के विनाश में

उत्तर: (A) प्राचीन नैतिक मूल्यों को समझने में

2. भारतीय दर्शन में नैतिकता का संबंध है:

(A) धर्म से

(B) अर्थ से

(C) काम से

(D) मोक्ष से

उत्तर: (A) धर्म से

3. निम्नलिखित में से किसे पाश्चात्य नैतिकता का जनक माना जाता है?

(A) अरस्तू

(B) सुकरात

(C) प्लेटो

(D) कांट

उत्तर: (A) अरस्तू

4. नैतिकता किस अध्ययन शाखा की उपशाखा है?

(A) मनोविज्ञान

(B) समाजशास्त्र

(C) राजनीति विज्ञान

(D) दर्शनशास्त्र

उत्तर: (D) दर्शनशास्त्र

5. ‘Ethics’ शब्द किस यूनानी शब्द से बना है?

(A) पाथोस

(B) लोगोस

(C) एथोस

(D) मिथोस

उत्तर: (C) एथोस

6. नैतिकता के ऐतिहासिक अध्ययन से पता चलता है कि नैतिक मूल्य:

(A) गतिशील और विकसित होते हैं

(B) सदा स्थिर रहते हैं

(C) बलपूर्वक बनाए जाते हैं

(D) बिना कारण के होते हैं

उत्तर: (A) गतिशील और विकसित होते हैं

7. नैतिकता निर्धारित करती है:

(A) राजनीतिक अधिकार

(B) सही और गलत के मानदंड

(C) शारीरिक क्षमता

(D) आर्थिक व्यवस्था

उत्तर: (B) सही और गलत के मानदंड

8. निम्नलिखित में से कौन एक नैतिकता का प्रकार नहीं है?

(A) मानक नैतिकता

(B) वर्णनात्मक नैतिकता

(C) प्रयुक्त नैतिकता

(D) राजनीतिक नैतिकता

उत्तर: (D) राजनीतिक नैतिकता

 9. निम्नलिखित में से कौन नैतिकता का प्रमुख निर्धारक है?

(A) भाग्य

(B) शारीरिक शक्ति

(C) अभिप्राय (प्रेरणा)

(D) धन

उत्तर: (C) अभिप्राय (प्रेरणा)

10. ‘साधन’ नैतिकता के निर्धारक के रूप में किसे कहते हैं?

(A) किसी उद्देश्य को प्राप्त करने का तरीका या माध्यम

(B) किसी कार्य का परिणाम

(C) प्रकृति का नियम

(D) सदाचार का रूप

उत्तर: (A) किसी उद्देश्य को प्राप्त करने का तरीका या माध्यम

11. ऐतिहासिक नैतिकता किन तत्वों को प्रमुख निर्धारक मानती है?

(A) धन, शक्ति और यश

(B) जादू, आस्था और अनुष्ठान

(C) समय, स्थान और संस्कृति

(D) नस्ल, रंग और लिंग

उत्तर: (C) समय, स्थान और संस्कृति

12. निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धांत मानक नैतिकता से संबंधित है?

(A) मनोविज्ञान

(B) उपयोगितावाद

(C) समाजशास्त्र

(D) राजनीतिक सिद्धांत

उत्तर: (B) उपयोगितावाद

13. ‘कर्तव्यनिष्ठ नैतिकता’ से कौन संबंधित है?

(A) प्लेटो

(B) मिल

(C) सुकरात

(D) इमैनुएल कांट

उत्तर: (D) इमैनुएल कांट

14. ‘सर्वाधिक सुख सिद्धांत’ संबंधित है:

(A) सदाचार नैतिकता से

(B) कर्तव्यनिष्ठ नैतिकता से

(C) उपयोगितावादी नैतिकता से

(D) प्राकृतिक नियम नैतिकता से

उत्तर: (C) उपयोगितावादी नैतिकता से

15. प्रयुक्त नैतिकता का संबंध है:

 (A) नैतिक सिद्धांतों के व्यवहारिक उपयोग से

(B) अच्छाई और बुराई की सैद्धांतिक चर्चा से

(C) राजनीतिक व्यवस्था से

(D) वैज्ञानिक आविष्कारों से

उत्तर: (A) नैतिक सिद्धांतों के व्यवहारिक उपयोग से

16. पर्यावरणीय नैतिकता का केंद्र बिंदु है:

(A) औद्योगिक विकास

(B) आर्थिक योजना

(C) प्रकृति के प्रति मानव की जिम्मेदारी

(D) राजनीतिक विकास

उत्तर: (C) प्रकृति के प्रति मानव की जिम्मेदारी

17. प्रयुक्त नैतिकता नैतिक सिद्धांत को जोड़ती है:

(A) वास्तविक सामाजिक समस्याओं से

(B) केवल दार्शनिक पुस्तकों से

(C) प्राचीन अनुष्ठानों से

(D) कलात्मक रचनाओं से

उत्तर: (A) वास्तविक सामाजिक समस्याओं से

18. मानक नैतिकता का उद्देश्य है:

(A) नैतिक मानदण्डों और सिद्धांतों की स्थापना करना

(B) यह बताना कि लोग वास्तव में क्या करते हैं

(C) भौतिक विज्ञान के नियमों का अध्ययन करना

(D) सोशल मीडिया नैतिकता को बढ़ावा देना

उत्तर: (A) नैतिक मानदण्डों और सिद्धांतों की स्थापना करना

19. भारतीय नैतिकता में धर्म की संकल्पना का अर्थ है:

(A) नैतिक कर्त्तव्य और सदाचार

(B) आर्थिक समृद्धि

(C) राजनीतिक शक्ति

(D) शारीरिक बल

उत्तर: (A) नैतिक कर्त्तव्य और सदाचार

20. कौटिल्य के अर्थशास्त्र के अनुसार नैतिकता जुड़ी है:

(A) संन्यास से

(B) ध्यान से

(C) पूजा से

(D) राजनीतिक कर्तव्य और सामाजिक व्यवस्था से

उत्तर: (D) राजनीतिक कर्तव्य और सामाजिक व्यवस्था से

21. चार्वाक दर्शन ने जिस नैतिकताको अस्वीकार किया, वह आधारित थी?

(A) तर्क और बुद्धि पर

(B) इंद्रिय अनुभव पर

(C) आत्मा और परलोक पर

(D) प्रत्यक्ष ज्ञान पर

उत्तर: (C) आत्मा और परलोक पर

22. ‘गीता’ की नैतिक शिक्षा का केंद्र है:

(A) निष्काम कर्म

(B) राजनीतिक कूटनीति

(C) भौतिक सुख

(D) आर्थिक लाभ

उत्तर: (A) निष्काम कर्म

23. गीता का नैतिक दर्शन किस विचार के सबसे निकट है?

(A) भौतिकवाद

(B) भोगवाद

(C) ज्ञान, भक्ति और कर्म का सामंजस्य

(D) संदेहवाद

उत्तर: (C) ज्ञान, भक्ति और कर्म का सामंजस्य

24. भक्ति संतों की नैतिक शिक्षा मुख्य रूप से किसका विरोध करती थी?

 (A) सामाजिक एकता

(B) सत्य और न्याय

(C) धार्मिक पाखंड और जातीय भेदभाव

(D) शांति और भक्ति

उत्तर: (C) धार्मिक पाखंड और जातीय भेदभाव

25. भक्ति आंदोलन ने नैतिकता को किस आधार पर महत्त्व दिया?

(A) जातीय श्रेष्ठता

(B) प्रेम, भक्ति और समानता

(C) कर्मकांड

(D) धन और शक्ति

उत्तर: (B) प्रेम, भक्ति और समानता

26. अशोक की धम्म नीति प्रेरित थी:

(A) राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा से

(B) आर्थिक विस्तार से

(C) तर्कसंगत नैतिकता और सहिष्णुता से

(D) अंध कर्मकांड से

उत्तर: (C) तर्कसंगत नैतिकता और सहिष्णुता से

27. कौन-सा ग्रंथ संवाद के माध्यम से धर्म पर तार्किक चर्चा प्रस्तुत करता है?

(A) भगवद्गीता

(B) रामायण

(C) पुराण

(D) ऋग्वेद

उत्तर: (A) भगवद्गीता

28. तर्कसंगत धर्म का उद्देश्य है:

(A) व्यक्तिगत स्वार्थ

(B) धार्मिक कट्टरता

(C) सार्वभौमिक सौहार्द और न्याय

(D) भौतिकवाद

उत्तर: (C) सार्वभौमिक सौहार्द और न्याय

29. भारतीय नैतिकता में तर्कशीलता प्रायः किससे जुड़ी होती है?

(A) तर्क और अनुभव से

(B) कर्मकांड से

(C) अंध अनुकरण से

(D) मिथक से

उत्तर: (A) तर्क और अनुभव से

30. निम्नलिखित में से किसने मानव कल्याण पर आधारित तर्कसंगत धर्म पर बल दिया?

(A) चाणक्य

(B) अशोक

(C) बुद्ध

(D) शंकराचार्य

उत्तर: (C) बुद्ध

31. कौन सा भारतीय ग्रंथ धर्म और तर्कपूर्ण कर्म को जोड़ता है?

(A) भगवद्गीता

(B) उपनिषद

(C) रामायण

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (A) भगवद्गीता

32. नैतिकता में तर्कशीलता का अर्थ है:

(A) अंधविश्वास

(B) नैतिक निर्णय में तार्किक विवेचन

(C) सामाजिक दबाव

(D) भावनात्मक प्रतिक्रिया

उत्तर: (B) नैतिक निर्णय में तार्किक विवेचन

33. कौन-सा प्राचीन ग्रंथ धर्म को सार्वभौमिक नैतिक व्यवस्था के रूप में वर्णित करता है?

(A) अर्थशास्त्र

(B) ऋग्वेद

(C) चरक संहिता

(D) मनुस्मृति

उत्तर: (D) मनुस्मृति

34. किस दार्शनिक ने युक्ति (तर्क) को धर्म की समझ के लिए आवश्यक बताया?

(A) शंकराचार्य

(B) चाणक्य

(C) गौतम बुद्ध

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (D) उपर्युक्त सभी

35. वेदों में सबसे अधिक बल दिया गया नैतिक विचार है:

(A) धन संचय

(B) युद्ध

(C) सत्य और ऋत

(D) जातीय श्रेष्ठता

उत्तर: (C) सत्य और ऋत

36. किस वेद में वरुण जैसे देवताओं को सत्य और न्याय बनाए रखने के लिए नैतिक स्रोत मिलते हैं?

(A) सामवेद

(B) ऋग्वेद

(C) यजुर्वेद

(D) अथर्ववेद

उत्तर: (B) ऋग्वेद

37. गीता के अनुसार सर्वोच्च नैतिक लक्ष्य है:

(A) मोक्ष

(B) अर्थ

(C) काम

(D) यश

उत्तर: (A) मोक्ष

38. गीता का ‘स्वधर्म सिद्धांत’ बल देता है:

 (A) सार्वभौमिक युद्ध पर

(B) अपनी प्रकृति और स्थिति के अनुसार अपने कर्तव्य पर

(C) जातीय श्रेष्ठता पर

(D) केवल आनुष्ठानिक शुद्धता पर

उत्तर: (B) अपनी प्रकृति और स्थिति के अनुसार अपने कर्तव्य पर

39. सूरदास की भक्ति में प्रमुख नैतिक मूल्य हैं :

(A) सामाजिक घमंड

(B) भक्ति में करुणा और विनम्रता

(C) कर्मकांड

(D) भौतिक लाभ

उत्तर: (B) भक्ति में करुणा और विनम्रता

40. चैतन्य महाप्रभु किस विचारधारा के प्रमुख प्रवर्तक थे?

(A) प्रेम और संगीत के माध्यम से कृष्ण भक्ति

(B) शिव पूजा

(C) जैन तपस्या

(D) बौद्ध संन्यास

उत्तर: (A) प्रेम और संगीत के माध्यम से कृष्ण भक्ति

41. श्री अरविंद के दर्शन का केंद्रीय विचार है:

(A) भौतिकवाद

(B) समग्र योग

(C) शून्यवाद

(D) द्वैतवाद

उत्तर: (B) समग्र योग

42. श्री अरविंद को कौन-सी पुस्तक उनके आध्यात्मिक विकास के सिद्धांत को स्पष्ट करती है?

(A) द लाईफ डिवाइन

(B) एस्सेज ऑन द गीता

(C) सावित्री

(D) द ह्यूमन साइकिल

उत्तर: (A) द लाईफ डिवाइन

43. श्री अरविंद का नैतिक दर्शन मुख्य रूप से किस पर आधारित है?

(A) पाश्चात्य तर्कवाद

(B) भोगवाद

(C) संशयवाद

(D) आध्यात्मिक विकास

उत्तर: (D) आध्यात्मिक विकास

44. श्री अरविंद का निधन कब हुआ था?

(A) 15 अगस्त 1947

(B) 02 अक्टूबर 1949

(C) 05 दिसंबर 1950

(D) 12 जनवरी 1951

उत्तर: (C) 05 दिसंबर 1950

45. गांधी जी के नैतिक दर्शन का केंद्रीय सिद्धांत क्या है?

(A) शक्ति और राजनीति

(B) सत्य और अहिंसा

(C) आर्थिक विकास

(D) भौतिक सुख

उत्तर: (B) सत्य और अहिंसा

46. निम्नलिखित में से कौन सा विचार गांधी जी की नैतिकता से सबसे अधिक संबंधित है?

(A) सर्वोदय

(B) औद्योगीकरण

(C) यथार्थ राजनीति

(D) पूँजीवाद

उत्तर: (A) सर्वोदय

47. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक महात्मा गांधी द्वारा लिखी गई थी?

(A) गीतांजलि

(B) इंडिया विंस फ्रीडम

(C) डिस्कवरी ऑफ इंडिया

(D) हिंद स्वराज

उत्तर: (D) हिंद स्वराज

48. गांधी जी की आत्मकथा का नाम क्या है?

(A) माई इंडिया, माई लाइफ

(B) सत्य के साथ मेरा प्रयोग

(C) द लाईफ ऑफ ए सेंट

(D) टूथ एंड फ्रीडम

उत्तर: (B) सत्य के साथ मेरा प्रयोग

49. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक डॉ. राधाकृष्णन द्वारा लिखी गई थी?

(A) द हिंदू व्यू ऑफ लाईफ

(B) हिंद स्वराज

(C) सत्य के साथ मेरे प्रयोग

(D) द डिस्कवरी ऑफ इंडिया

उत्तर: (A) द हिंदू व्यू ऑफ लाईफ

50. गांधी जी ने अहिंसा का सिद्धांत मुख्यतः कहाँ से ग्रहण किया था?

(A) इसाई धर्म से

(B) इस्लाम से

(C) केवल बौद्ध धर्म से

(D) जैन धर्म और हिंदू धर्म से

उत्तर: (D) जैन धर्म और हिंदू धर्म से
error: Content is protected !!
Scroll to Top