योग पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs on Yoga)

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर SE 1PHI Under Graduate Examination, 2025-26 (YOGA-I) Skill Enhancement Course […]

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर

SE 1PHI

Under Graduate Examination, 2025-26

(YOGA-I)

Skill Enhancement Course

1.सूर्य नमस्कार में कुल कितने चरण होते है?
(A) 09
(B) 10
(C) 11
(D) 12

उत्तर: (D) 12​

2. निम्नलिखित में से कौन सी मुद्रा सूर्य नमस्कार से सम्बन्धित है ?
(A) अष्टांगासन
(B) भुजंगासन
(C) अश्व संचालनासन
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: (D) उपरोक्त सभी​​

3. सूर्य नमस्कार किस योग परम्परा का हिस्सा है?
(A) तन्त्र योग
(B) भक्ति योग
(C) कर्म योग
(D) हठ योग

उत्तर: (D) हठ योग​

4. सूर्य नमस्कार किस तंत्र को मजबूत करता है?
(A) तन्त्रिका तंत्र
(B) पाचन तंत्र
(C) श्वसन तंत्र
(D) उपरोक्त सभी की

उत्तर: (D) उपरोक्त सभी की​

5. सूर्य नमस्कार मुख्यतः किससे सम्बन्धित है:
(A) प्राणायाम से
(B) आसन अभ्यास से
(C) ध्यान से
(D) उपरोक्त किसी से नहीं

उत्तर: (B) आसन अभ्यास से​

6. निम्नलिखित में से कौन सूर्य नमस्कार का मंत्र नहीं है ?
(A) ॐ सूर्याय नमः
(B) ॐ रवये नमः

(C) ॐ मित्राय नमः
(D) ऊँ चन्द्राय नमः

उत्तर: (D) ऊँ चन्द्राय नमः​

7. सूर्य नमस्कार के तृतीय मंत्र का नाम है:
(A) ॐ अर्काय नमः
(B) ॐ सूर्याय नमः
(C) ऊँ भावने नमः
(D) ॐ मित्राय नमः

उत्तर: (B) ॐ सूर्याय नमः​​

8. सूर्य नमस्कार में अन्तिम मंत्र का नाम क्या है?
(A) ॐ मित्राय नमः
(B) ॐ भास्कराय नमः
(C) ॐ अकार्य नमः
(D) ॐ रवये नमः

उत्तर: (B) ॐ भास्कराय नमः​​

9. सूर्य नमस्कार में कितने मंत्र होते है ?
(A) आठ
(B) नौ
(C) पाँच
(D) बारह

उत्तर: (D) बारह​

10. सूर्य नमस्कार में कौन सा आसन शामिल है?
(A) भुजंगासन
(B) ताड़ासन
(C) पद्मासन
(D) वृक्षासन

उत्तर: (A) भुजंगासन​​

11. सूर्य नमस्कार शक्ति बढ़ाता है :
(A) मांसपेशियों की
(B) फेफड़ों की
(C) हृदय की
(D) उपरोक्त सभी की

उत्तर: (D) उपरोक्त सभी की​

12. सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जाता है :
(A) रात्रि में
(B) सायं काल में
(C) प्रातः काल में
(D) दोपहर में

उत्तर: (C) प्रातः काल में

13. सूर्य नमस्कार की तीसरी मुद्रा है :
(A) प्रणामासन
(B) पादहस्तासन
(C) भुजंगासन
(D) पर्वतासन

उत्तर: (B) पादहस्तासन​

14. घेरण्ड संहिता विभाजित किया गया है:
(A) नौ अध्यायों में
(B) सात अध्यायों में
(C) पाँच अध्यायों में
(D) आठ अध्यायों में

उत्तर: (B) सात अध्यायों में​​

15. ‘घेरण्ड संहिता’ के रचयिता कौन है ?
(A) पंतजलि
(B) महर्षि घेरण्ड
(C) महर्षि कणाद
(D) बाबा रामदेव

उत्तर: (B) महर्षि घेरण्ड​​

16. घेरण्ड संहिता के अनुसार आसनों की संख्या है :
(A) 10
(B) 20
(C) 32
(D) 15

उत्तर: (C) 32​

17. ‘योगः चित्त वृत्ति निरोधः’ विचारधारा है :
(A) महर्षि पंतजलि की
(B) योगानन्द की
(C) महर्षि घेरण्ड की
(D) बाबा रामदेव की

उत्तर: (A) महर्षि पंतजलि की​

18. निम्नलिखित में से कौन सी क्रिया शरीर से अतिरिक्त वसा को कम करने के लिए फायदेमंद है ?
(A) त्राटक
(B) कपालभॉति
(C) ध्यान
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: (B) कपालभॉति​

19. ‘योग-सूत्र’ के रचयिता कौन है ?
(A) घेरण्ड ऋषि
(B) योगानन्द
(C) कपिल ऋषि
(D) पतंजलि ऋषि

उत्तर: (D) पतंजलि ऋषि

20. योग दर्शन के प्रणेता कौन है ?
(A) पतंजलि
(B) घेरण्ड ऋषि
(C) महेश योगी
(D) योगानन्द

उत्तर: (A) पतंजलि​

21. ‘नौलि क्रिया’अंग है:
(A) प्राणायाम का
(B) षटकर्म का
(C) समाधि का
(D) चक्र का

उत्तर: (B) षटकर्म का​

22. निम्नलिखित में से कौन षटकर्म का अंग है?
(A) धौति
(B) नेति
(C) नौलि
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: (D) उपरोक्त सभी​

23. धौति क्रिया किसकी शुद्धि के लिए किया जाता है:
(A) मांसपेशियों
(B) त्वचा
(C) पेट एवं अन्ननली
(D) उपरोक्त सभी के लिए

उत्तर: (C) पेट एवं अन्ननली​

24. षट्‌कर्म का मुख्य उद्देश्य है :
(A) शरीर की शुद्धि
(B) नृत्य
(C) समाधि
(D) प्राणायाम

उत्तर: (A) शरीर की शुद्धि​

25. नेति क्रिया का उपयोग मुख्य रूप से शुद्धि के लिए होता है:
(A) आँख के लिए
(B) नाक के लिए
(C) कानों के लिए
(D) उपरोक्त सभी के लिए

उत्तर: (B) नाक के लिए​

26. षट्कर्म में कुल कितनी शुद्धि क्रियाएँ होती है?
(A) 06
(B) 08
(C) 07

(D) 10

उत्तर: (A) 06​

27. षट्कर्म की क्रियाएँ मुख्य रूप से वर्णित है:
(A) हठ योग प्रदीपिका में
(B) योग सूत्र में
(C) भगवद् गीता में
(D) साँख्य सूत्र में

उत्तर: (A) हठ योग प्रदीपिका में​

28. कौन सा षट्कर्म आंतों की शुद्धि करता है ?
(A) बस्ति क्रिया
(B) त्राटक क्रिया
(C) नेति क्रिया
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: (A) बस्ति क्रिया​

29. ‘घेरण्ड संहिता’ में कितने अध्याय है ?
(A) दश
(B) आठ
(C) पाँच
(D) सात

उत्तर: (D) सात​

30. त्राटक अंग है:
(A) समाधि का
(B) ध्यान का
(C) षट्कर्म का
(D) चक्र का

उत्तर: (C) षट्कर्म का​

31. ‘नेति’ एक अंग है:
(A) आसन का
(B) षट्कर्म का
(C) सूर्य नमस्कार का
(D) प्राणायाम का

उत्तर: (B) षट्कर्म का​

32. ‘धौति क्रिया’ सम्बन्धित है:
(A) प्राणायाम से
(B) आसन से
(C) समाधि से
(D) षट्कर्म से

उत्तर: (D) षट्कर्म से​

33. निम्नलिखित में से कौन सा एक ‘धौति’ का अंग नहीं है ?
(A) मूल शोधन धौति
(B) दन्त धौति
(C) योग धौति
(D) हृद धौति

उत्तर: (C) योग धौति​

34. ‘वस्ति क्रिया’ सम्बन्धित है:
(A) मुद्रा से
(B) प्राणायाम से
(C) षट्कर्म से
(D) पूरक से

उत्तर: (C) षट्कर्म से​

35. कौन सा प्राणायाम शीतल का सॉस के नाम से जाना जाता है ?
(A) भस्त्रिका
(B) शीतली
(C) उज्जायी
(D) कपालभॉति

उत्तर: (B) शीतली​

36. योगदर्शन में प्राणायाम की अवधारणा संदर्भित करता है:
(A) स्वयं पर नियन्त्रण
(B) साँस पर नियन्त्रण
(C) इन्द्रियों पर नियन्त्रण
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: (B) साँस पर नियन्त्रण​

37. शीतली सम्बन्धित है :
(A) आसन से
(B) प्राणायाम से
(C) बन्ध से
(D) समाधि से

उत्तर: (B) प्राणायाम से

38. निम्नलिखित में से कौन प्राणायाम का अंग नहीं है?
(A) समाधि
(B) पूरक
(C) कुम्भक
(D) रेचक

उत्तर: (A) समाधि​

39. सुखासन को समान्यतः किस नाम से जाना जाता है:
(A) सरल आसन
(B) कमल आसन
(C) हीरो आसन
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: (A) सरल आसन​

40. ध्यान और प्राणायाम के लिए कौन सा आदर्श आसन है ?
(A) पद्मासन
(B) चक्रासन
(C) ताड़ासन
(D) शवासन

उत्तर: (A) पद्मासन​

41. कौन सा आसन गहरा विश्राम देता है ?
(A) चक्रासन
(B) वज्रासन
(C) शवासन
(D) ताड़ासन

उत्तर: (C) शवासन​

42. कौन सा आसन बच्चों की लम्बाई बढ़ाने में मदद करता है ?
(A) पद्मासन
(B) वज्रासन
(C) मकरासन
(D) ताड़ासन

उत्तर: (D) ताड़ासन

43. कौन सा आसन ‘कोबरा पोज’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) चक्रासन
(B) धनुरासन
(C) वज्रासन
(D) भुजंगासन

उत्तर: (D) भुजंगासन​

44. निम्नलिखित में से कौन सा आसन भोजन के तुरन्त बाद किया जाता है ?
(A) शवासन
(B) वज्रासन
(C) शीर्षासन
(D) मकरासन

उत्तर: (B) वज्रासन​

45. कौन सा आसन शरीर को ऊर्जा देता है ?
(A) सूर्य नमस्कार
(B) हलासन
(C) शवासन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (A) सूर्य नमस्कार​

46. मकरासन में शरीर की स्थिति कैसी होती है:
(A) खड़ा होकर
(B) बैठकर
(C) पेट के बल आराम करके
(D) पीठ के बल लेटना

उत्तर: (C) पेट के बल आराम करके

47. सिद्धासन मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है:
(A) ध्यान के लिए
(B) आराम के लिए
(C) प्राणायाम के लिए
(D) उपरोक्त सभी के लिए

उत्तर: (D) उपरोक्त सभी के लिए

48. सुखासन में रीढ़ कैसी होनी चाहिए:
(A) झुका हुआ
(B) मुड़ा हुआ
(C) सीधी
(D) ढीला

उत्तर: (C) सीधी​

49. सिद्धासन में कौन-सा चक्र सक्रिय होता है?
(A) आज्ञा चक्र
(B) अनाहत चक्र
(C) मणिपुर चक्र
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: (D) उपरोक्त सभी​

50. कौन सा आसन ‘आसनों का राजा’ कहा जाता है ?
(A) सर्वांगासन
(B) शीर्षासन
(C) ताड़ासन
(D) भुजंगासन

उत्तर: (B) शीर्षासन
error: Content is protected !!
Scroll to Top