राष्ट्रगौरव
1.समाजवाद का मुख्य उद्देश्य है—
(A) वर्गविहीन समाज की स्थापना
(B) उन्नति के अवसरों में समानता
(C) स्वतंत्रता और समता पर बल देना
(D) उपर्युक्त सभी
2. कौटिल्य के अर्थशास्त्र में राज्य के कितने ‘अंग’ या ‘प्रकृतियाँ’ बताई गई हैं?
(A) चार
(B) सात
(C) दस
(D) पाँच
3. राष्ट्र-राज्य से क्या अभिप्राय है?
(A) बिना सरकार वाला समुदाय
(B) एक ऐसा राज्य जो एक राष्ट्र से अपनी पहचान स्थापित करता है और जिसकी सीमाएँ निश्चित होती हैं
(C) स्वतंत्र गाँवों का समूह
(D) धार्मिक संगठन
4. प्राचीन भारत में राजतंत्र की मुख्य विशेषता क्या थी?
(A) जनता में बराबर सत्ता का वितरण
(B) निर्वाचित परिषदों द्वारा शासन
(C) जन्म से राजा द्वारा केंद्रीकृत पूर्ण सत्ता
(D) कोई राजनीतिक अधिकार नहीं
5. प्राचीन भारत में गणतंत्र व्यवस्था का सही वर्णन कौन-सा है?
(A) एकमात्र राजा द्वारा शासन
(B) निर्वाचित प्रतिनिधियों वाली सभाओं/समितियों द्वारा शासन
(C) कोई राजनीतिक संगठन नहीं
(D) शासन जन्मसिद्ध था
6. प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा राजतांत्रिक राज्य था?
(A) वज्जि संघ
(B) मगध
(C) शक्य
(D) मल्ल
7. प्राचीन भारत के गणराज्यों में सामान्यतः कौन-सी सभा पाई जाती थी?
(A) सभा या समिति
(B) संसद
(C) सीनेट
(D) राजसी दरबार
8. राष्ट्र’ की शक्तियों का विस्तार से वर्णन है—
(A) अथर्ववेद में
(B) सामवेद में
(C) काठक संहिता में
(D) इनमें से कोई नहीं
9. ‘राष्ट्र’ की अवधारणा में निहित है—
(A) शिक्षा का भाव
(B) सर्वसुख का भाव
(C) सर्वांगीण विकास का भाव
(D) उपर्युक्त सभी
10. राष्ट्र के निर्माण में योगदान है—
(A) त्याग का
(B) बल का
(C) तेज का
(D) उपर्युक्त सभी का
11. आश्रम तथा पुरुषार्थ संख्या में हैं—
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 2
12. ‘पृथ्वी सूक्त’ किसका अंग है?
(A) ऋग्वेद
(B) अथर्ववेद
(C) सामवेद
(D) यजुर्वेद
13. प्राचीन भारतीय महाजनपद संख्या में थे—
(A) 100
(B) 4
(C) 16
(D) असीमित
14. समिति का सबसे महत्वपूर्ण कार्य था—
(A) प्रजा को सम्मान दिलाना
(B) राजन् का चुनाव करना
(C) मंत्री बनाना
(D) इनमें से कोई नहीं
15. संस्कृति के अंतर्गत नहीं है—
(A) कला
(B) साहित्य
(C) प्रशासन
(D) संगीत
16. मौर्य शासन के बारे में निम्न से जानकारी नहीं मिलती है—
(A) अशोक के अभिलेखों से
(B) कौटिल्य के अर्थशास्त्र से
(C) मेगस्थनीज की इंडिका से
(D) पुराणों से
17. प्राक्-वैदिक समाज का प्रकार था—
(A) पितृमूलक
(B) मातृसत्तात्मक
(C) राजसत्तात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं
18. राष्ट्र के मूल घटक हैं—
(A) भूमि
(B) जन
(C) संस्कृति
(D) उपर्युक्त सभी
19. ‘कृष्टि’ का अर्थ है—
(A) वर्षा
(B) जन
(C) जुते हुए खेत
(D) इनमें से कोई नहीं
20. राजतंत्र में शासक आमतौर पर अपना पद प्राप्त करता है—
(A) जनता द्वारा नियुक्त होकर
(B) योग्यता के आधार पर
(C) वंशानुगत तरीके से
(D) चुनाव जीतकर
21. गणराज्य में शक्ति का केंद्र राजा के बजाय निहित होता था—
(A) सभा या परिषद में
(B) सेनापति में
(C) पुरोहित में
(D) मंत्री में
22. प्राचीन काल में राज्य-सत्ता का प्रभुत्व स्थापित करने हेतु किस यज्ञ का प्रयोग होता था?
(A) अश्वमेध
(B) वैदिक
(C) सनातन
(D) सामान्य पूजा व यज्ञ
23. स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में विश्व धर्म संसद में अपना प्रसिद्ध भाषण किस वर्ष दिया था?
(A) 1893
(B) 1901
(C) 1910
(D) 1947
24. दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित संगठन का नाम था—
(A) ब्रह्म समाज
(B) आर्य समाज
(C) हिंदू समाज
(D) वैदिक समाज
25. सावित्रीबाई फुले को व्यापक रूप में मान्यता प्राप्त है—
(A) भारत की पहली डॉक्टर
(B) भारत की पहली राजनीतिज्ञ
(C) भारत की पहली शिक्षिका
(D) भारत की पहली लेखिका
26. गांधीजी ने असहयोग आंदोलन किस वर्ष शुरू किया?
(A) 1917
(B) 1919
(C) 1920
(D) 1930
27. जवाहरलाल नेहरू के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(A) पंथनिरपेक्षता और उदारवादी दृष्टिकोण पर जोर
(B) आधुनिक मूल्य और विचार प्रदान किए
(C) भारत के औद्योगीकरण को प्रोत्साहित किया
(D) उपर्युक्त सभी
28. पं. दीनदयाल उपाध्याय के अनुसार भारतीय संस्कृति का जीवन-दर्शन है—
(A) पूँजीवादी दर्शन
(B) एकात्म मानववाद
(C) साम्यवादी दर्शन
(D) इनमें से कोई नहीं
29. राम मनोहर लोहिया ने किस अवधारणा का निर्माण किया?
(A) ग्राम स्वराज
(B) चार-स्तंभ राज्य
(C) नियति से साक्षात्कार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
30. निम्नलिखित में से किस समाज सुधारक ने सार्वभौमिक धर्म की अवधारणा का प्रचार किया?
(A) ज्योतिराव फुले
(B) राजा राममोहन राय
(C) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(D) गोरखनाथ
31. ‘गीता’ किस ग्रंथ का अंश है?
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) पुराण
(D) आरण्यक
32. जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर थे—
(A) पार्श्वनाथ
(B) ऋषभनाथ
(C) वर्धमान महावीर
(D) नेमिनाथ
33. आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित दार्शनिक विद्यालय का नाम है—
(A) विशिष्टाद्वैत वेदांत
(B) द्वैत वेदांत
(C) अद्वैत वेदांत
(D) बौद्ध धर्म
34. बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?
(A) काशी
(B) सारनाथ
(C) कुशीनगर
(D) बोधगया
35. प्राचीन भारत में ‘वूट्ज़ स्टील’ का उत्पादन होता था, जो बाद में किस नाम से प्रसिद्ध हुआ?
(A) दमिश्क स्टील
(B) स्टेनलेस स्टील
(C) जावर स्टील
(D) मगध स्टील
36. ‘नागार्जुन’ को किस क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है?
(A) खगोलशास्त्र
(B) शल्य चिकित्सा
(C) रसशास्त्र (धातु-विज्ञान/कीमिया)
(D) ज्यामिति
37. भास्कराचार्य द्वितीय ने सिद्धांत शिरोमणि में न्यूटन से पहले किस बल की अवधारणा का संकेत दिया?
(A) गुरुत्वाकर्षण बल
(B) चुंबकीय बल
(C) अपकेंद्री बल
(D) घर्षण बल
38. ‘सुश्रुत संहिता’ किस वैज्ञानिक विषय पर आधारित ग्रंथ है?
(A) खगोलशास्त्र
(B) रसायन विज्ञान
(C) शल्य चिकित्सा
(D) गणित
39. ‘वैदिक गणित’ के प्रणेता के रूप में किसे जाना जाता है?
(A) आर्यभट्ट
(B) स्वामी भारती कृष्ण तीर्थ
(C) रामानुजन
उत्तर: (B) स्वामी भारती कृष्ण तीर्थ
40. प्राचीन भारत में ज्यामिति का ज्ञान मुख्यतः किन ग्रंथों में मिलता है?
(A) आरण्यक
(B) शुल्बसूत्र
(C) उपनिषद
(D) पुराण
41. भरतनाट्यम किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) ओडिशा
(D) तमिलनाडु
42. ‘मधुबनी’ चित्रकला शैली का संबंध मुख्यतः किस राज्य से है?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उत्तर प्रदेश
43. उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ को किस वाद्य यंत्र में महारत थी?
(A) सरोद
(B) शहनाई
(C) वायलिन
(D) संतूर
44. ‘सुत्तपिटक’ में वर्णित है—
(A) बुद्ध के उपदेश
(B) आचार संबंधी विवेचन
(C) दार्शनिक विवेचना
(D) बुद्ध का जीवन
45. तुलसीदास के ‘राम’ का स्वरूप है—
(A) सगुण
(B) निर्गुण
(C) शैव
(D) इनमें से कोई नहीं
46. Annihilation of Caste (जाति-प्रथा का विनाश) के लेखक हैं—
(A) ज्योतिबा फुले
(B) सावित्रीबाई फुले
(C) डॉ. भीमराव आंबेडकर
(D) महात्मा गांधी
47. ‘प्रबंधम्’ नामक रचना किससे संबंधित है?
(A) नयनार संत
(B) अलवार संत
(C) अद्वैतवाद
(D) इनमें से कोई नहीं
48. ‘बुद्धचरित’ के रचनाकार हैं—
(A) पतंजलि
(B) अश्वघोष
(C) कालिदास
(D) आनंद
49. ‘वेदों की ओर लौटो’ प्रसिद्ध नारा है—
(A) गौतम बुद्ध
(B) दयानंद सरस्वती
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) महात्मा गांधी
50. ‘कथकली’ किस राज्य का प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्य है?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश









