संयुक्त राष्ट्र संघ
1.संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई?
(A) 26 जून 1945
(B) 24 अक्टूबर 1945
(C) 15 अगस्त 1945
(D) 10 दिसंबर 1945
2. 26 जून 1945 को संयुक्त राष्ट्र संघ के घोषणापत्र पर कितने राष्ट्रों ने हस्ताक्षर किए थे?
(A) 40
(B) 50
(C) 60
(D) 70
3. संयुक्त राष्ट्र संघ के संस्थापक सदस्य देशों की संख्या कितनी थी?
(A) 45
(B) 50
(C) 51
(D) 60
4. सैन फ्रांसिस्को सम्मेलन में कितने देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था?
(A) 25
(B) 35
(C) 40
(D) 50
5. संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर को अंतिम रूप कहाँ दिया गया था?
(A) सैन फ्रांसिस्को में
(B) काहिरा में
(C) याल्टा में
(D) मास्को में
6. वीटो संबंधी प्रस्ताव सर्वप्रथम किस सम्मेलन में रखा गया था?
(A) याल्टा
(B) तेहरान
(C) मास्को
(D) अटलांटिक चार्टर
7. ‘अटलांटिक चार्टर’ कब जारी किया गया था?
(A) 14 सितंबर 1939
(B) 14 अक्टूबर 1940
(C) 14 अगस्त 1941
(D) 14 सितंबर 1942
8. मास्को घोषणापत्र’ पर कब हस्ताक्षर हुए थे?
(A) नवंबर 1943
(B) नवंबर 1942
(C) नवंबर 1941
(D) नवंबर 1940
9. संयुक्त राष्ट्र की महासभा की पहली बैठक कब हुई?
(A) 10 जनवरी 1947
(B) 10 जनवरी 1946
(C) 10 जनवरी 1945
(D) 10 जनवरी 1944
10. सैन फ्रांसिस्को सम्मेलन में अमेरिका का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
(A) हूवर
(B) रूजवेल्ट
(C) ट्रूमैन
(D) विल्सन
11. संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रमुख उद्देश्य क्या है?
(A) शैक्षिक सुविधा
(B) स्वास्थ्य सुधार
(C) विश्व शांति
(D) वित्तीय सहायता
12. संयुक्त राष्ट्र संघ का सर्वोच्च उद्देश्य क्या है?
(A) आर्थिक विकास
(B) सैन्य शक्ति
(C) विश्व शांति और सुरक्षा
(D) शिक्षा का प्रसार
13. ‘संयुक्त राष्ट्र दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 26 जून
(B) 24 अक्टूबर
(C) 10 दिसंबर
(D) 15 अगस्त
14. ‘संयुक्त राष्ट्र दिवस’ पहली बार कब मनाया गया था?
(A) 1948 में
(B) 1949 में
(C) 1950 में
(D) 1980 में
15. संयुक्त राष्ट्र ने ‘संयुक्त राष्ट्र दिवस’ को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कब की थी?
(A) 1975
(B) 1974
(C) 1973
(D) 1971
16. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम स्थायी महासचिव कौन थे?
(A) डेग हैमरसोल्ड
(B) ट्रिग्वेली
(C) कोफी अन्नान
(D) बान की मून
17. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम महासचिव ट्रिग्वे ली किस देश से संबंधित थे?
(A) ब्रिटेन
(B) डेनमार्क
(C) नॉर्वे
(D) स्वीडन
18. संयुक्त राष्ट्र संघ का वर्तमान महासचिव कौन है?
(A) एंटोनियो गुटेरेस
(B) कोफी अन्नान
(C) पॉल हेनरी स्पाक
(D) बान की मून
19. ‘संयुक्त राष्ट्र संघ का गठन मानवता को स्वर्ग तक पहुँचाने के लिए नहीं, बल्कि उसे नर्क से बचाने के लिए हुआ है’, यह कथन किसका है?
(A) एंटोनियो गुटेरेस
(B) वाशिंगटन
(C) डेग हैमरसोल्ड
(D) कोफी अन्नान
20. संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य देशों की संख्या कितनी है?
(A) 193
(B) 195
(C) 198
(D) 200
21. संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने प्रमुख अंग हैं?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
22. निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्य अंग नहीं है?
(A) महासभा
(B) सुरक्षा परिषद
(C) यूनेस्को
(D) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
23. संयुक्त राष्ट्र संघ की केंद्रीय सभा कौन-सी है?
(A) सुरक्षा परिषद
(B) महासभा
(C) सचिवालय
(D) आर्थिक एवं सामाजिक परिषद
24. संघ की व्यवस्थापिका किसे कहा जाता है?
(A) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय को
(B) सचिवालय को
(C) सुरक्षा परिषद को
(D) महासभा को
25. महासभा को ‘संसार की नगर सभा’ कहा जाता है?
(A) सुरक्षा परिषद को
(B) महासभा को
(C) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय को
(D) सचिवालय को
26. महासभा के प्रथम अधिवेशन का सभापति कौन था?
(A) पॉल हेनरी स्पाक
(B) एंटोनियो गुटेरेस
(C) कोफी अन्नान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
27. महासभा के 8वें अधिवेशन के लिए किस भारतीय प्रतिनिधि का निर्वाचन हुआ था?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) इंदिरा गांधी
(C) सुचेता कृपलानी
(D) विजयलक्ष्मी पंडित
28. सुरक्षा परिषद में कुल कितने सदस्य होते हैं?
(A) 10
(B) 12
(C) 15
(D) 20
29. सुरक्षा परिषद में कुल कितने स्थायी सदस्य हैं?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
30. निम्न में से कौन सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य नहीं है?
(A) चीन
(B) फ्रांस
(C) जापान
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
31. संयुक्त राष्ट्र में वीटो की शक्ति किसे प्राप्त है?
(A) महासभा को
(B) सचिवालय को
(C) सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों को
(D) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय को
32. संयुक्त राष्ट्र संघ के किस अंग को ‘विश्व का पुलिसमैन’ कहा जाता है?
(A) महासभा
(B) सचिवालय
(C) सुरक्षा परिषद
(D) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
33. ‘संयुक्त राष्ट्र संघ का हृदय’ कहा जाता है—
(A) सचिवालय को
(B) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय को
(C) महासभा को
(D) सुरक्षा परिषद को
34. संयुक्त राष्ट्र का कौन सा अंग मुख्यतः अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए उत्तरदायी है?
(A) महासभा
(B) सुरक्षा परिषद
(C) आर्थिक एवं सामाजिक परिषद
(D) सचिवालय
35. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है?
(A) जेनेवा
(B) हेग
(C) रोम
(D) लंदन
36. संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रशासनिक अंग कौन है?
(A) सचिवालय
(B) महासभा
(C) सुरक्षा परिषद
(D) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
37. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना कब की गई?
(A) 1918
(B) 1919
(C) 1920
(D) 1921
38. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना कब की गई?
(A) सितंबर 1945
(B) नवंबर 1945
(C) दिसंबर 1945
(D) जनवरी 1946
39. अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम की स्थापना कब की गई?
(A) अप्रैल 1946
(B) मई 1946
(C) जून 1946
(D) जुलाई 1956
40. मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा कब की गई?
(A) 1945
(B) 1947
(C) 1948
(D) 1950










