1.इटली और जर्मनी के एकीकरण की प्रारंभिक प्रेरणा का श्रेय किसे दिया जाता है?
(A) विलियम प्रथम
(B) बिस्मार्क
(C) मेटरनिख
(D) नेपोलियन बोनापार्ट
उत्तरः (D) नेपोलियन बोनापार्ट
- जर्मनी में 39 राज्यों के परिसंघ का अध्यक्ष कौन था?
(A) रूस
(B) प्रशा
(C) ऑस्ट्रिया
(D) फ्रांस
उत्तरः (C) ऑस्ट्रिया
- नेपोलियन बोनापार्ट ने जर्मनी के 39 राज्यों को मिलाकर ‘राइन संघ’ की स्थापना कब की थी?
(A) 1805 ई.
(B) 1807 ई.
(C) 1806 ई.
(D) 1808 ई.
उत्तरः (C) 1806 ई.
- ‘जोलवरीन’ नामक संगठन किससे संबंधित था?
(A) श्रम संघ
(B) सीमा शुल्क संघ
(C) ट्रेड यूनियन
(D) किसान संघ
उत्तरः (B) सीमा शुल्क संघ
- ‘जोलवरीन’ नामक आर्थिक संगठन की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1832 ई.
(B) 1834 ई.
(C) 1836 ई.
(D) 1848 ई.
उत्तरः (B) 1834 ई.
- जर्मनी के आर्थिक राष्ट्रवाद का जनक किसे माना जाता है?
(A) बिस्मार्क
(B) विलियम प्रथम
(C) कैसर विलियम
(D) फ्रेडरिक लिस्ट
उत्तरः (D) फ्रेडरिक लिस्ट
- 1848-49 में जर्मनी की राष्ट्रीय सभा की बैठकें कहाँ होती थीं?
(A) वियना
(B) वर्साय
(C) वाइमार
(D) फ्रैंकफर्ट
उत्तरः (D) फ्रैंकफर्ट
- जर्मनी का वास्तविक एकीकरण किसने पूरा किया?
(A) कावूर
(B) गैरीबाल्डी
(C) बिस्मार्क
(D) कैसर विलियम
उत्तरः (C) बिस्मार्क
- जर्मनी का सबसे शक्तिशाली राज्य कौन-सा था?
(A) प्रशा
(B) हनोवर
(C) सैक्सनी
(D) पीडमॉन्ट
उत्तरः (A) प्रशा
- मेटरनिख किस देश का चांसलर था?
(A) जर्मनी
(B) ऑस्ट्रिया
(C) रूस
(D) इटली
उत्तरः (B) ऑस्ट्रिया
- विलियम प्रथम प्रशा का शासक किस वर्ष बना?
(A) 1848 ई.
(B) 1858 ई.
(C) 1861 ई.
(D) 1871 ई.
उत्तरः (C) 1861 ई.
- प्रशा के शासक विलियम प्रथम ने चांसलर किसे बनाया था?
(A) मेटरनिख
(B) बिस्मार्क
(C) गैरीबाल्डी
(D) मेजिनी
उत्तरः (B) बिस्मार्क
- विलियम प्रथम के शासनकाल में प्रशा का युद्ध मंत्री (रक्षामंत्री) कौन था?
(A) वॉन मोल्टके
(B) वॉन रून
(C) बिस्मार्क
(D) कैसर द्वितीय
उत्तरः (B) वॉन रून
- विलियम प्रथम के समय में प्रशा का सेनापति कौन था?
(A) बिस्मार्क
(B) वॉन रून
(C) वॉन मोल्टके
(D) गैरीबाल्डी
उत्तरः (C) वॉन मोल्टके
- बिस्मार्क प्रशा का चांसलर कब नियुक्त हुआ?
(A) सितंबर 1859 ई.
(B) सितंबर 1860 ई.
(C) सितंबर 1861 ई.
(D) सितंबर 1862 ई.
उत्तरः (D) सितंबर 1862 ई.
- बिस्मार्क का जन्म 1 अप्रैल 1815 ई. में कहाँ हुआ था?
(A) ब्रैंडेनबर्ग
(B) फ्लोरेंस
(C) जिनेवा
(D) कोर्सिका
उत्तरः (A) ब्रैंडेनबर्ग
- बिस्मार्क को ‘यूरोप का बाजीगर’ किसने कहा था?
(A) विलियम प्रथम
(B) कैसर विलियम
(C) नेपोलियन प्रथम
(D) मेटरनिख
उत्तरः (D) मेटरनिख
- ऑस्ट्रिया-प्रशा के बीच सडोवा (कोनिग्रेट्ज) का युद्ध कब हुआ था?
(A) 1862 ई.
(B) 1864 ई.
(C) 1865 ई.
(D) 1866 ई.
उत्तरः (D) 1866 ई.
- सडोवा के युद्ध (1866) में किस देश की पराजय हुई थी?
(A) फ्रांस
(B) ऑस्ट्रिया
(C) प्रशा
(D) डेनमार्क
उत्तरः (B) ऑस्ट्रिया
- गेस्टीन समझौता (14 अगस्त 1865) किन देशों के बीच हुआ था?
(A) फ्रांस-ऑस्ट्रिया
(B) रूस-प्रशा
(C) ऑस्ट्रिया-प्रशा
(D) प्रशा-डेनमार्क
उत्तरः (C) ऑस्ट्रिया-प्रशा
- किस युद्ध को ‘सात सप्ताह का युद्ध’ के नाम से जाना जाता है?
(A) ऑस्ट्रिया-फ्रांस युद्ध
(B) ऑस्ट्रिया-प्रशा युद्ध
(C) ऑस्ट्रिया-डेनमार्क युद्ध
(D) ऑस्ट्रिया-इटली युद्ध
उत्तरः (B) ऑस्ट्रिया-प्रशा युद्ध
- ऑस्ट्रिया और प्रशा के बीच प्राग की संधि कब हुई थी?
(A) 20 अगस्त 1866
(B) 21 अगस्त 1866
(C) 22 अगस्त 1866
(D) 23 अगस्त 1866
उत्तरः (D) 23 अगस्त 1866
- किस संधि के द्वारा ऑस्ट्रिया जर्मन परिसंघ से बाहर हुआ?
(A) प्राग की संधि
(B) वियना की संधि
(C) पेरिस की संधि
(D) फ्रैंकफर्ट की संधि
उत्तरः (A) प्राग की संधि
- फ्रांस-प्रशा युद्ध में सेडान का युद्ध कब हुआ?
(A) 15 जुलाई 1866
(B) 15 जुलाई 1868
(C) 15 जुलाई 1869
(D) 1 सितंबर 1870
उत्तरः (D) 1 सितंबर 1870
- नेपोलियन तृतीय ने प्रशा के समक्ष कब आत्मसमर्पण किया?
(A) 1 सितंबर 1866
(B) 1 सितंबर 1868
(C) 1 सितंबर 1869
(D) 2 सितंबर 1870
उत्तरः (D) 2 सितंबर 1870
बिस्मार्क ने 18 जनवरी 1871 को विलियम प्रथम का जर्मन सम्राट के रूप में राज्याभिषेक कहाँ करवाया?
(A) बर्लिन
(B) वर्साय
(C) वियना
(D) सेंट पीटर्सबर्ग
उत्तरः (B) वर्साय
- फ्रैंकफर्ट की संधि (10 मई 1871) किनके बीच हुई थी?
(A) फ्रांस-प्रशा
(B) फ्रांस-ऑस्ट्रिया
(C) फ्रांस-रूस
(D) फ्रांस-स्वीडन
उत्तरः (A) फ्रांस-प्रशा
- जर्मनी का एकीकरण किस युद्ध के बाद पूर्ण हुआ?
(A) साडोवा
(B) सेडान
(C) श्लेसविग-हॉल्स्टीन
(D) क्रीमिया
उत्तरः (B) सेडान
- ‘रक्त और लौह’ की नीति का प्रवर्तक कौन था?
(A) नेपोलियन
(B) हिटलर
(C) बिस्मार्क
(D) गैरीबाल्डी
उत्तरः (C) बिस्मार्क
- विलियम प्रथम को जर्मन साम्राज्य का सम्राट का ताज कब पहनाया गया?
(A) 9 फरवरी 1869
(B) 8 फरवरी 1870
(C) 2 फरवरी 1870
(D) 18 जनवरी 1871
उत्तरः (D) 18 जनवरी 1871
- इटली में सबसे शक्तिशाली राज्य कौन-सा था जिसने एकीकरण का नेतृत्व किया?
(A) सार्डिनिया-पीडमॉन्ट
(B) लोम्बार्डी
(C) वेनेशिया
(D) नीस
उत्तरः (A) सार्डिनिया-पीडमॉन्ट
- इटली में राष्ट्रीयता की भावना जगाने का श्रेय मुख्यतः किसे है?
(A) मेटरनिख
(B) नेपोलियन तृतीय
(C) विक्टर इमैनुएल
(D) नेपोलियन बोनापार्ट
उत्तरः (D) नेपोलियन बोनापार्ट
- इटली के एकीकरण का वास्तविक जनक/मस्तिष्क किसे माना जाता है?
(A) गैरीबाल्डी
(B) कावूर
(C) जोसेफ मेजिनी
(D) बिस्मार्क
उत्तरः (B) कावूर
- जोसेफ मेजिनी का जन्म 1805 ई. में कहाँ हुआ था?
(A) फ्लोरेंस
(B) जेनोआ
(C) रोम
(D) वियना
उत्तरः (B) जेनोआ
- इटली के एकीकरण में सबसे बड़ी बाधा कौन-सा देश था?
(A) ऑस्ट्रिया
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) रूस
उत्तरः (A) ऑस्ट्रिया
- इटली के एकीकरण का नेतृत्व किस राज्य ने किया था?
(A) लोम्बार्डी
(B) हनोवर
(C) सैक्सनी
(D) सार्डिनिया पीडमॉन्ट
उत्तरः (D) सार्डिनिया पीडमॉन्ट
- इटली की समस्या को अंतरराष्ट्रीय बनाने का श्रेय किसे है?
(A) काउंट कावूर
(B) मेजिनी
(C) गैरीबाल्डी
(D) बिस्मार्क
उत्तरः (A) काउंट कावूर
- ‘इटली के एकीकरण की तलवार’ किसे कहा जाता है?
(A) मेजिनी
(B) गैरीबाल्डी
(C) कावूर
(D) बिस्मार्क
उत्तरः (B) गैरीबाल्डी
- इटली के एकीकरण का श्रेय मुख्य रूप से किसे दिया जाता है?
(A) मेजिनी
(B) कावूर
(C) गैरीबाल्डी
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तरः (D) उपर्युक्त सभी
- ‘यंग इटली’ की स्थापना 1831 में किसने की थी?
(A) जोसेफ मेजिनी
(B) गैरीबाल्डी
(C) कावूर
(D) बिस्मार्क
उत्तरः (A) जोसेफ मेजिनी
- ‘लाल कुर्ती’ नामक स्वयंसेवी सेना का नेतृत्व किसने किया था?
(A) मेजिनी
(B) गैरीबाल्डी
(C) कावूर
(D) बिस्मार्क
उत्तरः (B) गैरीबाल्डी
- विक्टर इमैनुएल द्वितीय कहाँ का शासक था?
(A) सार्डिनिया-पीडमॉन्ट
(B) प्रशा
(C) लक्जमबर्ग
(D) वेनेशिया
उत्तरः (A) सार्डिनिया-पीडमॉन्ट
- विक्टर इमैनुएल द्वितीय ने काउंट कावूर को अपना प्रधानमंत्री कब बनाया था?
(A) 1852 ई.
(B) 1850 ई.
(C) 1848 ई.
(D) 1852 ई.
उत्तरः (A) 1852 ई.
- इटली राष्ट्र का जन्म (राज्य की घोषणा) कब माना जाता है?
(A) 17 मार्च 1861
(B) 17 मार्च 1860
(C) 20 सितंबर 1870
(D) जुलाई 1871
उत्तरः (A) 17 मार्च 1861
- किसने कहा था – “यदि समाज में क्रांति लानी हो तो नवयुवकों के हाथ में नेतृत्व दे दो”?
(A) जोसेफ मेजिनी
(B) गैरीबाल्डी
(C) कावूर
(D) बिस्मार्क
उत्तरः (A) जोसेफ मेजिनी
- इटली का पूर्ण एकीकरण (रोम सहित) कब हुआ?
(A) 1861
(B) 1866
(C) 1870
(D) 1871
उत्तरः (C) 1870
‘इटली के एकीकरण का पैगंबर/आत्मा’ किसे कहा जाता है?
(A) मेजिनी
(B) कावूर
(C) गैरीबाल्डी
(D) विक्टर इमैनुएल
उत्तरः (A) मेजिनी
- ‘इटली का बिस्मार्क’ किसे कहा जाता है?
(A) मेजिनी
(B) काउंट कावूर
(C) गैरीबाल्डी
(D) विक्टर इमैनुएल द्वितीय
उत्तरः (B) काउंट कावूर
- विक्टर इमैनुएल द्वितीय को संयुक्त इटली का राजा कहाँ घोषित किया गया?
(A) वर्साय
(B) रोम
(C) ट्यूरिन
(D) वेनेशिया
उत्तरः (C) ट्यूरिन
- रोम को संयुक्त इटली की राजधानी कब घोषित किया गया?
(A) 1861 ई.
(B) जुलाई 1871 ई.
(C) 1880 ई.
(D) 1882 ई.
उत्तरः (B) जुलाई 1871 ई.
- इटली के एकीकरण का श्रेय मुख्यतः तीन व्यक्तियों को दिया जाता है, उनमें शामिल नहीं है
(A) मेजिनी
(B) कावूर
(C) गैरीबाल्डी
(D) बिस्मार्क
उत्तरः (D) बिस्मार्क
- विक्टर इमैनुएल द्वितीय को इटली का राजा कब घोषित किया गया था?
(A) 17 मार्च 1861 ई.
(B) 17 मार्च 1862 ई.
(C) 17 मार्च 1863 ई.
(D) 17 मार्च 1864 ई.
उत्तरः (A) 17 मार्च 1861 ई.
- इटली के एकीकरण आंदोलन को क्या नाम दिया जाता है?
(A) रिसोर्जिमेंटो
(B) रिवोल्यूशन
(C) रिफॉर्मेशन
(D) रिनेसां
उत्तरः (A) रिसोर्जिमेंटो









