दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर
HIS 301
B.A. Vth Semester Examination, 2025-26
(Nationalism in India)
1.नरमपंथियों की प्रशासनिक माँगों में क्या सम्मिलित नहीं था?
(A) लंदन और भारत में सिविल सेवा की परीक्षाएँ एक साथ हो
(B) उम्र सीमा 19 साल से बढ़ाकर 30 साल कर दी जाए
(C) शस्त्र अधिनियम की समाप्ति
(D) भारतीयों की सेना में वालेंटियर्स के रूप में भर्ती की जाए
2. नरमपंथी विचारधारा के लोग ब्रिटिश सरकार की निम्नलिखित आर्थिक नीतियों में से कौन-सा बदलाव नहीं चाहते थे?
(A) व्यय और करों में कमी
(B) सैन्य व्यय का पुनर्निर्धारण
(C) मालगुजारी की दरों में कमी
(D) ब्रिटिश उद्योगों के लिए संरक्षणवादी नीति
3. “भारतीय राष्ट्रवाद ब्रिटिश राज की संतान है” यह कथन किसका है?
(A) मैक्स वेबर
(B) शोभन दास गुप्ता
(C) विंसेंट स्मिथ
(D) आर. कूपलैंड
4. मुहम्मद अली जिन्ना अखिल भारतीय मुस्लिम लीग में कब शामिल हुए?
(A) 1911 ई.
(B) 1912 ई.
(C) 1913 ई.
(D) 1914 ई.
5. द इमरजेंस ऑफ इंडियन नेशनलिज्म’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) अनिल सील
(B) बिपन चंद्र
(C) फ्रांसिस रॉबिन्सन
(D) सुमित सरकार
6. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग का प्रथम अधिवेशन कब और कहाँ हुआ था?
(A) 1906, ढाका
(B) 1907, कराची
(C) 1908, अमृतसर
(D) 1910, लाहौर
7. निम्नलिखित में से 1857 के विद्रोह के दौरान कानपुर में अंग्रेजों के विरोध का नेतृत्व किसने किया?
(A) तात्या टोपे
(B) नाना साहब
(C) बहादुर शाह जफर
(D) मंगल पांडे
8. ‘न्यू लैंप्स फॉर ओल्ड’ शीर्षक के अंतर्गत लेखों की एक श्रृंखला का प्रकाशन किसके द्वारा किया गया?
(A) जतींद्रनाथ बनर्जी
(B) बारींद्र कुमार घोष
(C) अरबिंद घोष
(D) मोतीलाल घोष
9. ‘अवध इन रिवॉल्ट’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) एस.एन. सेन
(B) एस. बी. चौधरी
(C) वी.डी. सावरकर
(D) रुद्रांग्शु मुखर्जी
10. रवींद्रनाथ टैगोर ने अपनी पुस्तक ‘नेशनलिज्म’ में राष्ट्रवाद के किस रूप की आलोचना की थी?
(A) सांस्कृतिक राष्ट्रवाद
(B) मानवतावादी राष्ट्रवाद
(C) आध्यात्मिक राष्ट्रवाद
(D) पश्चिमी औद्योगिक राष्ट्रवाद
11. एनी बेसेंट की लीग का भौगोलिक क्षेत्र क्या था?
(A) क्षेत्रीय
(B) अखिल भारतीय
(C) अंतर्राष्ट्रीय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. गरमपंथी विचारधारा के उदय के कारण के रूप में ‘गुटबंदी’ को इतिहासकारों के किस संप्रदाय ने जिम्मेदार ठहराया?
(A) सबाल्टर्न
(B) कैंब्रिज
(C) मार्क्सवादी
(D) राष्ट्रवादी
13. निम्नलिखित में से किसने 1857 के विद्रोह को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की संज्ञा दी है?
(A) आर. सी. मजूमदार
(B) वी. डी. सावरकर
(C) एस. एन. सेन
(D) बी. जी. तिलक
14. कांग्रेस के किस अधिवेशन में नरमपंथियों एवं गरमपंथियों का विभाजन अपरिहार्य हो गया था?
(A) 1905 ई.
(B) 1906 ई.
(C) 1907 ई.
(D) 1908 ई.
15. निम्नलिखित में से कर्जन की कौन सी नीति भारत में गरमपंथी विचारधारा के उदय का कारण नहीं थी?
(A) 1899 का कलकत्ता म्यूनिसिपल एमेंडमेंट एक्ट
(B) 1904 का इंडियन ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट
(C) 1905 में बंगाल का विभाजन
(D) 1904 का प्राचीन स्मारक संरक्षक अधिनियम
16. निम्नलिखित में से कौन सी माँग नरमपंथियों की संवैधानिक माँगों में सम्मिलित नहीं थी?
(A) विधायिकाओं में भारतीयों की भागीदारी में वृद्धि
(B) वायसरॉय की कार्यकारिणी में दो भारतीय सदस्यों की नियुक्ति
(C) संपूर्ण स्वशासन
(D) इंडिया काउंसिल का उन्मूलन
17. कांग्रेस के किस अधिवेशन में भारत में तैयार वस्तुओं की पहली प्रदर्शनी लगाई गई?
(A) 1905, बनारस सत्र
(B) 1906, कलकत्ता सत्र
(C) 1907, सूरत सत्र
(D) 1910, इलाहाबाद सत्र
18. “भारतीय राष्ट्रवाद के इतिहास लेखन में लंबे समय से कुलीनवाद का वर्चस्व रहा है” यह कथन किसका है?
(A) रणजीत गुहा
(B) महात्मा गांधी
(C) वी.डी. सावरकर
(D) राधाकुमुद मुखर्जी
19. 1857 ई. के विद्रोह के स्वतंत्रता सेनानियों में से किसे ‘महकपरी’ की पदवी दी गई?
(A) जीनत महल
(B) हजरत महल
(C) लक्ष्मीबाई
(D) अवंतीबाई लोधी
20. निम्नलिखित में से कौन भारत में आर्थिक राष्ट्रवाद के प्रमुख विचारक नहीं थे?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) रोमेशचंद्र दत्त
(C) महादेव गोविंद रानाडे
(D) मदनलाल ढींगरा
21. किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को ‘सुरक्षा वाल्व’ कहा?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) महात्मा गांधी
(C) एनी बेसेंट
(D) लाला लाजपत राय
22. ‘1857: द ग्रेट रिबेलियन’ पुस्तक किसने लिखी?
(A) अशोक मेहता
(B) आर.सी. मजूमदार
(C) एस.एन. सेन
(D) वी.डी. सावरकर
23. मुस्लिम लीग की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य क्या था?
(A) ब्रिटिश सरकार के प्रति मुसलमानों में निष्ठा बढ़ाना
(B) मुसलमानों के राजनीतिक अधिकारों की रक्षा करना
(C) समुदायों के बीच एकता को बढ़ावा देना
(D) उपर्युक्त सभी
24. 1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था?
(A) मीर तकी मीर
(B) जौक
(C) इकबाल
(D) मिर्जा गालिब
25. निम्नलिखित में से कौन सा कार्यक्रम स्वदेशी आंदोलन के दौरान गरमपंथी विचारधारा से संबंधित नहीं था?
(A) रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं का निर्माण
(B) राष्ट्रीय शिक्षा नीति
(C) पंचायती अदालतों की स्थापना
(D) अंग्रेजों के विरूद्ध सशस्त्र आंदोलन
26. 1892 ई. में दादाभाई नौरोजी किस जगह से ब्रिटिश संसद के सदस्य चुने गए?
(A) फिन्सबरी
(B) बर्मिघंम
(C) कार्डिफ
(D) एडिनबर्ग
27. किस पहले भारतीय ने एक भारतीय भाषा में 1857 के कारणों के बारे में पुस्तक लिखी?
(A) सैयद अहमद खाँ
(B) वी.डी. सावरकर
(C) बी.जी. तिलक
(D) भगत सिंह
28. निम्नलिखित में से किसने 1907 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?
(A) रासबिहारी घोष
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) फिरोजशाह मेहता
(D) बी.जी. तिलक
29. मुस्लिम लीग की स्थापना पर किस समाचार पत्र ने लिखा कि “यह संस्था कांग्रेस का प्रभावशाली विकल्प साबित होगी”?
(A) द टाइम्स
(B) इंग्लिशमैन
(C) हिन्दुस्तान टाइम्स
(D) द बॉम्बे क्रॉनिकल
30. कार्लाइल सर्कुलर संबंधित है:
(A) असहयोग आंदोलन से
(B) होमरूल आंदोलन से
(C) बंगाल विभाजन विरोधी आंदोलन से
(D) प्रथम विश्व युद्ध से
31. अमृत बाजार पत्रिका के संपादक कौन थे?
(A) मोतीलाल घोष और सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(B) शिशिर कुमार घोष और सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(C) शिशिर कुमार घोष और मोतीलाल घोष
(D) दादाभाई नौरोजी और सुरेंद्रनाथ बनर्जी
32. ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के निर्माण का प्रस्ताव ढाका में किसने रखा?
(A) हकीम अजमल खाँ
(B) नवाब सलीमउल्लाह खाँ
(C) मुहम्मद अली जिन्ना
(D) सैयद अहमद खाँ
33. निम्नलिखित में से कौन मद्रास के मइलापुर गुट का सदस्य नहीं था?
(A) वी. भाष्यम आयंगर
(B) एस. सुब्रमण्यम अय्यर
(C) वी. कृष्णस्वामी अय्यर
(D) के. टी. प्रकाशम
34. बी.जी. तिलक द्वारा गनेश उत्सव मनाए जाने का प्रमुख उद्देश्य क्या था?
(A) भारतीयों को सांप्रदायिकता के आधार पर विभाजित करना
(B) राष्ट्रीय आंदोलन को क्षेत्र विशेष तक सीमित रखना
(C) जनमानस को सांस्कृतिक चेतना के माध्यम से एक-जुट करना
(D) अशिक्षित लोगों को राष्ट्रीय आंदोलन से दूर रखना
35. लखनऊ समझौते (1916) का विरोध निम्न में से किसने किया था?
(A) बी.जी. तिलक
(B) महात्मा गांधी
(C) मदन मोहन मालवीय
(D) अंबिकाचरण मजूमदार
36. निम्नलिखित में से कौन उदारवादी विचारधारा से संबंधित नहीं था?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) फिरोज शाह मेहता
(C) लाला हरदयाल
(D) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
37. कांग्रेस ने मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचक मंडल की माँग को औपचारिक स्वीकृति किस अधिवेशन में दी?
(A) 1915, बम्बई
(B) 1916, लखनऊ
(C) 1917, कलकत्ता
(D) 1918, बम्बई
38. ‘द इकोनॉमिक हिस्ट्री ऑफ इंडिया’ के लेखक कौन हैं?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) रोमेशचंद्र दत्त
(C) गोपालकृष्ण गोखले
(D) एनी बेसेंट
39. निम्नलिखित में से उदारवादी राजनीतिज्ञों का किस प्रकार की कार्यशैली में विश्वास नहीं था?
(A) प्रार्थना पत्र और ज्ञापन भेजना
(B) भाषण देना
(C) लेख छपवाना
(D) सविनय अवज्ञा की विधियों का प्रयोग करना
40. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नरमपंथियों का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(A) तत्काल स्वतंत्रता प्राप्त करना
(B) ब्रिटिश सरकार के साथ सहयोग करके सुधार लाना
(C) हिंसात्मक विद्रोह करना
(D) ब्रिटिश उद्योगों का बहिष्कार करना
41. किस भारतीय ने 24 जून 1917 ई. को अमेरिकी राष्ट्रपति विल्सन के नाम पत्र में भारत को स्वशासन दिलाने की अपील की थी?
(A) बी.जी. तिलक
(B) एनी बेसेंट
(C) एस. सुब्रमण्यम अय्यर
(D) बी.पी. वाडिया
42. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे?
(A) मुहम्मद अली
(B) शौकत अली
(C) बदरूद्दीन तैयबजी
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद
43. तिलक की इंडियन होमरूल लीग के अध्यक्ष कौन थे?
(A) बी.जी. तिलक
(B) एन.सी. केलकर
(C) जोसेफ बैप्टिस्टा
(D) बी.एस. मुंजे
44. रवींद्रनाथ टैगोर का राष्ट्रवाद किस पर आधारित था?
(A) हिंसा और संघर्ष पर
(B) मानवता और आध्यात्मिकता पर
(C) आर्थिक सुधार पर
(D) साम्राज्यवाद पर
45. निम्नलिखित में से किसने होमरूल लीग की सदस्यता स्वीकार नहीं की थी?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) सरदार पटेल
(C) एम.आर. जयकर
(D) मुहम्मद अली जिन्ना
46. ‘ब्रिटिश कमेटी ऑफ इंडियन नेशनल कांग्रेस’ द्वारा संपादित पत्रिका कौन सी थी?
(A) इंडिया
(B) बंगाली
(C) मराठी
(D) वंदेमातरम्
47. होमरूल लीग आंदोलन के दौरान एनी बेसेंट की गिरफ्तारी के विरोध में किस नेता ने ‘सर’ की उपाधि वापस कर दी थी?
(A) एस. सुब्रमण्यम अय्यर
(B) बी.पी. वाडिया
(C) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(D) सी.पी. रामास्वामी अय्यर
48. 1857 के विद्रोह की असफलता का मुख्य कारण क्या था?
(A) विद्रोह का सीमित क्षेत्र में होना
(B) सैनिक दमन
(C) संगठन एवं नेतृत्व का अभाव
(D) जनता का विद्रोह में भाग न लेना
49. 16 जून 1917 को जब एनी बेसेंट को नजरबंद किया गया, तो उस समय मद्रास का गवर्नर कौन था?
(A) जॉर्ज गोस्चेन
(B) लॉर्ड एमहर्स्ट
(C) सर गेब्रियल स्टोक्स
(D) लॉर्ड पेंटलैंड
50. भारत में राष्ट्रवाद के उदय के लिए निम्नलिखित में से किन कारकों ने योगदान दिया?
- पाश्चात्य शिक्षा एवं चिंतन से संपर्क
- रेलवे का विकास
- समाचार-पत्रों में प्रकाशित लेख
- इल्बर्ट विवाद
(A) 1, 2 और 3
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपर्युक्त सभी



