नाथ पंथ  पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs on Nath Panth)

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर PHI 100 Under Graduate Examination, 2025-26 Minor Course (Introduction to […]

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर

PHI 100

Under Graduate Examination, 2025-26

Minor Course

(Introduction to Nath Panth)

Back Paper

1. निम्नलिखित में से नाथ संप्रदाय से संबंधित साहित्य है:
(A) ब्रह्म सूत्र
(B) योग सूत्र
(C) योग वर्तिका
(D) हठयोग प्रदीपिका

उत्तर: (D) हठयोग प्रदीपिका

2. नाथपंथ में सिद्धों की संख्या क्या है?
(A) 20
(B) 10
(C) 84
(D) 30

उत्तर: (C) 84

3. निम्नलिखित में से कौन एक नाथ योगी नहीं है?
(A) पतंजलि
(B) आदिनाथ
(C) जालन्धरनाथ
(D) मत्स्येंद्रनाथ.

उत्तर: (A) पतंजलि
.

4. गौतम बुद्ध के अनुसार साधना का मार्ग है –
(A) भक्ति
(B) ज्ञान
(C) अष्टांगिक मार्ग
(D) वाम मार्ग

उत्तर: (C) अष्टांगिक मार्ग

5. हठयोग प्रदीपिका के लेखक कौन है?
(A) गोरखनाथ
(B) योगींद्र स्वात्माराम
(C) मत्स्येंद्रनाथ
(D) नेमिनाथ

उत्तर: (B) योगींद्र स्वात्माराम

6. कपालभॉति संबंधित है:
(A) ज्ञान योग से
(B) नाथ योग से
(C) बौद्ध योग से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B) नाथ योग से

7. नाथ योग में शाम्भवी एक:
(A) मोक्ष है
(B) अर्थ है
(C) मुद्रा है
(D) प्राणायाम है

उत्तर: (C) मुद्रा है

8. घेरण्ड संहिता के रचयिता कौन है?
(A) रामदेव
(B) महर्षि घेरण्ड
(C) शंकराचार्य
(D) पतंजलि

उत्तर: (B) महर्षि घेरण्ड

9. ‘अमानष्क योग’ की अवधारणा संबंधित है:
(A) बौद्ध दर्शन से
(B) नाथ पंथ संप्रदाय से
(C) जैन दर्शन से
(D) उपर्युक्त सभी से

उत्तर: (B) नाथ पंथ संप्रदाय से

10. ‘योगः चित्तवृत्ति निरोधः’ की अवधारणा संबंधित है:
(A) जैन दर्शन से
(B) बौद्ध दर्शन से
(C) न्याय दर्शन से
(D) योग दर्शन से

उत्तर: (D) योग दर्शन से

11. हीनयान एवं महायान संप्रदाय है:
(A) नाथपंथ के
(B) जैन दर्शन के
(C) बौद्ध दर्शन के
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (C) बौद्ध दर्शन के

12. बुद्ध के मुक्ति की अवधारणा को कहा जाता है:
(A) कैवल्य
(B) निर्वाण
(C) समाधि
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (B) निर्वाण

13. बुद्ध के अनुसार दुःख का मूल कारण है:
(A) अविद्या
(B) ज्ञान
(C) तृष्णा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (C) तृष्णा

14. सत्व, रज और तम गुण हैं:
(A) आत्मा का
(B) पुरुष का
(C) प्रकृति का
(D) ब्रह्म का

उत्तर: (C) प्रकृति का

15. बौद्ध दर्शन के प्रवर्तक है:
(A) गौतम बुद्ध
(B) निम्बार्क
(C) पतंजलि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (A) गौतम बुद्ध

16. पतंजलि योग के कितने चरण है?
(A) 3
(B) 5
(C) 8
(D) 10

उत्तर: (C) 8

17. योग दर्शन के प्रणेता कौन है?
(A) गोरखनाथ
(B) शंकराचार्य
(C) पतंजलि
(D) बाबा रामदेव

उत्तर: (C) पतंजलि

18. ‘सर्वम् दुःखम्’ मत है:
(A) योग का
(B) बौद्ध दर्शन का
(C) जैन दर्शन का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B) बौद्ध दर्शन का

19. निम्नलिखित में से किसे ‘एशिया का प्रकाश’ कहा जाता है?
(A) ईसा मसीह
(B) भगवान बुद्ध
(C) पैगम्बर मुहम्मद
(D) जरथुस्त्र

उत्तर: (B) भगवान बुद्ध

20. ‘क्रिया-योग’ की अवधारणा संबंधित है?
(A) पतंजलि से
(B) श्री अरविंद से
(C) स्वामी विवेकानंद से
(D) परमहंस योगानंद से

उत्तर: (D) परमहंस योगानंद से

21. सांख्य दर्शन के प्रणेता है:
(A) महात्मा बुद्ध
(B) गौतम
(C) कपिल
(D) पतंजलि

उत्तर: (C) कपिल

22. ‘समग्र योग’ के संस्थापक कौन हैं?
(A) श्री अरविंद
(B) महात्मा गाँधी
(C) गोरखनाथ
(D) योगानंद

उत्तर: (A) श्री अरविंद

23. स्वामी योगानंद ने उपदेश दिया है:
(A) ज्ञान का
(B) कर्म का
(C) क्रिया योग का
(D) भक्ति योग का

उत्तर: (C) क्रिया योग का

24. स्वामी विवेकानंद के अनुसार आत्म-अनुभूति का मार्ग है:
(A) ज्ञान योग
(B) भक्ति योग
(C) राजयोग
(D) ज्ञान, राज, भक्ति एवं कर्म योग

उत्तर: (D) ज्ञान, राज, भक्ति एवं कर्म योग

25. ‘नेति क्रिया’ से लाभ होता है:
(A) आंख, कान, नाक, गले को
(B) पेट को
(C) मांसपेशियों को
(D) हड्डियों को

उत्तर: (A) आंख, कान, नाक, गले को

26. स्वामी विवेकानंद की प्रसिद्ध पुस्तक कौन सी है?
(A) राजयोग
(B) भगवद् गीता
(C) लाइट ऑफ एशिया
(D) योगी कथामृत

उत्तर: (A) राजयोग

27. ‘अलख निरंजन’ शब्द से क्या तात्पर्य है:
(A) शून्य समाधि
(B) मनः साधना
(C) प्राण साधना
(D) वैराग्य

उत्तर: (A) शून्य समाधि

28. ‘योगबीज’ के लेखक कौन है?
(A) मत्स्येंद्रनाथ
(B) पतंजलि
(C) श्री अरविंद
(D) गोरखनाथ

उत्तर: (D) गोरखनाथ

29. हजारी प्रसाद द्विवेदी के अनुसार गोरखनाथ का जन्म किस सदी में हुआ था?
(A) 13वीं सदी
(B) 14वीं सदी
(C) 11वीं सदी
(D) 9वीं सदी

उत्तर: (D) 9वीं सदी

30. कथन को चुनिए:
(A) पिंगला- चंद्र
(B) इड़ा- सूर्य
(C) सुषुम्ना- अग्नि
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (A) पिंगला- चंद्र

31. परमहंस योगानंद किसके महत्त्व पर बल देते थे:
(A) तीर्थ यात्रा के
(B) पूजा के
(C) ध्यान के
(D) आसन के

उत्तर: (C) ध्यान के

32. किसके रचयिता परमहंस योगानंद नहीं है?
(A) योगी कथामृत
(B) ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी
(C) हठयोग प्रदीपिका
(D) (A) और (B) दोनों

उत्तर: (C) हठयोग प्रदीपिका

33. नाथ संप्रदाय किस दार्शनिक परंपरा से संबंधित है?
(A) वैष्णव धर्म
(B) जैन धर्म
(C) शैव धर्म
(D) अद्वैत वेदांत

उत्तर: (C) शैव धर्म

34. नाथपंथ से संबंधित कौन सा आध्यात्मिक अंग है?
(A) कर्मयोग
(B) भक्तियोग
(C) तंत्र
(D) राजयोग

उत्तर: (C) तंत्र

35. ‘गोरक्ष शतक’ के रचयिता कौन है?
(A) आदि शंकराचार्य
(B) गोरखनाथ
(C) मत्स्येंद्रनाथ
(D) पतंजलि

उत्तर: (B) गोरखनाथ

36. गोरखनाथ और गौतमबुद्ध इस पर समान जोर देते हैं:
(A) अनुष्ठान
(B) अहिंसा
(C) तपस्या
(D) मूर्ति पूजा

उत्तर: (B) अहिंसा

37. नाथ योगियों की पहचान किससे होती है?
(A) डमरू
(B) त्रिशूल
(C) सिंहासन
(D) रूद्राक्ष

उत्तर: (C) सिंहासन

38. नाथ पंथ के प्रथम तथा आराध्य गुरु कौन है?
(A) विष्णु
(B) ब्रह्मा
(C) शिव
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (C) शिव

39. नाथ योगियों के लिए कौन सा पर्व महत्त्वपूर्ण है?
(A) महाशिवरात्रि
(B) होली
(C) दीपावली
(D) नवरात्रि

उत्तर: (A) महाशिवरात्रि

40. ‘दिव्य जीवन का दर्शन’ किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया है?
(A) महात्मा बुद्ध
(B) महात्मा गाँधी
(C) श्री अरविंद
(D) गोरखनाथ

उत्तर: (C) श्री अरविंद

41. ‘घेरंड संहिता’ किस प्रकार के पारंपरिक योग का ग्रंथ है?
(A) भक्ति योग
(B) हठ योग
(C) राज योग
(D) कर्म योग

उत्तर: (B) हठ योग

42. बौद्ध धर्म में संघ का क्या तात्पर्य है?
(A) बौद्ध ग्रंथ
(B) भिक्षुओं और साध्वियों का समुदाय
(C) बुद्ध के उपदेश
(D) तीर्थ स्थल

उत्तर: (B) भिक्षुओं और साध्वियों का समुदाय

43. श्रमण परंपरा किस में है?
(A) बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म में
(B) बौद्ध धर्म में
(C) शैव परंपरा में
(D) नाथ  परंपरा में

उत्तर: (A) बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म में

44. परमहंस योगानंद का जन्मस्थान है?
(A) कलकत्ता
(B) गोरखपुर
(C) चेन्नई
(D) वाराणसी

उत्तर: (B) गोरखपुर

45. स्वामी विवेकानंद द्वारा रामकृष्ण मिशन की स्थापना किस वर्ष की गई?
(A) 1886
(B) 1897
(C) 1893
(D) 1902

उत्तर: (B) 1897

46. चार आर्य सत्य किस धर्म का मूल आधार है?
(A) वेदांत
(B) बौद्धधर्म
(C) जैनधर्म
(D) योगदर्शन

उत्तर: (B) बौद्धधर्म

47. रेचक और पूरक, योग की कौन सी प्रक्रिया में आते हैं?
(A) प्राणायाम
(B) प्रत्याहार
(C) धारणा
(D) ध्यान

उत्तर: (A) प्राणायाम

48. स्वामी स्वात्माराम के गुरु कौन है?
(A) मत्स्येंद्रनाथ
(B) चर्पटनाथ
(C) गोरखनाथ
(D) नेमिनाथ

उत्तर: (C) गोरखनाथ

49. मिलान कीजिए:
(A) भर्तृहरि- कौल ज्ञाननिर्णय
(B) दत्तात्रेय- नीतिशतक
(C) मत्स्येंद्रनाथ- अवधूत गीता
(D) गोरखनाथ- सिद्ध सिद्धांत पद्धति

उत्तर: (D) गोरखनाथ- सिद्ध सिद्धांत पद्धति

50. हठ योग शब्द में ‘ह’ सूचक है:
(A) सूर्य
(B) चंद्रमा
(C) अग्नि
(D) वायु

उत्तर: (B) चंद्रमा
error: Content is protected !!
Scroll to Top