आधुनिक विश्व आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs on Modern World)

आधुनिक विश्व आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs on Modern World)

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर

B.A. Vth Semester Examination, 2025-26

History

GROUP-2 : HIS 303-Modern World (1453-1815 AD)

1.निम्नलिखित में से किस पहलू को औद्योगिक क्रांति का कारण नहीं माना जाता है?

(A) जनसंख्या में वृद्धि

(B) भाप इंजनों के लिए नई वाणिज्यिक लाइनों की स्थापना

(C) संचार और बैंकिंग के नए तरीकों का विकास

(D) संरक्षणवाद की सरकारी नीति

उत्तर: (D) संरक्षणवाद की सरकारी नीति

2. ‘टेनिस कोर्ट की शपथ’ की घटना संबंधित थी:

(A) बोस्टन टी पार्टी से

(B) सप्तवर्षीय युद्ध से

(C) फ्रांस की क्रांति से

(D) बोअर युद्ध से

उत्तर: (C) फ्रांस की क्रांति से

3. ‘इन प्रेज ऑफ फॉली’ पुस्तक की रचना किसने की?

(A) इरैस्मस

(B) काल्विन

(C) रूसो

(D) दिदरो

उत्तर: (A) इरैस्मस

4. 1505 में ‘द ग्रैंड ड्यूक मैडोना’ को किसने चित्रित किया?

(A) राफेल

(B) जियोर्जियोन

(C) लियोनार्डो द विंची

(D) माइकल एंजेलो

उत्तर: (D) माइकल एंजेलो

5. निम्नांकित में से कौन से जैकोबिन नेता की मृत्यु के साथ फ्रांस में आतंक का शासन समाप्त हो गया?

(A) नेपोलियन

(B) रॉब्सपियर

(C) कूर्ना

(D) मुसोलिनी

उत्तर: (B) रॉब्सपियर

6. धर्म सुधार आंदोलन की महान पुस्तक ‘इंस्टीट्यूट्स ऑफ द क्रिश्चियन रिलिजन’ का लेखक कौन है?

(A) मार्टिन लूथर

(B) रूसो

(C) जॉन कैल्विन

(D) दिदरो

उत्तर: (C) जॉन कैल्विन

7. शक्ति के पृथक्करण का सिद्धांत किसने दिया था?

(A) दिदरो

(B) मेजिनी

(C) मॉन्टेस्क्यू

(D) वॉल्टेयर

उत्तर: (C) मॉन्टेस्क्यू

8. ‘पिरामिडो का युद्ध’ कब लड़ा गया था?

(A) 21 जुलाई 1789 ई.

(B) 21 जुलाई 1798 ई.

(C) 25 मार्च 1689 ई.

(D) 25 मार्च 1698 ई.

उत्तर: (B) 21 जुलाई 1798 ई.

9. ‘कैम्पो फॉर्मियो की संधि’ किनके बीच हुई थी?

(A) फ्रांसीसी गणराज्य और ऑस्ट्रियाई राजशाही

(B) इंग्लैंड एवं जर्मनी

(C) हॉलैंड एवं रूस

(D) इंग्लैंड एवं रूस

उत्तर: (A) फ्रांसीसी गणराज्य और ऑस्ट्रियाई राजशाही

10. पवित्र रोमन साम्राज्य का अंत किसने किया?

(A) मेटरनिख ने

(B) फ्रांसिस ने

(C) नेपोलियन-1 ने

(D) चार्ल्स ने

उत्तर: (C) नेपोलियन-1 ने

11. निम्नलिखित में से ‘स्वतंत्रता, समानता एवं भ्रातृत्व’ का नारा किसने दिया?

(A) मॉन्टेस्क्यू

(B) रूसो

(C) वॉल्टेयर

(D) मैक्यावली

उत्तर: (B) रूसो

12. ‘मनुष्य स्वतंत्र पैदा होता है, वह हर समय जंजीरों में बंधा रहता है’ यह कथन किसका है?

(A) रूसो का

(B) दांते का

(C) दिदरो का

(D) वॉल्टेयर का

उत्तर: (A) रूसो का

13. निम्नलिखित में से कौन चर्च को ‘एक बदनाम वस्तु’ कहता था?

(A) मार्टिन लूथर

(B) दिदरो

(C) वॉल्टेयर

(D) पेट्रार्क

उत्तर: (C) वॉल्टेयर

14. किस वर्ष में नेपोलियन फ्रांस का वंशानुगत शासक बना?

(A) 1798 ई.

(B) 1800 ई.

(C) 1802 ई.

(D) 1804 ई.

उत्तर: (D) 1804 ई.

15. निम्नलिखित में से किस शासक के समय में इंग्लैंड में धर्म सुधार आंदोलन शुरु हुआ?

(A) हेनरी सप्तम

(B) हेनरी अष्टम

(C) हेनरी पंचम

(D) हेनरी चतुर्थ

उत्तर: (B) हेनरी अष्टम

16. यूरोप का तीसवर्षीय युद्ध किस काल खंड में लड़ा गया था?

(A) 1605-1635 ई.

(B) 1618-1648 ई.

(C) 1660-1690 ई.

(D) 1680-1710 ई.

उत्तर: (B) 1618-1648 ई.

17. ‘स्पिरिचुअल एक्सरसाइज’ पुस्तक का लेखक कौन था?

(A) अर्नोल्ड टॉयनबी

(B) डेविड थॉमसन

(C) जॉन वाइक्लिफ

(D) इग्नाटियस लोयला

उत्तर: (D) इग्नाटियस लोयला

18. वेस्टफेलिया की संधि ने निम्न में से किस युद्ध का अंत किया?

(A) सप्तवर्षीय युद्ध

(B) सौ वर्षीय युद्ध

(C) प्रथम विश्व युद्ध

(D) तीसवर्षीय युद्ध

उत्तर: (D) तीसवर्षीय युद्ध

19. 1789 में ‘एस्टेट्स जनरल’ का अधिवेशन कहाँ बुलाया गया था?

(A) लंदन

(B) वार्साय

(C) बर्लिन

(D) पेरिस

उत्तर: (D) पेरिस

20. निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(A) मोनालिसा-लियोनार्डो द विंची

(B) वर्ष ऑफ वीनस-सैंड्रो बोटीसेली

(C) दि लास्ट सपर-माइकल एंजेलो

(D) सिस्टाइन मैडोना-राफेल

उत्तर: (C) दि लास्ट सपर-माइकल एंजेलो

21. प्रेसबर्ग की संधि कब हुई थी?

(A) दिसंबर 1803 ई.

(B) दिसंबर 1804 ई.

(C) दिसंबर 1805 ई.

(D) दिसंबर 1806 ई.

उत्तर: (C) दिसंबर 1805 ई.

22. निम्नलिखित युद्धों में से कौन-सा युद्ध ‘राष्ट्रों के युद्ध’ के नाम से जाना जाता है?

(A) लीपजिग का युद्ध

(B) वाटरलू का युद्ध

(C) बोरडिनो का युद्ध

(D) महाद्वीपीय युद्ध

उत्तर: (A) लीपजिग का युद्ध

23. स्पिनिंग जेनी का आविष्कार किसके द्वारा किया गया?

(A) जेम्स हारग्रीव्स

(B) सैमुअल क्रॉम्पटन

(C) एली व्हिटनी

(D) एडमंड कार्टराइट

उत्तर: (A) जेम्स हारग्रीव्स

24. इंग्लैंड में संवैधानिक राजतंत्र की स्थापना कब हुई?

(A) 1545-46 ई.

(B) 1618-19 ई.

(C) 1688-89 ई.

(D) 1743-44 ई.

उत्तर: (C) 1688-89 ई.

25. वाटर फ्रेम का आविष्कार किसने किया?

(A) कार्टराइट

(B) व्हिटन

(C) जॉन के

(D) आर्कराइट

उत्तर: (D) आर्कराइट

26. निम्नांकित में से कौन-सी पुस्तक रूसो द्वारा नहीं लिखी गई?

(A) द सोशल कॉन्ट्रैक्ट

(B) ट्रीटीज ऑन टॉलरेन्स

(C) डिस्कोर्सेज ऑन द आर्ट्स एंड साइन्स

(D) एमिल

उत्तर: (B) ट्रीटीज ऑन टॉलरेन्स

27. जॉर्ज स्टीफेंसन ने कब सर्वाधिक उपयोगी स्वचालित स्टीम लोकोमोटिव इंजन का निर्माण किया?

(A) 1769 ई

(B) 1792 ई.

(C) 1807 ई.

(D) 1814 ई.

उत्तर: (D) 1814 ई.

28. युग्मों में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(A) तुर्गो-1774-76 ई.

(B) नेकर-1776-81 ई.

(C) केलोन-1783-87 ई.

(D) कीथ ब्रीन-1772-73 ई.

उत्तर: (D) कीथ ब्रीन-1772-73 ई.

29. नेपोलियन ने बैंक ऑफ फ्रांस की स्थापना कब की थी?

(A) 1800 ई.

(B) 1802 ई.

(C) 1804 ई.

(D) 1806 ई.

उत्तर: (A) 1800 ई.

30. निम्न में से किस देश ने वियना सम्मेलन (1814-15) में भाग नहीं लिया था?

(A) इंग्लैंड

(B) फ्रांस

(C) ऑस्ट्रिया

(D) टर्की

उत्तर: (B) फ्रांस

31. इन्क्विजिशन क्या था?

(A) इटली की सेना

(B) धार्मिक और न्यायिक संस्था

(C) इंग्लैंड का एक प्रान्त

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B) धार्मिक और न्यायिक संस्था

32. फ्रीडलैंड का युद्ध किसके-किसके बीच हुआ था?

(A) फ्रांस – रूस

(B) फ्रांस – इटली

(C) फ्रांस – जर्मनी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (A) फ्रांस – रूस

33. नेपोलियन बोनापार्ट का जन्म कब हुआ था?

(A) 15 अगस्त 1769 ई.

(B) 5 जुलाई 1768 ई.

(C) 15 जून 1769 ई.

(D) 5 मई 1768 ई.

उत्तर: (A) 15 अगस्त 1769 ई.

34. गौरवपूर्ण क्रांति के बाद संसद द्वारा बिल ऑफ राइट्स कब पारित किया गया?

(A) दिसंबर 1689 ई.

(B) जुलाई 1689 ई.

(C) अगस्त 1689 ई.

(D) जून 1689 ई.

उत्तर: (A) दिसंबर 1689 ई.  

35. नेपोलियन ने 8 जुलाई 1807 ई. में टिलसिट की संधि किसके साथ की थी?

(A) फ्रांस

(B) रूस

(C) इंग्लैंड

(D) ऑस्ट्रिया

उत्तर: (B) रूस

36. नेपोलियन बोनापार्ट की विधि संहिता में निम्न में से कौन-सा कानून नियम नहीं है?

(A) नागरिक संहिता

(B) फौजदारी संहिता

(C) व्यापारिक संहिता

(D) संधि संहिता

उत्तर: (D) संधि संहिता

37. पुनर्जागरण काल के वैज्ञानिक प्रगति में किसने योगदान दिया?

(A) कॉपरनिकस

(B) हार्वे

(C) केपलर

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: (D) उपरोक्त सभी  

38. हेनरी अष्टम ने धर्म सुधार के लिए ‘एक्ट ऑफ सुप्रीमेसी’ कब पास किया?

(A) 1511 ई.

(B) 1534 ई.

(C) 1522 ई.

(D) 1535 ई.

उत्तर: (B) 1534 ई.

39. इंग्लैंड के किस शासक को 30 जनवरी 1649 ई. को व्हाइट हाल के सामने मृत्युदंड दिया गया?

(A) चार्ल्स प्रथम

(B) जेम्स द्वितीय

(C) चार्ल्स द्वितीय

(D) जेम्स प्रथम

उत्तर: (A) चार्ल्स प्रथम

40. औद्योगिक क्रांति के दौरान विश्व की उद्योगशाला किस देश को कहा गया?

(A) जर्मनी

(B) इंग्लैंड

(C) फ्रांस

(D) इटली

उत्तर: (B) इंग्लैंड

41. ‘लेक्चर्स ऑन दि इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन इन इंग्लैंड’ किसने लिखी?

(A) अर्नोल्ड टायनबी

(B) हेजन

(C) एडवर्ड

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (A) अर्नोल्ड टायनबी

42. इंग्लैंड में स्टुअर्ट वंश का प्रथम शासक कौन था?

(A) एडवर्ड षष्टम

(B) जेम्स प्रथम

(C) महारानी ऐलिजाबेथ

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (B) जेम्स प्रथम

43. ऑग्सबर्ग की संधि कब हुई थी?

(A) 1552 ई.

(B) 1555 ई.

(C) 1454 ई.

(D) 1560 ई.

उत्तर: (B) 1555 ई.

44. नेपोलियन ने महाद्वीपीय व्यवस्था किसके विरुद्ध लागू की थी?

(A) इंग्लैंड

(B) स्पेन

(C) मिस्र

(D) रूस

उत्तर: (A) इंग्लैंड

45. धर्म सुधार आंदोलन मार्टिन लूथर द्वारा कब प्रारंभ हुआ?

(A) 1516 ई.

(B) 1517 ई.

(C) 1518 ई.

(D) 1519 ई.

उत्तर: (B) 1517 ई.

46. मार्टिन लूथर का जन्म कब हुआ था?

(A) 10 नवंबर 1483 ई.

(B) 1 जुलाई 1483 ई.

(C) 10 जून 1483 ई.

(D) 5 मई 1485 ई.

उत्तर: (A) 10 नवंबर 1483 ई.

47. फ्रांसीसी क्रांति में किस दार्शनिक का योगदान रहा?

(A) वॉल्टेयर

(B) रूसो

(C) मॉन्टेस्क्यू

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (D) उपर्युक्त सभी  

48. फ्रांस की क्रांति में मानवाधिकार की घोषणा कब की गई?

(A) 14 जुलाई 1789 ई.

(B) 5 अक्टूबर 1789 ई.

(C) 26 अगस्त 1789 ई.

(D) 4 अगस्त 1789 ई.

उत्तर: (C) 26 अगस्त 1789 ई.

49. फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 20 जून 1789 ई.

(B) 23 जून 1789 ई.

(C) 14 जुलाई 1789 ई.

(D) 11 जुलाई 1789 ई.

उत्तर: (C) 14 जुलाई 1789 ई.

50. ‘मैं ही राज्य हूँ’ यह कथन किसका है?

(A) लुई 16

(B) लुई 14

(C) लुई 13

(D) लुई 15

उत्तर: (B) लुई 14
error: Content is protected !!
Scroll to Top