दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर
HIS 106
Under graduate Examination, 2025-26
History
(Introduction To Deen Dayal Upadhyaya)
(Minor Elective Course)
(Back Paper)
पंडित दीनदयाल उपाध्याय
1.दीनदयाल जी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है/हैं?
- वे आर.एस.एस. के चिंतक थे
- वे एक अर्थशास्त्री थे
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
2. दीनदयाल जी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है?
- वह एक पत्रकार थे
- वह एक राष्ट्रवादी चिंतक थे
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
3. एकात्म मानववाद किस विचारधारा पर आधारित है?
(A) पश्चिमी विचारधारा
(B) भारतीय संस्कृति
(C) रूसी साम्यवाद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. दीनदयाल उपाध्याय के आर्थिक विचार किस पर आधारित थे?
(A) मार्क्सवाद
(B) स्वदेशी
(C) पूँजीवादी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. दीनदयाल जी के अनुसार व्यक्ति की न्यूनतम आवश्यकताओं में निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित नहीं था?
(A) रोटी
(B) कपड़ा
(C) मकान
(D) सरकारी नौकरी
6. दीनदयाल जी ने राजनीति का मूल उद्देश्य क्या माना?
(A) सत्ता प्राप्ति
(B) आर्थिक वर्चस्व
(C) समाज का सर्वांगीण विकास
(D) विदेशी निवेश
7. ‘पाञ्चजन्य’ का प्रथम संपादक कौन था?
(A) एल. के आडवानी
(B) दीनदयाल उपाध्याय
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) मुरली मनोहर जोशी
8. दीन दयाल जी ने अपनी अंतिम ट्रेन यात्रा किस ट्रेन से की थी?
(A) पंजाब मेल
(B) महामना एक्सप्रेस
(C) सियालदह एक्सप्रेस
(D) वन्दे भारत एक्सप्रेस
अंत्योदय का विचार संबंधित है –
(A) विवेकानंद से
(B) राम मोहन रॉय से
(C) दीनदयाल उपाध्याय से
(D) महात्मा गांधी से
10. निम्नलिखित में से किसने एक साझे वक्तव्य में भारत-पाक महासंघ की माँग की थी?
(A) डॉ. लोहिया और श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(B) डॉ. लोहिया और दीनदयाल उपाध्याय
(C) दीनदयाल उपाध्याय और ए.बी. वाजपेयी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
11. पं. दीनदयाल उपाध्याय की मृत्यु कब हुई?
(A) 11 फरवरी 1963
(B) 11 फरवरी 1965
(C) 11 फरवरी 1966
(D) 11 फरवरी 1968
12. दीनदयाल उपाध्याय ने निम्नलिखित में से किस स्थान से मासिक पत्रिका ‘राष्ट्र धर्म’ का प्रकाशन प्रारंभ किया?
(A) वाराणसी से
(B) लखनऊ से
(C) मथुरा से
(D) आगरा से
13. निम्नलिखित में से कौन ‘एकात्म मानववाद’ के प्रतिपादक थे?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) स्वामी दयानंद सरस्वती
(C) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(D) दीनदयाल उपाध्याय
14. ‘राष्ट्र जीवन की दिशा’ नामक पुस्तक किसने लिखी थी?
(A) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) दीनदयाल उपाध्याय
(D) लाल कृष्ण आडवानी
15. दीनदयाल उपाध्याय की माता का क्या नाम था?
(A) राम प्यारी
(B) कमला देवी
(C) दुर्गा देवी
(D) राधा
16. पं. दीनदयाल उपाध्याय का जन्म कब हुआ था?
(A) 28 नवंबर 1918
(B) 25 सितंबर 1916
(C) 11 फरवरी 1968
(D) 25 सितंबर 1922
17. जगत गुरु शंकराचार्य किसके द्वारा लिखी गई है:
(A) विवेकानंद
(B) महात्मा गांधी
(C) कबीर
(D) पं. दीनदयाल उपाध्याय
18. सम्राट चंद्रगुप्त किस सन् में प्रकाशित हुई?
(A) 1945 ई.
(B) 1946 ई.
(C) 1949 ई.
(D) 1948 ई.
19. दीनदयाल उपाध्याय के भाषणों का संग्रह किस पुस्तक में संकलित है?
(A) राष्ट्र चिंतन
(B) एकात्म मानव दर्शन
(C) राष्ट्र जीवन की दिशा
(D) दो योजनाएँ
20. पं. दीनदयाल उपाध्याय कब से कब तक जनसंघ के अध्यक्ष रहे?
(A) 1967-1968 ई.
(B) 1967-1983 ई.
(C) 1967-1973 ई.
(D) 1968-1970 ई.
21. ‘अन्त्योदय’ का अर्थ है:
(A) अनाज का वितरण
(B) उत्थान और पतन
(C) अंतिम व्यक्ति का कल्याण
(D) इनमें से कोई नहीं
22. अखिल भारतीय जनसंघ का संस्थापक कौन था?
(A) डॉ. राम मनोहर लोहिया
(B) डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(C) नरेंद्र मोदी
(D) जवाहर लाल नेहरू
23. किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया गया?
(A) आगरा
(B) पटना
(C) मुगल सराय
(D) लखनऊ
34. ‘समाज का विकास अंतिम व्यक्ति के उत्थान से ही मापा जाना चाहिए’, यह किसका कथन है?
(A) दीनदयाल उपाध्याय का
(B) महात्मा गांधी का
(C) जवाहर लाल नेहरू का
(D) अटल बिहारी वाजपेयी का
25. ‘राष्ट्रधर्म’ किस तरह की पत्रिका थी?
(A) साप्ताहिक
(B) पाक्षिक
(C) मासिक
(D) दैनिक
26. पं. दीनदयाल उपाध्याय अखिल भारतीय जनसंघ के महामंत्री कब बने?
(A) 1950 ई.
(B) 1951 ई.
(C) 1952 ई.
(D) 1953 ई.
27. किस सरकारी योजना का नाम बदलकर दीनदयाल अन्त्योदय योजना कर दिया गया है?
(A) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
(B) अटल इनोवेशन मिशन
(C) राष्ट्रीय जल मिशन
(D) कौशल विकास मिशन
28. पं. दीनदयाल उपाध्याय ने किस सामाजिक व्यवस्था की परिकल्पना की थी?
(A) एक वर्गविहीन, जातिविहीन और संघर्ष मुक्त सामाजिक व्यवस्था
(B) एक वर्ग-आधारित, जाति-आधारित सामाजिक व्यवस्था
(C) पूँजीवादी
(D) धर्म-आधारित समाज
29. पं. दीन दयाल उपाध्याय ने भारतीय संस्कृति की उपेक्षा करने के लिए किस आर्थिक प्रणाली की आलोचना की?
(A) पूँजीवाद
(B) समाजवाद
(C) पूँजीवाद और समाजवाद दोनों
(D) मार्क्सवाद
30. एकात्म मानववाद मानव जीवन के किस पक्ष के विकास पर जोर देता है?
(A) केवल भौतिक
(B) केवल आध्यात्मिक
(C) भौतिक और आध्यात्मिक दोनों
(D) केवल राजनीतिक
31. दीनदयाल उपाध्याय ने आर्थिक विकास हेतु किस क्षेत्र पर जोर दिया?
(A) भारी उद्योग
(B) कृषि और लघु उद्योग
(C) आईटी क्षेत्र
(D) केवल सेवा क्षेत्र
32. पं. दीनदयाल उपाध्याय ने ‘संघ’ का प्रचार किस जिले से शुरू किया?
(A) बांदा
(B) लखीमपुर खीरी
(C) गोरखपुर
(D) मथुरा
33. पाञ्चजन्य का प्रथम अंक कब प्रकाशित हुआ?
(A) 14 जनवरी 1947
(B) 14 जनवरी 1946
(C) 14 जनवरी 1948
(D) 14 फरवरी 1947
34. खेती के विकास के लिए किस प्रकार की बांध परियोजनाओं को दीनदयाल उपाध्याय उपयुक्त मानते थे?
(A) छोटी
(B) बड़ी
(C) (A) और (B) दोनों
(D) न तो (A) न ही (B)
35. एकात्म मानववाद का दर्शन किस प्राचीन भारतीय विचारधारा पर आधारित है?
(A) बौद्ध दर्शन
(B) जैन दर्शन
(C) चार्वाक दर्शन
(D) वेदांत दर्शन
36. दीनदयाल उपाध्याय ने किस आदर्श राज्य की कल्पना की?
(A) धर्मतंत्र
(B) राजतंत्र
(C) धर्मराज्य
(D) अधिनायक तंत्र
37. ग्रामीण क्षेत्रों में अबाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कौन सी योजना नवंबर 2014 में शुरू की गई?
(A) दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना
(B) पी एम स्वनिधि योजना
(C) दीनदयाल अन्त्योदय योजना
(D) किसान कल्याण योजना
38. दीनदयाल ने भारत के किन-किन मुद्दों पर प्रकाश डाला?
(A) आर्थिक
(B) सांस्कृतिक
(C) राजनीतिक
(D) उपर्युक्त सभी
39. 1963 में किसके निमंत्रण पर दीनदयाल उपाध्याय अमेरिका गए थे?
(A) अमेरिकी सरकार
(B) भारतीय दूतावास
(C) फ्रेंड्स ऑफ इंडिया कमेटी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
40. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना भारत सरकार के किस मंत्रालय की पहल है?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
41. ‘भारतीय अर्थनीति का अवमूल्यन’ पुस्तक के लेखक हैं
:(A) दीनदयाल उपाध्याय
(B) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) अशोक मेहता
42. पं. दीनदयाल उपाध्याय के गाँव नगला चंद्रभान को अब किस नाम से जाना जाता है?
(A) दीनदयाल धाम
(B) दीनदयाल तीर्थ
(C) आदर्श ग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
43. निम्नलिखित में से किसने दीनदयाल उपाध्याय को उच्च शिक्षा के लिए दस रुपये मासिक की छात्रवृत्ति प्रदान की?
(A) रतन टाटा
(B) घनश्याम दास बिरला
(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(D) भारत सरकार
44. पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाना का क्या नाम था?
(A) सुखलाल
(B) चुन्नीलाल शुक्ला
(C) मुन्नीलाल
(D) रमाकान्त शुक्ला
45. स्वाधीनता तभी सार्थक हो सकती है, जब वह हमारे निम्नलिखित में से किसकी अभिव्यक्ति का साधन बने?
(A) चेतना
(B) प्रकृति
(C) संस्कृति
(D) पहचान
46. पं. दीनदयाल उपाध्याय की मृत्यु निम्न में से किस स्थान पर हुई?
(A) वाराणसी
(B) इलाहाबाद
(C) मुगल सराय
(D) पटना
47. दीनदयाल उपाध्याय के पिता का नाम था?
(A) शिव दयाल
(B) भगवती प्रसाद
(C) चुन्नी लाल
(D) हरि राम
48. पं. दीनदयाल उपाध्याय किस भारतीय ध्येय वाक्य को मानते थे?
(A) वसुधैव कुटुम्बकम्
(B) एकात्म मानव दर्शन
(C) साम्यवाद
(D) पूँजीवाद
49. ‘दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते कार्यक्रम’ कब शुरू की गई?
(A) 16 अक्टूबर 2014
(B) 16 अक्टूबर 2015
(C) 16 अक्टूबर 2016
(D) 16 अक्टूबर 2017
50. किस राजनीतिक दल की विचारधारा पं. दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर आधारित है?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) आम आदमी पार्टी
(C) सोशलिस्ट पार्टी
(D) भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.)










