प्राचीन और आरंभिक मध्यकालीन भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs on Ancient and Early Medieval India)

HIS 101F B.A. Ist Semester Examination, 2025-26 History Ancient and Early Medieval India (Till 1206 […]

प्राचीन और आरंभिक मध्यकालीन भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs on Ancient and Early Medieval India)

HIS 101F

B.A. Ist Semester Examination, 2025-26

History

Ancient and Early Medieval India (Till 1206 A.D.)

1.सिक्के के अध्ययन को कहा जाता है ?

(A) न्यूमिसमैटिक्स

(B) एपीग्राफी

(C) एथनोग्राफी

(D) इम्नोग्राफी

उत्तर : (A) न्यूमिसमैटिक्स

2. बिंदुसार किसका पुत्र था ?

(A) अशोक का

(B) चंद्रगुप्त मौर्य का

(C) अजातशत्रु का

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (B) चंद्रगुप्त मौर्य का

3. ‘शक संवत’ कब प्रारंभ किया गया ?

(A) 58 ई. पू.

(B) 78 ई.

(C) 606 ई.

(D) 390 ई.

उत्तर : (B) 78 ई.

4. निम्नलिखित में से किसने कहा था : ‘इतिहास विज्ञान है, न कम न अधिक’?

(A) हेरोडोटस

(B) कार्ल मार्क्स

(C) लॉर्ड एक्टन

(D) जे. बी. ब्यूरी

उत्तर : (D) जे. बी. ब्यूरी

5. चाणक्य का अन्य नाम था ?

(A) भट्टस्वामी

(B) विष्णुगुप्त

(C) राजशेखर

(D) विशाखदत्त

उत्तर : (B) विष्णुगुप्त

6. प्राचीन भारत की प्रथम वास्तविक ऐतिहासिक पुस्तक किसे माना जाता है ?

(A) अर्थशास्त्र

(B) राजतरंगिणी

(C) इंडिका

(D) मनुस्मृति

उत्तर : (B) राजतरंगिणी

7. किस आश्रम को ‘महाश्रम’ कहा गया है ?

(A) वानप्रस्थ

(B) संन्यास

(C) गृहस्थ

(D) ब्रह्मचर्य

उत्तर : (B) संन्यास

8. ‘यात्रियों का राजकुमार’ किसे कहा जाता है ?

(A) ह्वेनसांग

(B) इत्सिंग

(C) फाह्यान

(D) हर्षवर्धन

उत्तर : (A) ह्वेनसांग

9. गुजरात का अंतिम हिंदू शासक था ?

(A) मुँजराज

(B) भोजराज

(C) जयचंद

(D) कर्ण II

उत्तर : (D) कर्ण II

10. 7वीं शताब्दी में समाज कितने वर्गों में विभाजित था ?

(A) पाँच

(B) तीन

(C) चार

(D) छह

उत्तर : (C) चार

11. हिंदुओं में संस्कारों की संख्या है :

(A) 15

(B) 18

(C) 8

(D) 16

उत्तर : (D) 16

12. चौहान किस वंश से संबंधित थे ?

(A) चंद्रवंश

(B) यदुवंश

(C) सूर्यवंश

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर : (C) सूर्यवंश

13. अरबों के सिंध विजय का विस्तृत वर्णन किस ग्रंथ में मिलता है ?

(A) किताब-उल-हिंद

(B) चचनामा

(C) ताज-उल-मासिर

(D) तबकात-ए-नासिरी

उत्तर : (B) चचनामा

14. ‘आमात्य’ कहा जाता था ?

(A) सेनापति को

(B) गुप्तचर को

(C) मंत्री को

(D) पुलिस को

उत्तर : (C) मंत्री को

15. ‘हर्षचरित’ किसने लिखी ?

(A) विल्हण

(B) कल्हण

(C) बाणभट्ट

(D) चंदबरदाई

उत्तर : (C) बाणभट्ट

16. प्रारंभ में हर्ष किसका उपासक था ?

(A) वैष्णव धर्म

(B) शैव धर्म

(C) बौद्ध धर्म

(D) जैन धर्म

उत्तर : (B) शैव धर्म

17. किस गुप्त शासक को ‘कविराज’ कहा गया ?

(A) श्रीगुप्त

(B) चंद्रगुप्त

(C) समुद्रगुप्त

(D) स्कंदगुप्त

उत्तर : (C) समुद्रगुप्त

18. चित्रित धूसर मृदभांड संबंधित है :

(A) मौर्यकाल

(B) वैदिक काल

(C) सैंधव काल

(D) बौद्ध काल

उत्तर : (B) वैदिक काल

19. ‘साँची स्तूप’ किसने बनवाया ?

(A) अशोक

(B) कनिष्क

(C) खारवेल

(D) हर्षवर्धन

उत्तर : (A) अशोक

20. वैदिक युगीन इतिहास का प्रधान स्रोत है ?

(A) श्रुति

(B) जातक

(C) पुराण

(D) राजतरंगिणी

उत्तर : (A) श्रुति

21. मानव को आग की जानकारी कब हुई ?

(A) निम्न पुरापाषाण काल

(B) उच्च पुरापाषाण काल

(C) नवपाषाण काल

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर : (A) निम्न पुरापाषाण काल

22. पशुपालन संबंधित है :

(A) पुरापाषाण काल

(B) हड़प्पा सभ्यता

(C) वैदिक काल

(D) मध्यपाषाण काल

उत्तर : (D) मध्यपाषाण काल

23. फाह्यान कहाँ का निवासी था ?

(A) भूटान

(B) अमेरिका

(C) चीन

(D) बर्मा

उत्तर : (C) चीन

24. भारतीय संस्कृति का ‘स्वर्ण युग’ था ?

(A) मौर्य काल

(B) राजपूत काल

(C) चोल काल

(D) गुप्त काल

उत्तर : (D) गुप्त काल

25. ‘अर्थशास्त्र’ किसने लिखी ?

(A) कौटिल्य

(B) अशोक

(C) चंद्रगुप्त

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर : (A) कौटिल्य

26. महमूद गजनवी का अंतिम आक्रमण किसके विरुद्ध था ?

(A) जाटों के

(B) चालुक्यों के

(C) गहड़वालों के

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर : (A) जाटों के

27. ‘द्वितीय अशोक’ किसे कहा जाता है ?

(A) समुद्रगुप्त

(B) चंद्रगुप्त मौर्य

(C) कनिष्क

(D) हर्षवर्धन

उत्तर : (C) कनिष्क

28. ‘कादम्बरी’ के लेखक कौन हैं ?

(A) बाणभट्ट

(B) हर्षवर्धन

(C) बिंदुसार

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर : (A) बाणभट्ट

29. मौर्यकाल में ‘कंटकशोधन’ था :

(A) दीवानी न्यायालय

(B) फौजदारी न्यायालय

(C) व्यापारी न्यायालय

(D) पुलिस/गुप्तचर विभाग

उत्तर : (B) फौजदारी न्यायालय

30. जो विषय अतीत का अध्ययन करता है, उसे कहते हैं :

(A) इतिहास

(B) भूगोल

(C) विज्ञान

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर : (A) इतिहास

31. ऋग्वेद में कितने मंडल हैं ?

(A) आठ

(B) नौ

(C) दस

(D) ग्यारह

उत्तर : (C) दस

32. भारतीय पुरातत्त्व विभाग का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?

(A) ए. कनिंघम

(B) जे. एस. मिल

(C) राखलदास

(D) वी. ए. स्मिथ

उत्तर : (A) ए. कनिंघम

33. ‘एरण अभिलेख’ संबंधित है :

(A) ब्रह्मगुप्त

(B) चंद्रगुप्त I

(C) चंद्रगुप्त II

(D) भानुगुप्त

उत्तर : (D) भानुगुप्त

34. नागार्जुन पहाड़ियों में किसके अभिलेख मिले हैं ?

(A) अशोक

(B) दशरथ मौर्य

(C) चंद्रगुप्त मौर्य

(D) बिंबिसार

उत्तर : (B) दशरथ मौर्य

35. कलिंग को विजित किसने किया ?

(A) अशोक

(B) चंद्रगुप्त

(C) बिंदुसार

(D) कुणाल

उत्तर : (A) अशोक

36. सैंधव (हड़प्पा) सभ्यता के लोग किसकी पूजा करते थे ?

(A) इन्द्र

(B) अग्नि

(C) वरुण

(D) पशुपति

उत्तर : (D) पशुपति

37. गुप्त वंश का संस्थापक कौन था ?

(A) श्रीगुप्त

(B) चंद्रगुप्त

(C) समुद्रगुप्त

(D) विष्णुगुप्त

उत्तर : (A) श्रीगुप्त

38. प्रागैतिहासिक का अर्थ है :

(A) आद्य इतिहास

(B) इतिहास

(C) आधुनिक इतिहास

(D) वह इतिहास जो पुरातात्त्विक साक्ष्यों पर आधारित हो

उत्तर : (D) वह इतिहास जो पुरातात्त्विक साक्ष्यों पर आधारित हो

39. ‘हिंदू पॉलिटी’ के लेखक हैं :

(A) ए. एल. बाशम

(B) के. पी. जायसवाल

(C) नीलकंठ शास्त्री

(D) राम चौधरी

उत्तर : (B) के. पी. जायसवाल

40. मानव द्वारा प्रयोग की गई पहली धातु थी :

(A) ताँबा

(B) पीतल

(C) सोना

(D) काँसा

उत्तर : (A) ताँबा

41. भारत के प्राचीनतम सिक्के कहलाते हैं :

(A) पंचमार्क या आहत सिक्के

(B) शाहरूख

(C) दीनार

(D) देहली

उत्तर : (A) पंचमार्क या आहत सिक्के

42. मौर्य वंश का अंत किसने किया ?

(A) शुंग वंश ने

(B) सातवाहन ने

(C) कुषाण ने

(D) गुप्त ने

उत्तर : (A) शुंग वंश ने

43. ब्राह्मी लिपि को सर्वप्रथम किसने पढ़ा ?

(A) ए. कनिंघम

(B) ए. एच. दानी

(C) ब्यूलर

(D) जेम्स प्रिंसेप

उत्तर : (D) जेम्स प्रिंसेप

44. अरबों ने सर्वप्रथम किस प्रदेश पर आक्रमण किया ?

(A) दिल्ली

(B) कन्नौज

(C) गुजरात

(D) सिंध

उत्तर : (D) सिंध

45. महमूद गजनवी ने सोमनाथ पर कब आक्रमण किया ?

(A) 1027 ई.

(B) 1026 ई.

(C) 1025 ई.

(D) 1028 ई.

उत्तर : (C) 1025 ई.

46. आर्यों का प्रिय पेय था :

(A) सोमरस

(B) जल

(C) दूध

(D) सुरा

उत्तर : (A) सोमरस

47. वेदांगों की संख्या है :

(A) 6

(B) 12

(C) 18

(D) 24

उत्तर : (A) 6

48. तृतीय बौद्ध संगीति कहाँ हुई थी ?

(A) पाटलिपुत्र

(B) वैशाली

(C) कुंडलवन

(D) राजगृह

उत्तर : (A) पाटलिपुत्र

49. कलिंग का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया ?

(A) 273 ई. पू.

(B) 269 ई. पू.

(C) 261 ई. पू.

(D) 232 ई. पू.

उत्तर : (C) 261 ई. पू.

50. ‘जैजाकमुक्ति’ कहा जाता था :

(A) कन्नौज को

(B) बुंदेलखंड को

(C) मालवा को

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर : (B) बुंदेलखंड को
error: Content is protected !!
Scroll to Top