आधुनिक भारत का इतिहास (History of Modern India, 1857-1950)

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर इतिहास तृतीय सेमेस्टर परीक्षा- 2025-26 आधुनिक भारत का इतिहास (1757-1950) […]

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर

इतिहास तृतीय सेमेस्टर परीक्षा- 2025-26

आधुनिक भारत का इतिहास (1757-1950)

1.निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने वर्नाकुलर प्रेस एक्ट लागू किया?

(A) लॉर्ड मेयो

(B) लॉर्ड रिपन

(C) लॉर्ड लिटन

(D) लॉर्ड कर्जन

उत्तर: (C) लॉर्ड लिटन

2. निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने 1877 ई. में दिल्ली दरबार का आयोजन किया?

(A) लॉर्ड डफरिन

(B) लॉर्ड मेयो

(C) लॉर्ड कर्जन

(D) लॉर्ड लिटन

उत्तर: (D) लॉर्ड लिटन

3. पुस्तक ‘सत्यार्थ प्रकाश’ के लेखक कौन थे?

(A) स्वामी श्रद्धानंद

(B) महर्षि डी.के. कर्वे

(C) स्वामी दयानंद सरस्वती

(D) पं. श्रीराम शर्मा ‘आचार्य’

उत्तर: (C) स्वामी दयानंद सरस्वती

4. राजा राममोहन रॉय को ‘राजा’ की उपाधि किसने दी थी?

(A) लॉर्ड विलियम बैंटिंक

(B) अकबर द्वितीय

(C) ब्रह्म समाज के अनुयायियों

(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर

उत्तर: (B) अकबर द्वितीय

5. राजा राममोहन रॉय द्वारा ब्रह्म समाज की स्थापना कब की गई?

(A) 1816 ई.

(B) 1820 ई.

(C) 1828 ई.

(D) 1830 ई.

उत्तर: (C) 1828 ई.

6. निम्नलिखित में से कौन ‘आत्मीय सभा’ का संस्थापक था?

(A) राजा राममोहन रॉय

(B) स्वामी श्रद्धानंद

(C) केशवचंद्र सेन

(D) स्वामी विवेकानंद

उत्तर: (A) राजा राममोहन रॉय

7. स्वामी विवेकानंद ने किस वर्ष शिकागो की ‘विश्व धर्म संसद’ में हिस्सा लिया था?

(A) 1890 ई.

(B) 1891 ई.

(C) 1892 ई.

(D) 1893 ई.

उत्तर: (D) 1893 ई.

8. निम्नलिखित में से किसे भारत का ‘मार्टिन लूथर’ माना जाता है?

(A) स्वामी श्रद्धानंद

(B) स्वामी दयानंद सरस्वती

(C) स्वामी विवेकानंद

(D) स्वामी बिरजानंद

उत्तर: (B) स्वामी दयानंद सरस्वती

9. महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी थी–

(A) अमृतसर

(B) पटियाला

(C) लाहौर

(D) कपूरथला

उत्तर: (C) लाहौर

10. बक्सर के युद्ध (1764) के समय बंगाल का नवाब कौन था?

(A) सिराजुद्दौला

(B) मीर जाफर

(C) मीर कासिम

(D) नजमुद्दौला

उत्तर: (C) मीर कासिम

11. अंग्रेजों ने ‘श्रीरंगपट्टनम की संधि’ किसके साथ की थी?

 (A) हैदर अली

(B) डूप्ले

(C) टीपू सुल्तान

(D) नंदराज

उत्तर: (C) टीपू सुल्तान

12. रेगुलेटिंग एक्ट 1773 के आधार पर सुप्रीम कोर्ट की स्थापना किस स्थान पर की गई?

(A) दिल्ली

(B) आगरा

(C) कलकत्ता

(D) प्रयागराज

उत्तर: (C) कलकत्ता

13. इनमें से किस वर्ष बंगाल से दासों के निर्यात को रोक दिया गया था?

(A) 1764

(B) 1789

(C) 1858

(D) 1868

उत्तर: (B) 1789

14. किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में रेलवे बोर्ड की स्थापना हुई?

(A) लॉर्ड रिपन

(B) लॉर्ड लैंसडाउन

(C) लॉर्ड एल्गिन-II

(D) लॉर्ड कर्जन

उत्तर: (D) लॉर्ड कर्जन

15. रॉबर्टसन कमीशन निम्नलिखित में से किस विषय से संबंधित था?

(A) पुलिस

(B) सेना

(C) व्यापार

(D) रेलवे

उत्तर: (B) सेना

16. भारत में सबसे बड़ा ब्रिटिश पूंजी निवेश किस क्षेत्र में किया गया था?

(A) पटसन के कारखानों में

(B) रेलवे, बैंकिंग, बीमा और नौपरिवहन में

(C) चाय-कॉफी बागानों में

(D) नील बागानों में

उत्तर: (B) रेलवे, बैंकिंग, बीमा और नौपरिवहन में

17. टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गए?

(A) 1857 ई.

(B) 1799 ई.

(C) 1793 ई.

(D) 1769 ई.

 उत्तर: (B) 1799 ई.

18. ब्रिटिश जनरल जिसने हैदर अली को पोर्टो नोवो के युद्ध में हराया–

(A) कैप्टन पॉपहैम

(B) सर आयर कूट

(C) सर हेक्टर मुनरो

(D) जनरल गोडार्ड

उत्तर: (B) सर आयर कूट

19. शारदामणि कौन थीं?

(A) राजा राममोहन रॉय की पत्नी

(B) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी

(C) विवेकानंद की माँ

(D) केशवचंद्र सेन की पुत्री

उत्तर: (B) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी

20. राजा चेतसिंह किस रियासत के शासक थे?

(A) बंगाल

(B) पंजाब

(C) बनारस

(D) सिंध

उत्तर: (C) बनारस

21. लॉर्ड कॉर्नवालिस की कब्र कहाँ स्थित है?

(A) गाजीपुर

(B) बलिया

(C) वाराणसी

(D) गोरखपुर

उत्तर: (A) गाजीपुर

22. किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में प्रथम अकाल आयोग नियुक्त किया गया?

(A) लॉर्ड कर्जन

(B) लॉर्ड डफरिन

(C) लॉर्ड लिटन

(D) लॉर्ड मेयो

उत्तर: (C) लॉर्ड लिटन

23. 1860 के दशक में भारत में कपास उत्पादन में वृद्धि का मुख्य कारण था?

(A) ब्रिटेन द्वारा कपास की माँग में कमी

(B) अमेरिकी गृहयुद्ध के कारण भारतीय कपास की माँग में वृद्धि

(C) कपास के वैश्विक उत्पादन में वृद्धि

(D) कोई नहीं

उत्तर: (B) अमेरिकी गृहयुद्ध के कारण भारतीय कपास की माँग में वृद्धि

24. गवर्नर जनरल के रूप में लॉर्ड रिपन का कार्यकाल कब से कब तक था?

(A) 1876-1880

(B) 1880-1884

(C) 1884-1888

(D) 1898-1905

उत्तर: (B) 1880-1884

25. प्रथम बार मुस्लिम समुदाय के लिए पृथक प्रतिनिधित्व का प्रावधान कब किया गया?

(A) 1909 का अधिनियम

(B) 1919 का अधिनियम

(C) 1935 का अधिनियम

(D) 1861 का अधिनियम

उत्तर: (A) 1909 का अधिनियम

26. राष्ट्रीय शिक्षा परिषद् की स्थापना कब हुई?

(A) 15 अगस्त 1903

(B) 15 अगस्त 1904

(C) 15 अगस्त 1905

(D) 15 अगस्त 1906

उत्तर: (D) 15 अगस्त 1906

27. ‘प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस’ की घोषणा किसने की?

(A) जिन्ना

(B) गांधीजी

(C) सरदार पटेल

(D) नेहरू

उत्तर: (A) जिन्ना

28. फ्रांसीसियों का प्रभुत्व भारत में किस युद्ध के बाद समाप्त हो गया?

 (A) श्रीरंगपट्टनम की संधि

(B) वांडीवाश का युद्ध

(C) प्लासी का युद्ध

(D) बक्सर का युद्ध

उत्तर: (B) वांडीवाश का युद्ध

29. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(A) कर्नाटक का प्रथम युद्ध 1746-48

(B) कर्नाटक का द्वितीय युद्ध 1750-52

(C) कर्नाटक का तृतीय युद्ध 1758-63

(D) पानीपत का तृतीय युद्ध 1761

उत्तर: (B) कर्नाटक का द्वितीय युद्ध 1750-52 नहीं, 1749-54 था

30. मद्रास के रैयतवाड़ी बंदोबस्त से कौन संबंधित था?

(A) मेलकॉम

(B) लॉर्ड डलहौजी

(C) मुनरो

(D) एल्फिंस्टन

उत्तर: (C) मुनरो

31. मद्रास की स्थापना किसने की थी?

(A) फ्रांसिस डे

(B) जॉब चार्नक

(C) रॉबर्ट क्लाइव

(D) कोल्बर्ट

उत्तर: (A) फ्रांसिस डे

32. अंग्रेजी शासनकाल में भारत का कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था?

(A) बिहार

(B) दक्षिणी भारत

(C) गुजरात

(D) असम

उत्तर: (A) बिहार

33. वास्कोडिगामा कालीकट कब पहुँचा?

(A) 1350 ई.

(B) 1498 ई.

(C) 1530 ई.

(D) 1612 ई.

उत्तर: (B) 1498 ई.

34. सती प्रथा पर पूर्ण प्रतिबंध किसने लगाया?

(A) वारेन हेस्टिंग्स

(B) लॉर्ड कर्जन

(C) लॉर्ड विलियम बैंटिंक

(D) लॉर्ड कैनिंग

उत्तर: (C) लॉर्ड विलियम बैंटिंक

35. हंटर शिक्षा आयोग का गठन कब हुआ?

(A) 1882 ई.

(B) 1884 ई.

(C) 1885 ई.

(D) 1887 ई.

उत्तर: (A) 1882 ई.

36. ठगों का दमन किसके नेतृत्व में हुआ?

(A) लॉर्ड क्लाइव

(B) कैप्टन स्लीमन

(C) लॉर्ड मिंटो

(D) अलेक्जेंडर बर्न्स

उत्तर: (B) कैप्टन स्लीमन

37. ‘सांप्रदायिक निर्णाय’ किस वर्ष घोषित हुआ?

(A) 1930

(B) 1931

(C) 1932

(D) 1934

उत्तर: (C) 1932

38. भारत में पुर्तगाली शक्ति का वास्तविक संस्थापक कौन था?

(A) वास्को-डि-गामा

(B) अल्बुकर्क

(C) अल्मीडा

(D) कोई नहीं

उत्तर: (B) अल्बुकर्क

39. लॉर्ड कॉर्नवालिस द्वारा स्थायी बंदोबस्त कब लागू किया गया?

(A) 1787 ई.

(B) 1789 ई.

(C) 1790 ई.

(D) 1793 ई.

उत्तर: (D) 1793 ई.

40. किस गवर्नर जनरल ने अफगानिस्तान के प्रति ‘अग्रगामी नीति’ अपनाई?

(A) मिंटो

(B) डफरिन

(C) लिटन

(D) एल्गिन

उत्तर: (C) लॉर्ड लिटन

41. रणजीत सिंह किस मिसल से थे?

(A) सुकरचकिया

(B) संधावालिया

(C) अहलूवालिया

(D) रामगढ़िया

उत्तर: (A) सुकरचकिया

42. स्थायी बंदोबस्त के तहत भूमि का स्वामी किसे माना गया?

(A) किसान

(B) ब्रिटिश सरकार

(C) मजदूर

(D) जमींदार

उत्तर: (D) जमींदार

43. ‘सूर्यास्त कानून’ का संबंध है–

 (A) भू-राजस्व व्यवस्था से

(B) शिक्षा से

(C) सैनिक व्यवस्था से

(D) बैंकिंग से

उत्तर: (A) भू-राजस्व व्यवस्था से

44. जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय कब हुआ?

(A) 22 अक्टूबर 1946

(B) 22 अक्टूबर 1947

(C) 24 अक्टूबर 1948

(D) 26 अक्टूबर 1947

उत्तर: (D) 26 अक्टूबर 1947

45. किस संवैधानिक सुधार द्वारा प्रांतीय स्तर पर द्वैध शासन शुरू हुआ?

(A) मॉर्ले-मिंटो 1909

(B) मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड 1919

(C) साइमन कमीशन

(D) 1935 अधिनियम

उत्तर: (B) मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार 1919

46. किस अधिनियम द्वारा सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा को वायसरॉय की कार्यकारी परिषद में नियुक्त किया गया?

(A) 1892

(B) 1909

(C) 1919

(D) 1935

उत्तर: (B) 1909

47. लॉर्ड लिटन ने भारतीय शस्त्र अधिनियम किस वर्ष पारित किया?

(A) 1876

(B) 1877

(C) 1878

(D) 1879

उत्तर: (C) 1878

48. पंजाब विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई?

(A) 1882

(B) 1883

(C) 1886

(D) 1887

उत्तर: (A) 1882

49. कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की स्थापना कब हुई?

(A) 1835

(B) 1836

(C) 1837

(D) 1838

उत्तर: (A) 1835

50. रुड़की इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना कब हुई?

(A) 1847

(B) 1849

(C) 1850

(D) 1851

उत्तर : (A) 1847
error: Content is protected !!
Scroll to Top