प्रथम विश्व युद्ध (1914-1918)
1.प्रथम विश्व युद्ध के कारण क्या थे?
(A) गुटबंदी
(B) सैन्यवाद
(C) उग्र राष्ट्रवाद
(D) उपर्युक्त सभी
2. प्रथम विश्व युद्ध का तात्कालिक कारण क्या था?
(A) फ्रांस और ब्रिटेन की शत्रुता
(B) रूस और अमेरिका की शत्रुता
(C) युवराज फर्डिनेंड की हत्या
(D) मोरक्को संकट
3. किस स्थान पर राजकुमार आर्कड्यूक फ्रांज फर्डिनेंड की हत्या हुई थी?
(A) जेनेवा
(B) सराजेवो
(C) सेंट पीटर्सबर्ग
(D) नीस
4. सराजेवो कहाँ की राजधानी थी?
(A) जर्मनी
(B) बोस्निया
(C) ऑस्ट्रिया
(D) इटली
5. राजकुमार आर्कड्यूक फ्रांज फर्डिनेंड किस देश का युवराज था?
(A) जर्मनी
(B) सर्बिया
(C) ऑस्ट्रिया-हंगरी
(D) इटली
6. राजकुमार फ्रांज फर्डिनेंड की हत्या कब की गई थी?
(A) 27 जून 1912 को
(B) 28 जून 1913 को
(C) 25 जून 1914 को
(D) 28 जून 1914 को
7. किस गुप्त क्रांतिकारी संगठन ने राजकुमार फ्रांज फर्डिनेंड की हत्या की थी?
(A) ब्लैक हैंड
(B) व्हाइट हैंड
(C) ब्लैक ग्रुप
(D) यंग बोस्निया
8. राजकुमार आर्कड्यूक फ्रांज फर्डिनेंड की हत्या किसने की थी?
(A) गैवरिलो प्रिंसिप
(B) बैथम
(C) मार्शल फॉच
(D) फॉन मोल्टके
9. ऑस्ट्रिया ने सर्बिया के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कब की थी?
(A) 28 जून 1914
(B) 28 जुलाई 1914
(C) 28 अगस्त 1914
(D) 28 दिसंबर 1914
10. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान धुरी राष्ट्रों का नेतृत्व किसने किया था?
(A) इटली
(B) जर्मनी
(C) ऑस्ट्रिया
(D) हंगरी
11. ‘गुप्त संधियों की प्रणाली’ का जनक कौन था?
(A) कैसर विलियम
(B) बिस्मार्क
(C) गैवरिलो प्रिंसिप
(D) आर्कड्यूक फर्डिनेंड
12. प्रथम विश्व युद्ध में जर्मनी के विरुद्ध इंग्लैंड कब युद्ध में शामिल हुआ?
(A) 1 अगस्त 1914
(B) 2 अगस्त 1914
(C) 3 अगस्त 1914
(D) 4 अगस्त 1914
13. प्रथम विश्व युद्ध कितने वर्ष तक चला?
(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 5 वर्ष उ
14. प्रथम विश्व युद्ध में कितने देशों ने भाग लिया?
(A) 20
(B) 25
(C) 30
(D) 40
15. प्रथम विश्व युद्ध में धुरी राष्ट्रों का नेतृत्व किसने किया?
(A) ब्रिटेन
(B) रूस
(C) जर्मनी
(D) इटली
16. प्रथम विश्व युद्ध के आरंभ में धुरी राष्ट्रों में सम्मिलित था?
(A) ऑस्ट्रिया
(B) रूस
(C) इटली
(D) उपरोक्त सभी
17. प्रथम विश्व युद्ध में मित्र राष्ट्रों में कौन-से देश शामिल थे?
(A) इंग्लैंड
(B) फ्रांस
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) उपर्युक्त सभी
18. ऑस्ट्रिया, जर्मनी और इटली के बीच त्रिगुट का निर्माण कब हुआ?
(A) 1882 ई. में
(B) 1883 ई. में
(C) 1884 ई. में
(D) 1885 ई. में
19. रूस-जापान युद्ध (1904-1905 ई.) का अंत किसकी मध्यस्थता में हुआ था?
(A) बिस्मार्क
(B) विलियम कैसर
(C) वुडरो विल्सन
(D) थियोडोर रूजवेल्ट
20. मोरक्को संकट कब पैदा हुआ?
(A) 1903 ई. में
(B) 1904 ई. में
(C) 1905 ई. में
(D) 1906 ई. में
21. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी ने रूस पर आक्रमण कब किया?
(A) अगस्त 1914 ई. में
(B) सितंबर 1914 ई. में
(C) अक्टूबर 1914 ई. में
(D) नवंबर 1914 ई. में
22. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी ने फ्रांस पर आक्रमण कब किया?
(A) अगस्त 1914 ई. में
(B) सितंबर 1913 ई. में
(C) अक्टूबर 1914 ई. में
(D) नवंबर 1914 ई. में
23. इंग्लैंड प्रथम विश्व युद्ध में कब शामिल हुआ?
(A) 4 नवंबर 1914 ई. को
(B) 4 अक्टूबर 1914 ई. को
(C) 4 सितंबर 1914 ई. को
(D) 4 अगस्त 1914 ई. को
24. इटली मित्र राष्ट्रों की ओर से प्रथम विश्व युद्ध में कब शामिल हुआ?
(A) 23 अप्रैल 1915 ई.
(B) 23 मई 1915 ई.
(C) 23 जून 1915 ई.
(D) 23 जुलाई 1915 ई.
25. प्रथम विश्व युद्ध के समय अमेरिका का राष्ट्रपति कौन था?
(A) थियोडोर रूजवेल्ट
(B) वुडरो विल्सन
(C) हार्डिंग
(D) फ्रैंकलिन रूजवेल्ट
26. लुसिटानिया नामक जहाज किस देश से संबंधित था?
(A) रूस
(B) अमेरिका
(C) इंग्लैंड
(D) जर्मनी
27. जर्मनी ने इंग्लैंड के ‘लुसिटानिया’ नामक जहाज को कब डुबोया था?
(A) 7 मई 1915 ई.
(B) 28 फरवरी 1917 ई.
(C) 6 अप्रैल 1917 ई.
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
28. संयुक्त राज्य अमेरिका ने प्रथम विश्व युद्ध में कब प्रवेश किया?
(A) 2 अप्रैल 1915 ई. को
(B) 4 अप्रैल 1916 ई. को
(C) 6 अप्रैल 1917 ई. को
(D) 8 अप्रैल 1918 ई. को
29. बुल्गारिया ने आत्मसमर्पण कब किया था?
(A) जून 1918
(B) जुलाई 1918
(C) अगस्त 1918
(D) सितंबर 1918
30. तुर्की ने आत्मसमर्पण कब किया था?
(A) अक्टूबर 1918
(B) नवंबर 1918
(C) दिसंबर 1918
(D) जनवरी 1919
31. ऑस्ट्रिया और हंगरी के सम्राट ने कब आत्मसमर्पण किया था?
(A) 3 सितंबर 1918
(B) 3 अक्टूबर 1918
(C) 3 नवंबर 1918
(D) 3 दिसंबर 1918
32. जर्मन सम्राट कैसर विलियम द्वितीय ने अपने पद से कब इस्तीफा दिया था?
(A) 9 अक्टूबर 1918 ई.
(B) 9 नवंबर 1918 ई.
(C) 9 दिसंबर 1918 ई.
(D) 9 जनवरी 1919 ई.
33. प्रथम विश्व युद्ध का अंत कब हुआ?
(A) 11 नवंबर 1917
(B) 11 नवंबर 1918
(C) 11 नवंबर 1919
(D) 11 नवंबर 1920
34. प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद जर्मनी पर थोपी गई संधि कौन-सी थी?
(A) वर्साय की संधि
(B) पेरिस की संधि
(C) ब्रेस्ट-लिटोवस्क की संधि
(D) लंदन की संधि
35. प्रथम विश्व युद्ध में सैनिक और नागरिक मिलाकर लगभग कुल कितनी मौतें हुईं?
(A) 10 मिलियन
(B) 16 मिलियन
(C) 20 मिलियन
(D) 25 मिलियन
36. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान किस योजना के तहत जर्मनी ने फ्रांस पर आक्रमण किया?
(A) श्लिफेन योजना
(B) स्कॉर्पियन योजना
(C) हेंडरसन योजना
(D) मार्शल योजना
37. प्रथम विश्व युद्ध में रूस ने कब युद्ध से हटने का फैसला किया?
(A) 1916 में
(B) 1917 में
(C) 1918 में
(D) 1919 में
38. प्रथम विश्व युद्ध के बाद स्थापित अंतरराष्ट्रीय संगठन कौन-सा था?
(A) संयुक्त राष्ट्र संघ
(B) राष्ट्र संघ
(C) नाटो
(D) यूरोपीय संघ
39. प्रथम विश्व युद्ध में किस गैस का पहली बार बड़े पैमाने पर उपयोग किया गया?
(A) मस्टर्ड गैस
(B) क्लोरीन गैस
(C) फॉस्जीन गैस
(D) उपर्युक्त सभी
40. प्रथम विश्व युद्ध का प्रमुख युद्ध-क्षेत्र कौन-सा था, जहाँ खाई युद्ध हुआ?
(A) पूर्वी मोर्चा
(B) पश्चिमी मोर्चा
(C) इतालवी मोर्चा
(D) मेसोपोटामिया मोर्चा
41. प्रथम विश्व युद्ध में जापान ने किस पक्ष से भाग लिया था?
(A) धुरी राष्ट्र
(B) मित्र राष्ट्र
(C) तटस्थ
(D) दोनों पक्ष
42. प्रथम विश्व युद्ध में पश्चिमी मोर्चे पर प्रसिद्ध ‘खाई युद्ध’ (ट्रेंच वॉरफेयर) किस युद्ध में प्रमुख रूप से देखा गया?
(A) मार्ने का युद्ध
(B) सोम्मे का युद्ध
(C) वर्डन का युद्ध
(D) उपर्युक्त सभी
43. प्रथम विश्व युद्ध में जर्मनी की ‘श्लिफेन योजना’ का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(A) रूस को पहले हराना
(B) फ्रांस को शीघ्र हराकर फिर रूस पर ध्यान देना
(C) इंग्लैंड पर सीधा आक्रमण
(D) इटली को शामिल करना
44. प्रथम विश्व युद्ध में रूस ने जर्मनी के साथ अलग से संधि कब की थी?
(A) 1918
(B) 1917
(C) 1916
(D) 1915
45. प्रथम विश्व युद्ध में पहली बार बड़े पैमाने पर किस रासायनिक हथियार का उपयोग किया गया?
(A) मस्टर्ड गैस
(B) क्लोरीन गैस
(C) सरिन गैस
(D) न्यूरो टॉक्सिन
46. प्रथम विश्व युद्ध के बाद लीग ऑफ नेशंस की स्थापना किसकी पहल पर हुई?
(A) कैसर विलियम
(B) वुडरो विल्सन
(C) लेनिन
(D) क्लेमेंसो
47. वर्साय की संधि (1919) के अनुसार जर्मनी पर कितनी क्षतिपूर्ति थोपी गई?
(A) 33 बिलियन डॉलर
(B) 50 बिलियन डॉलर
(C) 10 बिलियन डॉलर
(D) कोई क्षतिपूर्ति नहीं
48. प्रथम विश्व युद्ध में ऑटोमन साम्राज्य (तुर्की) किस पक्ष में शामिल था?
(A) मित्र राष्ट्र
(B) धुरी राष्ट्र
(C) तटस्थ
(D) अमेरिका के साथ
49. गैलिपोली अभियान (1915-1916) किसके विरुद्ध था?
(A) जर्मनी
(B) ऑस्ट्रिया
(C) तुर्की
(D) रूस
50. प्रथम विश्व युद्ध में टैंक का पहली बार उपयोग कब और किस युद्ध में किया गया?
(A) सोम्मे का युद्ध (1916)
(B) मार्ने का युद्ध (1914)
(C) वर्डन का युद्ध (1916)
(D) पासचेंडेल का युद्ध (1917)
51. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी ने ‘असीमित पनडुब्बी युद्ध’ नीति कब शुरू की?
(A) 1915
(B) 1917
(C) 1914
(D) 1918
52. प्रथम विश्व युद्ध के बाद ऑस्ट्रिया पर कौन-सी संधि थोपी गई?
(A) सेंट जर्मेन की संधि
(B) वर्साय की संधि
(C) ट्रियानोन की संधि
(D) न्युई की संधि
53. प्रथम विश्व युद्ध में जर्मनी के किस प्रसिद्ध जनरल को मार्ने के युद्ध में हार का सामना करना पड़ा था?
(A) हिंडेनबर्ग
(B) लुडेंडॉर्फ
(C) वॉन क्लुक
(D) रोम्मेल
54. प्रथम विश्व युद्ध को ‘महायुद्ध’ क्यों कहा जाता है?
(A) इसमें केवल यूरोप शामिल था
(B) इसमें विश्व के कई महादेशों के देश शामिल थे
(C) यह बहुत छोटा युद्ध था
(D) इसमें कोई हथियार नहीं उपयोग हुए
55. प्रथम विश्व युद्ध के बाद हंगरी पर कौन-सी संधि थोपी गई?
(A) ट्रायोन की संधि
(B) सेव्रेस की संधि
(C) लॉजनो की संधि
(D) वर्साय की संधि
56. ब्रिटेन और जर्मनी के बीच जुटलैंड का युद्ध (1916) किस प्रकार का युद्ध था?
(A) स्थल युद्ध
(B) नौसेना युद्ध
(C) हवाई युद्ध
(D) पनडुब्बी युद्ध
57. प्रथम विश्व युद्ध में अमेरिकी सेना के कमांडर-इन-चीफ कौन थे?
(A) जनरल जोसेफ पर्शिंग
(B) जनरल आइजनहावर
(C) जनरल मैकआर्थर
(D) जनरल पैटन
58. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान रूस में कौन-सी क्रांति हुई?
(A) फ्रांसीसी क्रांति
(B) बोल्शेविक क्रांति
(C) अमेरिकी क्रांति (D) चीनी क्रांति
59. वर्साय की संधि में जर्मनी की सेना को कितने सैनिकों तक सीमित किया गया?
(A) 1 लाख
(B) 5 लाख
(C) 10 लाख
(D) कोई सीमा नहीं
60. प्रथम विश्व युद्ध में किस देश ने सबसे अधिक सैनिक खोए?
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) ब्रिटेन




