भारत का सामाजिक-सांस्कृतिक इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs on Socio-Cultural History of India)

भारत का सामाजिक-सांस्कृतिक इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs on Socio-Cultural History of India)

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर

B.A. Vth Semester Examination, 2025-26

History

GROUP-1 : HIS 302 Socio-Cultural History of India (1200-1700 AD) 1.बाबर ने सर्वप्रथम ‘बादशाह’ की पदवी धारण की थी:

(A) फरगना में

(B) काबुल में

(C) दिल्ली में

(D) समरकंद में

उत्तर: (B) काबुल में

2. एक मात्र सूफी संत जो अविवाहित थे:

(A) निजामुद्दीन औलिया

(B) चिराग बेहलवी

(C) अमीर खुसरो

(D) सलीम चिश्ती

उत्तर: (B) चिराग बेहलवी

3. गज-ए-सिकंदरी और गज-ए-इलाही का अनुपात कितना था?

(A) 39:41

(B) 41:42

(C) 36:39

(D) 40:42

उत्तर: (A) 39:41

4. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(A) खानकाह- सूफी संतों का निवास स्थान

(B) फना- परमात्मा में विलीन

(C) सिलसिला- ईश्वर की अनुकम्पा

(D) मुर्शीद- सूफी गुट

उत्तर: (C) सिलसिला- ईश्वर की अनुकम्पा

5. ‘तूती-ए-हिंदुस्तान’ (भारत का तोता) के नाम से किसे जाना जाता था?

(A) अमीर खुसरो

(B) मलिक मोहम्मद जायसी

(C) रॉय वनमाल

(D) पुरंदर खान

उत्तर: (A) अमीर खुसरो

6. शाह तुर्कान कौन थी?

(A) इल्तुतमिश की पत्नी

(B) फिरोज तुगलक की पत्नी

(C) अलाउद्दीन खिलजी की पत्नी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (A) इल्तुतमिश की पत्नी

7. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?

लेखक – रचना

(A) बरनी – तारीख-ए-फिरोजशाही

(B) अमीर खुसरो – खजाइन-उल-फुतुह

(C) इब्नबतुता – खैरुल मजालिस

(D) इसामी – फुतुह-उस-सलातिन

उत्तर: (C) इब्नबतुता- खैरुल मजालिस

8. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?

गुरु – शिष्य

(A) बाबा फरीद – निजामुद्दीन औलिया

(B) रामदास – शिवाजी

(C) रामानंद – कबीर

(D) तुलसीदास – औरंगजेब

उत्तर: (D) तुलसीदास – औरंगजेब

9. तुलसीदास किस शासक के समकालीन थे?

(A) औरंगजेब

(B) मुहम्मद बिन तुगलक

(C) हुमायूँ

(D) अकबर

उत्तर: (D) अकबर

10. सुप्रसिद्ध मध्यकालीन संत शंकरदेव संबंधित थे:

(A) शैव संप्रदाय से

(B) वैष्णव संप्रदाय से

(C) अद्वैत संप्रदाय से

(D) द्वैत-अद्वैत संप्रदाय से

उत्तर: (B) वैष्णव संप्रदाय

11. ‘प्रेम-वाटिका’ का रचनाकार कौन है?

(A) बिहारी

(B) सूरदास

(C) रसखान

(D) कबीर

उत्तर: (C) रसखान

12. रामानुज के अनुयायी किस नाम से जाने जाते थे?

(A) वैष्णव

(B) शैव

(C) अवधूत

(D) अद्वैतवादी

उत्तर: (A) वैष्णव

13. शेख निजामुद्दीन औलिया शिष्य थे:

(A) शेख अलाउद्दीन साबिर के

(B) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती के

(C) बाबा फरीद के

(D) शेख अहमद सरहिंदी के

उत्तर: (C) बाबा फरीद के

14. ‘विश्व के प्रत्येक भागों में चक्कर लगाने के बाद सोना, चाँदी अंत में भारत में जो सोना, चाँदी का दलदल है, दफन हो जाता है।’ यह कथन किसका है?

(A) अबुल फजल

(B) बर्नियर

(C) इब्नबतूता

(D) मनूची

उत्तर: (B) बर्नियर

15. किसके शासनकाल में सबसे अधिक मंगोल आक्रमण हुए?

(A) फिरोज तुगलक

(B) मुहम्मद बिन तुगलक

(C) बलबन

(D) अलाउद्दीन खिलजी

उत्तर: (D) अलाउद्दीन खिलजी

16. दिल्ली सल्तनत का अंतिम शासक कौन था?

(A) बहलोल लोदी

(B) इब्राहिम लोदी

(C) सिकंदर लोदी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (B) इब्राहिम लोदी

17. निम्न में से किस मुस्लिम शासक ने मूल्य नियंत्रण प्रणाली लागू की थी?

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) मोहम्मद तुगलक

(C) इल्तुतमिश

(D) बलबन

उत्तर: (A) अलाउद्दीन खिलजी

18. दिल्ली सल्तनत में एक चाँदी का टंका बराबर था:

(A) 48 जीतल का

(B) 50 जीतल का

(C) 40 जीतल का

(D) 35 जीतल का

उत्तर: (A) 48 जीतल का

19. सल्तनत युग में टंका और जीतल का प्रारंभ किसने किया?

(A) ऐबक

(B) इल्तुतमिश

(C) बलबन

(D) अलाउद्दीन

उत्तर: (B) इल्तुतमिश

20. निम्नलिखित संतों में से किस संत ने ‘बीजक’ लिखा था?

(A) रामदास

(B) कबीरदास

(C) तुलसीदास

(D) गुरु अर्जुन

उत्तर: (B) कबीरदास

21. अलाउद्दीन के समय उपज का कितना प्रतिशत राज्य कर निर्धारित था?

(A) 10%

(B) 30%

(C) 50%

(D) 25%

उत्तर: (C) 50%

22. भारत में चिश्तिया सूफी मत को किसने स्थापित किया था?

(A) ख्वाजा बदरुद्दीन

(B) ख्वाजा मुइनुद्दीन

(C) शेख अहमद सरहिंदी

(D) शेख बहाउद्दीन ज़कारिया

उत्तर: (B) ख्वाजा मुइनुद्दीन

23. निम्न में से कौन मोक्ष का प्रमुख मार्ग नहीं है?

(A) ज्ञान

(B) कर्म

(C) शिक्षा

(D) भक्ति

उत्तर: (C) शिक्षा

24. प्रसिद्ध संत शेख सलीम चिश्ती रहते थे:

(A) दिल्ली में

(B) अजमेर में

(C) फतेहपुर सीकरी में

(D) लाहौर में

उत्तर: (C) फतेहपुर सीकरी में

25. निम्नलिखित में से किस चिश्ती संत को ‘चिराग-ए-दिल्ली’ कहा जाता है?

(A) फरीदुद्दीन

(B) मुईनुद्दीन

(C) निजामुद्दीन औलिया

(D) नसीरुद्दीन

उत्तर: (D) नसीरुद्दीन

26. कामरूप में वैष्णव धर्म को लोकप्रिय बनाया:

(A) चैतन्य ने

(B) निम्बार्क ने

(C) रामानंद ने

(D) शंकरदेव ने

उत्तर: (D) शंकरदेव ने

27. सूफी परंपरा में ‘पीर’ का क्या अर्थ है?

(A) सर्वोच्च ईश्वर

(B) सूफियों के गुरु

(C) सभी सूफी संतों में सबसे महान

(D) रुढ़िवादी शिक्षक जो सूफी मान्यताओं का खंडन करते हो

उत्तर: (B) सूफियों के गुरु

28. निम्नलिखित में से कौन एक अंधा कवि था जिसने कृष्ण की पूजा की और कृष्ण भक्ति पंथ का प्रसार किया?

(A) कबीर

(B) रसखान

(C) बिहारी

(D) सूरदास

उत्तर: (D) सूरदास

29. दिल्ली सल्तनत की औपचारिक भाषा क्या थी?

(A) हिंदी

(B) संस्कृत

(C) फारसी

(D) अरबी

उत्तर: (C) फारसी

30. दिल्ली सल्तनत के अधीन प्रशासन और सैन्य पर किस सामाजिक वर्ग का प्रभुत्व था?

(A) ब्राह्मण

(B) राजपूत

(C) तुर्की और अफगान रईस

(D) वैश्य

उत्तर: (C) तुर्की और अफगान रईस

31. रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक की

(B) इल्तुतमिश की

(C) बलबन की

(D) नसीरुद्दीन की

उत्तर: (B) इल्तुतमिश की

32. दिल्ली सल्तनत के किस वंश ने सबसे कम समय तक शासन किया?

(A) खिलजी

(B) तुगलक

(C) सैय्यद

(D) लोदी

उत्तर: (C) सैय्यद

33. भारत में कौन-सा प्रथम यूरोपीय बैंक स्थापित हुआ था?

(A) बैंक ऑफ बंगाल

(B) हिंदुस्तान बैंक

(C) इंपीरियल बैंक

(D) रिज़र्व बैंक

उत्तर: (B) हिंदुस्तान बैंक

‘34. अलाउद्दीन की बाज़ार नीति आम प्रजा को सुख पहुँचाने के लिए था’ किसने कहा है?

(A) इब्नबतुता

(B) इसामी

(C) खुसरो

(D) बरनी

उत्तर: (C) खुसरो

35. ‘कनकूत’ प्रणाली क्या थी?

(A) भूराजस्व प्रणाली

(B) प्रशिक्षित सैनिक

(C) सेनाओं की भर्ती

(D) अग्रिम धनराशि

उत्तर: (A) भूराजस्व प्रणाली

36. ‘ददनी प्रथा’ क्या थी?

(A) व्यापार के लिए दी गई अग्रिम धनराशि

(B) सैनिक भत्ता

(C) राजस्व कर

(D) जागीर

उत्तर: (A) व्यापार के लिए दी गई अग्रिम धनराशि

37. ‘गंज-ए-सवाई’ किससे संबंधित है?

(A) बाज़ार

(B) तोप

(C) जहाज

(D) प्रशासनिक पद

उत्तर: (C) जहाज

38. निम्नलिखित में से किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिंदी का प्रयोग किया?

(A) दादू

(B) कबीर

(C) रामानंद

(D) तुलसीदास

उत्तर: (C) रामानंद

39. लंगर (सामूहिक भोज) की शुरुआत किसने की थी?

(A) गुरु नानक

(B) गुरु अंगद

(C) बाबा फरीद

(D) गुरु गोबिंद सिंह

उत्तर: (A) गुरु नानक

40. मुगल व्यापार वाणिज्य में प्रचलित बीमा प्रणाली के अध्ययन का मुख्य स्रोत कौन-सी रचना है?

(A) आइन-ए-अकबरी

(B) तारीख-ए-जहाँदारी

(C) खुलासत-उत-तवारी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (C) खुलासत-उत-तवारी

41. ‘शबनम’ और ‘गंगाजल’ किसकी उत्तम श्रेणी की किस्म है?

(A) संगमरमर

(B) शीशा

(C) सोना

(D) मलमल

उत्तर: (D) मलमल

42. दीवान-ए-बंदगान विभाग की स्थापना किसने की?

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) मुहम्मद बिन तुगलक

(C) इल्तुतमिश

(D) फिरोजशाह तुगलक

उत्तर: (D) फिरोजशाह तुगलक

43. उलेमा का अर्थ है?

(A) व्यापारी वर्ग

(B) इस्लाम का ज्ञाता

(C) सैनिकों का प्रमुख

(D) महाजन वर्ग

उत्तर: (B) इस्लाम का ज्ञाता

44. फिरोज शाह के पास कुल कितने दास थे?

(A) 1,80,000

(B) 2,20,000

(C) 2,00,000

(D) 1,50,000

उत्तर: (A) 1,80,000

45. अकबर ने दहशाला पद्धति कब लागू किया था?

(A) 1580

(B) 1581

(C) 1582

(D) 1583

उत्तर: (A) 1580

46. अर्जुन देव ने स्वर्ण मंदिर की नींव किससे रखवाई थी?

(A) मियां मीर

(B) शेख सलीम चिश्ती

(C) चिराग देहलवी

(D) रैदास

उत्तर: (A) मियां मीर

47. मध्यकाल में ‘बटाई’ शब्द का अर्थ था:

(A) धार्मिक कर

(B) लगान निर्धारण का तरीका

(C) घन कर

(D) संपत्ति कर

उत्तर: (B) लगान निर्धारण का तरीका

48. टोडरमल संबंधित थे:

(A) कानून से

(B) मालगुजारी सुधारों से

(C) साहित्य से

(D) संगीत से

उत्तर: (B) मालगुजारी सुधारों से

49. ‘चचनामा’ किस भाषा में लिखा गया है?

(A) अरबी

(B) फारसी

(C) तुर्की

(D) उर्दू

उत्तर: (A) अरबी

50. ‘किरान-उस-सादेन’ के लेखक है:

(A) हसन निजामी

(B) शम्स-ए-सिराज अफीफ

(C) अमीर खुसरो

(D) मिन्हाज-उस-सिराज

उत्तर: (C) अमीर खुसरो

भारत का

error: Content is protected !!
Scroll to Top