पल्लव राजवंश
1.पल्लव राजवंश ने मुख्य रूप से किस क्षेत्र पर शासन किया?
(A) कावेरी और तुंगभद्रा
(B) गंगा और यमुना
(C) नर्मदा और ताप्ती
(D) कृष्णा और गोदावरी
2. पल्लव राजवंश का काल कितने वर्षों तक माना जाता है?
(A) 275-897 ई.
(B) 100-500 ई.
(C) 600-900 ई.
(D) 900-1200 ई.
3. अशोक के शिलालेखों में पल्लवों को किस नाम से जोड़ा जाता है?
(A) चेर या केरल
(B) चोल या पांड्य
(C) पलद या पुलिंद
(D) नाग या इक्ष्वाकु
4. पल्लवों की राजधानी क्या थी?
(A) मदुरा
(B) काँची
(C) तंजावूर
(D) वातापि
5. पल्लव राजवंश के राजकीय चिह्न क्या थे?
(A) कमल और तलवार
(B) अश्व और हाथी
(C) वृषभ और सिंह
(D) सूर्य और चंद्र
6. ‘मत्तविलासप्रहसन’ की रचना किस पल्लव शासक ने की?
(A) नरसिंहवर्मन प्रथम
(B) महेंद्रवर्मन प्रथम
(C) सिंहविष्णु
(D) दंतिवर्मन
7. ‘पल्लव’ शब्द का अर्थ है-
(A) शक्तिशाली
(B) तेज
(C) दयालु
(D) लता
8. आरंभिक पल्लव शासक किसके सामंत थे?
(A) सातवाहन
(B) चेर
(C) पांड्य
(D) चोल
9. ह्वेनसांग ने किस पल्लव शासक के काल में काँची की यात्रा की?
(A) नंदिवर्मन द्वितीय
(B) महेंद्रवर्मन प्रथम
(C) परमेश्वरवर्मन प्रथम
(D) नरसिंहवर्मन प्रथम
10. पल्लव अभिलेख मुख्य रूप से किस भाषा में हैं?
(A) तमिल और तेलुगु
(B) प्राकृत और संस्कृत
(C) कन्नड़ और प्राकृत
(D) संस्कृत और पाली
11. शिवस्कंदवर्मन के अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुए हैं?
(A) मायिडवोलु और हीरहडगल्ली
(B) कशाक्कुडि और वैलूरपाल्यम
(C) तिरुचिरापल्ली और तंजावूर
(D) महाबलीपुरम और काँची
12. पल्लव सिक्कों पर क्या चित्रित है?
(A) हाथी की आकृति
(B) कमल का फूल
(C) मस्तूलयुक्त जहाज
(D) सूर्य की किरणें
13. महाबलीपुरम के पंच रथ मंदिर किस शासक के काल में बने?
(A) महेंद्रवर्मन प्रथम
(B) नरसिंहवर्मन प्रथम
(C) नरसिंहवर्मन द्वितीय
(D) दंतिवर्मन
14. पल्लवों की उत्पत्ति को किससे जोड़ा जाता है?
(A) भारद्वाज गोत्र और अश्वत्थामा
(B) विष्णुवृद्धि गोत्र और विष्णु
(C) हरिवंश और कृष्ण
(D) नागवंश और चोल
15. पल्लवों को विदेशी मानने वाले उन्हें किससे जोड़ते हैं?
(A) ग्रीक या यवन
(B) पार्थियन या पह्लव
(C) शक या कुशाण
(D) हूण या तुर्क
16. पल्लवों को भारतीय मूल का मानने वाले उन्हें किससे संबंधित मानते हैं?
(A) शालंकायन या कदंब
(B) गुप्त या मौर्य
(C) चोल या पांड्य
(D) वाकाटक या नाग
17. शिवस्कंदवर्मन को क्या कहा गया है?
(A) वातापीकोंड
(B) अश्वमेधयाजिन
(C) राजसिंह
(D) महामल्ल
18. समुद्रगुप्त की प्रयाग प्रशस्ति में किस पल्लव शासक का उल्लेख है?
(A) स्कंदवर्मन
(B) सिंहविष्णु
(C) विष्णुगोप
(D) कुमारविष्णु
19. सिंहविष्णु ने किसे पराजित किया?
(A) चालुक्यों को
(B) कलभ्रों को
(C) राष्ट्रकूटों को
(D) गुप्तों को
20. महेंद्रवर्मन प्रथम की उपाधि क्या थी?
(A) पल्लवमल्ल
(B) वातापीकोंड
(C) राजसिंह
(D) विचित्रचित्त
21. पुलकेशिन द्वितीय को किसने पराजित किया?
(A) परमेश्वरवर्मन प्रथम
(B) महेंद्रवर्मन प्रथम
(C) नरसिंहवर्मन प्रथम
(D) दंतिवर्मन
22. नरसिंहवर्मन प्रथम की उपाधि क्या थी?
(A) राजसिंह
(B) मामल्ल
(C) महेंद्रविक्रम
(D) अपराजित
23. नरसिंहवर्मन प्रथम ने सिंहल में किसकी सहायता की?
(A) मानवर्मन की
(B) दत्तोपतिस्स की
(C) कस्सप की
(D) हत्थदत्त की
24. परमेश्वरवर्मन प्रथम ने किस युद्ध में विक्रमादित्य को हराया?
(A) तेल्लारु
(B) पुल्लिलूर
(C) पेरुवलनल्लूर
(D) श्रीपुरम्बियम
25. रेचुरु अभिलेख किस शासक से संबंधित है?
(A) नरसिंहवर्मन द्वितीय
(B) परमेश्वरवर्मन प्रथम
(C) महेंद्रवर्मन प्रथम
(D) नंदिवर्मन द्वितीय
26. नरसिंहवर्मन द्वितीय को क्या कहा जाता है?
(A) पल्लवमल्ल
(B) मामल्ल
(C) वातापीकोंड
(D) राजसिंह
27. कैलाशनाथ मंदिर किसने बनवाया?
(A) महेंद्रवर्मन प्रथम
(B) नरसिंहवर्मन द्वितीय
(C) नरसिंहवर्मन प्रथम
(D) दंतिवर्मन
28. नंदिवर्मन द्वितीय ने किससे विवाह किया?
(A) चोल राजकुमारी से
(B) कदंब राजकुमारी से
(C) राष्ट्रकूट राजकुमारी रेवा से
(D) पांड्य राजकुमारी से
29. दंतिवर्मन ने किससे विवाह किया?
(A) कदंब अग्गलनिम्मटि से
(B) राष्ट्रकूट राजकुमारी से
(C) गंग राजकुमारी से
(D) चोल राजकुमारी से
30. नंदिवर्मन तृतीय की प्रमुख विजय क्या थी?
(A) पेरुवलनल्लूर युद्ध
(B) पुल्लिलूर युद्ध
(C) तेल्लारु युद्ध
(D) श्रीपुरम्बियम युद्ध
31. अपराजितवर्मन को किसने हराया?
(A) पांड्य वरगुण ने
(B) चोल आदित्य प्रथम ने
(C) राष्ट्रकूट ध्रुव ने
(D) गंग श्रीपुरुष ने
32. पल्लवों का पतन किस शताब्दी में हुआ?
(A) 7वीं शताब्दी
(B) 8वीं शताब्दी
(C) 9वीं शताब्दी
(D) 10वीं शताब्दी
33. पल्लवों ने किस शैली को विकसित किया?
(A) वेसर शैली
(B) नागर शैली
(C) द्रविड़ शैली
(D) इंडो-इस्लामिक शैली
34. महाबलीपुरम का शोर मंदिर किसने बनवाया?
(A) नरसिंहवर्मन प्रथम
(B) नरसिंहवर्मन द्वितीय
(C) महेंद्रवर्मन प्रथम
(D) परमेश्वरवर्मन प्रथम
35. पल्लवों के सिक्कों पर क्या प्रतीक था?
(A) सिंह और वृषभ
(B) कमल और सूर्य
(C) हाथी और अश्व
(D) जहाज और मस्तूल
36. ‘लोकविभाग’ ग्रंथ किससे संबंधित है?
(A) शैव ग्रंथ
(B) बौद्ध ग्रंथ
(C) वैष्णव ग्रंथ
(D) जैन ग्रंथ
37. महावंश ग्रंथ मुख्य रूप से किसका इतिहास है?
(A) पांड्य का
(B) चोल का
(C) सिंहल का
(D) चेर का
38. पल्लवों का प्रारंभिक इतिहास किस भाषा के अभिलेखों से ज्ञात है?
(A) संस्कृत
(B) प्राकृत
(C) तमिल
(D) कन्नड़
39. सिंहविष्णु की उपाधि क्या थी?
(A) वातापीकोंड
(B) महामल्ल
(C) राजसिंह
(D) अवनिसिंह
40. महेंद्रवर्मन प्रथम ने किस युद्ध में शत्रुओं को हराया?
(A) पुल्लिलूर
(B) तेल्लारु
(C) वातापी
(D) श्रीपुरम्बियम
41. नरसिंहवर्मन प्रथम ने किस नगर की स्थापना की?
(A) मदुरा
(B) काँची
(C) मामल्लपुरम
(D) तंजावूर
42. परमेश्वरवर्मन प्रथम को किस यज्ञ का श्रेय दिया जाता है?
(A) अग्निष्टोम
(B) राजसूय
(C) वाजपेय
(D) अश्वमेध
43. नरसिंहवर्मन द्वितीय ने किस देश में दूत भेजे?
(A) तिब्बत
(B) सिंहल
(C) चीन
(D) फारस
44. दंतिवर्मन का शासनकाल किस रूप में जाना जाता है?
(A) ह्रास का काल
(B) उत्कर्ष का काल
(C) विस्तार का काल
(D) शांति का काल
45. नंदिवर्मन तृतीय की माता कौन थी?
(A) अग्गलनिम्मटि
(B) रेवा
(C) शंखा
(D) रंगपताका
46. अपराजितवर्मन का अंत किसने किया?
(A) राष्ट्रकूट गोविंद ने
(B) पांड्य वरगुण ने
(C) चोल आदित्य प्रथम ने
(D) गंग श्रीपुरुष ने
47. पल्लवों का अंतिम शासक कौन था?
(A) कम्पवर्मन
(B) अपराजितवर्मन
(C) नृपतुंगवर्मन
(D) नंदिवर्मन चतुर्थ
48. पल्लवों ने किस आंदोलन को बढ़ावा दिया?
(A) बौद्ध आंदोलन
(B) जैन आंदोलन
(C) भक्ति आंदोलन
(D) सूफी आंदोलन
49. ह्वेनसांग के अनुसार काँची में कितने बौद्ध विहार थे?
(A) 100 से अधिक
(B) 50 से अधिक
(C) 20 से अधिक
(D) 10 से अधिक
50. पल्लवों का प्रमुख योगदान क्या था?
(A) वेसर स्थापत्य
(B) नागर स्थापत्य
(C) द्रविड़ स्थापत्य
(D) इंडो-ग्रीक स्थापत्य




