1.1917 की रूसी क्रांति का प्रथम चरण कब हुआ था?
(A) जनवरी 1917
(B) फरवरी 1917
(C) जुलाई 1917
(D) अक्टूबर 1917
2. रूसी क्रांति के समय रूस का जार कौन था?
(A) पीटर द ग्रेट
(B) निकोलस द्वितीय
(C) इवान महान
(D) कैथरीन द्वितीय
3. फरवरी क्रांति के बाद रूस में कौन सी सरकार बनी?
(A) बोल्शेविक सरकार
(B) अस्थायी सरकार
(C) सोवियत सरकार
(D) जारशाही सरकार
4. रूस की अस्थायी सरकार का प्रारंभिक नेतृत्व किसने किया?
(A) लेनिन
(B) ट्रॉट्स्की
(C) जॉर्ज ल्वाव
(D) निकोलस द्वितीय
5. लेनिन का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
(A) 1870, सिम्बार्क
(B) 1865, मॉस्को
(C) 1875, सेंट पीटर्सबर्ग
(D) 1880, काजन
6. लेनिन ने किस पत्रिका का प्रकाशन शुरू किया?
(A) प्रावदा
(B) इस्क्रा
(C) कोमुनिस्ट
(D) रूस टुडे
7. बोल्शेविक और मेन्शेविक में विभाजन कब हुआ?
(A) 1895
(B) 1901
(C) 1903
(D) 1912
8. लेनिन ने ‘अप्रैल थीसिस’ कब प्रस्तुत की?
(A) मार्च 1917
(B) अप्रैल 1917
(C) जुलाई 1917
(D) अक्टूबर 1917
9. ‘शांति, भूमि और रोटी’ नारा किसका था?
(A) ट्रॉट्स्की
(B) लेनिन
(C) केरेन्सकी
(D) स्टालिन
10. रूस में ‘जुलाई दिवस’ की घटना कब हुई?
(A) 16-17 जुलाई 1917
(B) 10-11 जुलाई 1917
(C) 20-21 जुलाई 1917
(D) 25-26 जुलाई 1917
11. रूस में बोल्शेविक क्रांति कब हुई?
(A) 25 अक्टूबर 1917
(B) 27 नवंबर 1917
(C) 15 अक्टूबर 1917
(D) 30 सितंबर 1917
12. बोल्शेविक क्रांति में किस युद्धपोत ने विंटर पैलेस पर गोलीबारी की?
(A) ऑरोरा
(B) पोटेमकिन
(C) वोल्गा
(D) क्रॉनस्टाड
13. ब्रेस्ट-लिटोव्स्क संधि कब हुई?
(A) 3 मार्च 1917
(B) 3 मार्च 1918
(C) 15 अप्रैल 1918
(D) 10 जुलाई 1918
14. रूस में ‘नई आर्थिक नीति’ (NEP) कब लागू हुई?
(A) 1918
(B) 1919
(C) 1920
(D) 1921
15. रूसी क्रांति के बाद नई राजधानी कहाँ बनी?
(A) सेंट पीटर्सबर्ग
(B) मॉस्को
(C) पेट्रोग्राद
(D) काजन
16. लेनिन की मृत्यु कब हुई?
(A) 21 जनवरी 1924
(B) 15 मार्च 1923
(C) 10 अप्रैल 1922
(D) 27 नवंबर 1924
17. रूसी क्रांति का दूसरा चरण क्या कहलाता है?
(A) फरवरी क्रांति
(B) अक्टूबर क्रांति
(C) जुलाई क्रांति
(D) मार्च क्रांति
18. रूसी साम्राज्य में गैर-रूसी राष्ट्रीयताएँ कितनी थीं?
(A) लगभग 10%
(B) लगभग 25%
(C) लगभग 50%
(D) लगभग 75%
19. रूसी क्रांति में किस वर्ग का असंतोष प्रमुख था?
(A) कुलीन वर्ग
(B) किसान और श्रमिक
(C) पूँजीपति वर्ग
(D) सैनिक वर्ग
20. रूस में दास प्रथा कब समाप्त हुई?
(A) 1860 में
(B) 1861 में
(C) 1862 में
(D) 1863 में
21. रूस में स्टोलिपिन के सुधारों से कौन सा वर्ग उभरा?
(A) कुलक
(B) मेन्शेविक
(C) बोल्शेविक
(D) पूँजीपति
22. रूसी क्रांति में प्रथम विश्वयुद्ध का क्या प्रभाव था?
(A) आर्थिक समृद्धि
(B) सामाजिक एकता
(C) आर्थिक संकट और असंतोष
(D) जारशाही का सुदृढ़ीकरण
23. रासपुटिन की हत्या कब हुई थी?
(A) 1914
(B) 1915
(C) 1916
(D) 1917
24. रूस में पेट्रोग्राद सोवियत का गठन कब हुआ?
(A) 1905
(B) 1910
(C) 1917
(D) 1920
25. रूसी क्रांति में किसने लाल सेना का गठन किया?
(A) लेनिन
(B) ट्रॉट्स्की
(C) केरेन्सकी
(D) स्टालिन
26. रूस में जार निकोलस द्वितीय ने सिंहासन कब त्यागा?
(A) 15 मार्च 1917
(B) 10 अप्रैल 1917
(C) 25 अक्टूबर 1917
(D) 3 मार्च 1918
27. रूस में अस्थायी सरकार ने क्या समाप्त किया?
(A) मृत्युदंड
(B) जारशाही
(C) सोवियत
(D) दास प्रथा
28. रूस में बोल्शेविक क्रांति का नेतृत्व किसने किया?
(A) केरेन्सकी
(B) लेनिन
(C) जार निकोलस
(D) स्टोलिपिन
29. रूसी क्रांति के बाद कौन सा देश स्वतंत्र हुआ?
(A) फिनलैंड
(B) जापान
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
30. रूसी क्रांति में किस समाचार पत्र ने विचारों को प्रचारित किया?
(A) इस्क्रा
(B) प्रावदा
(C) दोनों A और B
(D) कोई नहीं
31. लेनिन ने किस विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री ली?
(A) काजन
(B) समारा
(C) मॉस्को
(D) सेंट पीटर्सबर्ग
32. रूसी क्रांति में किसने सैन्य क्रांतिकारी समिति का गठन किया?
(A) लेनिन
(B) ट्रॉट्स्की
(C) केरेन्सकी
(D) स्टालिन
33. रूस में कोर्निलोव अफेयर कब हुआ?
(A) मई 1917
(B) अगस्त 1917
(C) अक्टूबर 1917
(D) मार्च 1918
34. रूसी क्रांति में किस वर्ग का योगदान सर्वाधिक था?
(A) पूँजीपति
(B) मजदूर और किसान
(C) कुलीन
(D) नौकरशाह
35. रूसी क्रांति के बाद कौन सा संगठन शक्ति का केंद्र बना?
(A) ड्यूमा
(B) सोवियत
(C) नौकरशाही
(D) जारशाही
36. लेनिन ने किस देश में निर्वासन के दौरान ‘इस्क्रा’ प्रकाशित की थी?
(A) फ्रांस
(B) स्विट्जरलैंड
(C) जर्मनी
(D) इंग्लैंड
37. रूसी क्रांति में विंटर पैलेस पर हमला कब हुआ?
(A) 24 अक्टूबर 1917
(B) 25 अक्टूबर 1917
(C) 27 नवंबर 1917
(D) 15 सितंबर 1917
38. रूसी क्रांति में ‘लाल गार्ड्स’ क्या थे?
(A) जार की सेना
(B) मजदूरों की सशस्त्र टुकड़ियाँ
(C) पूँजीपतियों का संगठन
(D) विदेशी सेना
39. रूसी क्रांति के बाद गृहयुद्ध कब हुआ?
(A) 1917-1918
(B) 1918-1921
(C) 1921-1924
(D) 1915-1917
40. लेनिन ने नई आर्थिक नीति में किसे बाजार में अनाज बेचने की अनुमति दी?
(A) जमींदारों
(B) किसानों
(C) पूँजीपतियों
(D) नौकरशाहों
41. रूसी क्रांति में ‘चेका’ क्या थी?
(A) गुप्त पुलिस
(B) समाचार पत्र
(C) सैन्य समिति
(D) मजदूर संगठन
42. रूसी क्रांति के बाद किसे तीर्थस्थल बनाया गया?
(A) सेंट पीटर्सबर्ग
(B) लेनिन का स्मारक
(C) विंटर पैलेस
(D) मॉस्को क्रेमलिन
43. रूसी क्रांति में किसने ‘प्रावदा’ का प्रकाशन किया?
(A) मेन्शेविक
(B) बोल्शेविक
(C) सामाजिक क्रांतिकारी
(D) जारशाही
44. रूसी क्रांति के बाद चर्च को किससे अलग किया गया?
(A) शिक्षा
(B) राज्य
(C) सेना
(D) नौकरशाही
45. लेनिन ने किस सिद्धांत को लागू करने का प्रयास किया?
(A) पूँजीवाद
(B) साम्यवाद
(C) निरंकुशता
(D) लोकतंत्र
46. रूसी क्रांति में किस घटना ने बोल्शेविकों को मजबूत किया?
(A) केरेन्सकी ऑफेंसिव
(B) कोर्निलोव अफेयर
(C) स्टोलिपिन सुधार
(D) रासपुटिन की हत्या
47. रूसी क्रांति में ‘सर्वहारा तानाशाही’ का सिद्धांत किसने दिया?
(A) मार्क्स
(B) लेनिन
(C) ट्रॉट्स्की
(D) गोर्की
48. रूसी क्रांति में ‘कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो’ किसने लिखा?
(A) लेनिन
(B) मार्क्स और एंगेल्स
(C) ट्रॉट्स्की
(D) टॉल्स्टॉय
49. रूसी क्रांति के बाद किसे स्वतंत्रता दी गई थी?
(A) जर्मनी
(B) लिथुआनिया
(C) फ्रांस
(D) जापान
50. रूस में ड्यूमा क्या थी?
(A) संसद
(B) सेना
(C) गुप्त संगठन
(D) समाचार पत्र
51. रूसी क्रांति में ‘लाल आतंक’ किसने शुरू किया?
(A) चेका
(B) लाल सेना
(C) श्वेत सेना
(D) अस्थायी सरकार
52. रूसी क्रांति में किसने सैनिकों को संगठित किया?
(A) लेनिन
(B) ट्रॉट्स्की
(C) केरेन्सकी
(D) स्टालिन
53. रूसी क्रांति में किसका शासन समाप्त हुआ?
(A) रोमानोव राजवंश
(B) हाप्सबर्ग राजवंश
(C) ओटोमन साम्राज्य
(D) होहेनजोलर्न राजवंश
54. रूसी क्रांति में किसने विदेशी ऋण रद्द किए?
(A) जार निकोलस
(B) लेनिन
(C) केरेन्सकी
(D) ट्रॉट्स्की
55. रूसी क्रांति में मीर प्रणाली क्या थी?
(A) सामुदायिक भूमि प्रबंधन
(B) औद्योगिक प्रणाली
(C) सैन्य संगठन
(D) शैक्षिक सुधार
56. रूसी क्रांति में किसने किसानों को भूमि का वादा किया?
(A) मेन्शेविक
(B) बोल्शेविक
(C) जारशाही
(D) पूँजीपति
57. रूसी क्रांति में किसने शिक्षा को निःशुल्क किया ?
(A) अस्थायी सरकार
(B) बोल्शेविक सरकार
(C) जारशाही
(D) ड्यूमा
58. रूसी क्रांति में किसने गुप्त संधियाँ रद्द कीं?
(A) लेनिन
(B) ट्रॉट्स्की
(C) केरेन्सकी
(D) स्टालिन
59. रूसी क्रांति में ‘श्वेत सेना’ किसका विरोध कर रही थी?
(A) लाल सेना
(B) जारशाही
(C) अस्थायी सरकार
(D) मेन्शेविक
60. रूसी क्रांति में किसने ‘राष्ट्रीयता नीति’ प्रस्तुत की थी?
(A) स्टालिन
(B) लेनिन
(C) ट्रॉट्स्की
(D) केरेन्सकी