आरंभिक भारत से संबंधित महत्त्वपूर्ण और उपयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है, जो विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे- UPSC, UPPSC, SSSC, SSC, CDS, NDA, NDS, IBPS, RRB, CGL, GRI, CHSL, MTS, CET, BANKING आदि की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए भी महत्त्वपूर्ण एवं लाभदायक सिद्ध होंगी।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर
बी.ए. तृतीय सेमेस्टर परीक्षा- 2024-25
HIS 202 (आधुनिक भारत, 1857-1947)
1.हंटर कमीशन ने किसके विकास पर विशेष बल दिया ?
(A) प्राथमिक शिक्षा
(B) उच्च शिक्षा
(C) माध्यमिक शिक्षा
(D) तकनीकी शिक्षा
2. किस अधिनियम के अनुसार बर्मा को भारत से पृथक कर दिया गया था ?
(A) अधिनियम, 1909
(B) अधिनियम, 1919
(C) अधिनियम, 1935
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. डी.ए.वी. कॉलेज की सर्वप्रथम स्थापना कहाँ हुई ?
(A) दिल्ली में
(B) पूना में
(C) अमृतसर में
(D) लाहौर में
4. 1902 ई. में गठित भारतीय विश्वविद्यालय आयोग का अध्यक्ष कौन था ?
(A) चार्ल्स वुड
(B) लॉर्ड मैकाले
(C) डब्ल्यू डब्ल्यू हंटर
(D) थॉमस रैले
5. कौन सा दस्तावेज ‘भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा’ कहा जाता है ?
(A) 1854 ई. का वुड का घोषणा पत्र
(B) 1813 ई. का चार्टर एक्ट
(C)1833 ई. का चार्टर एक्ट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. 1911 में बंगाल विभाजन को किसने रद्द किया था ?
(A) जॉर्ज पंचम
(B) विंस्टन चर्चिल
(C) मार्गरेट थैचर
(D) सर हेनरी कैम्पबेल
7. लोक सेवाओं की परीक्षा इंग्लैंड तथा भारत में एक साथ कराने की संस्तुति निम्न में से किसके द्वारा दी गई?
(A) एचिसन आयोग द्वारा
(B) साइमन कमीशन द्वारा
(C) लॉर्ड कार्नवालिस द्वारा
(D) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट द्वारा
8. निम्नलिखित में से किसने भारत सरकार अधिनियम 1935 को ‘गुलामी का अधिकार-पत्र’ कहा था ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) एम. ए. जिन्ना
(C) महात्मा गांधी
(D) सरदार पटेल
9. निम्नलिखित में से किस वायसराय ने भारतीयों को ‘राय बहादुर’ उपाधियाँ देना प्रारंभ किया ?
(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड मेयो
(D) लॉर्ड डफरिन
10. निम्नलिखित में से कौन सा ऐक्ट कर्जन द्वारा नहीं किया गया ?
(A) द कलकत्ता म्युनिसिपल एमेंडमेंट
(B) इंडियन यूनिवर्सिटीज ऐक्ट
(C) इंडियन ऑफिशियल्स सीक्रेट्स एमेंडमेंट ऐक्ट
(D) वर्नाकुलर प्रेस ऐक्ट
11. लॉर्ड कर्जन ने 1901 में पुरातत्व विभाग का डायरेक्टर जनरल किसे नियुक्त किया था?
(A) सर जॉन मार्शल
(B) ए. कनिंघम
(C) एम. हवीलर
(D) आर. डी. बनर्जी
12. 1901 में किसकी अध्यक्षता में सिंचाई आयोग का गठन किया गया ?
(A) सर जॉन स्ट्रेची
(B) सर कॉलिन स्कॉट मॉनक्रीफ
(C) सर एण्ड्रयू फ्रेजर
(D) सर जॉन मार्शल
13. 1903 में कर्जन ने किसके नेतृत्व में तिब्बत को एक विशेष प्रतिनिधी मंडल भेजा था ?
(A) मिस्टर ब्रॉडरिक
(B) कर्नल यंग हस्बैंड
(C) जॉर्ज बॉग्ले
(D) एण्ड्रयू फ्रेजर
14. ‘एक जुट बंगाल एक शक्ति है’ विभाजित होकर बंगाल विभिन्न दिशाओं में बिखर जायेगा’ उपर्युक्त कथन किसका है –
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड रिपन
(C) एच. एच. रिजले
(D) एंड्यू फ्रेजर
15. 1919 में जब मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड अधिनियम पास हुआ था, तब इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था ?
(A) लॉयड जॉर्ज
(B) जॉर्ज हैमिल्टन
(C) सर सैमुअल हौर
(D) क्लीमेंट एटली
16. यूरोपियन एंड एग्लो-इंडियन डिफेंस एसोसिएशन किससे संबंधित था ?
(A) स्थानीय स्वशासन से
(B) शिक्षा से
(C) इल्बर्ट बिल विवाद से
(D) रेलवे से
17. ‘द ड्यूटी ऑफ द एज’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड मेयो
18. निम्नलिखित में से कौन प्राच्यवादी विचारधारा का समर्थक नहीं था-
(A) राजा राममोहन राय
(B) एच. टी. प्रिंसेप
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) हेनरी थॉमस कोलब्रुक
19. ‘अधोमुखी निष्यंदन का सिद्धांत’ किसने दिया था ?
(A) लॉर्ड लिटन
(B) एल्फिंस्टन
(C) लॉर्ड रिपन
(D) मैकाले
20. भारतीय टंकण तथा पत्र मुद्रा अधिनियम कब पारित किया गया ?
(A) 1895 में
(B) 1898 में
(C) 1899 में
(D) 1902 में
21. कौन से अधिनियम द्वारा सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा को वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् में नियुक्त किया गया था ?
(A) अधिनियम, 1892
(B) अधिनियम, 1909
(C) अधिनियम, 1919
(D) अधिनियम, 1935
22. इल्बर्ट बिल विवाद किस गवर्नर/वायसराय के कार्यकाल में हुआ था ?
(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड रिपन
23. किस संवैधानिक सुधार द्वारा प्रांतीय स्तर पर द्वैध शासन की शुरूआत हुई ?
(A) मार्ले- मिंटो सुधार (1909)
(B) मोंटेगू-चेम्सफोर्ड सुधार (1919)
(C) साइमन कमीशन (1927)
(D) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट (1935)
24. जूनागढ़ भारत में कब विलय हुआ ?
(A) 9 सितंबर, 1947
(B) 9 अक्टूबर, 1947
(C) 9 नवंबर, 1947
(D) 9 दिसंबर, 1947
25. कलकत्ता नगर निगम अधिनियम कब पारित हुआ ?
(A) 1897 में
(B) 1898 में
(C) 1899 में
(D) 1900 में
26. सैडलर कमीशन किससे संबंधित था ?
(A) न्याय विभाग
(B) पुलिस विभाग
(C) शिक्षा
(D) धर्म
27. 1860 के दशक में भारत में कपास-उत्पादन में वृद्धि का कारण था ?
(A) ब्रिटेन द्वारा कपास की मांग में कमी
(B) अमेरिकी गृहयुद्ध के कारण भारतीय कपास की मांग में वृद्धि
(C) कपास के वैश्विक उत्पादन में वृद्धि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
28. भारत में सबसे बड़ा ब्रिटिश पूंजी निवेश किसमें किया गया था ?
(A) पटसन के कारखानों में
(B) रेलवे बैंकिंग, बीमा और नौपरिवहन में
(C) चाय एवं कॉफी के बागान
(D) नील बागान में
29. भारत में ‘स्थानीय स्वशासन का पिता’ कहा जाता था ?
(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड मेयो
(C) लार्ड कर्जन
(D) लार्ड कार्नवालिस
30. वर्नाकुलर प्रेस एक्ट लाया गया ?
(A) लिटन द्वारा
(B) रिपन द्वारा
(C) हेस्टिंग्स द्वारा
(D) डूप्ले द्वारा
31. ‘सीधी कार्यवाही दिवस’ मनाया गया ?
(A) मुस्लिम लीग द्वारा
(B) हिंदू महासभा द्वारा
(C) फॉरवर्ड ब्लॉक द्वारा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
32. ‘नील दर्पण’ के लेखक हैं ?
(A) दीनबंधु मित्र
(B) व्योमेश चंद्र
(C) रबिंद्रनाथ
(D) रामप्रसाद
33. जलियाँवाला बाग हत्याकांड किस वर्ष हुआ था ?
(A) 5 मई, 1918
(B) 1 अप्रैल, 1919
(C) 13 अप्रैल, 1919
(D) 9 अगस्त, 1920
34. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना हुई थी-
(A) 1930 ई.
(B) 1940 ई.
(C) 1925 ई.
(D) 1926 ई.
35. रेलवे बोर्ड का गठन कब किया गया ?
(A) 1905
(B) 1903
(C) 1901
(D) 1899
36. लॉर्ड मैकाले निम्नलिखित में से किससे संबंधित था ?
(A) अंग्रेजी शिक्षा
(B) सैन्य सुधार
(C) सिंचाई
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
37. नवीन प्रत्याभूति व्यवस्था में कितने प्रतिशत ब्याज की गारंटी दी गई थी ?
(A) 2.5%
(B) 3%
(C) 3.5%
(D) 4%
38. भारत में नियमित जनगणना किसके कार्यकाल में प्रारंभ हुई ?
(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड डफरिन
39. प्रथम अकाल आयोग का अध्यक्ष कौन था ?
(A) सर जेम्स लायल
(B) मैकडॉनल
(C) स्ट्रेची
(D) कर्जन
40. जम्मू कश्मीर का भारत में विलय कब हुआ ?
(A) 22 अक्टूबर, 1946
(B) 22 अक्टूबर, 1947
(C) 24 अक्टूबर, 1947
(D) 26 अक्टूबर, 1947
41. हैदराबाद का भारत में विलय कब हुआ ?
(A) सितंबर, 1948
(B) नवंबर, 1947
(C) अक्टूबर, 1949
(D) दिसंबर, 1949
42. महाराजा हरिसिंह कहाँ के शासक थे ?
(A) लाहौर
(B) ढ़ाका
(C) पाकिस्तान
(D) जम्मू और कश्मीर
43. राधाकृष्ण आयोग किस वर्ष गठित हुआ था ?
(A) 1940-41 ई.
(B) 1944-45 ई.
(C) 1947-48 ई.
(D) 1948-49 ई.
44. भारत में नियुक्त होने वाला सबसे कम उम्र का वायसराय कौन था ?
(A) कर्जन
(B) मेयो
(C) लिटन
(D) रिपन
45. एकवर्थ कमेटी संबंधित है-
(A) शिक्षा से
(B) पुलिस विभाग से
(C) अकाल से
(D) रेलवे से
46. पुलिस आयोग का गठन किस सन् में किया गया ?
(A) 1901
(B) 1902
(C) 1903
(D) 1904
47. निम्नलिखित घटनाओं का कालानुक्रम व्यवस्थित करिए तथा नीचे दिए कूट की सहायता से सही विकल्प चुनिए।
(a) हार्टोग समिति
(b) चार्ल्स वुड डिस्पैच
(c) सैडलर आयोग
(d) सार्जेंट योजना
(A) cabd
(B) adbc
(C) bdca
(D) bcad
48. प्रथम फैक्ट्री एक्ट में काम करने वाले बच्चों की न्यूनतम आयु क्या रखी गई ?
(A) 6 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 8 वर्ष
(D) 9 वर्ष
49. बंग-भंग विरोधी आंदोलन के दौरान ‘कार्लाइल सर्कुलर’ संबंधित था –
(A) उद्योग से
(B) यातायात से
(C) शिक्षण संस्थाओं से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
50. साहित्य जगत में कौन ‘ओवन मैरिडिथ’ नाम से प्रसिद्ध था ?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड रिपन
C) लॉर्ड नॉर्थ ब्रुक
(D) लॉर्ड लिटन
इन्हें भी पढ़ सकते हैं-
सिंधुघाटी सभ्यता में कला एवं धार्मिक जीवन
बाबर के आक्रमण के समय भारत की राजनैतिक दशा
विजयनगर साम्राज्य का उत्थान और पतन
प्रथम विश्वयुद्ध, 1914-1918 ई.
पेरिस शांति-सम्मेलन और वर्साय की संधि
द्वितीय विश्वयुद्ध : कारण, प्रारंभ, विस्तार और परिणाम
बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए देख सकते हैं-
आधुनिक भारत और राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
मध्यकालीन भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न