व्लादिमीर लेनिन और और अन्य लोगो ने बोल्शेविक पार्टी का गठन किया इन्होंने "शांति, रोटी और ज़मीन" का नारा दिया और अपनी बात जनता के सामने रखी.
1917 में अक्टूबर क्रांति होती है और बोल्शेविकों तख्त पलट कर देती है. फिर लेनिन सत्ता में आते है और अस्थायी सरकार को हटा दिया जाता है.
कब्ज़ा की गयी ज़मीन को किसानों में बटा जाता है, उद्योगों पर मजदूरों का नियंत्रण होता है, और फिर रूस दुनिया का पहला समाजवादी देश बन जाता है.