भारत में राष्ट्रवाद (Nationalism in India) से संबंधित महत्त्वपूर्ण और उपयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है, जो विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे- UPSC, UPPSC, SSSC, SSC, CDS, NDA, NDS, IBPS, RRB, CGL, GRI, CHSL, MTS, CET, BANKING आदि की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए भी महत्त्वपूर्ण एवं लाभदायक सिद्ध होंगी।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर
बी.ए. पंचम सेमेस्टर परीक्षा- 2024-25
HIS 301 (भारत में राष्ट्रवाद)
1.निम्न में से किसने राष्ट्रवाद से संबंधित विचार प्रस्तुत किये?
(A) रविंद्रनाथ टैगोर
(B) महात्मा गांधी
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?
(A) विजयलक्ष्मी पंडित
(B) पंडित रमाबाई
(C) सरोजिनी नायडू
(D) राजकुमारी अमृत कौर
3. 1857 के निम्नलिखित क्रांतिकारियों में से किसका वास्तविक नाम ‘रामचंद्र पांडुरंग’ था?
(A) कुँवरसिंह
(B) तात्या टोपे
(C) नाना साहेब
(D) मंगल पांडेय
4. महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज के नियंत्रण में लेने की घोषणा कब की थी ?
(A) 1 नवंबर, 1858
(B) 31 दिसंबर, 1857
(C) 6 जनवरी, 1958
(D) 17 नवंबर, 1859
5. 1857 के संग्राम को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का नाम किसने दिया ?
(A) वी.ए. स्मिथ
(B) पी.ई. रॉबर्ट्स
(C) वी.डी. सावरकर
(D) उपर्युक्त सभी
6. 1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था ?
(A) मीर तकी मीर
(B) जोक
(C) गालिब
(D) इकबाल
7. बंग भंग विरोधी आंदोलन का प्रारंभ किस तिथि से हुआ ?
(A) 20 जुलाई, 1905
(B) 7 अगस्त, 1905
(C) 16 अक्टूबर, 1905
(D) 7 नवंबर, 1905
8. निम्नलिखित में किसका योगदान होमरूल लीग की स्थापना में नहीं था ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) एनी बेसेंट
(C) एम. सुब्रहमण्यम् अय्यर
(D) टी. एस. अल्कॉट
9. भारत में ‘ग्रैंड ओल्ड मैन’ की संज्ञा किसे दी जाती है ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) रमेशचंद्र बनर्जी
(D) सर सैय्यद अहमद खाँ
10. ब्रिटिश पत्रकार एच.डब्ल्यू. नेविन्सन जुड़े थे-
(A) असहयोग आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन से
(C) स्वदेशी आंदोलन से
(D) भारत छोड़ो आंदोलन से
11. निम्नलिखित में से किसने स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व दिल्ली में किया था ?
(A) बाल गंगाधर तिलक ने
(B) अजीतसिंह ने
(C) लाला लाजपत राय ने
(D) सैयद हैदर रजा ने
12. महाराष्ट्र में ‘गणेश उत्सव’ शुरू किया गया था-
(A) विपिनचंद्र पाल
(B) अरबिन्दो घोष
(C) एम.जी. रानाडे
(D) बाल गंगाधर तिलक
13. जन-गण-मन’ पहली बार किस अवसर पर गाया गया था ?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन- 1896
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन- 1905
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन- 1911
(D) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन- 1919
14. किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर प्रार्थना, याचना तथा विरोध की राजनीति करने का आरोप लगाया ?
(A) लाला हरदयाल
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) सुभाषचंद्र बोस
(D) सरदार भगतसिंह
15. बंगाल के विभाजन के समय बंगाल का लेफ्टिनेंट गवर्नर था-
(A) सर एंड्रयूज़ फ़्रेज़र
(B) एच. एच. रिजले
(C) मेयो
(D) एच. टी अरून्डेल
16. महात्मा गांधी का राजनीतिक गुरू कौन था?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) राममोहन रॉय
(D) इनमें से कोई नहीं
17. निम्न में से कौन इलाहाबाद में 1857 के संग्राम का नेता था?
(A) नाना साहेब
(B) अजीमुल्ला
(C) तात्या टोपे
(D) मौलवी लियाकत अली
18. 1857 के विद्रोह के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन था?
(A) चर्चिल
(B) पामर्स्टन
(C) एटली
(D) ग्लैडस्टोन
19. 1857 में इनफील्ड राइफल का सबसे पहले विरोध किसने किया?
(A) मंगल पांडे
(B) कुँवरसिंह
(C) नाना साहब
(D) तात्या टोपे
20. किसने कहा था: ‘कांग्रेस पतन के लिए लड़खड़ा रही है, मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा, जब तक मैं भारत में हूँ, कांग्रेस की शांति पूर्ण समाप्ति में सहयोग करना है।’
(A) जॉर्ज हैमिल्टन
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड मिंटो
21. महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि कहाँ स्थित है?
(A) मंडला
(B) मांडू
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर
22. होमरूल आंदोलन का आदर्श वाक्य था ?
(A) भारत के लिए स्वशासन
(B) भारत को पूर्ण स्वतंत्रता
(C) सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार
(D) इनमें से कोई
23. मुस्लिम लीग ने किस अधिवेशन में पाकिस्तान की मांग पेश की?
(A) लखनऊ अधिवेशन, 1937 ई.
(B) लाहौर अधिवेशन, 1940 ई.
(C) कराची अधिवेशन, 1943 ई.
(D) दिल्ली अधिवेशन, 1943 ई.
24. 1908 में 6 वर्ष के कारावास की सजा स्वतंत्रता संग्राम के किस उग्रवादी नेता को दी गई थी?
(A) बिपिनचंद्र पाल
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) लाला लाजपत राय
(D) अरविंद घोष
25. निम्नलिखित में कौन सा आयोग 1857 के विद्रोह के दमन के बाद भारतीय फौज के नव संगठन से संबंधित है ?
(A) पब्लिक सर्विस आयोग
(B) पील आयोग
(C) हंटर आयोग
(D) साइमन कमीशन
26. निम्न न में से कौन-सा एक क्षेत्र 1857 के विद्रोह से प्रभावित नहीं था ?
(A) झांसी
(B) चित्तौड़
(C) जगदीशपुर
(D) लखनऊ
27. ‘अभिनव भारत’ से कौन संबंधित है ?
(A) वी. डी. सावरकर
(B) सी. आर. दास
(C) बी. जी. तिलक
(D) एस. सी. बोस
28. ‘पॉवर्टी एंड अन ब्रिटिश रूल इन इंडिया’ नामक पुस्तक किसने लिखी ?
(A) रमेशचंद्र दत्त
(B) लोकमान्य तिलक
(C) मदन मोहन मालवीय
(D) दादाभाई नौरोजी
29. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) अरविंद घोष
(D) दादाभाई नौरोजी
30. किस वर्ष भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली तक स्थानांतरित की गई ?
(A) 1901
(B) 1905
(C) 1911
(D) 1912
31. ब्रिटिश पार्लियामेंट में चुना जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था ?
(A) रासबिहारी बोस
(B) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) विठ्ठलभाई पटेल
32. नरम दल और गरम दल के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन किस अधिवेशन में हुआ ?
(A) बंबई
(B) सूरत
(C) इलाहाबाद
(D) लाहौर
33. बंगाल विभाजन के बाद कौन सा आंदोलन प्रारंभ हुआ ?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) भारत छोड़ो आंदोलन
(C) स्वदेशी आंदोलन
(D) सविनय अवज्ञा आंदोलन
34. मॉले मिंटो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया ?
(A) 1905
(B) 1909
(C) 1911
(D) 1920
35. ‘गीता रहस्य’ पुस्तक के लेखक है –
(A) महात्मा गांधी
(B) लोकमान्य तिलक
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) इनमें से कोई नहीं
36. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था?
(A) कलकत्ता
(B) लाहौर
(C) मुंबई
(D) पुणे
37. 1906 ई. में मुस्लिम लीग की स्थापना किस स्थान पर हुई ?
(A) ढाका
(B) लाहौर
(C) अमृतसर
(D) बंबई
38. मंगल पांडे किस रेजीमेंट के सिपाही थे ?
(A) 33वीं रेजीमेंट
(B) 34वीं रेजीमेंट
(C) 35वीं रेजीमेंट
(D) 36वीं रेजीमेंट
39. कौन सा युग्म सही नहीं है ?
(A) लक्ष्मीबाई- झाँसी
(B) तात्या टोपे- मद्रास
(C) नाना साहब- कानपुर
(D) कुंवरसिंह- बिहार
40. बाल गंगाधर तिलक ने ‘द मराठा’ समाचार पत्र किस भाषा में प्रारंभ किया ?
(A) मराठी
(B) उर्दू
(C) अंग्रेजी
(D) हिन्दी
41. निम्नलिखित में से किसे ‘भारतीय अशांति के जनक’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) ए. ओ. ह्यूम
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) लोकमान्य तिलक
(D) महात्मा गांधी
42. किसने ‘भारत दुर्दशा’ नाटक की रचना की थी?
(A) प्रताप नारायण मिश्र
(B) बंकिमचंद्र चटर्जी
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) भारतेंदु हरिश्चंद्र
43. ज्योतिबा फूले ने किस संगठन की स्थापना की थी?
(A) प्रार्थना समाज
(B) श्री नारायण सभा
(C) सत्यशोधक समाज
(D) ब्रह्म समाज
44. जालियाँवाला बाग कांड कब हुआ था ?
(A) 13 अप्रैल, 1919
(B) 10 अप्रैल, 1920
(C) 10 अप्रैल, 1919
(D) 13 अप्रैल, 1920
45. 1905 में लंदन में ‘इंडिया हाउस’ की स्थापना की ?
(A) चित्तरंजन दास
(B) मैडम भीकाजी कामा
(C) श्यामजी कृष्णवर्मा
(D) मदनलाल धींगरा
46. ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा’ का नारा किसने दिया था?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) सुभाषचंद्र बोस
47. मेरठ के पूर्वी क्षेत्र में 1857 की क्रांति का नेतृत्व किसने किया ?
(A) कदमसिंह गुर्जर
(B) बख्त खान
(C) बेगम हजरत महल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
48. ‘महात्मा गांधी और उनके मिथक’ के लेखक हैं-
(A) डोमिनिक लेपियर
(B) मार्क शेपर्ड
(C) मीनू मसानी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
49. असहयोग आंदोलन किस घटना के कारण वापस लिया गया था ?
(A) जलियाँवाला बाग हत्याकांड
(B) चौरी चौरा की घटना
(C) नमक मार्च
(D) भारत छोड़ो आंदोलन
50. नमक आंदोलन से संबंधित स्थान है-
(A) पालमपुर
(B) धरसाना
(C) मेहसाना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
इन्हें भी पढ़ सकते हैं-
सिंधुघाटी सभ्यता में कला एवं धार्मिक जीवन
बाबर के आक्रमण के समय भारत की राजनैतिक दशा
विजयनगर साम्राज्य का उत्थान और पतन
प्रथम विश्वयुद्ध, 1914-1918 ई.
पेरिस शांति-सम्मेलन और वर्साय की संधि
द्वितीय विश्वयुद्ध : कारण, प्रारंभ, विस्तार और परिणाम
बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए देख सकते हैं-
आधुनिक भारत और राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
प्राचीन भारतीय इतिहास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
मध्यकालीन भारत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
यूरोप में पुनर्जागरण पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
बौद्ध धर्म पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न